Archive | September, 2013

क्षेत्रांे मे शांति समिति की बैठक

Posted on 12 September 2013 by admin

सहारनपुर के मण्डलायुक्त भुवनेश कुमार ने सभी एस0डी0एम0 व तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों में राहत सहायता शिविरों में खाद्य सामग्री युद्ध स्तर पर पहुंचाएं और यह सुनिश्चित कर लें कि विस्थापित लोगों को खाद्य सामग्री व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठीक प्रकार से हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि तहसीलदार अपने-अपने क्षेत्रांे मे सहायता शिविरोें के लिए टेंट व कंबल आदि की व्यवस्था भी कराएं। आयुक्त ने कहा कि जो लोग अपने रिश्तेदारों व पड़ोस के ग्रामों मे पहुंच गये हैं, उनमें विश्वास पैदा कर वापस अपने घरों में लाने व सुरक्षित पहुचांने की व्यवस्था भी कराएं। उन्होंने कहा सहायता शिविरो में टेंट की व्यवस्था महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग होनी चाहिए तथा खाद्य सामग्री के पैकेट किट बनवाकर शिविरों में वितरित कराएं। मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर ने अधिकारियोें को निर्देशित करते हुए कहा कि ब्लाक व ग्रामों पर सभी एस0डी0एम0 व तहसीलदार बैठक कर वहां के गणमान्य लोगों, सदस्योें, लेखपालों, प्रधानों, पूर्व प्रधानों व कानूनगोे के साथ बैठक कर जनपद मे शांति-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का संदेश जनसामान्य तक पहुचाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पहले उन ग्रामों को वरीयता दें, जो इन घटनाओं से प्रभावित हुए हैं और यहां के निवासी रिश्तेदारोें के पास चले गये हैं। आयुक्त ने सभी एस0डी0एम0 को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रांे मे शांति समिति की बैठक आयोजित कराएं, ताकि आपस का मनमुटाव दूर हो सके। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामों मे राशन वितरण की दुकानों को खुलवाएं व उसमें भरपूर मात्रा में राशन उपलब्ध कराएं तथा यह भी सुनिश्चित कराएं कि गैस सिलेण्डर आदि की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। राहत सामग्री वितरण के सम्बन्ध में बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित हुई। कल दी गई ढाई घण्टे की ढील के दौरान शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण को देखते हुए आज भी जिला प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक के लिए कफ्र्यू में ढील देने का निर्णय लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जनता कफर््यू और दंगों के कारण भूख एवं भय में जीने को मजबूर, समाजवादी पार्टी सियासी रोटियां सेंकने में व्यस्त

Posted on 12 September 2013 by admin

जहां एक तरफ प्रदेश में कई जिले साम्प्रदायिकता की आग में जल रहे हैं और वहां की जनता कफर््यू और दंगों के कारण भूख एवं भय में जीने को मजबूर हैं। वहीं समाजवादी पार्टी आगरा में कार्यकारिणी बैठक में अपनी सियासी रोटियां सेंकने में व्यस्त है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने आज यहां जारी बयान में कहा कि आगरा में चल रही समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जहां एक ओर पार्टी के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक प्रस्ताव पारित किये जा रहे हैं, बेहतर होगा कि सपा अपना साम्प्रदायिक प्रस्ताव भी बैठक में पारित करे, ताकि प्रदेश की जनता विशेषकर अल्पसंख्यकों में सपा के रूख पर भ्रम की स्थिति न रहे।

प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश जिन विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है, ऐसे में समाजवादी पार्टी द्वारा ‘फाइव स्टार सम्मेलन’ शर्म की बात है। सपा नेता फाइव स्टार होटलों की सुविधा भोग रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि दंगा ग्रस्त मुजफ्फरनगर और अन्य जिलों की जनता को राहत कब, कैसे और कौन देगा? इस बात की सरकार को कोई चिंता नहीं है, क्योंकि सरकार और सरकारी मशीनरी तो आगरा में व्यस्त है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि यह वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि स्वयं समाजवादी पार्टी के नेता मुजफ्फरनगर के दंगों का ठीकरा अधिकारियों की निष्क्रियता पर फोड़ रहे हैं और सरकार अपनी जिम्मेदारी अधिकारियों पर डालकर अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाह रही है। प्रदेश की जनता अब समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की साझा रणनीति को भलीभांति समझ चुकी है जिसके चलते चाहे वह अल्पसख्ंयकों के धर्मगुरू हों, चाहे वह हिन्दुओं के धर्मगुरू हों, सभी ने सरकार की दंगे के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाहियों पर सवालिया निशान खड़े किये हैं और समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है।

प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे मौके पर भी समाजवादी पार्टी के कद्दावर मंत्री सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, यह समझ में नहीं आता कि वह कहना क्या चाहते हैं। अगर वह मुजफ्फरनगर दंगों में सरकार की निष्क्रियता से नाराज हैं तो अवाम उनसे एक ठोस कदम की उम्मीद रखता है। ऐसे में बेहतर होगा कि वह राजगद्दी छोड़कर जनता की सेवा में जुट जायें।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह श्री मुलायम सिंह यादव ने सरकारी अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें निर्देश दिये यह समझ से परे है, ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश के अधिकारियों को प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश न देकर समाजवादी पार्टी द्वारा दिये जा रहे हैं, जिसकी परिणति ध्वस्त कानून व्यवस्था है। जैसा कि मुजफ्फरनगर की एक छोटी सी घटना ने अधिकारियों की उचित समय पर कार्यवाही न किये जाने के कारण विकराल साम्प्रदायिक दंगे का रूप ले लिया। जिसके चलते प्रदेश की जनता भय के वातावरण में जीने केा मजबूर है।

प्रवक्ता ने कहा कि जिस शासन और प्रशासन पर प्रदेश के जनता की सुरक्षा और संरक्षा की जिम्मेदारी है वही अगर किसी राजनैतिक पार्टी के एजेण्डे को पूरा करने में जुट जायेगा तो जनता को सुरक्षा और संरक्षा कौन मुहैया करायेगा।

भारतीय जनता पार्टी, उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष मा0 डाॅ0 लक्ष्मीकान्त वाजपेयी जी के निर्देशानुसार, 4 जनपदों के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्षों की घोषणा की जाती है।

जिलाध्यक्षों के नाम

क्रम जिला जिलाध्यक्षों के नाम

1 अलीगढ़ जिला श्रीमती रीता राजपूत

2 संतकबीरनगर श्रीमती उमा सिंह

3 इटावा श्रीमती उर्मिला शुक्ला

4 मुरादाबाद श्रीमती मंजू शर्मा

सभी मनोनीत जिला अध्यक्षों से अपेक्षा है कि वे संगठन में सभी को साथ लेकर सम्पूर्ण क्षमता से पार्टी को गति प्रदान करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

सत्येन्द्र कुशवाहा 5 दिवसीय लखनऊ प्रवास पर

Posted on 12 September 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के सहप्रभारी सत्येन्द्र कुशवाहा 5 दिवसीय प्रवास पर लखनऊ रहेंगे। इस दौरान श्री कुशवाहा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारियों, मोर्चो/प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के साथ संगठन की मजबूती और आगामी 2014 के लोकसभा चुनाव रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा वर्तमान समय मे प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

महापंचायत मे नेताओं द्वारा भडकाउहृ भाषण देने के कारण मुजफ्फरनगर व शामली में दंगे

Posted on 11 September 2013 by admin

संयुक्त व्यापार मण्डल ने मुजफ्फर नगर के दंगाईयों पर रासुका लगाने एवं आरोपी भाजपा  व किसान यूनियन के नेताओं को गिरफ्तार करने की मांग की और मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर एस.एन.सिंह को सौपा ।

केन्द्रीय महामंत्री प्रेमलाल के नेतृत्व मे मिले प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि वहां आयोजित महापंचायत मे नेताओं द्वारा भडकाउहृ भाषण देने के कारण ही जनता मे उबाल आया और दंगा हुआ भाजपा व किसान यूनियन के नेताओं के उसकावें से दंगे का मुजफ्फरनगर व शामली में विस्तार हुआ और टी.वी. पत्रकार सहित ३६ लोगो को अपनी जान गंवानी पडी वहां शहर व बाजार बन्द होने से व्यापारी व आमजन परेशान है । परन्तु अभी तक दंगाईयों पर रासुका की कार्यवाही व आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी नही हुई ।

हिन्दू मुस्लिम एकता देश की ताकत है परन्तु राजनीतिक दल अपने अपने फायदे के लिए इंसान का कत्ल कराने पर उतारु है । जिस पर लगाम लगाये जाने हेतु आरोपी नेताओं की गिरफ्तारी अनिवार्य है । ज्ञापन देने वाले में मण्डल महासचिव राजनरायन तिवारी, संतोष सिंह, बेलाल अहमद, पवन अग्रहरि, महेश कसौधन, राजबली वर्मा, बबलू तिवारी, झिनकू सिंह, सुभाष सोनी आदि शामिल थे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन

Posted on 11 September 2013 by admin

करीब चार दशक से अधिक समय तक देश की शीर्ष समाचार एजेसिंयों व समाचार पत्रो मे कार्य कर चुके वरिष्ठ पत्रकार एवं लोकतंत्र सेनानी रामकृष्ण जायसवाल का आज ८८ वर्ष की उम्र्र मे निधन हो गया । वे स्वयं शिक्षक रहे और कई शिक्षण संस्थाओं के संस्थापक एवं प्रबन्धक, आर्य समाज के सुलतानपुर मे संस्थापक भी रहे । श्री जायसवाल के निधन पर सुलतानपुर व अमेठी जिले के पत्रकारों एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड गयी है ।

ज्ञात हो श्री जायसवाल सन् १९८७ तक जिले के महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज में तर्कशास्त्र, अर्थशास्त्र के शिक्षक रहे । इस बीच उन्होने शिक्षक के साथ साथ सन् १९७० में पत्रकारिता के क्षेत्र मे कदम रखा और वह स्वतंत्र भारत व  आज समाचार पत्रों के जिला संवाददाता एवं १९८८ से लम्बे समय तक दैनिक जागरण कानपुर व लखनउहृ के ब्यूरो प्रमुख रहकर जिले मे पत्रकारिता की अच्छी पहचान बनायी । इस दौरान वह १९९५ से २००० तक पी.टी.आई.ध्भाषा के भी संवाददाता रहे । इसके बाद उन्होने पत्रकारिता से सन्यास ले लिया किन्तु समय समय पर अनेक समाचार पत्रों मे समाचार भोजने की सेवा देते रहे ।

कई पत्रकार संगठनो श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, प्रेस क्लब व उपजा के जिलाध्यक्ष रहकर पत्रकारों को एकजुट करने का भी काम किया । वह इमरजेन्सी मे जेल भी गये जिसके कारण उन्हे लोकतंत्र सेनानी की उपाधि मिली थी । बचपन से आर्यसमाजी रहकर सुलतानपुर मे आर्यसमाज की स्थापना की । अपने पढाई काल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता एवं बाद मे जिला कार्यवाह पद व प्रचार विभाग के विश्व संवाद केन्द्र, वाराणसी के प्रभारी पद का भी सफलतापूर्वक निर्वाहन किया ।

सुलतानपुर जिले मे सरस्वती शिशु मन्दिरो को संचालित करने वाली बाल कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य, गनपत सहाय डिग्री कालेज, सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल के प्रबन्ध समिति के वरिष्ठ सदस्य एवं रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज के लम्बे समय तक प्रबन्धक पद पर रहकर विद्यालय के विकास में भागीदार बने । वह अपने पीछे पत्रकार पुत्र अरुण जायसवाल के साथ भरा पूरा परिवार छोड गये ।

श्री जायसवाल के दोपहर में निधन की खबर सुनते ही जिले मे शोक की लहर दौड गयी । पत्रकारो, जनप्रतिनिधियों, शिक्षण संस्थाओं के सदस्य तथा समाजसेवियों का उनके घर पर शोक व्यक्त करने के लिए तांता लगा रहा । खबर लगते ही महात्मा गांधी स्मारक इण्टर कालेज, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सहित कई शिक्षण संस्थाओं में शोकावकाश कर दिया गया । सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, विवेकानन्द नगर में शोकसभा हुई जिसमें विद्यालय के आचार्य छात्रो ने दो मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शान्ति की प्रार्थना की है ।

उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट एसोसिएशन की शोक सभा मे अनिल द्विवेदी, अशोक जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, विष्णु कुमार व भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने शोकसभा आयोजित कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है । जिसमें सत्य प्रकाश गुप्ता, विजय विद्रोही, अशोक मिश्र, दयाशंकर गुप्ता, आदित्य दूबे,ओम प्रकाश मिश्र, संतोष यादव, सतीश तिवारी, राजेश सिंह राजू, दर्शन साहू, आलोक श्रीवास्तव, अलीम शेख, राकेश शर्मा, इम्तियाज रिजवी, रामशंकर चैरसिया, कृष्ण कुमार मिश्र, अब्दुल सत्त्तार, इस्मत जहरा, सर्वेश श्रीवास्तव, नमोनारायण चैबे आदि शामिल हुए ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

जमीन बिव्रहृी का बकाया मांगने पर सिपाही ने फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी

Posted on 11 September 2013 by admin

जमीन बिव्रहृी का बकाया मांगने पर सिपाही ने विव्रहृेता से अभद्रता की और फर्जी मुकदमें मे फंसाने की धमकी दी भुक्त भोगी ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है ।

शहर के निराला नगर निवासी शिवाकान्त पाण्डेय पुत्र पारस नाथ पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र मे आरोप लगाया सुलतानपुर की प्रापर्टी से सम्बन्धित ५० हजार की बकाया धनराशि सिपाही कुंवर बहादुर सिंह यादव पुत्र राजाराम यादव से लेना था । भुक्त भोगी द्वारा कई बार शेष धनराशि का भुगतान करने को कहा लेकिन सिपाही हीला हवाली करते रहे । मंगलवार को सिपाही द्वारा भुक्त भोगी को पुलिस कालोनी में बुलाकर पुलिसिया रौब में मारा पीटा एवं फर्जी मुकदमें मे पंहृसाकर जेल भेजने की धमकी दी । सिपाही से पीडित भुक्त भोगी ने पुलिस अधीक्षक से बकाया धनराशि भुगतान करवाने व सिपाही के विरुद्ध प्राथमिकि दर्ज करवाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनियंत्रित पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मारी, चालक फरार

Posted on 11 September 2013 by admin

सुलतानपुर फैजाबाद रेलमार्ग पर फूलपुर रेलवे व्रहृासिंग के निकट सुबह रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट मे आने से अधेड की दर्द नाक मौत हो गयी ।

प्राप्त सूचना के अनुसार कूरेभार थाना क्षेत्र अन्तर्गत लोकेपुर निवासी शिव गोपाल उपाध्याय ५५ वर्ष पुत्र जय गोविन्द उपाध्याय सुबह गांव के पास फूलपुर रेलवे व्रहृांसिंग के निकट पटरी पार करते समय मालगाडी की चपेट में आने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

पिकअप की टक्कर से बाइक सवार घायल, मौत

सुलतानपुर १० सितम्बर । सोमवार की बीती शाम बाइक से रिस्तेदारी जा रहे युवक की प्रतापगंज बाजार के निकट पहुंचते ही सामने से आ रही पिकअप ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीपरपुर थाना क्षेत्र के प्रतापगंज बाजार के निकट बाइक से भादर रिस्तेदारी जाते समय युवक को सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने टक्कर मार दी । घायल कोतवाली देहात के मझलेगांव निवासी जीतलाल ४५ वर्ष पुत्र बैजनाथ की उपचार के दौरान जिला अस्पताल मे मौत हो गयी घटना के बाद पिकअप चालक गाडी छोडकर फरार हो गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित

Posted on 11 September 2013 by admin

लम्भुआ तहसील परिसर मे चकबन्दी अधिकारी के लगातार कार्य न करने के कारण जहां न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है वही वाद कारियों को मायूस लौटना पड़ रहा है ।

तहसील सृजन के दशको वर्ष बाद एस.डी.एम. विद्याशंकर सिंह के कार्यकाल मे चकबन्दी कोर्ट की स्थापना लम्भुआ मे हुई तो अधिवक्ता व वादकारो के खुशी का ठिकाना न रहा तथा चकबन्दी अधिकारी गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी के कार्यकाल तक न्यायिक कार्य होता रहा किन्तु उनके स्थानांतरण के बाद से चकबन्दी अधिकारी न्यायालय पर किसी चकबन्दी अधिकारी ने आने की जहमत नही उठाई अब तो वादकारी इसलिए परेशान हो रहे कि पेशकार वाद सूची तारीख पेशी पर लगाने नही आते मात्र तारीख की नोटिस चस्पा कर दी जाती है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकार मुख्यमंत्री का घेराव करने को मजबूर होंगे।

Posted on 11 September 2013 by admin

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने हाल के िदनों पत्रकारों पर हो रहे हमलों व हत्याओं पर िचंता जताते हुए सरकार से तत्काल  इन घटनाओं को रोकने की मांग की है। समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने आज

जारी एक बयान में सरकार से मांग की है कि बीते एक साल में जितने पत्रकारों की हत्याएं हुयी है उनके परिजनों को 15 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए और अभियुक्तों की त्काल गिरफ्तारी की जाए। तिवारी ने कहा कि बीते चार महीनों में ही उत्तर प्रदेश में 6 पत्रकारों की हत्या हुयी है और किसी भी मामले में ठोस कारवाई नही हुयी है। उन्होंने कहा कि  मुजफ्फरनगर में दंगे की कवरेज कर रहे टीवी पत्रकार के हमलावर अभी तक पकड़े नही गए हैं। समिति के सचिव सिद्धार्थ कलहंस ने कहा कि सरकार से लगातार मांग के बावजूद अब तक न तो प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार बंधु और नही जिला स्तरीय स्थाई समितियों को पुर्नजीवित किया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों पर हमलों की घटनाए बढ़ रही और उनकी सुरक्षा के लिए सरकार कोई कदम नही उठा रही है। हेमंत तिवारी ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि अगर सरकार हालिया घटनाओं में मारे गए पत्रकारों के परिजनों के उचित मुआवजा देने का एलान व हमलावरों पर ठोस कारवाई नही करती है तो सूबे के पत्रकार आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द मांगो पर सकारात्मक कदम न उठाए जाने की दशा में पत्रकार मुख्यमंत्री का घेराव करने को मजबूर होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रषासन के पक्षपातपूर्ण रवैये से बिगड़ी परिस्थितियां -चंपत राय

Posted on 11 September 2013 by admin

मुजफ्फरनगर में बिगड़ी परिस्थितियों के लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार हैं। स्थानीय पुलिस प्रमुख का व्यवहार निष्पक्ष नहीं रहा। प्रशासन की एकतरफा कार्रवाई से हिन्दू जनमानस ने अपने को अपमानित और दबा हुआ महसूस किया। समय रहते प्रशासन ने गंभीरता ंदिखाई होती तो आज यह स्थिति नहीं आती।  यह बातें विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने कही।

उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को केवल मुस्लिमों के थोक वोट की खातिर दबाया जाना अन्यायपूर्ण है। आज सरकारें मुस्लिम तुष्टिकरण में एक दम अंधी हो चुकी हैं और वे स्वविवेक से निर्णय लेने में अक्षम है। प्रदेश में उन्मादियों के हौसले बुलंद हैं।

यह कैसा न्याय है कि जिस कन्या को परेशान किया जाता है उसी के माता पिता पर मुकदमा भी दायर किया जाता है। जब परिस्थितियों हाथ से निकल गयीं तब प्रदेशस्तर पर पुलिस अधिकारी माता पिता से मुकदमा वापस लेने का आदेश करते हैं। धारा 144 लगी, फिर भी दो हजार मुस्लिम एकत्र आकर सभा करते हैं और किसी के विरूद्ध कोई कारवाई क्यों नहीं हुई ? इसी आक्रोश में परिस्थितियां बिगड़ती चली गयीं।

एक तरफ अयोध्या के चारों ओर 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर पदयात्रा करने वाले साधु संतों को धारा 144 लगाकर यात्रा करने से रोकती है। संत महात्माओं की पदयात्रा से सरकार को कानून व्यवस्था बिगड़ने का खतरा लगता है। परन्तु  मुजफ्फरनगर में सरकार को खतरा महसूस नहीं हुआ। जब हिन्दू ने और अधिक पिटने से इन्कार कर दिया तब सरकारें सक्रिय हो गयीं। यदि यही सक्रियता प्रथम दिन से आती तो आज की खराब स्थिति देखने को न आती।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2013
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
-->









 Type in