मैक्स लाइफ इंश्योरेन्स, भारत की एक अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, ने आज पेंशन नियोजन के बेजोड़ समाधान के लिए ‘मैक्स लाइफ फाॅरएवर यंग पेंशन प्लान’ और ‘मैक्स लाइफ गारंटीड लाइफ टाइम इनकम प्लान’ लाॅन्च किया है। इन प्लांस की विशिष्टतायें व्यापक उपभोक्ता अनुसंधान के आधार पर तैयार की गई हैं। इससे बीमित व्यक्ति और जीवनसाथी को रिटायरमेंट उपरान्त आश्वश्त वित्तीय सुरक्षा उपलब्ध होती है। मैक्स लाइफ इंश्योरेन्स के सीईओ और प्रबंध निदेशक, राजेश सूद ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी द्वारा किए गए विशिष्ट अध्ययन से यह तथ्य उभर कर सामने आया है कि निजी और जीवनसाथी, दोनों के लिए समाधान मुहैया किए बिना किसी पेंशन योजना से ग्राहकों की संपूर्ण जरूरतें पूरी नहीं हो सकतीं। इसके अलावा, अनुसंधान से यह भी पता चला है कि ग्राहक रिटायरमेंट निधि पर मुद्रास्फीति के प्रभाव को लेकर चिंतित रहते हैं। इन उत्पादों में ‘मैक्स लाइफ पार्टनर केयर राइडर’ और ‘सेव मोर टुमाॅरो’ आॅप्शन जैसी विशेषताओं को शामिल करके उनकी इस चिंता का समाधान करने का प्रयास किया है।‘‘उन्होंने आगे यह भी कहा, ‘‘यदि कोई 35-वर्षीय व्यक्ति इस योजना में 25 वर्षों तक 5,000 रुपये प्रति माह का निवेश करता है, तो संचय चरण में 8 प्रतिशत और पेंशन भुगतान चरण में हमारी वर्तमान एन्यूइटी (वार्षिक वृत्तिका) दरों पर उसे आजीवन पेंशन के रूप में 20,000 प्रति माह आय की संभावना हो सकती है। यह पेंशन ग्राहक या उसके जीवनसाथी (पति या पत्नी) के जीवित रहने तक लगातार मिलता रहेगा। इसके अलावा, खरीद मूल्य के रिटर्न का विकल्प चुनने पर नाॅमिनी को लगभग 35 लाख रुपये की विरासत राशि मिलेगी।‘‘
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com