- गृह विभाग का साम्प्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ राज्य स्तर पर समन्वय मे जुटा
- उत्तराखण्ड भेजी सूची को संबंधित जिलो मे भी पुष्टि हेतु भेजा गया
लखनऊ: 09 जुलाई, 2013
उत्तराखण्ड की आपदा मे प्रदेश के लापता व्यक्तियों के संबंध मे गृह विभाग मे स्थापित प्रकोष्ठ द्वारा परीक्षणोपरान्त आज 534 लापता व्यक्तियो की सूची उत्तराखण्ड सरकार को भेजी गई है जबकि इसके पूर्व कुल 1564 लापता व्यक्तियों की सूची भेजी जा चुकी है। इस प्रकार अब तक परीक्षणोपरान्त उत्तर प्रदेश के लापता कुल 2098 व्यक्तियो की सूची उत्तराखण्ड सरकार को भेजी जा चुकी है।
प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0श्रीवास्तव ने उक्त जानकारी देते हुए आज यहां बताया कि राज्य सरकार लापता लोगों की तलाश के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा उत्तराखण्ड भेजी गई सूची को साथ ही साथ संबंधित जिलो मे भी पुष्टि हेतु भेजा गया है। उन्होने बताया कि यह क्रम अभी लगातार जारी है।
उल्लेखनीय है कि राज्य स्तरीय प्रकोष्ठ, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के नियंत्रण कक्ष, राहत आयुक्त के कार्यालय एवं जिलो मे स्थापित प्रकोष्ठों से लापता व्यक्तियो के संबंध मे प्राप्त सूचनाओं का समन्वय राज्य स्तर पर गृह विभाग के साम्प्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ द्वारा किया जा रहा है, क्योकि एक ही नाम कई-कई सूचियों में दर्ज है। यह प्रकोष्ठ इन सभी सूचियों का परीक्षण कर उनके आधार पर सूची बनाकर उत्तराखण्ड सरकार को निर्धारित प्रारूप मे तत्परता से भेज रहा है जिसके अन्र्तगत अब तक कुल उत्तर प्रदेश के लापता कुल 2098 व्यक्तियो की सूची उत्तराखण्ड सरकार को भेजी जा चुकी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com