दो दिन पूर्व थाना पीपरपुर अन्तर्गत देहली मुबारकपुर गांव में हुई अग्निकांड की घटना में प्रशासन द्वारा हरिजन वस्ती की पीडित महिला व बच्चो के रहने की व्यवस्था की तरफ अभी कोई भी कार्य की शुरुआत नही की गई आखिरकार कब तक लोग खुले आसमान व प्राइमरी पाठशाला की शरण में रहेगें । विद्यालय में न तो शौचालय की व्यवस्था है न ही स्नान गृह है ।
विद्यालय के इर्द गिर्द पी.ए.सी. व पुलिस जवान भी लगातार मौजूद है । घटना के बाद से ही ग्रामीणो व कुछ सामाजिक व राजनैतिक दल भाजपा के सदस्यों ने ही पीडित परिवारो को राशन उपलब्ध करा कर भोजन की व्यवस्था करायी है । जिला पंचायत सदस्य प्रभाकर पाठक, पूर्व प्रधान कुतुबपुर विमल पाण्डेय अमेठी के राजेश मसाला द्वारा पीडितो को राशन फल व भोजन की व्यवस्था उपलब्ध किया है ।
एस.डी.एम. सदर के आदेश पर स्थानिय कोटेदार कुतुबपुर, पकडी, उहृतरी से कुछ सामग्री सोमवार को वितरित करायी गयी है । पीडित परिवार व मृतक राम सुन्दर की बहू निशा और उनके पुत्र सूर्यपाल का रो रो कर बुरा हाल है । मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा इस कुकृत्य कार्य के शिकार हरिजन परिवारो की स्थिति व मंजर भयावह है । इस घटना के पीछे कई कारण दबी जुबान से अब सामने आ रहे है ।
मुस्लिम समुदाय के पप्पू आदि की कुछ जमीन हरिजन बस्ती के पास थी जिसमे हरिजनो को शौचालय आदि के लिए पप्पू द्वारा आये दिन हरिजन महिलाओं को अपमानित किया जाता रहा। गोली के शिकार रामसुख द्वारा उक्त जमीन पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया था। सगरा के पास नागपंचमी के दिन हरिजन बस्ती की लडकियों व बच्चो को गुडिया पीटने से मना किया और अश्लील हरकते मुस्लिम पक्षों द्वारा किये जाने पर दोनो पक्षों मे मार पीट हुई थी। लगभग १५ दिन पूर्व हरिजन के घर के एक लडके के साथ मुस्लिम समुदाय की लडकी स्वेच्छा भाग गयी थी और दोनो विवाह के लिए थाने पहुंच गये। जो बाद में साथ साथ रह रहे थे।
सूत्रो के अनुसार मुस्लिम समुदाय की भागी लडकी ने कई महत्वपूर्ण सुराग व तथ्य पुलिस के सामने रखे उसके अनुसार गांव के पूर्व प्रधान के घर मे दो हिन्दुओं की लडकियो को जबरदस्ती रखा है। इसके प्रतिवाद मे हिन्दुओं के शादी विवाह में जनरेटर बन्द कराना, बाजा बजाने से मना करने राम दुलार यादव मर्खापुर के यहां आयी हुई बारात के लोगो के साथ अश्लील हरकते विशेष समुदाय के लोगो ने किया। कुछ स्थानीय लोगो के अनुसार अक्टूबर माह में दुर्गा पूजा की मूर्रि्त लगाये जाने का भी विशेष वर्ग के लोग काफी दिनो विरोध करते आ रहे है । विशेष वर्ग के लोगो के विरोध के बाद भी हरिजन बस्ती के लोग पीछे हटने का नाम नही ले रहे थे और अडे थे इसी बीच हरिजन बस्ती की एक लडकी घटना के दो दिन पूर्व वहीं गायब हो गई थी । जिसके चलते दोनो पक्षो मे तना तनी बढ गयी थी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com