Archive | September 4th, 2013

अवैध खनन में वन विभाग की मिलीभगत पर डीएम सख्त

Posted on 04 September 2013 by admin

तहसील खेरागढ़ के ग्राम होलीपुरा, जोगीपुरा, मौजा बाघौर के विभिन्न गाटा संख्या जो कि वन विभाग के नाम दर्ज होने के बावजूद अवैध खनन के सम्बंध में वन विभाग व्दारा कोई प्रभावी कार्यवाही न करने पर जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने सख्त रूख अपनाते हुए डीएफओ को पत्र लिखकर अपेक्षा की है कि वे स्वयं अपने स्तर से स्थलीय जांच कर अवैध खनन कर्ताओं व दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें जिससे कि अवेैध खनन पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सकें।

जिलाधिकारी को प्रेषित उप जिलाधिकारी खेरागढ़ की आख्या के अनुसार विगत 23 अगस्त को खान निरीक्षक व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के साथ खनन स्थलों का निरीक्षण किया गया जिसमें ग्राम होलीपुरा, जोगीपुरा, मौजा बाघौर के विभिन्न गाटे जो वन विभाग के नाम से दर्ज हैं, उनमें अवैध खनन कर्ता करतार सिंह पुत्र कमोद सिंह निवासी तांतपुरा, भूरा जादौन पुत्र हरीसिंह निवासी होलीपुरा, जोगीपुरा, भरत सिंह पुत्र रमेश चन्द शर्मा निवासी कुंकरसों तथा संजय उर्फ गुड्डू पुत्र नरसिंह निवासी तांतपुरा व्दारा काफी मात्रा में वृहद रूप से खनन कार्य किया गया है जिनके विरूद्ध तत्काल थाना बसई जगनेर में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। उक्त अवैध खनन के सम्बंध में आज तक न तो वन विभाग व्दारा कोई प्रभावी कार्यवाही की गयी और न ही कोई सूचना उपलब्ध कराई गयी है। इससे स्पष्ट है कि उक्त खनन कार्य वन विभाग के स्थानीय कर्मचारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है तथा वन विभाग के कर्मचारीगण भी अवैध खनन में संलिप्त प्रतीत होते हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

श्री मुलायम सिंह यादव पर बनी डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म ‘सारथी’ रिलीज

Posted on 04 September 2013 by admin

सांसद एवं पूर्व रक्षा मंत्री श्री मुलायम सिंह यादव पर आज नई दिल्ली में इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेन्टर में एक डाॅक्यूमेन्ट्री फिल्म रिलीज की गई। फिल्म को स्वयं श्री यादव ने रिलीज किया। इस फिल्म में उनके बचपन से लेकर अब तक के सफर को दर्शाया गया है। फिल्म का निर्देशन श्री शंकर सुहेल ने किया है। आधे घंटे की इस फिल्म को तीन हिस्सों में बांटा गया है कि कैसे श्री मुलायम सिंह यादव ने गरीबी में अपनी पढ़ाई जारी रखी, कैसे वे पहलवान बने और कैसे वे राजनीति में आए।  edited-1

फिल्म प्रदर्शन के बाद श्री मुलायम सिंह यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये छात्र जीवन से ही समाजवाद के लिए समर्पित रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाॅ0 राम मनोहर लोहिया, चैधरी चरण सिंह, स्व0 जनेश्वर मिश्र जैसे महान समाजवादियों के साथ उन्होंने कार्य किया। श्री यादव ने समाजवाद के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाजवाद का उद्देश्य समाज में समानता व सम्पन्नता लाना है। समाज से आर्थिक एवं सामाजिक गैर-बराबरी समाप्त कर पूरे समाज को समग्र विकास की ओर अग्रसर करना है। इस अवसर पर श्री मुलायम सिंह यादव ने वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा और दवाई मुफ्त दी जा रही है। अब प्रदेश में किसानों की भूमि कर्ज के कारण नीलाम नहीं हो सकेगी।

edited-2

डाॅक्यूमेन्ट्री के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए श्री शंकर सुहेल ने कहा कि इस फिल्म के जरिए वे समाज को यह बताना चाहते हैं कि किस प्रकार गरीब, एवं वंचित वर्ग का व्यक्ति, जो सबको साथ लेकर चलने की दृढ़ इच्छा रखता है, जमीन से आसमान की ऊँचाइयों तक उठ सकता है। श्री शंकर सुहेल का कहना है कि फिल्म ‘सारथी’ में नेताजी के जमीनी व्यक्तित्व की एक झलक देश-दुनिया को मिलेगी। ये फिल्म आगे की पीढि़यों के लिए दस्तावेज बन सकती है। भावी पीढि़यों को ये जानने का मौका मिलेगा कि किसी तरह गुड़-चना खाकर एक नेता 50-50 किलोमीटर का रास्ता तय कर समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर सकता है। edited-3

इस अवसर पर सांसद प्रो0 रामगोपाल यादव, श्रीमती जया बच्चन, श्री नरेश अग्रवाल एवं श्री किरणमय नन्दा सहित बड़ी संख्या में दिल्ली व उत्तर प्रदेश के बुद्धिजीवी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि श्री शंकर सुहेल ने इस फिल्म को बनाने में एक साल से ज्यादा का समय लिया। इस फिल्म के लिए वे नेताजी के साथ रहे। सैफई से लखनऊ, लखनऊ से दिल्ली तक कई दिनों तक नेताजी के नजदीक रहकर उनके काम करने के तरीकों को समझा। उनकी जिन्दगी से ज्यादा पहलुओं को इस फिल्म में उतारने की कामयाब कोशिश की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

परिक्रमा करते 150 विहिप कार्यकर्ताओं के साथ मौनी स्वामी गिरफ्तार

Posted on 04 September 2013 by admin

फैजाबाद के मिल्कीपुर विधानसभा के अमरगंज से चैरासी कोसी परिक्रमा निकाल रहे मौनी स्वामी सहित 150 विहिप कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।

edited-parikrma

गोरक्ष प्रान्त बलिया के मौनी बाबा भरतदास, जिला पंचायत सदस्य कमलेश यादव व मिल्कीपुर के ब्लाक प्रमुख विनय कुमार सहित महंत दिनेश दास, सन्त लल्लन जी महाराज, ग्राम प्रधान सीयाराम रावत, रामकुमार सहित 100 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

सन्तों का दूसरा जत्था अमानीगंज पहुँचा, इस जत्थे को अमानीगंज में रोककर पुलिस ने गिरफ्तार किया। जिसमें स्वामी श्रद्धानन्द, महंत रामअधार दास, लालजी गिरि, गहनागन के पुजारी राकेश तिवारी तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं में काशीराम पाण्डेय, मानीकचन्द, संजय दूबे, रमेश तिवारी आदि शामिल थे।

चैरासी कोसी पद यात्रा मंगलवार को फैजाबाद के अंजरौली चैराहा होते हुये अमरगंज पहुँची थी । सन्तों को देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने अपने घोरे में ले लिया। दो जत्थों में चल रहे सन्तों की गिरफ्तारी हुई। एक जत्थे की गिरफ्तारी अमरगंज में हुई तो दूसरे जत्थे की गिरफ्तारी अमानीगंज बाजार में हुई, लेकिन तीसरा जत्था रूदौली पहुँचने में कामयाब हो गया।

edited-parikrma02

महंत श्रद्धानन्द ने गिरफ्तारी से पूर्व कहा कि देश की आजादी के लिए जहाँ अनेक महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया वहीं श्रीराम जन्मभूमि की रक्षा के लिए लाखों ने भी अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। हम धर्म योद्धा है पीछे हटने वाले नहीं। श्रीराम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण तक हिन्दू समाज का संघर्ष जारी रहेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

धार्मिक उत्थान से ही समाज में परिवर्तन संभव-नृत्यगोपालदास

Posted on 04 September 2013 by admin

श्रीराम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष व मणिराम दास छावनी अयोध्या के महंत  नृत्यगोपाल दास महाराज ने दूरभाष पर वृन्दावन से प्रेस को जारी अपने वक्तव्य में कहा कि धार्मिक उत्थान से ही समाज में परिवर्तन संभव है। उन्होंने कहा कि

सन्त-धर्माचार्य धैर्य रखे और इस धार्मिक यात्रा पर बढ़ते रहे। समाज उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि सन्त धर्माचार्यों को कारगार में डालने से धार्मिक कार्यों पर प्रतिबन्ध नहीं लग सकता। देश और समाज अपने धार्मिक मान-बिन्दुओं की रक्षा के लिए हर सम्भव संकल्पबद्ध है। श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण करोड़ों-करोड़ों रामभक्तों की आस्था का प्रश्न है। उनकी आस्था को प्रतिबन्ध से दबाया नहीं जा सकता।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा कुकृत्य

Posted on 04 September 2013 by admin

दो दिन पूर्व थाना पीपरपुर अन्तर्गत देहली मुबारकपुर गांव में हुई अग्निकांड की घटना में प्रशासन द्वारा हरिजन वस्ती की पीडित महिला व बच्चो के रहने की व्यवस्था की तरफ अभी कोई भी कार्य की शुरुआत नही की गई आखिरकार कब तक लोग खुले आसमान व प्राइमरी पाठशाला की शरण में रहेगें । विद्यालय में न तो शौचालय की व्यवस्था है न ही स्नान गृह है ।

विद्यालय के इर्द गिर्द पी.ए.सी. व पुलिस जवान भी लगातार मौजूद है । घटना के बाद से ही ग्रामीणो व कुछ सामाजिक व राजनैतिक दल भाजपा के सदस्यों ने ही पीडित परिवारो को राशन उपलब्ध करा कर भोजन की व्यवस्था करायी है । जिला पंचायत सदस्य प्रभाकर पाठक, पूर्व प्रधान कुतुबपुर विमल पाण्डेय अमेठी के राजेश मसाला द्वारा पीडितो को राशन फल व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध किया है ।

एस.डी.एम. सदर के आदेश पर स्थानिय कोटेदार कुतुबपुर, पकडी, उहृतरी से कुछ सामग्री सोमवार को वितरित करायी गयी है । पीडित परिवार व मृतक राम सुन्दर की बहू निशा और उनके पुत्र सूर्यपाल का रो रो कर बुरा हाल है । मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा इस कुकृत्य कार्य के शिकार हरिजन परिवारो की स्थिति व मंजर भयावह है । इस घटना के पीछे कई कारण दबी जुबान से अब सामने आ रहे है ।

मुस्लिम समुदाय के पप्पू आदि की कुछ जमीन हरिजन बस्ती के पास थी जिसमे हरिजनो को शौचालय आदि के लिए पप्पू द्वारा आये दिन हरिजन महिलाओं को अपमानित किया जाता रहा। गोली के शिकार रामसुख द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। सगरा के पास नागपंचमी के दिन हरिजन बस्ती की लडकियों व बच्चो को गुडिया पीटने से मना किया और अश्लील हरकते मुस्लिम पक्षों द्वारा किये जाने पर दोनो पक्षों मे मार पीट हुई थी। लगभग १५ दिन पूर्व हरिजन के घर के एक लडके के साथ मुस्लिम समुदाय की लडकी स्वेच्छा भाग गयी थी और दोनो विवाह के लिए थाने पहुंच गये। जो बाद में साथ साथ रह रहे थे।

सूत्रो के अनुसार मुस्लिम समुदाय की भागी लडकी ने कई महत्वपूर्ण सुराग व तथ्य पुलिस के सामने रखे उसके अनुसार गांव के पूर्व प्रधान के घर मे दो हिन्दुओं की लडकियो को जबरदस्ती रखा है। इसके प्रतिवाद मे हिन्दुओं के शादी विवाह में जनरेटर बन्द कराना, बाजा बजाने से मना करने राम दुलार यादव मर्खापुर के यहां आयी हुई बारात के लोगो के साथ अश्लील हरकते विशेष समुदाय के लोगो ने किया। कुछ स्थानीय लोगो के अनुसार अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा की मूर्रि्त लगाये जाने का भी विशेष वर्ग के लोग काफी दिनो विरोध करते आ रहे है । विशेष वर्ग के लोगो के विरोध के बाद भी हरिजन बस्ती के लोग पीछे हटने का नाम नही ले रहे थे और अडे थे इसी बीच हरिजन बस्ती की एक लडकी घटना के दो दिन पूर्व वहीं गायब हो गई थी । जिसके चलते दोनो पक्षो मे तना तनी बढ गयी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

किशोरी ने विषाक्त प्रदार्थ खाया ।

Posted on 04 September 2013 by admin

संदिग्ध परिस्थितियों मे किशोरी ने विषाक्त प्रदार्थ खाने से अचेत अवस्था मे परिजनो ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।

प्राप्त सूचना के अनुसार जयसिंहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत भीखूपुर निवासी हृदयराम की २० वर्षीय पुत्री बिन्दू दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों मे विषाक्त खा लिया हालत बिगडते देख कर परिजनो ने आनन फानन मे अचेत आवस्था मे उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां पर हालत नाजुक बनी हुई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वाह रे समाजवाद ।

Posted on 04 September 2013 by admin

जिले मे जाति सम्प्रदायों की खाई चैडी करने में सत्तादल नेता और समर्थक बने अधिकारी जुट गये है जिसमें निर्दोषो, महिलाओं बच्चो यहां तक कि मवेसियों को भी नही बख्या जा रहा है। मुख्यमंत्री के रौब और मंशा को सरेआम धूल धूसरित किया जा रहा है जिसका दूर गामी परिणाम होगा। जनता असहाय होती जा रही है।

गौरतलब हो कि जनपद के पांचो विधायक जनता के प्रति अपने कर्तव्यों को भूला बैठे है वही लोकसभा प्रत्याशी घोषित हो शकील मियां भी धीरे धीरे जनता के बीच संदिग्ध होते जा रहे है । चूंकि बीते दिन ब्लाक दूबेपुर के ग्राम देहली मुबारकपुर मे दलितो और मुस्लिमो के बीच हुए झगडे में वाही भी इनकी भूमिका साफ नही दिखी अगर चाहते तो एक सत्त्ताधारी व सपा घोषित प्रत्याशी की हनक के चलते न स्थानीय पुलिस व राजस्व कर्मी लापरवाह होेते न इतनी बडी शर्मशार करने वाली घटना होती ।

एक नेता के पर इनके लिए सभी वर्ग सम्प्रदाय व जातियां बराबर है । वही बसपा के कददावर व धनाड््य नेता पूर्व पर्यटन मंत्री और वर्तमान पर्दानशीन एम.एल.सी. भी न तो दलितो के बीच गये यहां तक कि २७ घरो के हजारो स्त्री पुरुष बच्चे आगजनी के चलते खुले आसमान के नीचे जीवन गुजार रहे है उनमें कई गर्भवती महिलाएं है कुछ असक्त वृद्ध स्त्री पुरुष है उनकी सुधि लेना तो दूर घटना की निंदा तक से सपा बसपा के नेता परहेज कर रहे है । जिसमें लापरवाह अधिकारी भी हवा का रुख भांप कर व सारी मानवता पद की कर्तव्य निष्ठा त्यागकर दिलत विरोधी हो गये है ।

माना कि ये दलित हाथी पर ही वोट देते है मायावती को खुदा मानते है मगर है तो वर्तमान में आगजनी पीडित दुखियारे मानव धर्म भी कोई चीज होती है । यहां जानवरो के साथ भी ये बर्ताव नही किया जाता ये तो मानव है इनकी मदद से न तो मुलायम नाराज हो सकते है न अखिलेश ही टिकट काट देगे, लालबत्त्ती छीन लेगें । जनता और मीडिया के समझ मे एक बात नही आयी कि इतनी बडी घटना पर उ०प्र० मानव आयोग व महिला आयोग क्यो खामोश है ?

क्या मानव उत्पीडन, दलित उत्पीडन पर बोलने कार्यवाही करने पर क्या सरकार द्वारा कोई रोक लगी है? या कोई शासना देश आया है डी.एम. एस.पी. के पास की इनकी बस्ती जलाई जाये इन्हे गोली मार दी जाये प्रशासन कोई कार्यवाही नही करेगा, कोई भी सपा नेता विधायक नही बोलेगा ? जबकि दंगे की पृष्ठ भूमि महिनो पहिले बन चुकी थी । भांई का दंगा, और अब देहली मुबारकपुर का दंगा आखिर क्या कह रहा है ? क्या दंगे से ही वोट मिलेगें भाई चारे अमनचैन विकास और समरसता, समाजिक कार्यो से भी वोट व सत्त्ता मिलती है और मिलेगी भी ।

नोयडा मे मात्र दंगे की आंशका से मध्यरात्रि मे दुर्गाशक्ति को निलंबित कर दिया गया मगर यहां तो हत्या, आगजनी, लूटपाट सब कुछ हुआ फिर भी अधिकारी अपने पदो पर आज भी बदस्तूर मौजूद है । और शायद आगे भी रहे । वाह रे समाजवाद ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

तेज गति से जा रहा मोटर साइकिल सवार घायल

Posted on 04 September 2013 by admin

तेज गति से जा रहा मोटर साइकिल सवार युवक ने ओवर टेक करते समय सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के प्रयास मे अनियत्रित होकर पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करवाया गया ।

प्राप्त सूचना के अनुसार थाना चांदा क्षेत्र अन्तर्गत तातो मुरैनी निवासी इमरान खान ४० वर्ष  पुत्र दाउहृद खान मोटर साइकिल से सुलतानपुर आया था कोतवाली नगर क्षेत्र के पांचोपीरन के निकट ओवर टेक करते समय अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल पलटने से गम्भीर रुप से घायल हो गया जिन्हे स्थानीय लोगो ने उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनपद की बेशर्म और निष्ठुर पुलिस

Posted on 04 September 2013 by admin

जनपद के नगर मुख्यालय की अति व्यस्त मार्ग के किनारे वा वदी व डबल स्टार दरोगा जी जमीन पर आराम फरमा रहे थे । edited-100_8340पता नही शराब का नशा था या सत्त्ता का । गौरतलब हो कि सोमवार दोपहर भीड भाड वाले जिला चिकित्सालय चैराहे की फुटपाथ पर वावर्दी स्टार समेत दरोगा बनारसी यादव पडे पाये गये वो भी घंटो से पडे थे उनकी सुधि लेने वाला मीडिया कर्रि्मयों के अलावा कोई नही था न चैराहे पर लगे ट्रैफिक सिपाही संयोग से यादव जी और तीन तीन होमगार्ड भी थे किसी ने यह जानने की कोशिश नही की कि यह कहां के दरोगा है । और उ०प्र० की सबसे दमदार वदी में जमीन पर क्यो लेटे है ? सामने अस्पताल है अगर बीमार है तो वहां स्टाफ के नाते भर्ती कराया जा सकता था उन्हे वर्दी धारी या स्टाफ  आफीसर जानकर ही सुरक्षित किया जा सकता था मगर पुलिस की संवेदन हीनता केवल जनता के लिए ही नही है आज पता चला अपने ही अधिकारी व स्टाफ के प्रति भी वर्रि्दधारियों का यही सलूक है । सोचा जा सकता है कि जनपद मे आम आदमी इन वर्दी धारियों के भरोसे कैसे रह रहा है ? बिना जाने ही सभी ने आंकडा लगा लिया शराब पिये है नशे मे है हो सकता है मिर्गी हो, हो सकता है हार्ट अटैक का दौरा हो, ऐसे मे उसे साथ व सहयोग की जरुरत थी मगर हाय रे जनपद की पुलिस कितनी निष्ठुर और बेशर्म है । जब अपने भाई को नही जान रही तो जनता को क्या समेंझेगी

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

माँ की बीमारी के नाम पर ठगी पर एफआईआर

Posted on 04 September 2013 by admin

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने गोंडा निवासी एक नेता मनोज तिवारी के खिलाफ माँ के बीमार होने पर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए रुपये की जरूरत के नाम पर छः हज़ार रुपये उधार ले कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगरए लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराया हैण्

एफआईआर के अनुसार ठाकुर के एसपी गोंडा कार्यकाल में तिवारी उनसे परिचित हुए और बाद में भी कभी.कभार उनके घर आते.जाते रहते थेण् 04 जून 2013 को तिवारी ने अपनी माँ के इलाज के नाम पर  6000 रुपये यह कहते हुए लिए कि दो.तीन दिन में वापस कर देंगे जिसे ठाकुर ने मानवीय आधार पर दे दियाण्

बहुत दिनों बाद 31 अगस्त को ठाकुर द्वारा तिवारी के फोन नंबरों पर जानकारी करने पर मालूम हुआ कि उनके पुराने नंबर काम नहीं करतेण् गोंडा से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तिवारी द्वारा इस प्रकार और लोगों को ठगने की भी शिकायतें हैंए जिसके बाद ठाकुर ने गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज करवाया हैण्

डॉ नूतन ठाकुर

रु 094155.34526

सेवा में

थानाध्यक्षए

थाना गोमतीनगरए

जनपद लखनऊ

विषय. श्री मनोज तिवारी द्वारा छल कर प्रार्थी सहित कई लोगों से रूपये ठगने के सम्बन्ध में

महोदयए

कृपया निवेदन है की मैं अमिताभ ठाकुर पता 5ध्426ए विराम खंडए गोमतीनगरए लखनऊ हूँण् मैं वर्ष 2003.04 में पुलिस अधीक्षकए गोंडा के पद पर तैनात थाण् वहाँ अपने कार्य के दौरान कई लोगों में एक श्री मनोज तिवारी से भी मेरा परिचय हुआ जो उस समय एक राजनैतिक पार्टी के सदस्य थे और गाहे.बगाहे लोगों की कोई समस्या ले कर आया करते थेण्

वहाँ से स्थानांतरण के बाद भी मेरा इनसे मेल.मिलाप यदा.कदा हो जाया करता था क्योंकि ये कभी.कभार मेरे आवास पर सामान्य शिष्टाचार भेंट के नाम पर आया करते थेण् वे मुझे बताते थे कि वे अब प्रायः लखनऊ में ही रहते हैं और शायद ठेकेदारी करते हैंण् उनका एक मोबाइल नंबर भी मेरे पास थाण् इसी रूप में उन्होंने मुझे एक दिन अचानकए जो मेरे द्वारा लिखे गए अभिलेख के अनुसार दिनांक 04ध्06ध्2013 थाए को प्रातः मुझे मेरे मोबाइल नंबर 094155.34526 पर एक नए मोबाइल नंबर से फोन किया और मुझसे कहा कि उनकी माँ की तबियत काफी खराब है और वे लोहिया अस्तपाल में भर्ती हैं जिनके लिए तत्काल पैसों की जरूरत हैण् उन्होंने कहा कि वे बाकी पैसे का इंतज़ाम कर रहे हैं और यदि मैं उन्हें 6000 रुपये दे दूँ तो बड़ी कृपा होगीण् उन्होंने मुझे कोई दिन भी बताया था जब तक वे मुझे पैसा वापस दे देंगेण्

चूँकि मैं एक लंबे समय से उन्हें काम भर जान रहा था और उन्होंने अपनी माँ की बीमारी की ऐसी तात्कालिकता बतायीए अतः मुझे लगा कि उनकी मदद नहीं करना अन्यायपूर्ण और गलत होगाण् यद्यपि मेरी पत्नी नूतन ने मुझे इसके लिए मना भी किया क्योंकि उन्हें शायद कुछ आशंका सी हुईए पर श्री तिवारी की माँ की कथित बीमारी की बात सुन कर मैंने अपनी पत्नी की बात दरकिनार कर दी जिस पर हममे हलकी तकरार भी हुईण्

श्री तिवारी कुछ देर बाद मेरे गोमतीनगर आवास स्थित निवास पर आये और मैंने स्वयं उन्हें 6000 रुपये दे दियेण् यद्यपि साथ ही जिस नए मोबाइल नंबर से श्री तिवारी ने फोन किया थाए उसे मैंने सुरक्षित कर लियाण् मैंने इसके कुछ दिन पहले ही हमारे घर में अखबार देने वाले को भी पांच हज़ार रुपये उधार उसकी बेटी की शादी के नाम पर दिये थे लिहाजा मैंने स्मरण के लिए इन दोनों पैसे का विवरण दिनांक सहित एक कॉपी में लिख लियाए जिसकी छायाप्रति मैं संलग्न कर रहा हूँण्

अखबार वाले का पैसा तो उसके बाद लगातार हर महीने कट जा रहा है पर श्री तिवारी का पैसे लेने के बाद कभी दुबारा फोन नहीं आयाण् मैंने भी कई दिनों तक यह सोच कर फोन नहीं किया कि पता नहीं कोई होनी.अनहोनी हो गयी हो तो पैसे के लिए कहना अच्छा नहीं लगेगाण्

बहुत दिनों बाद कल दिनांक 31ध्08ध्2013 को अचानक मुझे उनकी याद आई और मैंने उनके दो नंबरों  08858067067 तथा 07398983327 पर समय 19ण्09 के करीब फोन कियाण् इनमे से एक नंबर 07398983327 स्विच ऑफ मिलाए जो इस समय भी स्विच ऑफ मिल रहा है जबकि दुसरे नंबर 08858067067 पर कोई अन्य व्यक्ति मिले जिन्होंने बताया कि वे इटवा से बोल रहे हैंण् मेरे फोन पर वे स्वयं भी काफी परेशान थे क्योंकि जब से उन्हें यह नंबर मिला था तब से लगातार उनके पास श्री तिवारी को इसी प्रकार से पैसे के लिए खोजते हुए कई फोन आते रहते थेण्

मैं समझ गया कि श्री तिवारी ने इस प्रकार अपनी माँ की बात कह कर मुझसे पैसे ठगे हैं और शायद ऐसा उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ भी किया हैण्

फिर मैंने गोंडा में अपने एक निकट परिचित से जानकारी ली तो मालूम चला कि श्री तिवारी के पिता का नाम श्री मथुरा प्रसाद तिवारी हैए वे कटरा बाज़ार थाने में किसी गाँव के रहने वाले हैं लेकिन उनके परिवार के कई लोग आज़ाद नगर कॉलोनीए निकट सीएमएस स्कूलए थाना कोतवाली नगर में रहते हैंण् साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि श्री तिवारी एक लंबे समय से लखनऊ में ही रहते हैं और उनके बारे में इस प्रकार से लोगों से अलग.अलग कारण बता कर पैसे ऐंठ लेने की आम शोहरत है जो लोगों को इसी प्रकार से कोई बहाना बना कर पैसे ले लेते हैं और फिर फोन नंबर बदल कर गायब हो जाते हैंण्

इस प्रकार प्रथमद्रष्टया यह मामला ठगी का दिखता है जिनमे श्री तिवारी मेरे और मेरे जैसे अन्य लोगों के परिचित बन कर उन्हें मानवीय आधार पर द्रवित कर उनके पैसे ठग रहे हैं और बाद में स्थान और फोन नंबर बदल कर ऐसे लोगों की पहुँच के बाहर हो जा रहे हैंण्

मेरे लिए अपने छह हज़ार रुपये से अधिक अपने विश्वास का धोखा और माँ की बीमारी के नाम पर पैसा ठगने की बात ज्यादा महत्वपूर्ण हैण् साथ ही यह सूचना भी कि शायद श्री तिवारी यह कार्य लगभग एक पेशे के रूप में करते हैंण् अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि ऊपर वर्णित अथवा अन्य उपयुक्त धाराओं  में नियमानुसार आपराधिक मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना करने की कृपा करें

पत्र संख्या- AT/MT/Cheat (अमिताभ ठाकुर)

दिनांक- 01/09/2013 5/426, विराम खंड,

गोमती नगर, लखनऊ

# 094155-34526

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in