उत्तर प्रदेश के किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए सरकार द्वारा सभी मण्डियों मे मण्डी आवक किसान योजना से किसानों को मासिक, त्रैमासिक एव छमाही बम्बर ड्रा में अनेकों उपहार उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इसमें मासिक ड्रा में 10 साइकिलें एवं प्रेशर कुकर, त्रैमासिक ड्रा में एक पम्पिंग सेट, दो स्प्रेयर तीन हस्त चलित पंखे तथा छमाही बम्बर ड्रा में एक ट्रेक्टर, दो पावर ट्रिलर, तीन पावर ड्राइवेन/रीपर डीजल इंजन आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
मण्डी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को उचित तौल, अवैध कटौतियों से मुक्ति तथा प्रतिस्पर्धात्मक भाव किसानों को दिलाना है। योजना के अन्तर्गत किसानों को प्रत्येक 5000 रुपये पर बही खाता दिखाकर 6 आर कूपन निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसका एक भाग किसान के पास तथा दूसरा भाग कार्यालय में रहता है, योजना का उद्देश्य किसानों को लाभ पहंुचाने के लिए मण्डी स्थलों पर अपने उत्पाद लाने के लिए प्रोत्साहित करना भी है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए मण्डी स्थलों के निर्माण, सुधार, किसान एवं व्यापारियों की सुख-सुविधाओं से युक्त नवीन मण्डी स्थलों के निर्माण कराये जा रहे हैं। सरकार द्वारा सहभागिता के आधार पर किसान सेवा केन्द्रों के भी निर्माण कराये जा रहे हैं। इस क्रम में 77 कृषक सेवा केन्द्रोें की स्थापना की गई है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com