Posted on 16 August 2013 by admin
प्रदेश के खेलकूद, युवा कल्याण, वाह्य सहायतित परियोजना, एवं समग्र ग्राम विकास राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामकरन आर्य ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के विकास से ही हिन्दुस्तान दुनिया के समृद्ध एवं विकसित देशों से मुकाबला कर सकेगा और भारत ताकतवर बनेगा। देश को आगे ले जाने के लिए नौजवानों के भविष्य को संवारना होगा। प्रदेश के नौजवान मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की मंशा है कि नौजवान तकनीकी ज्ञान से समृद्ध हों। इसलिए सरकार छात्र/छात्राओं को लैपटाप उपलब्ध करा रही है। लैपटाप से उनकी पढ़ाई में भी सुविधा होगी। श्री रामकरन आर्य आज रामनगर डिग्री कालेज, बाराबंकी में आयोजित निःशुल्क लैपटाप वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित करने से पूर्व उन्हें सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में उन्होंने छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरित किये। इस अवसर पर 739 छात्र-छात्राआंे को लैपटाप का वितरण किया गया।
ग्राम विकास राज्यमंत्री श्री अरविन्द सिंह गोप ने इस अवसर पर कहा कि लैपटाॅप और सरकार की आई0टी0 नीति से नौजवानों की तकनीकी क्षमता बढ़ने के साथ छात्रों की पढ़ाई में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का नेतृत्व ऐसे नौजवान सी0एम0 के हाथ में हैं, जिसके मन में सेवाभाव सर्वोपरि है तथा नौजवानों के भविष्य के प्रति संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री समस्याओं को गम्भीरता से समझते हैं। श्री गोप ने श्री मुलायाम सिंह यादव के व्यक्तित्व की सराहना में कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्रबोस के बाद उन्हंे ही आदर से नेताजी कहा जाता है। सी0एम0 अखिलेश यादव कहीं भी प्रतिवाद के विषय नहीं है। पक्ष-विपक्ष सभी में उनके प्रति सम्मान भाव है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विकास की अनेक योजनाएं चलायी हैं। बहुत तेजी से उनका क्रियान्वयन हो रहा है। निश्चित रूप से प्रदेश की तस्वीर बदलेगी। नौजवानों में तकनीकी क्षमता बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प प्रदेश सरकार के प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्तिकारी परिवर्तन होगा। उन्होंने रामनगर डिग्री कालेज को अपनी विधायक निधि से 10 लाख रुपया देने की घोषणा की।
कृषि राज्य मंत्री श्री राजीव कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तकनीकी क्षेत्र के विकास एवं नवीन परिवेश में कम्प्यूटर छात्र-छात्राओं के लिए जरूरत बन गयी है। सरकार ने उनकी शिक्षा सम्बन्धी जरूरतों को पूरा करने के लिए अनेक कदम उठाए हैं। नवजवानों के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता, लैपटाप आदि कई कार्यक्रम संचालित किये हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की कार्यशैली एवं नवीन सोच की सराहना करते हुए राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वे नवजवानों की जरूरत समझते हैं, आर्थिक अभाव से जूझते छात्र-छात्राओं की पीड़ा का उन्होंने अनुभव किया है। इसलिए ऐसी कई योजनाआंे का संचालन प्रदेश सरकार ने किया है जिससे छात्रों की शिक्षा बाधित न हो।
प्रदेश के नियोजन राज्य मंत्री श्री फरीद महफूज किदवई नये छात्र-छात्राओं से अपील की कि वे लैपटाप का उपयोग अपनी तकनीकी क्षमता को बढ़ाने के लिए करें। सरकार ने नवजवानों के भविष्य के निर्माण के लिए निःशुल्क लैपटाप वितरण एवं अन्य कई योजनाएं चलायी हैं।
जिलाधिकारी मिनिस्ती एस ने समारोह के प्रारम्भ में अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिले में लैपटाप के योग्य छात्रों की संख्या 18964 हैं जिन्हें शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार लैपटाप वितरित किया जायेगा। देवां में 13 अगस्त को 1968 तथा रामनगर में 739 छात्रा-छात्राओं को निःशुल्क लैपटाप वितरित किये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेशीय सफाई मज़दूर संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ से उनके आवास पर मुलाकात की तथा श्री जुगल किशोर वाल्मीकि को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष तथा उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्रदान किये जाने के लिये श्री खाँ के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्री खाँ ने वाल्मीकि समाज के लोगों से अपील की कि वे अपने समाज में एकता बनाये रखें, क्योंकि एकता से ही ताक़त आती है और इस ताक़त से ही तरक्की की राह प्रशस्त होती है। उन्हांेने इस समाज के लोगों से अपने बच्चांे को शिक्षित बनाने की भी अपील की।
इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।
श्री जुगल किशोर वाल्मीकि को राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का अध्यक्ष बनाये जाने
और उन्हे राज्यमंत्री का दर्जा दिये जाने के लिये वाल्मीकि समाज का एक
शिष्ट मण्डल प्रदेश के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ के
प्रति उनके आवास पर आज 14 अगस्त 2013 को आभार व्यक्त करते हुये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2013 by admin
उत्तर प्रदेश सरकार ने नगर पालिका परिषद रामपुर के लिए दो कम्पेक्टर मशीन, दो रोड स्वीपिंग मशीन तथा एक सीवर जेटिंग मशीन के क्रय के लिए लगभग 3.84 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। सरकार ने यह धनराशि वित्तीय वर्ष 2013-14 में ‘नया सवेरा’ नगर विकास योजना के तहत ब्याज रहित ऋण के रूप में दिया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2013 by admin
प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने प्रदेशवासियों को 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिली मुबारकबाद दी है। इस अवसर पर उन्होंने उन हजारों ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी खिराज-ए-अक़ीदत पेश की, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने एक संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि देश को राजनैतिक आजादी तो मिल गयी है, लेकिन राजनैतिक आज़ादी तभी अर्थपूर्ण होगी जब देश को पूर्ण आर्थिक आज़ादी भी मिल जाये। आज़ादी के 66 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश के करोड़ों लोग गुरबत और मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहे हैं और उनमें से बहुतों को दो वक़्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो रही है। उन्होंने कहा कि जश्न-ए-आजादी तभी सार्थक होगी जब हम इन करोड़ों लोगों के आंसू पोंछ कर उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न करें और उन्हें इज़्ज़त से जिंदगी गुजारने का मौका दें। इस मुबारक मौके पर हम सभी लोगों को देश की आर्थिक आजादी के लिये संघर्ष करने की कसम खानी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 16 August 2013 by admin
मैक्स लाइफ इंश्योरेन्स, भारत की एक अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, ने आज पेंशन नियोजन के बेजोड़ समाधान के लिए ‘मैक्स लाइफ फाॅरएवर यंग पेंशन प्लान’ और ‘मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफ टाइम इनकम प्लान’ लाॅन्च किया है। इन प्लांस की विशिष्टतायें व्यापक उपभोक्ता अनुसंधान के आधार पर तैयार की गई हैं। इससे बीमित व्यक्ति और जीवनसाथी को रिटायरमेंट उपरान्त आश्वश्त वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध होती है। मैक्स लाइफ इंश्योरेन्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक, राजेश सूद ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी द्वारा किए गए विशिष्ट अध्ययन से यह तथ्य उभर कर सामने आया है कि निजी और जीवनसाथी, दोनों के लिए समाधान मुहैया किए बिना किसी पेंशन योजना से ग्राहकों की संपूर्ण जरूरतें पूरी नहीं हो सकतीं। इसके अलावा, अनुसंधान से यह भी पता चला है कि ग्राहक रिटायरमेंट निधि पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को लेकर चिंतित रहते हैं। इन उत्पादों में ‘मैक्स लाइफ पार्टनर केयर राइडर’ और ‘सेव मोर टुमाॅरो’ आॅप्शन जैसी विशेषताओं को शामिल करके उनकी इस चिंता का समाधान करने का प्रयास किया है।‘‘उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘‘यदि कोई 35-वर्षीय व्यक्ति इस योजना में 25 वर्षों तक 5,000 रुपये प्रति माह का निवेश करता है, तो संचय चरण में 8 प्रतिशत और पेंशन भुगतान चरण में हमारी वर्तमान एन्यूइटी (वार्षिक वृत्तिका) दरों पर उसे आजीवन पेंशन के रूप में 20,000 प्रति माह आय की संभावना हो सकती है। यह पेंशन ग्राहक या उसके जीवनसाथी (पति या पत्नी) के जीवित रहने तक लगातार मिलता रहेगा। इसके अलावा, खरीद मूल्य के रिटर्न का विकल्प चुनने पर नाॅमिनी को लगभग 35 लाख रुपये की विरासत राशि मिलेगी।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com