आगरा से लखनऊ तक प्रस्तावित छह लेन एक्सप्रेसवे हाईवे के लिए यूपीडा की निविदा मूल्यांकन समिति ने छह संभावित विकासकर्ताओं के आर0एफ0पी0 को चयनित किया है।
अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक रंजन ने आज सचिवालय एनेक्सी स्थित अपने सभाकक्ष में आयोजित बैठक में विकासकर्ताओं का चयन किया। श्री आलोक रंजन ने कहा कि यह राज्य की महत्वकांक्षी परियोजना है, जिसके क्रियान्वयन से प्रदेश मंे एक नया आयाम जुड़ेगा। उन्होने कहा कि एक्सप्रेसवे के निर्माण से राज्य के पर्यटन केन्द्र, आगरा से प्रदेश की राजधानी लखनऊ द्रुत सड़क परिवहन से सीधे जुड़ेगा। इससे सड़क परिवहन के माध्यम से पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी। उन्होने कहा कि इस परियोजना को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाने हेतु चयनित विकासकर्ताओं: 1. जे0पी0 एसासेसिएटस लिमिटेड, दिल्ली 2. रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर 3. इंडस कनशेसन्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड 4. प्स्-थ्ै ट्रांस्पोटेशन नेटवर्क लि0 5. वेल्सपन-लेटन- पटेल कन्शोरशियम तथा 6. एसल इन्फ्रा प्रोजेक्टस लि0 ओ0एच0एल0 कन्सेसन्स, एस0पी0 (कन्सोरसियम) से प्राप्त निविदाएं दिनांक 22 अक्टूबर 2013 को खोली जायेंगी।
बैठक में श्री मुकुल सिंघल, मुख्य कार्यपालक अधिकारी-यू0पी0डा0 एवं न्च्ै।, श्री धीरज साहू, सचिव, औद्योगिक विकास, श्री राजीव श्रीवास्तव -विशेष सचिव, वित्त एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com