Archive | September 25th, 2013

मुख्यमंत्री ने चक गंजरिया फार्म में प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए

Posted on 25 September 2013 by admin

press-5x101उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने चक गंजरिया फार्म में प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के संबंध में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के लिए आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए कार्य शीघ्र शुरू कराया जाए ताकि इनका लाभ प्रदेश की जनता को मिल सके।
मुख्यमंत्री आज यहां शास्त्री भवन में चक गंजरिया फार्म पर प्रस्तावित विभिन्न परियोजनाओं के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने प्रस्तुतीकरण को देखने के बाद अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि उच्च स्तरीय कैंसर संस्थानमेडिसिटी के साथ-साथ आर्इ.टी. हब, टि्रपल आर्इ.टी. कैम्पस, डेयरी प्रोजेक्ट आदि के साथ ही क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखने पर भी ध्यान दिया जाए।
बैठक में राज्य सरकार के सलाहकार (वाहय सहायतित परियोजना) श्री मधुकर जेटली, मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री राकेश गर्ग, प्रमुख सचिव आवास एवं सूचना श्री सदाकांत, सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती अनीता सिंह, श्री शम्भू सिंह यादव, मुख्यमंत्री के परामर्शी श्री आमोद कुमार, सचिव आवास श्री राजीव अग्रवाल, विशेष सचिव मुख्यमंत्री श्री पंधारी यादव एवं अन्य अधिकारी उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्ुख्यमत्रंत्रं ी पीडित़त़ सहायता काष्ेष्ेा मेेंेंं आज 14,73,449 रुपए की धनराशि प्रा्राप्त हुइुर्इ

Posted on 25 September 2013 by admin

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडित़ लागेों के सहायतार्थ मुख्यमत्रं ी पीडि़त
सहायता कोष में आज 14,73,449 रुपए की धनराशि प्राप्त हुर्इ, जिसका विवरण
निम्नवत है-
क्र.सं.ं. नाम धनराशि
1 जिलाधिकारी, जालौन 127214
2 जिलाधिकारी, आजमगढ़ 7950
3 महाप्रबन्धक, जिला उधोग केन्द्र, मैनपुरी 15000
4 उप कृषि निदेशक, रायबरेली 18294
5 सहायक निदेशक, (सेवा0) क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मिर्जापुर 11357
6 सहायक निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोधोग, गोरखपुर 16700
7 डा0 प्रवीन कटियार, सचिव, इणिडयन मेडिकल एसोसिएशन, कानपुर 24702
8 वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी, नलकूप, कार्यालय मुख्य अभियन्ता, सिंचार्इ विभाग, वाराणसी 473709
9 जिला कारागार अधीक्षक, महराजगंज 7300
10 मुख्य विकास अधिकारी, बलिया 28000
11 जिला रोजगार सहायता अधिकारी, जिला सेवायोजन कार्यालय, जालौन 5500
12 उप सचिव, श्रम अनुभाग-4, उ0प्र0 शासन 200825
13 प्राचार्य, शिवपति स्नातकोत्तर महाविधालय शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर 71046
14 प्रधानाचार्य, चौधरी बशीर खां इण्टर कालेज हर्रा, मेरठ 11000
15 प्रधानाचार्य, राजकीय पालीटेकिनक, गाजीपुर 40502
16 प्रधानाचार्य, शिब्ली नेशनल कालेज, आजमगढ़ 230577
17 प्रधानाचार्य, एस0एस0डी0 बाय इण्टर कालेज लालकुर्ती, मेरठ 27080
18 प्रधानाचार्य, एस0एम0एस0ए0के0 इण्टर कालेज मतौर दौरला, मेरठ 11361
19 प्रधानाचार्य, डी0ए0वी0 इण्टर कालेज, आजमगढ़ 43900
20 प्रधानाचार्य, श्री लाल बहादुर शास्त्री पूर्व माध्यमिक विधालय भातकोल सोफीगंज, मऊ 9500
21 प्रधानाचार्य, राजकीय श्री दुर्गा जी होम्योपैथिक मेडिकल कालेज एवं अस्पताल चंडेश्वर,
आजमगढ़
24850
22 प्रधानाचार्य, सलावा इण्टर कालेज सलावा, मेरठ 7943
23 प्रधानाचार्य, जनता उच्चतर माध्यमिक विधालय जलौपुर, मेरठ 13430
24 प्रधानाचार्य, भदांव इण्टरमीडिएट कालेज थलर्इपुर, मऊ 3600
25 प्रधानाचार्य, ओ0पी0एम0 इण्टर कालेज खैर, अलीगढ़ 10650
26 प्रधानाध्यापक, आजाद मेमोरियल पूर्व माध्यमिक विधालय कोलौरा, मऊ 10020
27 प्रधानाध्यापक, बा0घ0दा0न0 पूर्व माध्यमिक विधालय जमुर्इ, मऊ 21439
कलुलु योगेग 1473449ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

——–

Comments (0)

देश के लघु व्यवसायों एवं पुन: बिक्री के क्षेत्र में व्यापक वृद्धि के लिये एक सफल समाधान

Posted on 25 September 2013 by admin

गोडैडी ने घोषणा की है कि पिछले वर्ष गर्मियों के मौसम में भारत में खोले गये कस्टमर केयर सेंटर के बाद से उसके भारतीय ग्राहक आधार में 86 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। कंपनी की स्थानीय सपोर्ट टीम हैदराबाद में सिथत है और अब साल के प्रत्येक दिन चौबीसो घंटे, छुटिटयों में भी ग्राहकों की सहायता कर रही है।

गोडैडी ने अपने टूल्स के जरिये देश के हजारों छोटे कारोबारों को अपनी आनलाइन पहचान बनाने में मदद की है। पिछले एक वर्ष में, गोडैडी की सपोर्ट टीम को भारत में 250,000 से अधिक स्थानीय इनबाउंड कस्टमर काल प्राप्त हुये हैं और टीम के सदस्यों ने ग्राहकों को आनलाइन उपसिथति दर्ज कराने में उनकी मदद की है।

गोडैडी इंटरनेशनल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जेम्स कैराल ने कहा, ”गोडैडी ने जिस तरह से छोटे खुदरा स्टोर के मालिक से लेकर घरेलू टैक्सी ड्राइवर तक भारतीयों का जुनून देखा है, वह वाकर्इ में प्रेरणादायक है। यह सभी नये उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिये वेबसाइट बनाते हैं। कैराल पहली वर्षगांठ की घोषणा के लिये भारत आये थे। उन्होंने कहा, ”भारत में इतने ग्राहकों की सफल कहानियां देखकर यह साबित होता है कि आनलाइन होने से कारोबार कितनी तेजी से लाभदायक बनते हैं और कितने आसान भी हो जाते हंै। गोडैडी ने बीते वर्ष भारत को प्राथमिक बाजार के तौर पर चुना था और अब हम भारत को अन्य वैशिवक बाजारों में अपने विस्तार के लिये ब्लूप्रिंट के रूप में इस्तेमाल करेंगे।”

संजय तिलाला एक अन्य उदाहरण है, जो गोडैडी के व्यकितगत सेवा पेशकश के लाभ की व्याख्या करते हैं। श्री तिलाला मशीन टूल्स बनाने वाली कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं, जिन्होंने श्रंलज्ञीवकपलंत।हतवजमबीण्बवउ नामक अपनी वेबसाइट बनायी। ”किफायती कीमतों और प्रतिस्पद्धी उत्पादों के अतिरिक्त, गोडैडी को चुनने के पीछे प्रमुख कारण इसकी सर्वोत्कृष्ट ग्राहक सेवा है। बेहद दक्ष माहौल में संभावित बेहतरीन सलाह के साथ, मेरे सभी सवालों का फौरन जवाब मिला। गोडैडी मेरी जरूरतें समझता है और उत्कृष्ट कारोबारी साझीदार है।”

गोडैडी छोटे व्यवसायों के लिये विश्व का शीर्षस्थ प्लेटफार्म है और इसने जनवरी 2009 में डाट इन (ण्प्छ) डोमेन नामों से पेशकश शुरू की थी। बीते वर्ष, गोडैडी ने भारत में विस्तृत पैमाने पर परिचालन शुरू किया और अब कंपनी का सबसे बड़ा अंतर्राष्ट्रीय कार्यालय यहां सिथत है।

गोडैडी के भारत के प्रबंध निदेशक एवं वाइस प्रेसिडेंट राजीव सोढ़ी ने कहा, ”गोडैडी ने छोटे व्यवसायों और उधमियों को उनका कारोबार बढ़ाने में सफलतापूर्वक मदद की है। अन्य इंटरनेट प्रदाताओं से गोडैडी को अलग रखने का मुख्य घटक हमारी ग्राहक सेवा और उत्पादों में विभिन्नता है, जोकि छोटे व्यवसायों के सफल होने के लिये वन-स्टाप शाप का निर्माण करता है।”

भारत में गोडैडी ने अपना ध्यान भागीदार पारितंत्र के विकास पर केनिद्रत कर रखा है। गोडैडी रिसेलर नेटवर्क दूसरों को अपने ग्राहकों को डोमेन नाम और वेब होसिटंग की पेशकश द्वारा पैसा बनाने में सक्षम बनाता है और उनके ग्राहकों के लिये गोडैडी के कस्टमर केयर और इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाना आसान बनाता है। भारत में गोडैडी के रिसेलर नेटवर्क में गत एक वर्ष में 88 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है। सोढ़ी ने कहा, ”हमारा लक्ष्य छोटे कारोबार मालिकों को उनकी डिजिटल पहचान बनाने के लिये जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना है। फिर चाहे उन्हें डू-इट-योरसेल्फ टूल्स उपलब्ध कराये जायें अथवा उन्हें ऐसे साझीदारों के साथ जोड़ा जाये, जो उनके लिये ‘डू-इट-फार-देम’ का तरीका अपनाते हैं। यही कारण है कि हमारी पूरी रणनीति हमारे साझीदारों को मार्केटिंग एवं सेल्स सपोर्ट उपलब्ध कराने पर केनिद्रत है। हम यहां इन रिसेलर्स को अपने साथ उनका कारोबार आगे बढ़ाने में मदद करने के लिये मौजूद हैं।”

गोडैडी उधमियों और छोटे व्यवसाय मालिकों को यह प्रदर्शित करने के लिये कर्इ रास्तों की तलाश कर रहा है कि आनलाइन उपसिथति कायम करना कठिन अथवा महंगा नहीं है। भारत में लान्च होने के बाद से गोडैडी ने व्यकितगत रूप से ग्राहकों से जुड़ाव बनाया है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल में शुरू किया गया ‘कप आफ काफी’ कैंपेन है, जिसके जरिये इंटरनेट का लाभ उठाने की प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया है। साथ ही साथ छोटे व्यवसाय आखिर किस तरह आनलाइन होते हैं, इसके लिये डोर-टू-डोर जाकर उपाय बताये गये। व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षित गोडैडी के विशेषज्ञों और गोडैडी रिसेलर्स ने संभावित ग्राहकों से संपर्क किया और उन्हें बताया कि किस प्रकार जल्द से जल्द सुंदर वेबसाइट बनायी जा सकती हैं। इस व्यकितगत पहल सेे गोडैडी के असाधारण विकास में काफी मदद मिली है।

गोडैडी स्काटसडेल, एरिज, यूएसए में सिथत है। भारत और कनाडा में कार्यालय होने के साथ ही, गोडैडी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूरोप और एशिया में डेटा सेंटर सुविधायें परिचालित करता है। कंपनी समूचे विश्व में 12 मिलियन ग्राहकों को सेवायें प्रदान करती है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डेंगू के बढ़ते हुये प्रकोप से सरकार बेखबर परन्तु मा0 उच्च न्यायालय गम्भीर

Posted on 25 September 2013 by admin

यह उदगार  व्यक्त करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चौहान ने  कहा कि प्रदेष में डेंगू से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है परन्तु प्रदेष सरकार व स्वास्थ महानिदेषक का दावा है कि डेंगू काबू में है और इसका प्रकोप केवल मध्य उत्तर प्रदेष में है जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है। पूर्वांचल में दिमागी बुखार के साथ डेंगू ने भी दस्तक दी है।
श्री चौहान ने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय ने सरकार को नोटिस जारी किया है कि सरकार बताये कि डेंगू की रोकथाम तथा डेंगू के मरीजों को स्वस्थ्य करने के हेतु कौन कौन से उपाय किये गये हैं। इससे यह साफ जाहिर होता है कि सरकार से ज्यादा मा0 उच्च न्यायालय प्रदेषवासियों के स्वास्थ्य के प्रति गम्भीर है जबकि यह दायित्व जनता द्वारा चुनी गयी सरकार का है। उन्होंने कहा कि राजधानी के अस्पतालों में ही डेंगू के मरीजों को बेड नहीं उपलब्ध हो पा रहा है ओैर न ही उनकी देखरेख के लिए कुछ विषेष इंतजाम किया गया है। साथ ही जनता को डेंगू से बचाव के प्रति जागरूक करने का न तो कोर्इ इंतजाम है न ही कोर्इ ठोस कार्ययोजना है।
श्री चौहान ने कहा कि जब राजधानी में ही गंदगी व डेंगू से लड़ने में सरकार व प्रषासन दोनों अक्षम दिखार्इ दे रहे हैं तो पूरे प्रदेष के बारे में सोचना ही बेमानी है। उन्होंने प्रदेष सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि प्रदेष सरकार कानून व्यवस्था, किसानों, छात्रों, बुनकरों, अल्पसंख्यकों, नौजवानों, अधिवक्ताओं, सहित समाज के सभी वर्गों के हितार्थ प्रत्येक मुददे पर फेल है और चुनाव पूर्व किये गये अपने वादों को भूल चुकी हैं।
श्री चौहान ने प्रदेष सरकार से मांग की कि डेंगू व दिमागी बुखार से निपटने के लिए कोर्इ ठोस कार्ययोजना बनाकर प्रदेषवासियों को निजात दिलाये तथा अस्पतालों व अन्य स्वास्थ सेवाओं को सुदृढ़ करे जिससे प्रदेषवासी स्वस्थ रह सके।
यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञपित में दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सुघरसिहं पत्रकार सैफर्इ के विरूद्व थाना छत्ता मे एनसीआर एसपी सिटी के दबाब मे की गयी थी दर्ज

Posted on 25 September 2013 by admin

18 सितम्बर को सुघर सिंह पत्रकार थे डीजीपी मुख्यालय। उसी दिन अनीता ने सीओ को फोन करके लगाया था हथियारो से लैस होकर घर मे घुसकर धमकी का आरोप। एसएसपी को भी थी जानकारी इसलिये किये गये एस0 ओ लाइन हाजिर।
एन सी आर मे 10 जुलार्इ की दिखार्इ गयी घटना। एसपी सिटी के दबाब मे एसओ ने दबा रखी थी एनसीआर की जानकारी
अनीता गुप्ता व उसके परिजनो के विरूद्व थाना छत्ता मे दर्ज हुआ दलित उत्पीढन व लूट का मुकदमा
आगरा। आगरा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शिवकुमार राठौर द्वारा प्लाट कब्जे की मुख्यमंत्री व मीडिया से शिकायत करने को लेकर खुन्नस खाये शिवकुमार राठौर ने एस0 पी0 सिटी पर दबाब बनाकर सैफर्इ के सुघर सिंह पत्रकार के विरूद्व थानाध्यक्ष छत्ता पर दबाब वनाकर एक फर्जी एन0 सी0 आर दर्ज करा दी गयी। इससे पूर्व भी एस0 पी0 सिटी के आदेश पर एक फर्जी मुकदमा फर्जी वादी के थाना रकावगंज मे गम्भीर धाराओ मे लिखा गया जिसकी जाच शासन स्तर से चल रही है।
यह वही मामला है जिसमे सुघर सिंह पत्रकार के रिश्तेदार सुभाष चन्द्र निवासी शान्तीविहार यमुना बि्रज आगरा ने महिला अनीता गुप्ता निवासी पीपल मण्डी थाना छत्ता के साथ मिलकर नगला कली मे एक साढे आठ लाख रूपये का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट के लिये सुभाष चन्द्र ने अनीता गुप्ता को चार लाख रूपये दिये। 30 जून को कुछ हथियार वन्द लोगो ने खुद को राज्यमंत्री शिवकुमार राठौर का आदमी बताकर प्लाट का ताला तोड़ दिया और कब्जा कर लिया जब इस मामले को मंत्री को फोन करके पूछा गया तो मंत्री ने इंकार कर दिया लेकिन मंत्री ने एस0 पी0 सिटी को एक सिफारिसी पत्र भेज दिया जिस मे मंत्री ने अनीता गुप्ता के विरोधियो की सिफारिश की थी। सुघर सिंह पत्रकार द्वारा इस मामले की पैरवी की गयी क्यो कि उनके रिश्तेदार का रूपया फसा हुआ था उन्होने इस मामले को शासन प्रसाशन व मीडिया के संज्ञान मे लाये और मंत्री व उसके गुर्गो ने प्लाट से किनारा कर लिया वाद मे मंत्री ने बचने के लिये सुघर सिंह पत्रकार व अनीता गुप्ता पर दबाब बनाने के लिये एक करोड़ रूपये मानहानि का नोटिस भिजवा दिया। नोटिस के मिलते ही अनीता गुप्ता घवरा गयी और मंत्री के दबाब मे आ गयी और अकेले प्लाट हड़पने की नीयत से भाग गयी।  उसके वाद मंत्री व एस0 पी0 सिटी ने फर्जी वादी मूलचन्द्र के नाम एक मुकदमा थाना रकावगंज मे मु0 अ0 स0 निल13 धारा 420, 467,468,471,323,504,506 दर्ज करा दी। इस मुकदमे मे घटना स्थल थाना ताजगंज था लेकिन ताजगंज के पूर्व थानाध्यक्ष जे0 एन0 अस्थाना ने फर्जी मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया तो एस0 पी0 सिटी ने वही मुकदमा थाना रकावगंज मे दर्ज करा दिया। जिसे वाद मे थाना ताजगंज भेजकर 585 क्राइम संख्या दे दी गयी उक्त मुकदमे के वादी को मुकदमे की जानकरी 10 दिन वाद हुयी जब वालूगंज चौकी इंचार्ज हरभजन सिंह ने वादी को बुलाया तो उसने किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज कराये जाने से इंकार कर दिया। इस मामले की जाच डी0 आर्इ0 जी0 व एस0 एस0पी द्वारा की जा रही है। यह मुकदमा डीजीपी के आदेश पर लिखा गया लेकिन एस0 पी0 सिटी ने उच्चाधिकारियो को गुमराह किया कि मैने सुघर सिंह पत्रकार के विरूद्व किसी भी प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश नही दिया। उस मुकदमे की विवेचना एकता चौकी इंचार्ज को दी गयी है लेकिन वादी द्वारा शपथ पत्र देने के वावजूद अभी तक थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज ने मुकदमा समाप्त नही किया। बलिक इस फर्जी मुकदमे मे जेल भेजने की धमकी दे रहे है। और बचने के लिये 2 लाख रूपये रिश्वत की माग कर रहे है। अनीता गुप्ता प्लाट वेचने के नाम पर भी कर्इ लोगो से करीव 10 लाख रूपये लेकर गायव थी।
31 अगस्त को सुभाष चन्द्र को जानकारी मिली कि अनीता गुप्ता अपने पीपलमण्डी के किराये के मकान मे अपने पति देवर के साथ आयी है तो सुभाष चन्द्र अपने दोस्तो के साथ अपना 4 लाख रूपया मागने जैसे ही अनीता के घर गये तो अनीता गुप्ता के पति व देवर, पुत्र व खुद अनीता से सुभाष को कमरे मे अन्दर बन्द करके बुरी तरह मारापीटा और जातिसूचक गालियां दी और 600 रूप्ये लूट लिये। घायल अवस्था मे सुभाष थाना छत्ता गये लेकिन थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने उनको भगा दिया वाद मे वह अगले दिन सुघर सिंह को लेकर पुलिस लाइन मे क्राइम मीटिग मे मौजूद सी0 ओ करूणाकर राव से मिले और उन्होने कार्यवाही का भरोसा दिलाया लेकिन उसके वावजूद भी कोर्इ कार्यवाही नही हुयी। वाद मे सुभाष चन्द्र ने डी0 आर्इ0 जी0 व एस0 एस0 पी को मिलकर व पंजीकृत डाक से पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगार्इ लेकिन एस0 पी सिटी के दबाब के चलते छत्ता पुलिस ने कार्इ कार्यवाही नही की वादी लगभग 20 बार थाने गया और थानाध्यक्ष से मिला फोन भी किया लेकिन फिर भी सुभाष चन्द्र की सुनवार्इ नही हुयी। जब इसकी भनक एस पी सिटी को लगी तो उन्होने मंत्री के दबाब मे फर्जी घटना दिखाकर  19 सितम्बर को सुभाष चन्द्र, सुघर सिंह पत्रकार, रिंकू गुप्ता के विरूद्व मुकदमा दर्ज करा दिया। मुुकदमे मे अनीता गुप्ता ने अपने देवर को भी शामिल कर लिया क्यो कि अनीता गुप्ता को उसके देवर रिंकू गुप्तो ने दो ग्राहको से प्लाट बेचने लिये ढार्इ लाख रूपये दिलाये थे। प्लाट के मामले मे सुभाष चन्द्र के साथ डेढ साल से घूमने वाली अनीता गुप्ता ने नाम पता अज्ञात लिखा दिया। यही नही अनीता गुप्ता ने मंत्री के कहने पर सुघर सिंह पत्रकार पर 2 लाख रूपये लेने तथा 1 लाख रूपये की माग करने का आरोप लगाया है। यही नही वादिनी ने शिवकुमार राठौर मंत्री के विरूद्व लगाये गये आरोपो के वारे मे तहरीर मे कहा कि सुघर सिंह ने अपनी लाइसेसी बन्दूक के भय से मीडिया व अधिकारियो के पास ले गये। और भय दिखाकर जबरन शपथपत्र वनवाये और शिकायते करायी। इस मुकदमे मे साजिश की पोल तब खुली जब अनीता गुप्ता ने घटना 10 जुलार्इ की दिखार्इ है और 18 सितम्बर को सी0 छत्ता को फोन करके कहा कि सुघर सिंह पत्रकार हथियार लेकर मेरे घर मे घुस आया है जब कि सुघर सिंह पत्रकार 18 सितम्बर को पुलिस महानिदेशक कार्यालय मे मौजूद थे जिसकी जानकारी एस0 एस0 पी आगरा को थी। सुघर सिंह के विरूद्व पूर्व मे लिखाये गये मुकदमे की जाच एसएसपी स्वयं कर रहे है। सुघर सिंह पत्रकार ने एस0 पी सिटी पर यह भी आरोप लगाया है कि ज बवह अपने विरूद्व फर्जी मुकदमे के वारे मे जानकारी करने एस0 पी0 सिटी के पास गये तो एसपी सिटी ने बसपा नेता मुकेश कल्यान व विपिन तिवारी के साथ मिलकर मेरी मारपीट की जिससे मेरे शरीर मे कर्इ जगह चोटे आयी है व खून भी निकल आया इस मामले की जाच भी डी0जीपी मुख्यालय, एसएसपी व डीआर्इजी द्वारा की जा रही है। एसपी सिटी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने के लिये सुघर सिंह पत्रकार ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग, गृह विभाग को चिटठी लिखी है। जब इस फर्जी एन0 सी0 आर की जानकरी सुघर सिंह पत्रकार को हुयी तो वह सी0 ओ छत्ता से मिलने 22 सितम्बर को कार्यालय गये जहा वाहर सुधीर कुमार सिंह थानाध्यक्ष मौजूद थे जब सुघर सिंह ने उनसे मुकदमे की जानकरी चाही तो वह मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो गये। तो सुघर सिंह ने फोन करके पूरी घटना से एसएसपी को अवगत कराया जिसके वाद सुधीर कुमार सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया। जिस प्रार्थना पत्र पर एनसीआर दर्ज की गयी है वो एसपी के नाम से था लेकिन उस पर एस पी का कार्इ आदेश नही था। गोपनीय जानकारी मिली है कि अपने विरूद्व की गयी शिकायतो से तंग आकर सुघर सिंह पत्रकार पर दबाब बनाने के लिये एसपी सिटी ने थानाध्यक्ष को फोन करके यह मुकदमा लिखाया है जब थानाध्यक्ष ने एसपी को कहा कि मे एसएसपी से पूछगा तो एसपी सिटी ने कहा कि मैने एसएसपी का बता दिया है। इसके अलावा पिछले 18 अगस्त को एसपी सिटी ने सुघर सिंह पत्रकार के विरूद्व फर्जी वादी द्वारा लूट डकैती व गोली मारकर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश एस0 ओ ताजगज को दे दिया घटना के दिन सुघर सिंह पत्रकार परिवार के साथ माता बैष्णो के दर्शन करने गये थे जानकारी मिलने पर उन्होने होटल से ही डीजीपी, डीआर्इजी, एसएसपी को फोन किया जिस कारण वो फर्जी मुकदमा दर्ज नही हो सका। वही इस फर्जी एनसीआर मे अचानक मोढ तब आ गया जब वरौली अहीर का निवासी आर एस एस कार्यकर्ता बताने वाले हरिओम को सुघर सिंह पत्रकार ने 09997619641 पर फोन किया तो उसने कहा कि यह एनसीआर एसपीसिटी ने मेरे सामने फोन करके दर्ज करायी है। हरिओम के फोन को सुघरसिहं पत्रकार ने रिकार्ड भी कर लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुरादाबाद फौलोवरों की पिटाई. ना मेडिकलए ना एफआइआर !

Posted on 25 September 2013 by admin

एसएसपी मुरादाबाद द्वारा तीन फौलोवरों को बुरी तरह मारने.पीटने के मामले में आज फौलोवर सुंदर ने मुझे फोन करके बताया कि उन तीनों को अब तक ना तो मेडिकल और न  एफआइआर नहीं करने दिया जा रहा हैण् साथ ही उन्हें पुलिस लाइन में लगभग नज़रबंद स्थिति में रखा गया हैण्
यह मानवाधिकार हनन का अत्यंत गंभीर मामला होने के कारण मैंने इस बातचीत से अवगत कराते हुए डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिख कर इन तीनों का तत्काल मेडिकल करा कर एफआइआर दर्ज कराये जाने और इन्हें किसी भी प्रकार की अग्रिम प्रताड़ना से रोके जाने का अनुरोध किया हैण्

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विकलांगों को दिये जायेंगे कृत्रिम अंगउपकरण 27 सितम्बर को

Posted on 25 September 2013 by admin

जिला विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद ने सूचित किया है कि जनपद के जिन विकलांगों ने राजकीय मूक बधिर विधालय में 15 सितम्बर को आयोजित शिविर में कृत्रिम अंगसहायक उपकरण वितरण हेतु अपना पंजीकरण कराया था तथा जिनका आंकलन किया गया था, वह सभी विकलांग जन 27 सितम्बर को प्रात: 10 बजे राजकीय मूक बधिर विधालय में आकर अपने उपकरण प्राप्त कर लें।
—————-

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राजस्व परिषद के अध्यक्ष करेंगे राजस्व कार्यों की मंडलीय समीक्षा

Posted on 25 September 2013 by admin

उ0प्र0 राजस्व परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार जोशी आगामी 25 से 27 सितम्बर तक आगरा में रहकर राजस्व कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
प्राप्त अधिकृत कार्यक्रम के अनुसार श्री जोशी 25 सितम्बर को रात्रि 8-30 बजे आगरा पहुंचेंगे तथा अगले दिन 26 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में राजस्व कार्यों की मंडलीय बैठक लेंगे, इसके अतिरिक्त वह राजस्व न्यायालय कम्प्यूटरीकृत प्रबंधन प्रणाली योजना के अंतर्गत प्रत्येक राजस्व न्यायालय के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे।
बैठक में आगरा के मण्डलायुक्त के साथ ही मण्डल के सभी जिलाधिकारी, सभी अपर जिलाधिकारी और सभी उप जिलाधिकारी भाग लेंगे।
रात्रि विश्राम के उपरान्त अध्यक्ष राजस्व परिषद 27 सितम्बर को प्रात: 9-30 बजे फिरोजाबाद के लिए रवाना होंगे और तत्पश्चात सड़क मार्ग से लखनऊ चले जायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये

Posted on 25 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि त्वरित सिंचार्इ लाभ कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषित सरयू नहर परियोजना, बाण सागर नहर परियोजना, अजर्ुन सहायक परियोजना, शारदा नहर परियोजना, मध्य गंगा नहर परियोजना-द्वितीय चरण तथा कचनौधा बांध परियोजना के कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु माइलस्टोन निर्धारित कर कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराये जाय। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु धनराशि भारत सरकार से अवमुक्त की जानी है, को प्रयास कर अवशेष धनराशि अवमुक्त करायी जाय। उन्होंने कहा कि अर्जुन सहायक परियोजना के कायोर्ं को पूर्ण कराने हेतु अवमुक्त 200 करोड़ रूपये की धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ कराकर कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाय। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन समितियां गठित कर प्रत्येक कुलाबों से सिंचार्इ हेतु पानी की आपूर्ति सुनिशिचत करायी जाय। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में कुलाबे के माध्यम से जल आपूर्ति हेतु प्रस्तावित 10 प्रस्ताव अनुमोदनार्थ एक सप्ताह में भेज दिये जाय।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में विकास एजेण्डा के अन्तर्गत त्वरित सिंचार्इ लाभ कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्त पोषित परियोजनाएं तथा कमाण्ड एरिया डेवलपमेन्ट एण्ड वाटर मैनेजमेन्ट वक्र्स के कायोेर्ं की समीक्षा कर रहे थे।
प्रमुख सचिव सिंचार्इ श्री दीपक सिंघल ने बताया कि सरयू नहर परियोजना से बहराइच, श्रावस्ती, गोण्डा, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर जनपद लाभानिवत होेंगे तथा 14.40 लाख हे0 की सिंचन क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि विगत मार्च 2013 तक इस परियोजना से 9.36 लाख हे0 सिंचन क्षमता सृजित हुर्इ है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना को विगत 2012-13 में राष्ट्रीय परियोजना में समिमलित किया गया है, जिसमें 90 प्रतिशत धनराशि केंद्रीय अनुदान के रूप में केंद्र सरकार द्वारा दिया जाना प्रस्तावित हैै। उन्होंने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2013-14 में 750 करोड़ रूपये के बजट की व्यवस्था प्रस्तावित है। अभी तक परियोजना हेतु 137.50 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है। उन्होंने बताया कि मार्च 2016 तक परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि बाणसागर नहर परियोजना से इलाहाबाद एवं मिर्जापुर जनपद लाभानिवत होंगे तथा 150132 हे0 सिंचन क्षमता की वृद्धि होगी। उन्होंने बताया कि वित्त पोषित अन्य सिंचार्इ परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराने हेतु भारत सरकार से धनराशि प्राप्त करने के प्रयास किये जाय।
बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन श्री संजीव मित्तल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश द्वारा वाहय सहायता हेतु प्रस्तावित नवीन परियोजनाएं- यू0पी वाटर सेक्टर

Posted on 25 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश द्वारा वाहय सहायता हेतु प्रस्तावित नवीन परियोजनाएं- यू0पी वाटर सेक्टर, रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना-2, बीहड़ भूमि सुधार परियोजना, प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेन्ट प्रोजेक्ट, उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट परियोजना, उ0प्र0 मुख्य जिला सड़क विकास कार्यक्रम, सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट परियोजना, उ0प्र0 ऊर्जा क्षेत्र क्षमतावद्र्धन परियोजनाओं को विश्व बैंक पोषित स्वीकृत कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिशिचत करायी जाय। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेन्ट परियोजना का कि्रयान्वयन अक्टूबर 2014 से प्रारम्भ कराकर मागोर्ं का लगभग 2388 किमी0 उच्चीकरण तथा 1261 किमी0 सतह सुधार कराया जाना प्रस्तावित किया जाय। यह परियोजना पाच-पाच वषोर्ं के तीन चरणों में प्रस्तावित कर परियोजना की अवधि 10 वर्ष तथा लागत लगभग 11807 करोड़ रूपये की होगी। उन्होंने कहा कि घरेलू पर्यटन स्थलों का विकास, स्थानीय जनता के जीवन स्तर को सुधारने हेतु रोजगार के अवसर सृजित करने तथा ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित करने के उददेश्य से बुद्धिस्ट सर्किट एवं ब्रज आगरा हेतु 2218 करोड़ रूपये की प्रो-पुअर टूरिज्म डेवलपमेन्ट प्रस्तावित परियोजना मेंं योजना का 30 प्रतिशत प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। इस परियोजना का उददेश्य चयनित पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकोें की संख्या को बढ़ाकर दो वषोर्ं में दोगुना कराना तथा पर्यटकों के ठहराव को एक दिन और बढ़ाना है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन सिथत अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में वाहय सहायता हेतु प्रस्तावित नवीन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यू0पी वाटर सेक्टर, रिस्ट्रक्चरिंग परियोजना-2 के द्वितीय चरण मेें प्रदेश के कुल 16 जनपदों में सिंचार्इ विभाग के अधीनस्थ कतिपय खण्डों के अतिरिक्त स्टेट इन्स्टीटयूट आफ रूरल डेवलपमेन्ट, रिमोट सेंसिंग, कृषि विभाग, भूजल आदि विभागों को धनराशि आवंटित कर आवश्यक कार्य कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बीहड़ भूमि सुधार परियोजना के अन्तर्गत लगभग एक लाख हेक्टेयर बीहड़ भूमि उपचारित की जायेगी। यह परियोजना वर्ष 2015 से 2020 अर्थात पाच वर्ष तक प्रभावी रहेगी। विश्व बैंक द्वारा बीहड़ सुधार पर प्रस्तावित वित्त पोषण की सहमति के दृषिटगत प्रदेश के 13 जनपदों में एक लाख हे0 बीहड़ भूमि सुधार हेतु एडिशनल फाइनेंसिंग के लिये संशोधित कान्सेप्ट पेपर तथा अब्स्ट्रेक्ट आफ प्रोपोजल भारत सरकार को प्रदेश सरकार की तरफ से भेजा गया है। उन्होंने कहा कि निरंतर अनुश्रवण कर कार्य की प्रगति से मासिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाय।
श्री उस्मानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्य जिला सड़क विकास कार्यक्रम परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 1138 किमी0 लम्बार्इ के 27 प्रमुख जिला मागोर्ं का उच्चीकरण हेतु 3092.60 करोड़ रूपये का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है। इस परियोजना में 30 प्रतिशत धनराशि अर्थात 928 करोड़ रूपये की धनराशि प्रदेश सरकार द्वारा वहन की जायेगी। यह परियोजना अक्टूबर 2014 से प्रारम्भ कराकर दो चरणों में प्रभावी होगी, प्रत्येक चरण की अवधि 04 वर्ष होगी। प्रदेश के कोर रोड नेटवर्क परियोजना के अन्तर्गत आच्छादित कुल 3279 किमी0 सड़क में से 1138.50 किमी0 सड़कों का विकास इस परियोजना के तहत किया जाना प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि सालिड वेस्ट मैनेजमेन्ट परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के 65 जिलों के 177 शहरोंनगरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सुधार कार्य कराये जायेंगे। परियोजना का कि्रयान्वयन 05 चरणों में और 05 वषोर्ं में कि्रयानिवत कराया जायेगा। इस परियोजना की कुल लागत 24100.00 मिलियन होगी जिसका 70 प्रतिशत धन विश्व बैंक से वाहय सहायता के रूप में तथा शेष 30 प्रतिशत धन राज्य सरकार द्वारा वहन किये जाने का प्रस्ताव किया गया है। उत्तर प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र क्षमतावद्र्धन परियोजना के अन्तर्गत प्रदेश के 10 जनपदों में विधुत नेटवर्क के सुधार, तकनीकी एवं वाणिजियक सुधार तथा नेटवर्क सुदृढ़ीकरण हेतु एवं पारेषण क्षेत्र में नयी लाइनों एवं उपकेन्द्रों का निर्माण तथा लोड फ्लो स्टडीज के लिये ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। प्रारम्भ में नोयडा एवं मथुरा के लिये एक तकनीकी अध्ययन विश्व बैंक अपने खर्च से करायेगी। इन शहरों में आवश्यक सुधार हेतु निवेश वितरण कम्पनियों द्वारा कराया जायेगा। इस परियोजना की अवधि 05 वर्ष प्रस्तावित की गयी है।
बैठक में प्रमुख सचिव वित्त श्री आनन्द मिश्रा, प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री संजय अग्रवाल, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री सी0बी0 पालीवाल, सचिव सिंचार्इ श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपसिथत थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in