उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रामगोबिन्द चैधरी 5 सितम्बर को रानी लक्ष्मीबाई सिनियर सेकेन्ड्री स्कूल, इन्दिरानगर, सेक्टर-14 में बेसिक शिक्षा के 17 अध्यापकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार 2012 से पुरस्कृत करेंगे।
यह जानकारी सचिव बेसिक शिक्षा श्री नितीश्वर कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट/विशेष कार्य करने वाले अध्यापक/अध्यापिका श्रीमती रामपति वर्मा, प्र0अ0पू0मा0 विद्यालय अमोढ़ा, विक्रमजोतपुर, बस्ती, श्री सखावत हुसैन, पू0मा0वि0 टाडा, सादात, नवाबगंज बरेली, श्री राजकिशोर मिश्र, स0अ0 सरला इण्टर कालेज, लालगंज प्रतापगढ़, श्री रामेश्वर यादव, स0अ0 पूर्व मा0 विद्यालय सादात गाजीपुर, श्रीमती गायत्री यादव, स0अ0 पू0मा0वि0 थरवई, सोरांव, इलाहाबाद, श्री जहूर अहमद, स0अ0 पू0मा0वि0, कमेला कालेनी, नगर क्षेत्र, सहारनपुर, श्रीमती विनोद बाला शर्मा, प्र0अ0 क0पू0मा0वि0,सहारनपुर, श्री राधे श्याम शर्मा, प्र0अ0पू0मा0वि0, मोहब्बतपुर, मुरादाबाद, श्री शशिकान्त, स0अ0 पू0मा0वि0, राजा का रामपुर, छितौनी, एटा, श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, प्र0अ0 प्रा0वि0, बहरियाबाद, सादात, गाजीपुर, श्रीमती कृष्णा देवी, प्र0अ0 पू0मा0वि0, रमपुरवा, सदर, महाराजगंज, श्री सूरजपाल सिंह, स0अ0 पू0मा0वि0, छितौनी, शीतलपुर, एटा, श्रीमती गुलशन, स0अ0 पू0मा0वि0, धीतकी, देवबन्द, सहारनपुर, श्रीमती कुसुमलता शर्मा, पू0मा0वि0, कोसमा, जलेसर, एटा, श्री गोमिद राम, स0अ0 पू0मा0वि0, सिंघाई मुरावन, विधरी, चैनपुर, बरेली, श्री राम प्यारे सरोज, स0अ0 पू0मा0वि0, मधेश, कौडिहार, इलाहाबाद, डाॅ0 सुखराम सिंह सेंगर, प्र0अ0 पू0मा0वि0, केशोपुर, जादौपुर, बढ़पुरा, इटावा को पुरस्कृत किया जायेगा।
श्री कुमार ने बताया कि शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में राज्य अध्यापक पुरस्कार 2012 के चयनित अध्यापकों को सम्मानित किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com