उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज उनके सरकारी आवास पर केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री श्री जितिन प्रसाद ने मुलाकात कर प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले कुछ केन्द्रीय विधालयों हेतु भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने श्री जितिन प्रसाद को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न नहीं करना चाहती, इसलिए राज्य में केन्द्रीय विधालय खोलने हेतु भूमि शीघ्र उपलब्ध करार्इ जाएगी। इसके आलावा मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय राज्यमंत्री से जनपद कन्नौज में एक केन्द्रीय विधालय स्थापित कराने का आग्रह किया तथा कहा कि इस केन्द्रीय विधालय के लिए भी भूमि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करार्इ जाएगी। इसके क्रम में केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि जनपद कन्नौज में केन्द्रीय विधालय स्थापित करने के लिए केन्æीय मानव संसाधन मंत्रालय शीघ्र निर्णय लेकर प्रस्ताव प्रेषित करेगा।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने राज्य सरकार से मौलाना आजाद नेशनल उदर्ू यूनिवर्सिटी (एम0ए0एन0यू0यू0) का कैम्पस सम्भल में स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसके क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विधालय के लिए राज्य सरकार आवश्यकतानुसार भूमि उपलब्ध कराएगी। इसके अलावा केन्æीय राज्यमंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी में केन्æीय विधालय स्थापित करने के लिए प्रस्तावित भूमि को शीघ्र उपलब्ध कराने तथा एम0ए0एन0यू0यू0 द्वारा जनपद सीतापुर में हास्टल की सुविधा सहित सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल स्थापित करने के लिए 5 एकड़ तथा इसी जनपद में दरी उधोग के लिए कामन फेसिलिटी सेण्टर स्थापित करने हेतु भी भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में भी शीघ्र निर्णय लेने की बात कही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com