Archive | September 4th, 2013

सुप्रसिद्ध कवि डाॅ0 गोपाल दास ‘नीरज’ भाषा संस्थान का कार्यकारी पूर्णकालीन अध्यक्ष नामित

Posted on 04 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सुप्रसिद्ध कवि डाॅ0 गोपाल दास ‘नीरज’ को उनका वर्तमान कार्यकाल समाप्त होने की तिथि से एक वर्ष की अवधि के लिए पुनः उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान का कार्यकारी पूर्णकालीन अध्यक्ष नामित किया गया है। यह जानकारी भाषा विभाग के प्रमुख सचिव डाॅ0 ललित वर्मा ने दी है।

गौरतलब है कि गत वर्ष 03 सितम्बर को डाॅ0 गोपाल दास ‘नीरज’ को एक वर्ष की अवधि के लिए भाषा संस्थान का कार्यकारी पूर्णकालीन अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों को मासिक, त्रैमासिक एव छमाही बम्बर ड्रा में अनेकों उपहार

Posted on 04 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सरकार द्वारा सभी मण्डियों मे मण्डी आवक किसान योजना से किसानों को मासिक, त्रैमासिक एव छमाही बम्बर ड्रा में अनेकों उपहार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसमें मासिक ड्रा में 10 साइकिलें एवं प्रेशर कुकर, त्रैमासिक ड्रा में एक पम्पिंग सेट, दो स्प्रेयर तीन हस्त चलित पंखे तथा छमाही बम्बर ड्रा में एक ट्रेक्टर, दो पावर ट्रिलर, तीन पावर ड्राइवेन/रीपर डीजल इंजन आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उचित तौल, अवैध कटौतियों से मुक्ति तथा प्रतिस्पर्धात्मक भाव किसानों को दिलाना है। योजना के अन्तर्गत किसानों को प्रत्येक 5000 रुपये पर बही खाता दिखाकर 6 आर कूपन निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसका एक भाग किसान के पास तथा दूसरा भाग कार्यालय में रहता है, योजना का उद्देश्य किसानों को लाभ पहंुचाने के लिए मण्डी स्थलों पर अपने उत्पाद लाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मण्डी स्थलों के निर्माण, सुधार, किसान एवं व्यापारियों की सुख-सुविधाओं से युक्त नवीन मण्डी स्थलों के निर्माण कराये जा रहे हैं। सरकार द्वारा सहभागिता के आधार पर किसान सेवा केन्द्रों के भी निर्माण कराये जा रहे हैं। इस क्रम में 77 कृषक सेवा केन्द्रोें की स्थापना की गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

आगरा से लखनऊ तक छह लेन एक्सप्रेसवे हाईवे

Posted on 04 September 2013 by admin

आगरा से लखनऊ तक प्रस्तावित छह लेन एक्सप्रेसवे हाईवे के लिए यूपीडा की निविदा मूल्यांकन समिति ने छह संभावित विकासकर्ताओं के आर0एफ0पी0 को चयनित किया है।

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज सचिवालय एनेक्सी स्थित अपने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विकासकर्ताओं का चयन किया। श्री आलोक रंजन ने कहा कि यह राज्य की महत्वकांक्षी परियोजना है, जिसके क्रियान्वयन से प्रदेश मंे एक नया आयाम जुड़ेगा। उन्होने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण से राज्य के पर्यटन केन्द्र, आगरा से प्रदेश की राजधानी लखनऊ द्रुत सड़क परिवहन से सीधे जुड़ेगा। इससे सड़क परिवहन के माध्यम से पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि इस परियोजना को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने हेतु चयनित विकासकर्ताओं: 1. जे0पी0 एसासेसिएटस लिमिटेड, दिल्ली 2. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर 3. इंडस कनशेसन्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड 4. प्स्-थ्ै ट्रांस्पोटेशन नेटवर्क लि0 5. वेल्सपन-लेटन- पटेल कन्शोरशियम तथा 6. एसल इन्फ्रा प्रोजेक्टस लि0 ओ0एच0एल0 कन्सेसन्स, एस0पी0 (कन्सोरसियम) से प्राप्त निविदाएं दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को खोली जायेंगी।

बैठक में श्री मुकुल सिंघल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी-यू0पी0डा0 एवं न्च्ै।, श्री धीरज साहू, सचिव, औद्योगिक विकास, श्री राजीव श्रीवास्तव -विशेष सचिव, वित्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना

Posted on 04 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष में वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 81810 लोगांे की पेंशन स्वीकृत की गयी है। पेंशन के सत्यापन के दौरान 11,371 लोगों को अपात्र पाया गया है। प्रदेश में वृद्धावस्था/किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 28,478 आवेदन पत्र विचाराधीन हैं, जिनका परीक्षण कराकर शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

प्रदेश सरकार की पहल पर वृद्धावस्था एवं किसान पेंशन योजना को और अधिक पारदर्शी बनाये जाने के लिए लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है। पेंशन योजना के सत्यापन के दौरान 1,01,427 मृत तथा 11,371 अपात्रों के नाम सूची से हटा दिये गये हैं। प्रदेश में इन योजनाओं के अंतर्गत 38 लाख 17 हजार 762 लोगों को पेंशन दी जा रही है।

वृद्धावस्था/किसान पेंशन में इन योजनाओं के अंतर्गत अलीगढ़ मण्डल में 2976 अपात्र/मृतकों को चिन्हित कर सूची से हटाया गया है। इसी प्रकार आगरा मण्डल में 4170, आजमगढ़ मण्डल में 5914, इलाहाबाद मण्डल में 11897, कानपुर मण्डल में 7809, गोरखपुर मण्डल में 8970, चित्रकूटधाम मण्डल में 3967, झांसी मण्डल में 3008, देवीपाटन मण्डल में 8803, फैजाबाद मण्डल में 6517, बरेली मण्डल में 6922, बस्ती मण्डल में 3557, मुरादाबाद मण्डल में 4261, मेरठ मण्डल में 3496, लखनऊ मण्डल में 14166, वाराणसी मण्डल में 10224, मिर्जापुर मण्डल में 2684 तथा सहारनपुर मण्उल में 3457 अपात्र एवं मृतकों को चिन्हित किया गया है। सत्यापन के दौरान सर्वाधिक अपात्र प्रतापगढ़ में 2094 चिन्हित किये गये तथा अलीगढ़, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, सीतापुर तथा मुजफ्फरनगर में एक भी अपात्र नहीं पाया गया।

प्रदेश में 28,478 वृद्धावस्था किसान पेंशन के आवेदन पत्र विचाराधीन है। इन आवेदन पत्रों में कुशीनगर जनपद में 3739, गोरखपुर में 722, देवरिया में 275, महाराजगंज में 1013, झांसी में 3711, अम्बेडकर नगर में 6064, बस्ती में 320, सिद्धार्थनगर में 2870, संतकबीरनगर में 462, उन्नाव में 2043, खीरी में 3459, रायबरेली में 3278, तथा हरदोई जनपद में 502 आवेदन पत्र विचाराधीन हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

राज्य अध्यापक पुरस्कार

Posted on 04 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोबिन्द चैधरी 5 सितम्बर को रानी लक्ष्मीबाई सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, इन्दिरानगर, सेक्टर-14 में बेसिक शिक्षा के 17 अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2012 से पुरस्कृत करेंगे।

यह जानकारी सचिव बेसिक शिक्षा श्री नितीश्वर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट/विशेष कार्य करने वाले अध्यापक/अध्यापिका श्रीमती रामपति वर्मा, प्र0अ0पू0मा0 विद्यालय अमोढ़ा, विक्रमजोतपुर, बस्ती, श्री सखावत हुसैन, पू0मा0वि0 टाडा, सादात, नवाबगंज बरेली, श्री राजकिशोर मिश्र, स0अ0 सरला इण्टर कालेज, लालगंज प्रतापगढ़, श्री रामेश्वर यादव, स0अ0 पूर्व मा0 विद्यालय सादात गाजीपुर, श्रीमती गायत्री यादव, स0अ0 पू0मा0वि0 थरवई, सोरांव, इलाहाबाद, श्री जहूर अहमद, स0अ0 पू0मा0वि0, कमेला कालेनी, नगर क्षेत्र, सहारनपुर, श्रीमती विनोद बाला शर्मा, प्र0अ0 क0पू0मा0वि0,सहारनपुर, श्री राधे श्याम शर्मा, प्र0अ0पू0मा0वि0, मोहब्बतपुर, मुरादाबाद, श्री शशिकान्त, स0अ0 पू0मा0वि0, राजा का रामपुर, छितौनी, एटा, श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, प्र0अ0 प्रा0वि0, बहरियाबाद, सादात, गाजीपुर, श्रीमती कृष्णा देवी, प्र0अ0 पू0मा0वि0, रमपुरवा, सदर, महाराजगंज, श्री सूरजपाल सिंह, स0अ0 पू0मा0वि0, छितौनी, शीतलपुर, एटा, श्रीमती गुलशन, स0अ0 पू0मा0वि0, धीतकी, देवबन्द, सहारनपुर, श्रीमती कुसुमलता शर्मा, पू0मा0वि0, कोसमा, जलेसर, एटा, श्री गोमिद राम, स0अ0 पू0मा0वि0, सिंघाई मुरावन, विधरी, चैनपुर, बरेली, श्री राम प्यारे सरोज, स0अ0 पू0मा0वि0, मधेश, कौडिहार, इलाहाबाद, डाॅ0 सुखराम सिंह सेंगर, प्र0अ0 पू0मा0वि0, केशोपुर, जादौपुर, बढ़पुरा, इटावा को पुरस्कृत किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार 2012 के चयनित अध्यापकों को सम्मानित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची

Posted on 04 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री व राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आज़म खाँ की अथक कोशिशों से प्रदेश के हज यात्रियों की प्रतीक्षा सूची की क्रम संख्या 1460 से 1499 तक के कुल 40 हज यात्रियों का चयन हो गया है। साथ ही उनकी कोशिशों के चलते ही प्रतीक्षा सूची की क्रमसंख्या 1500 से 1700 तक के हज यात्रियों को भी चयनित किये जाने की पूरी सम्भावना है, क्योंकि इन हज यात्रियों से कहा गया है कि वे अपना मूल पासपोर्ट, फोटोग्राफ एवं अण्डरटेकिंग राज्य हज समिति के कार्यालय में आगामी 07 सितम्बर तक अवश्य जमा कर दें।

इस सम्बन्ध में राज्य हज समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन 40 हज यात्रियों का चयन किया गया है वे अज़ीजि़या कैटेगरी के लिये कुल धनराशि स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा के माध्यम से हज कमेटी आॅफ इण्डिया के एकाउण्ट संख्या ष्थ्म्म्ज्ल्च्म्.25ष् में जमा कर उसकी रसीद, मूल पासपोर्ट व अपने दो फोटोग्राफ उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के कार्यालय में आगामी 07 सितम्बर तक जरूर जमा कर दें।

प्रतीक्षा सूची से चयनित किये गये 40 हज यात्रियों की सूची तथा प्रतीक्षा सूची की क्रम संख्या 1500 से 1700 तक के हज यात्रियों की भी सूची वेबसाइट  www.uphajcommittee.com पर अपलोड कर दी गयी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में बढ़ती जातीय वैमनस्य की घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है?

Posted on 04 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार से प्रश्न किया कि प्रदेश में बढ़ती जातीय वैमनस्य की घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों के कारण प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक वैमनस्य की घटनाएं बढ़ी है। राज्य सरकार घटनाओं को सच के आइने से देखने के बजाय राजनैतिक चश्में से देख रही है। लचर कानून व्यवस्था के कारण अराजकतत्वों के हौसले बढ़े। जिन पर इन तत्वों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी है, वह अपने मातहतों के साथ आई.लव.यू. जैसे प्रकरणों में उलझी है।

पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मंगलवार को संवादाताओं से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर क्यों फोड़ रहे है? उनकी पार्टी मंे चल रहे सत्ता संघर्ष के कारण हर जगह  साजिश दिखना स्वाभाविक इसीलिए कभी उन्हे विपक्षी दल साजिश करते नजर आते है तो कभी सरकार में बैठे लोगों को अफसर साजिश करते नजर आते है। सरकार की नाकामियों के कारण संतोषपुरा(इटावा) में जातीय वैमनस्य की घटना घटी और उसके लिए पूरे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार थी।

उन्होंने कहा कि अच्छा है सपा प्रवक्ता ने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि जातीय वैमनस्य की घटनाएं हो रही है। तभी तो वे कहते है कि जातीय वैमनस्य की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने का खेल चल रहा है। अब वे बताये कवालपुर मे हुई घटना जातीय संघर्ष था या पुलिस की नासमझी और लापरवाही के कारण सांप्रदायिक संघर्ष। इसी तरह अयोध्या में परिक्रमा के लिए जा रहे संतों को अनुमति न देना और उनकी गिरफ्तारी और अयोध्या और उसके आस-पास के जिलों में भय और आतंक का वातावरण बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है?

श्री पाठक ने कहा पंगु प्रशासन तंत्र को पटरी पर लाने का दावा कर रहे सपा प्रवक्ता यह क्यों नही बताते कि सरकार आखिर किन दबावों में मजहबी आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रयास कर रही है। जिस प्रशासन तंत्र को वे पटरी पर लाने की बात कह रहे है, वही उन्हें साजिश करता हुआ दिखता है। जिस भ्रष्टाचार का जिक्र वे बार-बार कर पिछली सरकार को दोषी बताते है उस पर होने वाली कार्यवाहियों की रफ्तार मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचते पहुंचते क्यों धीमी हो जा रही है?

शिक्षकों को गौरान्वित किये जाने एवं समाज में उनकी विशिष्ट भूमिका के महत्व को सम्मान प्रदान करने हेतु अमर शहीद डा0 के0एल0 गर्ग जो स्वयं एक उच्चकोटि के शिक्षाविद् थे और जिन्होंने वाष्र्णेय कालेज के प्रथम प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित किया था की स्मृतियों  को चिरकाल तक जीवन्त बनाये रखने हेतु उनके ज्येष्ठ पुत्र डा0 एस0के0 गर्ग द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।

डा0 के0एल0 गर्ग मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित व आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित, लखनऊ के श्रेष्ठ विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर विगत  दो वर्षों से सम्मानित करते आ रहे है।  इस वर्ष ट्रस्ट-अध्यक्ष, डा0 एस.के.गर्ग ने इस समारोह को और व्यापक करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है जिसके अन्तर्गत इस वर्ष प्रथम चरण में लखनऊ सहित प्रदेश के 18 जिलों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों को सम्मानित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से चयनित किया है। यह समारोह शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर दिनांक 05 सितम्बर, 2013 को आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड, कैन्ट, लखनऊ के सभागार में मध्यान्ह 12ः00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस पुनीत अवसर पर लगभग 200 शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार राशि समारोह के मुख्य अतिथि  मेजर जनरल, अमरजीत सिंह, एमजी-आईसी-एडम, एचक्यू सेन्ट्रल कमान्ड के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

डा0 के0एल0 गर्ग मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट का संक्षिप्त परिचय

Posted on 04 September 2013 by admin

शहीद डा0 के0एल0 गर्ग मात्र 30 वर्ष की आयु में संस्थापक प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित किया था एवं मात्र 34 वर्ष की आयु में दिनांक 6 अप्रैल, 1951 को कुछ उदंड छात्रों द्वारा गंभीर रूप से घायल किये जाने के परिणामस्वरूप कर्तव्य की बलिवेदी पर अपने प्राण-न्योछावर किये थे की स्मृतियों को चिरकाल तक जीवित रखने हेतु उनके ज्येष्ठ पुत्र श्री एस.के. गर्ग, अध्यक्ष, एल्डिको हाउसिंग एण्ड इण्डस्ट्रीज लि0 द्वारा लगभग 20 वर्ष पूर्व ‘डा0 के0एल0 गर्ग मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट‘ की स्थापना की थी जिसके द्वारा समाज के गरीब व निःसहाय लोगों की सहायता निरन्तर की जा रही है।

शिक्षक दिवस के इस पुनीत अवसर पर आप सभी पत्रकार बन्धुओं से विनम्र अनुरोध है कि कृपया आप अपनी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह को सफल बनाये व उक्त प्रयास को अपने सम्माननीय दैनिक में प्रकाशित कर हमें अनुगृहीत करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मनीष त्रिपाठी की रूपरेखा

Posted on 04 September 2013 by admin

edited-dscn1860प्रीमियम परिधानों का प्रमुख लेबल अन्तरदेशी से संस्थापक तथा क्रिएटिव हेड श्री मनीष त्रिपाठी निफ्ट से स्नातक है। कंपनी के स्टोर दुबई और दिल्ली में हैं। श्री मनीष त्रिपाठी पिंगाकाश ट्रेडेक्स प्रा. लि. के डायरेक्टर भी हैं। वे भ्वनतहसंेेचतवरमबजण्बवउ के सहसंस्थापक और एक्सक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। भ्वनतहसंेेचतवरमबजण्बवउ आॅनलाइन ई काॅमर्स कंपनी है जो महिलाओ के लिए सम्पूर्ण आनलाइन वार्डरोब मेकओवर सर्विसेस प्रदान करती है। मनीष एनसीटीडी (नेशनल सेंटर फाॅर टेक्सटाइल डिजाइन) के सदस्य भी हैं तथा डिजाइन सर्किल के सहसंस्थापक हैं।

मनीष राजनेताओं और अभिनेताओं के डिजाइनर और स्टाइलिस्ट भी हैं जैसे कि श्री नितिन गडकरी, श्री मधुर भंडारकर तथा अन्य। वे हिन्दी फीचर फिल्म ’’लाइफ की तो लग गई’’ की सम्पूर्ण कास्ट के डिजाइनर और स्टाइलिस्ट भी हैं। यह फिल्म के सेरा सेरा प्रोडक्शन के बैनर के तहत बनी है। जिसके सितारे हैं के. के. मेनन, जैकी श्राॅफ, शक्ति कपूर, नीरज बोरा, रणवीर शोरे तथा अन्य। मनीष ने आने वाली फिल्म ’’डर्टी मनी’’ में मल्लिका शेरावत के आयटम सांग के लिए आउटफिट तैयार किया है। इसके अलावा मनीष ने हनी सिंह के आने वाले एलबम के लिए वार्डरोब डिजाइन किया है। edited-photo-1

मनीष ने निफ्ट द्वारा अधिगृहीत क्लस्टर प्रोग्राम के अन्तर्गत बाघप्रिंट और महेश्वरी टेक्सटाइल के कारीगरों के लिए मार्केटिंग और डिजाइनिंग उपलब्ध कराये हैं। मनीष ने मिनिस्ट्री आॅफ टेक्सटाइल द्वारा अशोका होटल में आयोजित हस्तकला कंक्लेव में अनोखे हैण्डलूम अपैरल्स और गिफ्ट प्रोडक्ट प्रदर्शित किये हैं।

मनीष ने मिनिस्ट्री आॅफ टेक्सटाइल द्वारा एलबीएनएएसए, मिशौरी में आयोजित फैशन शो में वस्त्रों की सम्पूर्ण श्रृंखला बनाई जिसमें हैण्डलूम फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है।

उपलब्धता: अन्तरदेशी, 5डी जुंगी हाउस, शाहपुर जट नई दिल्ली।

अधिक जानकारी के कृपया संपर्क: रीता झिंगरन / 9415408010

edited-photo-2

edited-photo-3

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

20 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में आज पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन

Posted on 04 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की समाजवादी सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए विभिन्न योजनाओं मंे 20 प्रतिशत आरक्षण के विरोध में आज पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया। edited-bjp_up_dharna_pradarshan_photos_1

प्रदेश प्रवक्ता डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि सभी जिला केन्द्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन कर मुस्लिम आरक्षण का प्रबल विरोध किया। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में हजारों लोगों ने सहभागिता करके इस फैसले को मुस्लिम तुष्टिकरण की पराकाष्ठा करार दिया।

डा0 चन्द्र मोहन ने बताया कि प्रदेश व्यापी धरने प्रदर्शन के क्रम में राजधानी लखनऊ में आयोजित धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल टण्डन, महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने किया। भाजपा कार्यकर्ताआंे ने नगर कार्यालय से जीपीआंे तक जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया और ए.सी.एम. प्रथम विनोद कुमार को ज्ञापन सौपा।

प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी ने इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने मुस्लिम तुष्टिकरण की सारी हदे पार कर दी है। सपा मुस्लिम वोट बैंक हथियाने के चक्कर में पूरे प्रदेश को दंगों की आग में झोकना चाहती है, लेकिन प्रदेश की समझदार जनता सपा सरकार के नापाक मंसूबे को पूरा नहीं होने देगी।

edited-bjp_up_dharna_pradarshan_photos_10प्रदेश अध्यक्ष डा0 बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश के 30 विभागों में संचालित 85 योजनाओं के क्रियान्वन में मुस्लिम वर्ग को 20 प्रतिशत आरक्षण देकर प्रदेश की बहुसंख्यक जनता के साथ विश्वासघात किया है। विकास योजनाओं में भेदभाव किया जाना आदर्श राजधर्म की श्रेणी में नही आता। उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता को अपने मत के बदले इस प्रकार का व्यवहार पाकर सिवाय हाथ मलने के और कोई चारा नही है। उन्होंने समाजवादी सरकार को आगह करते हुए कहा कि अखिलेश यादव को नही भूलना चाहिए कि जिस जनता की ताकत के भरोसे वह सत्ता मद में चूर है वही जनता इन्हे ऐसी पटखनी देगी कि फिर वह छल करने योग्य बचेगे ही नही ।

भाजपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को सम्बोंधित करते हुए कहा कि पीने का पानी, सड़क, अस्पताल, आगंनबाड़ी केन्द्र जैसे मूल भूत आवश्यकताओं में हिन्दु मुस्लिम का भेद करके सपा सरकार ने घृणित पाप किया है।

सांसद योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में आयोजित धरने का नेतृत्व करते हुए कहा कि प्रदेश की सपा सरकार द्वारा विकास योजनाओं में आरक्षण दिये जाने का विरोध सड़क से लेकर सदन तक किया जायेगा। इस फैसले को लागूू नही होने दिया जायेगा। उन्होंने अपने सम्बोंधन में इसे प्रदेश की जनता के साथ क्रूर मजाक करार दिया। edited-bjp_up_dharna_pradarshan_photos_3

देवरिया में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता को पहले से यह पता होता कि उसे साथ इतना बड़ा छलावा होगा तो शायद यह सरकार ही नही बनती। उन्होंने कहा कि लग रहा है कि अगले चुनाव मे ंसपा को हिन्दु मतों की आवश्यकता ही नही है वह केवल मुस्लिम मतों के सहारे ही चुनाव जीत जायेगी। उन्होंने अपने सम्बोंधन में कहा कि प्रदेश सरकार के इस निर्णय से हिन्दू मुस्लिम के बीच वैमनश्यता के आलावा कुछ नही होगा।

प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने बताया कि कि मऊ में प्रदेश मंत्री समीर सिंह, लखीमपुर खीरी में अनुपमा जायसवाल व पूर्व मंत्री रामकुमार वर्मा, सीतापुर में अनूप गुप्ता, इटावा में सारिता भदौरिया, मथुरा में जिला अध्यक्ष डी0पी0गोयल, बरेली में अध्यक्ष द्वय पुष्पेन्दु शर्मा, राजकुमार शर्मा, गाजियाबाद में जिलाध्यक्ष द्वय अशोक मोगा, अरविन्द भारती, हापुड़ में जिलाध्यक्ष संजय त्यागी, बुलन्दशहर में सत्यपाल चैहान, उन्नाव में जिलाध्यक्ष राधेश्याम रावत, रायबरेली में जिलाध्यक्ष अजय त्रिपाठी, बाराबंकी में जिलाध्यक्ष शरद अवस्थी, अम्बेडकरनगर में जिलाध्यक्ष रामप्रकाश यादव, श्रावस्ती में क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, हरदोई में जिलाध्यक्ष राजीव रंजन मिश्रा, झांसी में संजीव, रवि शर्मा, अशोक राजपूत, कानपुर देहात राजेन्द्र सिंह चैहान ने नेतृत्व किया।

edited-bjp_up_dharna_pradarshan_photos_2प्रदेश प्रवक्ता डा0 मोहन ने बताया कि लखनऊ में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री मधु मिश्रा, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष शुक्ला, प्रदेश सहमीडिया प्रभारी अनीता अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रूमाना सिद्दीकी, पूर्व विधायक सुरेश तिवारी, सुरेश श्रीवास्तव, त्रिलोक सिंह अधिकारी, अनुराग मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, अवधेश गुप्ता छोटू, श्यामजीत सिंह, संयुक्ता भाटिया, अमित पुरी, दिवाकर सेठ, मान सिंह उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in