समाजवादी पार्टी की ओर से आज प्रदेशभर में प्रखर समाजवादी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री चन्द्रशेखर की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। उन्होने यह भी कहा कि श्री चन्द्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि श्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद पर प्रतिष्ठित करने पर होगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में श्री चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्री चन्द्रशेखर निर्भीक और बेबाक तरीके से अपनी बात रखते थे। बलिया के एक सुदूर गांव इब्राहिमपट्टी से चलकर देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुॅच कर भी उन्होने कभी मित्रों को नहीं भुलाया। वे अकेले रहे कोई बड़ी पार्टी उनके पास नहीं रही तो भी संसद में उनकी बात गम्भीरता से और शांति से सुनी जाती थी। उनमें मानवीय मूल्यों के प्रति गहरी संवेदना थी।
श्री यादव ने कहा कि राजनीति में पद से चिपकने वाला और धारा के अनुकूल बहनेवाला कभी नहीं जीतता है। इच्छाशक्ति, साहस और संकल्प से लक्ष्य हासिल होता है। उन्होने कहा कि विचारधारा अमर रहती है। हम सबको आज यह संकल्प लेकर जाना है कि समाजवादी विचारधारा को मजबूती देनी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने श्री चन्द्रशेखर के साथ अपने लम्बे संबंधों का जिक्र करते हुए कई संस्मरण भी सुनाए। कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाचक्र में अपनी और उनकी भूमिकाओं पर भी उन्होने प्रकाश डाला।
श्री चन्द्रशेखर के राजनैतिक जीवन के विविध पहलुओं पर सर्वश्री अहमद हसन, भगवती सिंह, डा0 मधु गुप्ता, डा0 अशोक बाजपेयी, धर्मानन्द तिवारी, श्रीमती जरीना उस्मानी, श्रीपति सिंह शारदा प्रताप शुक्ला, विजय यादव, निर्मल सिंह, राजेश दीक्षित, इंद्रधर द्विवेदी, बुक्कल नवाब, डा0 आलम सरहदी, डा0 आशालता सिंह, मकतूल अख्तर ने भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, राज किषोर मिश्र, एस0आर0एस0यादव, हीरा ठाकुर, मो0 षाहिद, मुजीबुर्रहमान बबलू, ताराचन्द्र यादव, राहुल सक्सेना, शाहीन फातिमा, सत्येन्द्र उपाध्याय, सत्येन्द्र सैनी, अजय सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह, मो0 मोहनुद्दीन, अजय बाजपेयी, अशोक देव, नईमा बानो, संदीप यादव, गुलाब चन्द्र चैहान, मो0 अब्दुल हक, योगेश, मालती सिंह, राजेन्द्र सिंह राजा, शगुफ्ता खातून, किरन यादव, चंद्रिका पाल, अंजनी श्रीवास्तव, कृष्ण यादव, मो0 रिजवाना खान आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com