जनपद के नगर मुख्यालय की अति व्यस्त मार्ग के किनारे वा वदी व डबल स्टार दरोगा जी जमीन पर आराम फरमा रहे थे । पता नही शराब का नशा था या सत्त्ता का । गौरतलब हो कि सोमवार दोपहर भीड भाड वाले जिला चिकित्सालय चैराहे की फुटपाथ पर वावर्दी स्टार समेत दरोगा बनारसी यादव पडे पाये गये वो भी घंटो से पडे थे उनकी सुधि लेने वाला मीडिया कर्रि्मयों के अलावा कोई नही था न चैराहे पर लगे ट्रैफिक सिपाही संयोग से यादव जी और तीन तीन होमगार्ड भी थे किसी ने यह जानने की कोशिश नही की कि यह कहां के दरोगा है । और उ०प्र० की सबसे दमदार वदी में जमीन पर क्यो लेटे है ? सामने अस्पताल है अगर बीमार है तो वहां स्टाफ के नाते भर्ती कराया जा सकता था उन्हे वर्दी धारी या स्टाफ आफीसर जानकर ही सुरक्षित किया जा सकता था मगर पुलिस की संवेदन हीनता केवल जनता के लिए ही नही है आज पता चला अपने ही अधिकारी व स्टाफ के प्रति भी वर्रि्दधारियों का यही सलूक है । सोचा जा सकता है कि जनपद मे आम आदमी इन वर्दी धारियों के भरोसे कैसे रह रहा है ? बिना जाने ही सभी ने आंकडा लगा लिया शराब पिये है नशे मे है हो सकता है मिर्गी हो, हो सकता है हार्ट अटैक का दौरा हो, ऐसे मे उसे साथ व सहयोग की जरुरत थी मगर हाय रे जनपद की पुलिस कितनी निष्ठुर और बेशर्म है । जब अपने भाई को नही जान रही तो जनता को क्या समेंझेगी
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com