Archive | July 10th, 2013

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

Posted on 10 July 2013 by admin

जिला जज/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आगरा के आदेश के अनुपालन में एवं चन्द्र प्रकाश तिवारी, सचिव/ ए.सी.जे.एम. ने निर्देशन में आज नरायच स्थित यशोदा इण्टर कालेज परिसर में 11ः00 बजे पूर्वान्ह से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीडियेटर्स एवं रिटेनर्स, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री यतेन्द्र कुमार सोनी, अध्यापकगण, सामाजिक कार्यकत्र्ता व सामान्य जनता उपस्थित हुए। इस शिविर का संचालन वीरेन्द्र सिंह चैधरी, सचिव सामाजिक संगठन न्यूज के द्वारा किया गया। इस शिविर के मध्य में शिविर में उपस्थित जनता के मध्य विधिक सहायता से सम्बन्धित प्रचार पत्रों का वितरण किया गया।
शिविर में मीडियेटर सूरजपाल सिंह ने मीडियेशन सेण्टर की कार्यप्रणाली के बारे में बताया और कहा कि मीडियेशन व सुलह समझौता के माध्यम से वादों के शीघ्र निस्तारण से निश्चित ही मुकदमों की संख्या में कमी लायी जा सकती है। शिविर में शासन की लाभकारी योजनाओं-आम आदमी किसान दुर्घटना बीमा योजना, जन सेवा केन्द्र कन्या विवाह एवं बेरोजगारी भत्ता योजना आदि के बारे में बताया गया। इस शिविर में किशोर अपराध से संबंधित विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई।
शिविर में मीडियेटर लक्ष्मीचंद बंसल ने घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम 2005 के प्रावधानों की जानकारी दी और भरण पोषण के विषय में जानकारी दी। शिविर में उत्तर प्रदेश रेगूलेशन आॅफ मनी लेन्डिग ऐक्ट,1976 के विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गयी और

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मत्स्य पालन पट्टा शिविर 19 जुलाई को खेरागढ में

Posted on 10 July 2013 by admin

उपजिलाधिकारी खेरागढ ने अवगत कराया है कि तहसील खेरागढ के 12 राजस्व ग्रामों में निहित पोखरों/तालाबों को मत्स्य पालन हेतु 10 वर्षीय पट्टे पर उठाने के लिए एक शिविर का आयोजन 19 जुलाई 2013 को तहसील खेरागढ में प्रातः 11 बजे किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जिन ग्रामों में पोखरें/तालाब खाली पडे़ है या 10 वर्ष अवधि पूर्ण हो चुकी है एवं मनरेगा योजना के अन्तर्गत सुधार कराये गये तालाबों का आवंटन भी इस शिविर के माध्यम से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि तहसील खेरागढ के राजस्व ग्राम- लादूखेड़ा, रघुपुरा, पुसैता, वृथला, संैया, सौरा, नगला कासिमपुर, धनीना, बीजलपुर, विधोली जगनेर, लालपुर, तांतपुर में निहित पोखरों/ तालाबों का पट्टा आवंटन हेतु शिविर आयोजित किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जरी-इम्ब्राइडरी प्रशिक्षण हेतु आवेदन 20 जुलाई तक आवेदन करें

Posted on 10 July 2013 by admin

जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबन्धक ने आगरा जनपद के राज्य/राष्ट्रीय पुरूस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों एवं उत्कृट हस्तशिल्पियों को सूचित किया है कि उद्योग विभाग की निर्धारित शर्तो के अधीन हस्तशिल्पियों के प्रशिक्षण तथा कौशल उन्नयन हेतु डिजायन वर्कशाॅप योजनान्तर्गत 06 माह जरी-इम्ब्राइडरी शिल्प हेतु हस्तशिल्पियों के कौशल विकास की प्रशिक्षण योजना शुरू की जायेगी। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक पुरूस्कार प्राप्त शिल्पी/ संस्थाएं उपलब्ध प्रशिक्षण संस्थान/ संस्थाएं उपलब्ध प्रशिक्षण संस्थान, संसाधन एवं हस्तशिल्प पुरूस्कार का पूर्ण विवरण सहित आवेदन पत्र 20 जुलाई 2013 तक कार्यालय में जमा करा दें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सिंचाई बन्धु की बैठक 10 जुलाई को

Posted on 10 July 2013 by admin

जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव की अध्यक्षता में सिंचाई बन्धु की बैठक 10 जुलाई 2013 को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक जिला पंचायत सभागार में आयोजित की जायेगी। लोअर खण्ड आगरा नहर के अधि0अभियन्ता ने बताया कि बैठक में नहरों की समुचित सफाई, नहरों की कटिंग एवं पानी पहुॅचने, रोस्टर के अनुसार नहरों का संचालन, कुलाबों की व्यवस्था, राजकीय नलकूपों के संचालन, नलकूप बन्धी, सिंचाई शुल्क निर्धारण कृषकों से प्राप्त सिंचाई सम्बन्धी शिकायतों को निस्तारण किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

उत्तर प्रदेश के लापता कुल 2098 व्यक्तियो की सूची अब तक उत्तराखण्ड सरकार को भेजी गई

Posted on 10 July 2013 by admin

  • गृह विभाग का साम्प्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ राज्य स्तर पर समन्वय मे जुटा
  • उत्तराखण्ड भेजी सूची को संबंधित जिलो मे भी पुष्टि हेतु भेजा गया

लखनऊ: 09 जुलाई, 2013
उत्तराखण्ड की आपदा मे प्रदेश के लापता व्यक्तियों के संबंध मे गृह विभाग मे स्थापित प्रकोष्ठ द्वारा परीक्षणोपरान्त आज 534 लापता व्यक्तियो की सूची उत्तराखण्ड सरकार को भेजी गई है जबकि इसके पूर्व कुल 1564 लापता व्यक्तियों की सूची भेजी जा चुकी है। इस प्रकार अब तक परीक्षणोपरान्त उत्तर प्रदेश के लापता कुल 2098 व्यक्तियो की सूची उत्तराखण्ड सरकार को भेजी जा चुकी है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि राज्य सरकार लापता लोगों की तलाश के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड भेजी गई सूची को साथ ही साथ संबंधित जिलो मे भी पुष्टि हेतु भेजा गया है। उन्होने बताया कि यह क्रम अभी लगातार जारी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के नियंत्रण कक्ष, राहत आयुक्त के कार्यालय एवं जिलो मे स्थापित प्रकोष्ठों से लापता व्यक्तियो के संबंध मे प्राप्त सूचनाओं का समन्वय राज्य स्तर पर गृह विभाग के साम्प्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है, क्योकि एक ही नाम कई-कई सूचियों में दर्ज है। यह प्रकोष्ठ इन सभी सूचियों का परीक्षण कर उनके आधार पर सूची बनाकर उत्तराखण्ड सरकार को निर्धारित प्रारूप मे तत्परता से भेज रहा है जिसके अन्र्तगत अब तक कुल उत्तर प्रदेश के लापता कुल 2098 व्यक्तियो की सूची उत्तराखण्ड सरकार को भेजी जा चुकी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा को यूनिवर्सिटी आॅफ ईस्ट लंदन ने डाक्टरेट आॅफ बिजनेस की उपाधि से सम्मानित किया

Posted on 10 July 2013 by admin

  • ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी में 28,000 छात्र हैं

edited-pic1सेन्ट्रल लंदन के क्राउन प्लाजा होटल में यूनिवर्सिटी आॅफ ईस्ट लंदन द्वारा आयोजित एक विशिष्ट समारोह में जिसमें यूनिवर्सिटी आॅफ ईस्ट लंदन ;न्म्स्द्ध का स्टाफ, गवर्नर्स और छात्रों के साथ ही उद्योग जगत, राजनैतिक क्षेत्र और खेलों से जुड़ी अनेक नामचीन हस्तियों व सहारा परिवार के सदस्य शामिल थे, सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा, मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार को डाॅक्टर आॅफ बिजनेस की मानक उपाधि से सम्मानित किया गया।
ब्राडफोर्ड के प्रोफेसर लाॅर्ड पटेल ने अपने व्यक्तव्य में कहा, ‘‘सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बिजनेस, खेल, शिक्षा, सामाजिक और सामुदायिक विकास के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए अपने देश में ही नहीं अपितु विश्व के अन्य हिस्सों में भी अति महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनके लोकोपकारी क्रियाकलाप इतने अधिक हैं कि उसका उल्लेख कर पाने के लिए शब्द कम पड़ जायेंगे।’’
लाॅर्ड गुलाम नून, ईस्ट लंदन यूनिवर्सिटी के चांसलर ने सहाराश्री को उपाधि से सम्मानित करते हुए कहा कि आज का यह समारोह अनूठा है। ये अपने में अनूठा इसलिए है क्योंकि यह पहली डिग्री है जो मैंने यूनिवर्सिटी चांसलर की अपनी नयी भूमिका में आने के बाद किसी छात्र को दी है। यह अनोखा इसलिए भी है क्योंकि मानक डाक्टरेट की ये उपाधि एक अद्धितीय छात्र - स्टूडेंट आॅफ लाइफ को दी जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि जैसा कि एक उद्योगपति दूसरे उद्योगपति को कहता है, मैं कहूंगा सहाराश्री सुब्रत राॅय सहारा मैं आपके व्यवसाय जगत में दिये गये योगदान से प्रभावित हूं। जैसा कि एक जनहितैषी दूसरे जनहितैषी को कहता है, मैं कहूंगा आपके द्वारा कम भाग्यशाली लोगों के प्रति आपके व्यापक योगदान दिये जाने से मैं बहुत अधिक प्रभावित हूं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 1,16,92,742 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई

Posted on 10 July 2013 by admin

09 जुलाई, 2013

उत्तराखण्ड की दैवी आपदा से पीडि़त लोगों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री पीडि़त सहायता कोष में आज 1,16,92,742 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई, जिसका विवरण निम्नवत है-
क्र.सं.    नाम    धनराशि
1    श्री राजेश कुमार, मैनेजर, इलाहाबाद बैंक, शहजादपुर ब्रांच, अम्बेडकर नगर    5000ण्00
2    आयुक्त, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद सिंडिकेट    25000ण्00
3    डाॅ0 एल0एस0 सुधाकर, 104, साईं मनीक्या रेजीडेन्सी के0टी0आर0 काॅलोनी, निजाम्पत गांव, हैदराबाद    200ण्00
4    जिलाधिकारी, मेरठ    423551ण्00
5    जिलाधिकारी, मिर्जापुर    106351ण्00
6    जिलाधिकारी, जौनपुर    501000ण्00
7    श्री मदन लाल, इस्माइलगंज, फैजाबाद रोड, लखनऊ    200000ण्00
8    सेण्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया, एटा    10151000ण्00
9    विशेष सचिव, सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 रामराज, मुजफ्फरनगर    9490ण्00
10    संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक जयरोग्य चिकित्सालय समूह, ग्वालियर    40000ण्00
11    श्री कृष्ण कुमार गुप्त, अपर जिलाधिकारी (भू0अ0), लखनऊ    50150ण्00
12    श्री शकील अहमद, जैतपुर, बाराबंकी    21000ण्00
13    श्री जयदेव सिंह यादव, अध्यक्ष, उचित दर विक्रेता संघ, उरई, जालौन    125000ण्00
14    श्री अजय रावत, अध्यक्ष, गल्ला व्यापारी समिति, कांेच, जालौन    35000ण्00
कुल योग    11692742ण्00

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित करें-डी0एम0

Posted on 10 July 2013 by admin

  • तहसील सदर में 154 में से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण

प्रदेश सरकार की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता और गुणवत्ता परक होना चाहिए। यदि किसी स्तर पर लापरवाही मिलती है तो सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर तहसील सदर में आयोजित तहसील दिवस में जन शिकायतें सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि जन शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ किया जाय तो निश्चत रूप से शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर नहीं लगाने होंगे।
श्री सगीर ने कहा कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के आवेदन पत्रों का निस्तारण अधिकतम 15 दिन के अंदर होना चाहिए। सदर क्षेत्र के गांव बुढैरा निवासी विकलांग भोलाराम ने अवगत कराया कि उसके घर के सामने तालाब का पानी बहकर घर में घुस रहा है जिससे उसके परिवार को कठिनाई का सामना करना पड़  रहा है। जिलाधिकारी ने इस विकलांग की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए खण्ड विकास अधिकारी प्रतिमा निमेश को निर्देश दिये कि समस्या का निस्तारण तत्काल सुनिश्चित करायें।
आज के तहसील दिवस में विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 154 जन शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से जिलाधिकारी ने राजस्व की 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया। शेष 151 जन शिकायतों के लिए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में निस्तारण सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार संजीव ओझा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 निर्मला यादव, जिला पंचायतराज अधिकारी के0एस0 अवस्थी, विकलांग कल्याण अधिकारी गणेश प्रसाद सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

डी0एम0 ने तहसील परिसर में किया वृक्षारोपण

Posted on 10 July 2013 by admin

जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर ने सदर तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना पुण कार्य है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का फर्ज है कि कम से कम एक वृक्ष  अवश्य लगाये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, तहसीलदार संजीव ओझा, एडवोकट अशोक चैबे सहित विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

करकरेत्तर, राजस्व कार्य तथा विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 4 जुलाई को

Posted on 10 July 2013 by admin

अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) हरनाम सिंह ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में करकरेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 04 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
मुख्य विकास अधिकारी कै0 प्रभांशु श्रीवास्तव के अनुसार विकास प्राथमिकता कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक 04 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी जुहेर बिन सगीर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in