भारतीय जनता पार्टी ने अखिलेश सरकार से प्रश्न किया कि प्रदेश में बढ़ती जातीय वैमनस्य की घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी की नीतियों के कारण प्रदेश में जातीय और सांप्रदायिक वैमनस्य की घटनाएं बढ़ी है। राज्य सरकार घटनाओं को सच के आइने से देखने के बजाय राजनैतिक चश्में से देख रही है। लचर कानून व्यवस्था के कारण अराजकतत्वों के हौसले बढ़े। जिन पर इन तत्वों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी है, वह अपने मातहतों के साथ आई.लव.यू. जैसे प्रकरणों में उलझी है।
पार्टी के राज्य मुख्यालय पर मंगलवार को संवादाताओं से बातचीत में प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरों पर क्यों फोड़ रहे है? उनकी पार्टी मंे चल रहे सत्ता संघर्ष के कारण हर जगह साजिश दिखना स्वाभाविक इसीलिए कभी उन्हे विपक्षी दल साजिश करते नजर आते है तो कभी सरकार में बैठे लोगों को अफसर साजिश करते नजर आते है। सरकार की नाकामियों के कारण संतोषपुरा(इटावा) में जातीय वैमनस्य की घटना घटी और उसके लिए पूरे तौर पर राज्य सरकार जिम्मेदार थी।
उन्होंने कहा कि अच्छा है सपा प्रवक्ता ने कम से कम यह तो स्वीकार किया कि जातीय वैमनस्य की घटनाएं हो रही है। तभी तो वे कहते है कि जातीय वैमनस्य की घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने का खेल चल रहा है। अब वे बताये कवालपुर मे हुई घटना जातीय संघर्ष था या पुलिस की नासमझी और लापरवाही के कारण सांप्रदायिक संघर्ष। इसी तरह अयोध्या में परिक्रमा के लिए जा रहे संतों को अनुमति न देना और उनकी गिरफ्तारी और अयोध्या और उसके आस-पास के जिलों में भय और आतंक का वातावरण बनाने के लिए कौन जिम्मेदार है?
श्री पाठक ने कहा पंगु प्रशासन तंत्र को पटरी पर लाने का दावा कर रहे सपा प्रवक्ता यह क्यों नही बताते कि सरकार आखिर किन दबावों में मजहबी आधार पर योजनाओं के क्रियान्वयन का प्रयास कर रही है। जिस प्रशासन तंत्र को वे पटरी पर लाने की बात कह रहे है, वही उन्हें साजिश करता हुआ दिखता है। जिस भ्रष्टाचार का जिक्र वे बार-बार कर पिछली सरकार को दोषी बताते है उस पर होने वाली कार्यवाहियों की रफ्तार मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंचते पहुंचते क्यों धीमी हो जा रही है?
शिक्षकों को गौरान्वित किये जाने एवं समाज में उनकी विशिष्ट भूमिका के महत्व को सम्मान प्रदान करने हेतु अमर शहीद डा0 के0एल0 गर्ग जो स्वयं एक उच्चकोटि के शिक्षाविद् थे और जिन्होंने वाष्र्णेय कालेज के प्रथम प्रधानाचार्य के पद को सुशोभित किया था की स्मृतियों को चिरकाल तक जीवन्त बनाये रखने हेतु उनके ज्येष्ठ पुत्र डा0 एस0के0 गर्ग द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
डा0 के0एल0 गर्ग मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित व आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित, लखनऊ के श्रेष्ठ विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों तथा शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर विगत दो वर्षों से सम्मानित करते आ रहे है। इस वर्ष ट्रस्ट-अध्यक्ष, डा0 एस.के.गर्ग ने इस समारोह को और व्यापक करने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया है जिसके अन्तर्गत इस वर्ष प्रथम चरण में लखनऊ सहित प्रदेश के 18 जिलों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्यों एवं अध्यापकों को सम्मानित करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से चयनित किया है। यह समारोह शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर दिनांक 05 सितम्बर, 2013 को आर्मी पब्लिक स्कूल, नेहरू रोड, कैन्ट, लखनऊ के सभागार में मध्यान्ह 12ः00 बजे आयोजित किया जा रहा है। इस पुनीत अवसर पर लगभग 200 शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को सम्मानित कर उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कार राशि समारोह के मुख्य अतिथि मेजर जनरल, अमरजीत सिंह, एमजी-आईसी-एडम, एचक्यू सेन्ट्रल कमान्ड के कर कमलों द्वारा प्रदान किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com