जनपद के सरकारी महिला चिकित्सालय मे गरीबो का ईलाज दुरुह होता जा रहा है सरकारी डाक्टर मरीजो को नर्सिग होम में ईलाज की सलाह व मजबूर करते है । डी.एम. व सी.एम.ओ. को जांच व नियत्रण की फुर्सत नही है ।
गौरतलब हो कि जिला महिला चिकित्सालय मे तैनाम सर्जन मरीजो को अपने कमीशन सेट नर्सिग होमो पर मजबूर करते है चूंकि सरकारी अस्पताल में मरीजो से मनमानी धन नही वसूल पाते है कहीं वेड न होने का बहाना, कहीं, एनेस्थीसिया के डाक्टर का न होना, वाही रोस्टर में डयूटी का न होना, वही दूसरी ओर मरीजो परिजनो को मृत्यु का भय दिखाकर, बच्चा उल्टा है, सेप्टिक हो जायेगा आदि बताकर मनचाहे नर्सिग होम मे दलालो के माध्यम से भेज दिया जाता है और स्वयं वहां पहुंचकर मरीज का आप्रेसन कर दिया जाता है । या वही तैनात डाक्टरो द्वारा आप्रेसन कर दिया जाता है और मरीज के साथ अप्रिय घटना होने पर पूरे मामले मे पल्ला झाड लिया जाता है ।
ऐसा ही एक मामला बीती १४ अगस्त को धम्मौर निवासी विद्याधर शुक्ल जो कि अमेठी मे अध्यापक है अपनी पुत्री को प्रसव पीडा के चलते जिला अस्पताल लाये जहां उसे भती कर लिया गया । मगर चिकित्सालय के एक सर्जन ने रात आठ बजे मरीज के परिजन को बताया कि तुम्हारे मरीज का आप्रेसन होगा मगर कल १५ अगस्त है यहां कोई डाक्टर नही रहेगा न ही बेड खाली है और जच्चा का पानी भी बह चुका है । थैली फट जायेगी इसे शहर के हंसा नर्सिंग होम ले जाओं परिजन भयभीत हो रात्रि में ९ बजे मरीज को डाक्टर द्वारा बताए नर्सिग होम ले गये जहां तमाम अप्रशिक्षित डाक्टरो ने मरीज को इंजेक्सन लगा दिया जिससे उसकी हालत बिगड गई और चट पट में उसकी मौत हो गई ।
मरीज आप्रेसन रुम से मृत अवस्था मे निकाला गया और नर्सिंग होम ने तुरन्त भर्र्ती पपत्र की कौन कहें रिफर पेपर परिजनो को सौंप लाश बाहर करवा दिया । जिसकी सूचना मरीज पुष्पा के पिता विद्याधर शुक्ला द्वारा कोतवाली को दिया गया मगर कोई कार्यवाही नही हुई परिजनो ने अतंतरू मृतका का अंतिक संस्कार कर दिया । और दोषी लापरवाह डाक्टरो व नर्सिंग होम के खिलाफ एक तहरीर डी. एम. साहिबा को दिया जिन्होने एस.पी. को व सी.एम.ओ. को निर्देशित किया मगर आज तक दोषी नर्सिंग होम व डाक्टरो के खिलाफ कोई कार्यवाही या जांच तक नही की गई ।
पीडित पिता बेटी की मौत व नाती की मौत के जिम्मेदारो को सजा दिलाने की मांग अधिकारियों से कर हा है मगर निष्ठुुर और भ्रष्ट जिम्मेदारो की सेहत पर पुष्पा की मौत का कोई असर नही है । वो तो नर्सिंग होम संचालक से भाई चार बनाये है और सपा मुखिया के हकूफ और निष्कलंक निजाम को आम जनता मे बदनाम कर रहे है । पीडित व आम जनता ने मुख्यमंत्री से न्याय की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com