सवर्ण समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज समाज में अपना विषाल रूप धारण कर चुके महादानव जिसका कथन है ”मे विश्रष्वा सत्ता पक्ष व कैकसी रूपी विपक्षी दल का पुत्र आरक्षण रूपी रावण हूं। सवर्ण समाज मेरा भोजन है कुम्भकर्णी सत्ता मेरा भार्इ और सुपर्णखा मेरी बहन। जटायू मेरा मामा है। का पुतला दहन कर समाज को आरक्षण से उत्पन्न ,भय, भ्रश्टाचार, बलात्कार, से मुक्त संरक्षण युक्त व्यवस्था कायम करने की सौगन्ध लिया है। अचानक प्रषासन द्वारा विधान भवन के सामने धरना प्रदर्षन के रोक के आदेष के चलते पार्टी कार्यक्रताओं को भी अपना कार्यक्रम बदलना पडा 11 बजे से 2 बजे तक धरना देने के पश्चात इनिदरा नगर सेक्टर 141 पार्टी कार्यालय में प्रदेष अध्यक्ष के नेतृत्व में एक सभा करने के बाद सेक्टर 141 से जुलूस के रूप में चलकर मुंषीपुलिया चौराहे पर गगन भेदी नारे लगाकर पुतला दहन किया सभा को सम्बोधित करते हुए ससपा के प्रदेष अध्यक्ष डा0 तेज कुमार षुक्ला ने कहा अभी हमने आरक्षण के प्रतीक रावण का पुतला दहन किया है। और षीघ्र ही लोकसभा चुनाव के माध्यम से सदन में पहुंचकर आरक्षण को समूल जला देंगे जिससे सत्ता में भय, भ्रश्टाचार, व्याभिचार, और समाज की घनघोर समस्याओं का समाधान होगा। और हम संरक्षण के माध्यम से देष में पुन: सोन चिरैयया बृहत्तर भारत कायम करने में सफल होंगे। श्री षुक्ल ने देष के 9 प्रान्तों से लगभग 121 सीटे पार्टी द्वारा लडार्इ जाने की भी बात कही और चयनित प्रत्याषीयों की चार्ट केन्द्रीय कमेटी के लगातार भेजा जा रहा है। इसकी भी जानकारी अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए अपील की कि विभिन्न पार्टीयों के आरक्षण प्रेमी समाज द्रोही प्रत्यासियों को हरा कर यह साबित करें कि जनता को और अधिक दिन गुमराह नही किया जा सकता और जैसे हार्इकोर्ट के आदेष पर वोटिंग मषीन में नकारात्मक बटन का विकल्प आ गया है। वैसे ही कांग्रेष , भाजपा, सपा और बसपा जैसी दागी पार्टियों को नकारने के लिए सवर्ण समाज पार्टी एक विकल्प के रूप में मा0 डा0 संजयन त्रिपाठी राश्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा स्थापित की जा चुकी है। अब जागरूक जनता एवं 80 सवर्ण यह जान चुका है। कि सवर्ण का एक मात्र राजनैतिक विकल्प सवर्ण समाज पार्टी है।
सभा को सम्बोधित करने वालो में ठाकुर जगदम्बा बक्ष सिंह, अरूणेष मिश्र, अरूण त्रिवेदी, सन्तोश सिंह, षीतला प्रसाद सिन्हा, एम0एन0राय, नीलम सिंह, सरोज पाण्डेय, एम0एस0खान, अजय मिश्रा, यूनुस सिधीकी, अनुज कनोडिया, अनिल उपाध्याय, अपूर्व भार्गव, मनोज तिवारी, राजेष तिवारी, दीपक वर्मा, अमित श्रीवास्तव आदि मुख्य रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com