Categorized | लखनऊ.

माँ की बीमारी के नाम पर ठगी पर एफआईआर

Posted on 04 September 2013 by admin

आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने गोंडा निवासी एक नेता मनोज तिवारी के खिलाफ माँ के बीमार होने पर लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए रुपये की जरूरत के नाम पर छः हज़ार रुपये उधार ले कर भाग जाने के सम्बन्ध में थाना गोमतीनगरए लखनऊ में एफआईआर दर्ज कराया हैण्

एफआईआर के अनुसार ठाकुर के एसपी गोंडा कार्यकाल में तिवारी उनसे परिचित हुए और बाद में भी कभी.कभार उनके घर आते.जाते रहते थेण् 04 जून 2013 को तिवारी ने अपनी माँ के इलाज के नाम पर  6000 रुपये यह कहते हुए लिए कि दो.तीन दिन में वापस कर देंगे जिसे ठाकुर ने मानवीय आधार पर दे दियाण्

बहुत दिनों बाद 31 अगस्त को ठाकुर द्वारा तिवारी के फोन नंबरों पर जानकारी करने पर मालूम हुआ कि उनके पुराने नंबर काम नहीं करतेण् गोंडा से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि तिवारी द्वारा इस प्रकार और लोगों को ठगने की भी शिकायतें हैंए जिसके बाद ठाकुर ने गोमतीनगर में एफआईआर दर्ज करवाया हैण्

डॉ नूतन ठाकुर

रु 094155.34526

सेवा में

थानाध्यक्षए

थाना गोमतीनगरए

जनपद लखनऊ

विषय. श्री मनोज तिवारी द्वारा छल कर प्रार्थी सहित कई लोगों से रूपये ठगने के सम्बन्ध में

महोदयए

कृपया निवेदन है की मैं अमिताभ ठाकुर पता 5ध्426ए विराम खंडए गोमतीनगरए लखनऊ हूँण् मैं वर्ष 2003.04 में पुलिस अधीक्षकए गोंडा के पद पर तैनात थाण् वहाँ अपने कार्य के दौरान कई लोगों में एक श्री मनोज तिवारी से भी मेरा परिचय हुआ जो उस समय एक राजनैतिक पार्टी के सदस्य थे और गाहे.बगाहे लोगों की कोई समस्या ले कर आया करते थेण्

वहाँ से स्थानांतरण के बाद भी मेरा इनसे मेल.मिलाप यदा.कदा हो जाया करता था क्योंकि ये कभी.कभार मेरे आवास पर सामान्य शिष्टाचार भेंट के नाम पर आया करते थेण् वे मुझे बताते थे कि वे अब प्रायः लखनऊ में ही रहते हैं और शायद ठेकेदारी करते हैंण् उनका एक मोबाइल नंबर भी मेरे पास थाण् इसी रूप में उन्होंने मुझे एक दिन अचानकए जो मेरे द्वारा लिखे गए अभिलेख के अनुसार दिनांक 04ध्06ध्2013 थाए को प्रातः मुझे मेरे मोबाइल नंबर 094155.34526 पर एक नए मोबाइल नंबर से फोन किया और मुझसे कहा कि उनकी माँ की तबियत काफी खराब है और वे लोहिया अस्तपाल में भर्ती हैं जिनके लिए तत्काल पैसों की जरूरत हैण् उन्होंने कहा कि वे बाकी पैसे का इंतज़ाम कर रहे हैं और यदि मैं उन्हें 6000 रुपये दे दूँ तो बड़ी कृपा होगीण् उन्होंने मुझे कोई दिन भी बताया था जब तक वे मुझे पैसा वापस दे देंगेण्

चूँकि मैं एक लंबे समय से उन्हें काम भर जान रहा था और उन्होंने अपनी माँ की बीमारी की ऐसी तात्कालिकता बतायीए अतः मुझे लगा कि उनकी मदद नहीं करना अन्यायपूर्ण और गलत होगाण् यद्यपि मेरी पत्नी नूतन ने मुझे इसके लिए मना भी किया क्योंकि उन्हें शायद कुछ आशंका सी हुईए पर श्री तिवारी की माँ की कथित बीमारी की बात सुन कर मैंने अपनी पत्नी की बात दरकिनार कर दी जिस पर हममे हलकी तकरार भी हुईण्

श्री तिवारी कुछ देर बाद मेरे गोमतीनगर आवास स्थित निवास पर आये और मैंने स्वयं उन्हें 6000 रुपये दे दियेण् यद्यपि साथ ही जिस नए मोबाइल नंबर से श्री तिवारी ने फोन किया थाए उसे मैंने सुरक्षित कर लियाण् मैंने इसके कुछ दिन पहले ही हमारे घर में अखबार देने वाले को भी पांच हज़ार रुपये उधार उसकी बेटी की शादी के नाम पर दिये थे लिहाजा मैंने स्मरण के लिए इन दोनों पैसे का विवरण दिनांक सहित एक कॉपी में लिख लियाए जिसकी छायाप्रति मैं संलग्न कर रहा हूँण्

अखबार वाले का पैसा तो उसके बाद लगातार हर महीने कट जा रहा है पर श्री तिवारी का पैसे लेने के बाद कभी दुबारा फोन नहीं आयाण् मैंने भी कई दिनों तक यह सोच कर फोन नहीं किया कि पता नहीं कोई होनी.अनहोनी हो गयी हो तो पैसे के लिए कहना अच्छा नहीं लगेगाण्

बहुत दिनों बाद कल दिनांक 31ध्08ध्2013 को अचानक मुझे उनकी याद आई और मैंने उनके दो नंबरों  08858067067 तथा 07398983327 पर समय 19ण्09 के करीब फोन कियाण् इनमे से एक नंबर 07398983327 स्विच ऑफ मिलाए जो इस समय भी स्विच ऑफ मिल रहा है जबकि दुसरे नंबर 08858067067 पर कोई अन्य व्यक्ति मिले जिन्होंने बताया कि वे इटवा से बोल रहे हैंण् मेरे फोन पर वे स्वयं भी काफी परेशान थे क्योंकि जब से उन्हें यह नंबर मिला था तब से लगातार उनके पास श्री तिवारी को इसी प्रकार से पैसे के लिए खोजते हुए कई फोन आते रहते थेण्

मैं समझ गया कि श्री तिवारी ने इस प्रकार अपनी माँ की बात कह कर मुझसे पैसे ठगे हैं और शायद ऐसा उन्होंने कई अन्य लोगों के साथ भी किया हैण्

फिर मैंने गोंडा में अपने एक निकट परिचित से जानकारी ली तो मालूम चला कि श्री तिवारी के पिता का नाम श्री मथुरा प्रसाद तिवारी हैए वे कटरा बाज़ार थाने में किसी गाँव के रहने वाले हैं लेकिन उनके परिवार के कई लोग आज़ाद नगर कॉलोनीए निकट सीएमएस स्कूलए थाना कोतवाली नगर में रहते हैंण् साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि श्री तिवारी एक लंबे समय से लखनऊ में ही रहते हैं और उनके बारे में इस प्रकार से लोगों से अलग.अलग कारण बता कर पैसे ऐंठ लेने की आम शोहरत है जो लोगों को इसी प्रकार से कोई बहाना बना कर पैसे ले लेते हैं और फिर फोन नंबर बदल कर गायब हो जाते हैंण्

इस प्रकार प्रथमद्रष्टया यह मामला ठगी का दिखता है जिनमे श्री तिवारी मेरे और मेरे जैसे अन्य लोगों के परिचित बन कर उन्हें मानवीय आधार पर द्रवित कर उनके पैसे ठग रहे हैं और बाद में स्थान और फोन नंबर बदल कर ऐसे लोगों की पहुँच के बाहर हो जा रहे हैंण्

मेरे लिए अपने छह हज़ार रुपये से अधिक अपने विश्वास का धोखा और माँ की बीमारी के नाम पर पैसा ठगने की बात ज्यादा महत्वपूर्ण हैण् साथ ही यह सूचना भी कि शायद श्री तिवारी यह कार्य लगभग एक पेशे के रूप में करते हैंण् अतः मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि ऊपर वर्णित अथवा अन्य उपयुक्त धाराओं  में नियमानुसार आपराधिक मुक़दमा पंजीकृत कर विवेचना करने की कृपा करें

पत्र संख्या- AT/MT/Cheat (अमिताभ ठाकुर)

दिनांक- 01/09/2013 5/426, विराम खंड,

गोमती नगर, लखनऊ

# 094155-34526

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in