प्रदेश के नगर विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने प्रदेशवासियों को 67वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिली मुबारकबाद दी है। इस अवसर पर उन्होंने उन हजारों ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी खिराज-ए-अक़ीदत पेश की, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिये अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने एक संदेश में श्री आज़म खाँ ने कहा कि देश को राजनैतिक आजादी तो मिल गयी है, लेकिन राजनैतिक आज़ादी तभी अर्थपूर्ण होगी जब देश को पूर्ण आर्थिक आज़ादी भी मिल जाये। आज़ादी के 66 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश के करोड़ों लोग गुरबत और मुफलिसी की जिंदगी बसर कर रहे हैं और उनमें से बहुतों को दो वक़्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब हो रही है। उन्होंने कहा कि जश्न-ए-आजादी तभी सार्थक होगी जब हम इन करोड़ों लोगों के आंसू पोंछ कर उन्हें आर्थिक रूप से सम्पन्न करें और उन्हें इज़्ज़त से जिंदगी गुजारने का मौका दें। इस मुबारक मौके पर हम सभी लोगों को देश की आर्थिक आजादी के लिये संघर्ष करने की कसम खानी होगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com