Archive | August, 2013

उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवासदन का जीर्णोद्धार कराया जाएगा: मुख्यमंत्री

Posted on 28 August 2013 by admin

  • मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवासदन पहुंचकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से मुलाकात की

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज यहां रिवर बैंक कालोनी स्थित उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवासदन पहुंच कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को सुना। इस मौके पर उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा परिसर में वृक्षारोपण भी किया। edited-press6
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवासदन के जीर्णोद्धार की घोषणा करते हुए कहा कि संस्था ने इस भवन के जीर्णोद्धार पर लगभग 50 लाख रुपए खर्च होने का आंकलन उपलब्ध कराया है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के लिए यह भवन बनाया गया है। इसलिए इसकी मरम्मत का कार्य तत्परता से राज्य सरकार कराएगी। उन्होंने मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि जन्माष्टमी को मिल-जुल कर मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि त्यौहार समाज में सद्भावना तथा भाईचारा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर कारागार मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी, पूर्व सांसद श्री भगौती सिंह, श्री राम नरेश कुशवाहा सहित संस्था के पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि तथा सचिव नागरिक सुरक्षा एवं राजनैतिक पेंशन श्री चंद्रभानु आदि उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश की समाजवादी सरकार गरीबों के साथ-साथ प्रदेश के सभी लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध: मुख्यमंत्री

Posted on 28 August 2013 by admin

  • मुख्यमंत्री द्वारा डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में स्थापित बाल रोग विभाग के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार गरीबों के साथ-साथ प्रदेश के सभी लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार के सरोकार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 16 माह के अपने छोटे से कार्यकाल में सरकार ने एक तरफ बंद पड़े मेडिकल काॅलेजों को पुनर्संचालित करवाया है, वहीं दूसरी तरफ नए मेडिकल काॅलेजों की स्थापना की कार्रवाई भी की है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि मेडिकल की पढ़ाई में प्रवेश लेने के लिए 500 सीटें एक साथ बढ़ी हों। साथ ही, झांसी, गोरखपुर और सैफई में 500 बेड के अस्पताल स्थापित करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने यह विचार आज यहां डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) चिकित्सालय के बाल रोग विभाग के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में डाॅक्टरों तथा अन्य कर्मचारियों की कमी को दूर करने की दिशा में भी सरकार कार्य कर रही है, ताकि लोगों को सुचारु रूप से स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। इस अस्पताल में स्थापित बाल रोग विभाग द्वारा बच्चों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।
श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं एकदम ध्वस्त हो गईं थीं, जिन्हें प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन के कुशल नेतृत्व में पुनः पटरी पर लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की सेवाओं में अब सुधार परिलक्षित भी हो रहा है। लोगों को मुफ्त गुणवत्तापरक इलाज तथा दवाएं मिल रही हैं। ओ0पी0डी0 में मरीजों की संख्या बढ़ी है। सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की संख्या भी पहले से बढ़ी है, जिससे पता लगता है कि लोगों को अब स्वास्थ्य सेवाओं पर पूरा भरोसा है।
इस अवसर पर विकास की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के सारे प्रयास कर रही है। किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई गई है और उनकी फसल का वाजिब मूल्य भी दिया जा रहा है। अपने वादे को पूरा करते हुए सरकार ने बड़े पैमाने पर लैपटाॅप बँटवाए हैं, जिससे नौजवान छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सुविधा भी होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को तकनीकी के भय से भी निजात मिलेगी। सरकार के इस फैसले के दूरगामी प्रभाव होंगे। यही नहीं प्रदेश सरकार सड़क, अवस्थापना सुविधाओं तथा बिजली व्यवस्था को सुधारने के लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि शहरों वाली सुविधाएं गांवों में उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। श्री यादव ने कहा कि अगर शहरों में फ्लाईओवरों का निर्माण करवाया जा रहा है, तो ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों पर पुलों का भी निर्माण कराया जा रहा है।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने बाल रोग विभाग भवन का लोकार्पण फीता काटकर एवं बटन दबाकर किया। उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने नवनिर्मित भवन का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने भी सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि 50 शैय्याओं वाले बाल रोग विभाग के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने बहुत सहायता उपलब्ध कराई, जिससे इसकी स्थापना में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों के दर्द को समझा और अपने को उनकी कठिनाइयों से जोड़ा, जिससे इस बाल रोग विभाग की स्थापना की प्रेरणा मिली। अतः इस वातानुकूलित बाल रोग विभाग में बच्चों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां मरीजों को मुफ्त एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस अवसर पर प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्य श्री बलराम यादव, श्री अम्बिका चैधरी, श्री अवधेश प्रसाद, श्री राजेन्द्र चैधरी, श्री शंखलाल मांझी, श्री नितिन अग्रवाल, शासन प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, प्रमुख सचिव चिकित्सा श्री प्रवीर कुमार, डाॅ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के सी0एम0एस0, चिकित्सकगण, पैरामेडिकल स्टाफ तथा बड़ी संख्या में अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर मे श्री राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी

Posted on 28 August 2013 by admin

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय विवेकानन्दनगर मे श्री राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी सजायी गयी तथा सांस्कृतिक कार्यव्रहृम आयोजित किया गया ।  edited-dsc07553
कार्यव्रहृम के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डा० सुधाकर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए भगवान कृष्ण का कर्मयोग बडा महत्वपूर्ण और अनुकरणीय है । जिसमें वह कहते है कि तुम अपना कर्म करों । कर्म का मतलब शत प्रतिशत कमेंटमेट जिस भी क्षेत्र मे आप काम कर रहे हो उसमें सौ प्रतिशत कर्म करें, फल की चिंता न करें । यदि आप अपना कर्म शत प्रतिशत सही दिशा में लगाते है तो निश्चित रुप से आप को सबसे ज्यादा उर्र्जा और आत्मबल प्राप्त होगा ।
जो विद्यार्थी अपने कर्म के प्रति निष्ठावान सशक्त तैयारी करते है । वह स्वमूल्यांकन करें तो उन्हे स्वयं यह दिखेगा कि उनका प्रदर्शन कर जगह सबसे बेहतर है । यह भगवान कृष्ण के कर्मयोग पर आधारित है । जिसनें  हमें प्रेरणा देने के लिए एक ग्रंथ को भी रचा है । उन्होने कहा कि भगवान कृष्ण ने अपने उन सारे चरित्रो का बखूबी समाज के सामने प्रस्तुत किया है । जिस पर हमें चलना है । जिन परिस्थितियों मे भी उनका जीवन कितना कष्टमय था । उन्होने कहा कि हम आज हजारो वर्ष बाद भी भगवान कृष्ण का जन्मदिन क्यो मनाते है । उसके पीछे उनका कर्मयोग ही है ।
आभार ज्ञापित करते हुए प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर द्विवेदी ने कहा कि विपत्त्ति के पहाड वाली परिस्थतियों मे भगवान कृष्ण ने खेला । जन्म के समय माता पिता कैद मे रहे । इतना बडा साम्र्राज्य होने के बाद भी वह राजा नही बनें । गीता लिखते है और हम सब साधको को पढाते है श्रम करों स्वाध्याय करों । भैया तरुण पाण्डेय आदि छात्रो ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये तथा कार्यव्रहृम  का संचालन छात्र संसद के प्रधानमंत्री अंकित सिंह ने किया ।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व दिवस पर आज छात्र छात्राओं ने कक्षाओं में आकर्षक और मनोहरी झांकियां सजाई जिसका मूल्यांकन भी विद्यालय की ओर से किया गया । इसमें सबसे अच्छी झांकी सजाने वाली कक्षाओं को पुरस्कृत किया गया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकार को यदि रोकना ही है तो वह चोरी, डकैती, राहजनी, बलात्कार व प्रदेश भर में हो रही गो हत्याओं को रोके - बाबा भरतदास

Posted on 28 August 2013 by admin

समाजसेवी पं० राम अवध मिश्रा गोरक्षा एवं जन कल्याण समिति की एक बैठक बाबा भरतदास की अध्यक्षता मे रामलीला मैदान के सभागार में सम्पन्न हुई । जिसमें ८५ कोसी परिव्रहृमा यात्रा रोके जाने की कड़े शब्दो मे निन्दा की गई तथा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि सरकार को यदि रोकना ही है तो वह चोरी, डकैती, राहजनी, बलात्कार व प्रदेश भर में हो रही गो हत्याओं को रोके तो बेहतर होता ।
लोकसभा और विधानसभा में अपराधियों के पहुंचने पर रोंक लगाते तो आज निन्दा की जगह सरकार की प्रशंसा होती । उपस्थित लोगो ने आव्रहृोश व्यक्त करते हुए कहा कि परिव्रहृमा यात्रा, हज यात्रा अथवा अन्य धार्मिक यात्राओं पर रोक लगाना अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है । सरकार को इस तरीके की नई परिपाटी से बचना चाहिए ।
बैठक में अध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, सचिव अयोध्या लाल शर्मा, सन्तोष पाण्डेय, दिलीप मिश्र, जगदीश कसौधन, दीपचन्द्र नेता, अनूप जायसवाल, दीपक मिश्र, घनश्याम त्रिपाठी, सुभाष श्रीवास्तव, विनोद शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी महिला चिकित्सालय मे डी.एम. व सी.एम.ओ. को जांच व नियत्रण की फुर्सत नही ।

Posted on 28 August 2013 by admin

जनपद के सरकारी महिला चिकित्सालय मे गरीबो का ईलाज दुरुह होता जा रहा है सरकारी डाक्टर मरीजो को नर्सिग होम में ईलाज की सलाह व मजबूर करते है । डी.एम. व सी.एम.ओ. को जांच व नियत्रण की फुर्सत नही है ।
गौरतलब हो कि जिला महिला चिकित्सालय मे तैनाम सर्जन मरीजो को अपने कमीशन सेट नर्सिग होमो पर मजबूर करते है चूंकि सरकारी अस्पताल में मरीजो से मनमानी धन नही वसूल पाते है कहीं वेड न होने का बहाना, कहीं, एनेस्थीसिया के डाक्टर का न होना, वाही रोस्टर में डयूटी का न होना, वही दूसरी ओर मरीजो परिजनो को मृत्यु का भय दिखाकर, बच्चा उल्टा है, सेप्टिक हो जायेगा आदि बताकर मनचाहे नर्सिग होम मे दलालो के माध्यम से भेज दिया जाता है और स्वयं वहां पहुंचकर मरीज का आप्रेसन कर दिया जाता है । या वही तैनात डाक्टरो द्वारा आप्रेसन कर दिया जाता है और मरीज के साथ अप्रिय घटना होने पर पूरे मामले मे पल्ला झाड लिया जाता है ।
ऐसा ही एक मामला बीती १४ अगस्त को धम्मौर निवासी विद्याधर शुक्ल जो कि अमेठी मे अध्यापक है अपनी पुत्री को प्रसव पीडा के चलते जिला अस्पताल लाये जहां उसे भती कर लिया गया । मगर चिकित्सालय के एक सर्जन ने रात आठ बजे मरीज के परिजन को बताया कि तुम्हारे मरीज का आप्रेसन होगा मगर कल १५ अगस्त है यहां कोई डाक्टर नही रहेगा न ही बेड खाली है और जच्चा का पानी भी बह चुका है । थैली फट जायेगी इसे शहर के हंसा नर्सिंग होम ले जाओं परिजन भयभीत हो रात्रि में ९ बजे मरीज को डाक्टर द्वारा बताए नर्सिग होम ले गये जहां तमाम अप्रशिक्षित डाक्टरो ने मरीज को इंजेक्सन लगा दिया जिससे उसकी हालत बिगड गई और चट पट में उसकी मौत हो गई ।
मरीज आप्रेसन रुम से मृत अवस्था मे निकाला गया और नर्सिंग होम ने तुरन्त भर्र्ती पपत्र की कौन कहें रिफर पेपर परिजनो को सौंप लाश बाहर करवा दिया । जिसकी सूचना मरीज पुष्पा के पिता विद्याधर शुक्ला द्वारा कोतवाली को दिया गया मगर कोई कार्यवाही नही हुई परिजनो ने अतंतरू मृतका का अंतिक संस्कार कर दिया । और दोषी लापरवाह डाक्टरो व नर्सिंग होम के खिलाफ एक तहरीर डी. एम. साहिबा को दिया जिन्होने एस.पी. को व सी.एम.ओ. को निर्देशित किया मगर आज तक दोषी नर्सिंग होम व डाक्टरो के खिलाफ कोई कार्यवाही या जांच तक नही की गई ।
पीडित पिता बेटी की मौत व नाती की मौत के जिम्मेदारो को सजा दिलाने की मांग अधिकारियों से कर हा है मगर निष्ठुुर और भ्रष्ट जिम्मेदारो की सेहत पर पुष्पा की मौत का कोई असर नही है । वो तो नर्सिंग होम संचालक से भाई चार बनाये है और सपा मुखिया के हकूफ और निष्कलंक निजाम को आम जनता मे बदनाम कर रहे है । पीडित व आम जनता ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पंचमुखी हनुमान मंन्दिर से वि हि.प. के कार्यकर्ताओं ने जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया ।

Posted on 28 August 2013 by admin

वि.हि.प. द्वारा ८४ कोसी परिव्रहृमा के बावत देश व्यापी प्रदर्शन के आह्वाहन पर नगर के पंचमुखी हनुमान मंन्दिर से वि हि.प. के कार्यकर्ता जुलुस निकाल कर प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शनकारी गन्दानाला, सब्जी मण्डी, होते हुए बस अडडा तक जुलूस के रुप में पहुंचे जहां जुलूस को शामिल लोगो को प्रशासन द्वारा रोक लिया गया और उन्हे फैजाबाद नही जाने दिया गया । पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन कारियों को कोतवाली लाये वहां से पुलिस लाइन ले गये ।
पुलिस लाइन मे मजिस्ट्रेट की उपस्थिति मे लगभग २४ लोगो को अमहट जेल में भेज दिया गया । प्रदर्शन कारियों मे प्रमुख रुप से धर्म प्रकाश, मनोज, बब्लू सिंह, आशीष बिल्लू, ओम प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे और अपनी गिरफ्तारी दी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मायावती अपनी आदत से मजबूर

Posted on 28 August 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बसपा और कांग्रेस समाजवादी पार्टी के खिलाफ जिस तरह से भाजपा को अपना समर्थन दे रहे हैं वह आश्चर्यजनक तो है ही साथ ही चिन्ता का कारण भी है। बसपा अध्यक्ष सुश्री मायावती तो अपनी आदत से मजबूर है और हर मौके पर राष्ट्रपति षासन लगाने की मांग करती रहती हैं। कांग्रेस भी समाजवादी पार्टी पर हमला बोलने में पीछे नहीं रहती है। भाजपा के साथ उक्त दोनों दलों की यह स्थिति प्रदेश के विकास के मार्ग में रोड़ा अटकाने वाली है। अच्छा होता कि कांग्रेस और बसपा प्रदेश में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ आवाज उठाती। विहिप, बजंरग दल के साथ भाजपा ऐसे मुद्दे उठा रही है जिससे सामाजिक तानाबाना टूटे और अशांति पैदा हो। विकास विरोधी ताकतों ने अभी प्रदेश में कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की ताकि सद्भावना का माहौल नष्ट हो। हम सभी को अयोध्या की जनता का शुक्रगुजार होना चाहिए कि उसने सांप्रदायिक तत्वों को पनाह नहीं दी और उनसे सहयेाग भी नहीं किया।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में लोकतांत्रिक व्यवस्था को अपनाते हुए आम जनता के सुख-दुःख के साथ सहभागिता निभाने का काम किया है। बसपा शासनकाल में लोग जिस यंत्रणा से गुजर रहे थे समाजवादी पार्टी शासन में उससे मुक्ति मिली। भय, भ्रष्टाचार और लूट का राज खत्म हुआ। मायाराज में विपक्ष और विरोध की आवाज को कुचलने का काम हुआ था जबकि श्री अखिलेश यादव ने लोकतंत्र को पुनर्जीवित किया है। समाजवादी पार्टी सरकार प्रदेश में विकास का रचनात्मक एजेण्डा चला रही है। उसकी प्राथमिकता कानून का राज स्थापित करना है। सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ समाजवादी पार्टी हमेशा संघर्ष करती रही है। कांग्रेस, भाजपा और बसपा ने प्रदेश को बदहाल बनाया है। बाबरी मस्जिद के ध्वंस में कांग्रेस और भाजपा परस्पर सहयेागी रहे हैं। बसपा को यही दोनों दल संरक्षण देते रहे हैं। इसलिए ये सभी मिलकर समाजवादी पार्टी पर हमलावर हैं और अयोध्या में कल अशांति अव्यवस्था फैलाने वालों की साजिशों को जिस प्रशासनिक कौशल के साथ असफल किया गया, उससे खीझे हुए हैं। हताशा में ही वे उल्टे सीधे बयान दे रहे है। जनता ने सांप्रदायिक ताकतों को शिकस्त देकर उन राजनीतिक दलों को भी सबक दिया है जो धर्मनिरपेक्षता के साथ विश्वासघात कर रहे है और समाज को तोड़ने वालों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष समर्थन दे रहे है। अयोध्या और प्रदेष की जागरूक जनता से उन सभी को खेद व्यक्त करना चाहिए जो जनता को बरगलाने और सांप्रदायिक सौहार्द को मिटाने में लगे हुए हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का यह कदम सराहनीय है कि उन्होने प्रदेश की जनता के हित में सांप्रदायिक उन्माद पर रोक लगाकर भाजपा, विश्व हिन्दू परिशद और आर0एस0एस0 के मंसूबों पर पानी फेर दिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा लखनऊ महानगर के 2 प्रकोष्ठ संयोजक घोषित

Posted on 28 August 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर के अध्यक्ष मनोहर सिंह ने 3 प्रकोष्ठों के संयोजकों की घोषणा की। नगर मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू ने बताया कि श्रीमती करूणा सारस्वत को साहित्य एवं प्रकाशन प्रकोष्ठ तथा नरेन्द्र सिंह कुशवाहा को श्रम प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बहराइच राजमार्ग पर बाढ़ का पानी

Posted on 28 August 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने प्रदेष सरकार पर निषाना साधते हुये कहा कि प्रदेष में लगभग 30 जनपद बाढ़ की चपेट में है परन्तु सरकार विहिप व भाजपा की मिलीभगत से प्रदेष वासियों को साम्प्रदायिकता की आग में झोंकते हुये अपना वोट बैंक साधने का प्रयास कर रही है।
श्री चैहान ने बताया कि बहराइच राजमार्ग पर बाढ़ का पानी बह रहा है। सड़क यातायात बाधित है परन्तु सरकार का प्रदेष वासियों की परेषानी से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव मा0 जयन्त चैधरी जी ने आज उ0प्र0 की बाढ़ की समस्या का मुदद्ा लोकसभा में उठाया तथा सरकार से बाढ़ पीडि़तों की सहायता के लिए ठोस कार्य योजना बनाते हुये उसको अमली जामा पहनाने की बात कही।
श्री चैहान ने आगे बताया कि इस वर्ष बाढ़ के प्रकोप से लगातार प्रदेष में बाढ़ग्रस्त इलाकों में जलभराव, कटान तथा बीमारियों से जनता परेषान है। प्रदेष में लगभग बाढ़ से 300 मौते हो चुकी है परन्तु सरकार कुम्भकर्णी की नींद सो रही है वह न तो बाढ़ सामग्री उपलब्ध करा पा रही है और न ही बाढ़ से बचाव का कोई ठोस उपाय कर रही है।
श्री चैहान ने वर्तमान प्रदेष सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताते हुये कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी है, प्रदेष में कानून व्यवस्था जर्जर है तथा सरकारी पार्टी के कार्यकर्ता थाने व तहसील की दलाली में मस्त है और प्रदेष सरकार उनको संरक्षण दे रही है। इस समय यह कहना गलत न होगा कि जनता पस्त है और सरकार भ्रष्टाचार व लूट घसोटे में मस्त है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

‘‘84 कोसी परिक्रमा यात्रा’’ करने की आड़ में ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ को बिगाड़ने की कोशिश विफल

Posted on 28 August 2013 by admin

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बी.जे.पी. अपने वी.एच.पी. व अन्य संगठनों की आड़ में ये दोनांे पार्टियाँ अर्थात सपा और बीजेपी अन्दर-अन्दर आपस में मिलकर देश में इस बार होने वाले लोकसभा आमचुनाव को ध्यान में रखकर, अपने-अपने राजनैतिक स्वार्थ में यहाँ उत्तर प्रदेश में ‘‘84 कोसी परिक्रमा यात्रा’’ करने की आड़ में ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ को बिगाड़ने की कोशिश मंे लगी हुई हैं, लेकिन खुशी की बात यह है कि उत्तर प्रदेश की जनता ने तुरन्त ही इनके इस  ‘‘राजनैतिक स्वार्थ’’ के इस ‘‘गेम-प्लान’’ को समझा, जिसकी वजह से फिर, सपा और बीजेपी को कल परिक्रमा के पहले दिन ही अपने इस राजनैतिक स्वार्थ के इस ‘‘गेम-प्लान’’ से पीछे हटना पड़ा है अर्थात् उन्हें मुँह की खानी पड़ी है।
अर्थात इस परिक्रमा को लेकर वहाँ ना बीजेपी के सहयोगी संगठनों के समर्थन में हिन्दू समाज के लोग खुलकर सामने आये है और ना ही मुस्लिम समाज के लोग भी इस मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी के समर्थन में खुलकर सामने आये हैं और इसके लिये मैं उत्तर प्रदेश की आमजनता का और उसमे भी ख़ासतौर से वहाँ के हिन्दू व मुसलमानों का दिल से आभार प्रकट करती हूँ, जिन्होंने इनके इस राजनैतिक स्वार्थ के, इस ‘‘गेम-प्लान’’ की कल बहुत बुरी तरह से हवा निकाल दी है, वर््ना कल उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में भी ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ बिगड़ सकता था।
ऐसी साम्प्रदायिक सौहार्द की स्थिति को आगे भी बरकरार रखने के लिए पूर्णतः देश व जनहित में, बिना कोई देरी किये हुये उत्तर प्रदेश में केन्द्र की सरकार को, तुरन्त ही राष्ट्रपति शासन लगाने के लिये उचित क़दम ज़रूर उठाना चाहिये अन्यथा इन दोनों पार्टियों की इस घिनौनी हरकत से फिर पूरे देश में कभी भी, इस कि़स्म के अन्य और मुद्दों को लेकर, यहाँ ‘‘साम्प्रदायिक सौहार्द’’ बिगड़ सकता है और ऐसे हालातों में यदि केन्द्र की सरकार ने, उत्तर प्रदेश में जल्दी ही वहाँ राष्ट्रपति शासन लगाने के लिये कोई ठोस क़दम नहीं उठाये तो फिर इस मामले में, पूरे देश में स्थिति बिगड़ने के लिये सपा व बीजेपी के साथ-साथ केन्द्र में कांग्रेस पार्टी के नेतृृत्व में चल रही यू.पी.ए. की सरकार भी, इसके लिये पूरेतौर से बराबर की जि़म्मेवार होगी।
वैसे यह सर्वविदित है कि धर्म को राजनीति और राजनीति को धर्म से जोड़कर सत्ता का लाभ प्राप्त करते रहने के कारण ही कांग्रेस पार्टी ने देश का बड़ा नुकसान किया है, और फिर बाद में भारतीय जनता पार्टी ने धर्म की आड़ में अपनी राजनीति चमकाने और सत्ता हथियाने के लिए धर्म व धार्मिक लोगों का शोषण करके देश का अनर्थ व देश की राजनीति को अपूर्णीय क्षति पहुँचायी है, जिसका दुष्परिणाम इस देश की संवैधानिक संस्थाओं व आम जनता एवं खासकर गरीब व उपेक्षित वर्ग के लोगों को विभिन्न रूपों में आज तक भुगतना पड़ रहा है।
और इस मामले में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी का भी रवैया तो हमेशा ही कुछ ज्यादा ही आपत्तिजनक व दुःखदायी रहा है, क्योंकि इस पार्टी ने कांग्रेस व बीजेपी से दो कदम आगे बढ़कर साम्प्रदायिका से लड़ने के नाम पर समाज को दो भागों में बांटने वाले भड़काऊ बयानबाजी व वैसे ही भड़काने वाले काम करके दो प्रमुख समुदायों में नफरत को बढ़ावा देकर अपनी घोर स्वार्थी राजनीति व चुनावी लाभ को आगे बढ़ाने का काम किया है। इसका ही लाभ सपा के साथ-साथ भाजपा को भी पूर्व में काफी ज्यादा मिला है, जिसके विरूद्ध सम्पूर्ण रूप से जनहित व देशहित में साम्प्रदायिकता का जहर का एण्टी डाँट (ंदजपकवजम) के रूप में बी.एस.पी. को विभिन्न स्तर पर लगातार काफी कड़ा संघर्ष करना पड़ा है। यही कारण है कि साम्प्रदायिकता और नफरत की आग को काफी ज्यादा बढ़ाकर अपना मजबूत गढ़ बना लेने वाले उत्तर प्रदेश राज्य में आज भाजपा काफी ज्यादा कमजोर होकर राजनीति से उफान से नीचे आकर बिल्कुल ही हाशिये पर है और इसका सारा श्रेय लोग बी.एस.पी. मूमवमेन्ट की समता व मानवतावादी नीतियों को देते हैं, जिसके शासनकाल में ‘‘कानून द्वारा कानून का राज‘‘ स्थापित करके साम्प्रदायिक शक्तियों को भी शान्ति व कानून-व्यवस्था के आगे घुटने टेकने को मजबूर किया गया, जिस कारण बी.एस.पी. के शासनकालों में उत्तर प्रदेश दशकों बाद और सम्भवतः आजादी के बाद के वर्षों में पहली बार पूर्णरूप से ‘‘साम्प्रदायिक दंगा-मुक्त‘‘ प्रदेश रहा और इसी वजह से पूरे देश में भी शान्ति व्यवस्था व अमन-चैन का माहौल रहा है।
परन्तु वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश में सपा सरकार के आते ही फिर से वही तनावपूर्ण गर्म माहौल बन गया है, जिस कारण मात्र डेढ़ वर्ष के भीतर ही छोटे-बड़े कुल मिलाकर एक सौ से ज्यादा साम्प्रदायिक दंगे उत्तर प्रदेश में अब तक हो चुके हैं, जिनमें फैजाबाद, मथुरा और बरेली का दंगा काफी ज्यादा घातक रहा, जहाँ जान-माल की भारी हानि हुयी और तनावपूर्ण माहौल काफी लम्बे समय तक चलकर अब भी बरकरार है। वैसे भी श्री मुलायम सिंह यादव की सरकार के दौरान हुये करनैलगंज (गोण्डा जिला) के भीषण दंगे की भयावहता व उसमें हुयी जान-माल की भारी हानि को कौन भुला सकता है।
और अब वर्तमान सपा सरकार में जो उत्तर प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश जो लगातार जारी है, वह पूर्ण रूप से संकीर्ण व स्वार्थ की घिनौनी राजनीति है, जिसका उद्देश्य लोगों को साम्प्रदायिकता के आधार पर गुमराह करके अपनी सरकार की नाकामी व निकम्मेपन एवं व्यापक भ्रष्टाचार की तरफ से लोगों का ध्यान बांटकर, विशुद्ध रूप से आने वाले लोकसभा आमचुनाव में अपनी स्थिति को गर्त में जाने से बचाना है। इस ध्रवीकरण का लाभ भाजपा भी उठाना चाहती है। इस प्रकार, भाजपा और सपा दोनों एक दूसरे को ध्रुवीकरण का चुनावी लाभ उठाने पर अमादा लगते हैं। इसी क्रम में सपा और भाजपा एक बार फिर उत्तर प्रदेश में जैसे संवेदनशील राज्य में आपसी भीतरी गठजोड़ करके लोकसभा आमचुनाव के लिए साम्प्रदायिक तनाव का माहौल बनाने में एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। और इसी के तहत सपा प्रमुख श्री मुलायम सिंह यादव व उ.प्र. के मुख्यमंत्री एवं विश्व हिन्दू परिषद व इनके अन्य सहयोगी संगठनों के खास नेताओं, जिनमें, कुछ लोग अयोध्या में विवाधित स्थल के विध्वंस के प्रमुख आरोपी भी हैं, की लखनऊ में दिनांक 17 अगस्त, 2013 को सरकारी आवास पर लम्बी मुलाकात भी हुयी और आगे की षड़यन्त्रकारी रणनीति भी तय हुयी है। इस मुलाकात की खबर को काफी प्रमुखता के साथ छपवाने के लिए सरकारी जुगाड़ भी लगाये गये थे।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1989 से 1991 के बीच अयोध्या-फैजाबाद में ऐसी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी कि ‘‘परिन्दा भी पर नहीं मार सकेगा‘‘, जैसी भड़काऊ बयानबाजी करके श्री मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने साम्प्रदायिक माहौल को खराब करके स्थिति को तनावपूर्ण बनाया था फिर गोलियां चली और लोग मारे गये, जिससे खासकर बीजेपी को काफी ज्यादा राजनीतिक फायदा हुआ था और सन् 1991 में वह उत्तर प्रदेश में सत्ता में भी आ गयी थी, जिस कारण साम्प्रदायिकता के माहौल की भारी भूमिका तय हुयी और अन्ततः दिनांक 6 दिसम्बर 1992 को अयोध्या के विवादित स्थल का विध्वन्स कर दिया गया, जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस की सरकार भी उतनी ही जिम्मेवार है जितनी कि बीजेपी। और अब सर्वविदित है कि एक बार फिर राजनीतिक व चुनावी लाभ के लिए सपा-भाजपा की आपसी मिलीभगत व नूरा-कुश्ती जारी है अर्थात् प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल को खराब करके उसे काफी ज्यादा तनावपूर्ण बनाया जा रहा है, जो अत्यन्त ही दुर्भाग्यपूर्ण व निन्दनीय व आमजनता के हित में बड़ी चिन्ता की बात है।
साथ ही, इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सपा सरकार की दोगली नीति एवं दोहरा व संदिग्ध चरित्र स्पष्ट है, क्योंकि पहले विश्व हिन्दू परिषद व इनके अन्य सहयोगी संगठनों के लोगांे के साथ श्री मुलायम सिंह यादव व उ.प्र. के मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी आवास पर लगभग दो घन्टे की लम्बी बैठक करना ‘‘दाल में काला ही काला‘‘ होना साबित करता है। अगर सपा सरकार की नीयत साफ होती तो उस बैठक में ही विहिप को सख्त निर्देंश दिये जा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। और अब कल परिक्रमा के पहले दिन विहिप के अध्यक्ष श्री प्रवीण तोगडि़या आदि जिस प्रकार से सपा सरकार के तथाकथित सख्त सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अयोध्या पहुँच गये और इतना ही नहीं जितने भी गिरफ्तारियां आदि की गयीं उन सबको ‘‘मीडिया शो‘‘ के रूप में इस्तेमाल करने की जो पूरी-पूरी व्यवस्था सरकार व जिला प्रशासन द्वारा की गयी इससे भी यह साबित हो गया है कि सपा और बीजेपी, विहिप आदि में पूरी सांठ-गांठ व मिलीभगत सुनियोजित तौर पर थी, जिसकी भूमिका इनके नेताओं की आपसी मुलाकात में ही तय हो गयी थी। सुश्री मायावती ने कहाकि तथाकथित 84 कोसी परिक्रमा साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़कर हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराकर बड़े-पैमाने पर तनाव आदि पैदा करके उसका चुनावी व राजनीतिक लाभ उठाने की नीयत से सपा और भाजपा-विहिप की राजनीतिक सांठ-गांठ व मिलीभगत का परिणाम है, यह इस बात से भी साबित होता है कि यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से आसामयिक व गैर-परम्परागत है एवं ऐसा कोई कार्यक्रम बी.एस.पी. के पाँच वर्ष के शासनकाल में कभी भी आयोजित करने की कल्पना तक भी नहीं की जा सकी थी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2013
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in