Archive | July 9th, 2013

जिला सुरक्षा संगठन की बैठक

Posted on 09 July 2013 by admin

जिला सुरक्षा संगठन की एक बैठक में रविवार को तय हुआ कि कार्यकारिणी का पुनर्गठन चुनाव से नही बल्कि कार्यकारिणी सर्वसम्मति से होगा । जिसे पर सभी सदस्यो ने सहमति व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी को इसके लिए अधिकृत किया ।
पिछले दो माह से चुनाव की उहापोह की स्थिति पर रविवार को सभी सदस्यों ने यह कह दिया कि संगठन में किसी भी पद पर कोई चुनाव के लिए इच्छुक नही है । कार्यसमिति चाहे तो पदो में सर्वसम्मति से फेरबदल कर सकती है । संगठन के महासचिव बलदेव सिंह ने कहा कि शीघ्र ही नई कमेटी का कार्यसमिति की सहमति से गठन कर लिया जायेगा ।
बैठक को संगठन के उपाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, संस्थापक सदस्य सतीश तिवारी, चुनाव अधिकारी बनवारी लाल गुप्ता महासचिव बलदेव सिंह, प्रवक्ता कदीर अहमद, सत्य प्रकाश गुप्ता, जाहिल सुलतानपुरी, अब्दुल मन्नान, डा० नैय्यर असफाक, राशिद, जाहिद आब्दी, राकेश कुमार पाण्डेय,भृगुदेव,मो. समीम आदि ने सम्बोधित किया । संचालन राधेश्याम गुप्ता ने किया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ससुर का बहू पर हमला।

Posted on 09 July 2013 by admin

थाना बल्दीराय अन्तर्गत डीह ग्राम सभा निवासी नान्हू ७५ वर्ष पुत्र रामदीन शराबी किस्म का आदमी है । सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे दारु के नये में घर पहुंचा और हसियां से अपनी बहू पिंकी पर हमला बोल दिया । जिससे पिंकी की कई जगह गंभीर घाव हो गया । पति जगजीवन ने अपने पिता नान्हू के खिलाफ थाने मे नामजद करते हुए तहरीर दिया है । रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस फरार नान्हू की खोज मे दबिस दे रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मे तैनात मुख्य सेविकाएं भ्रष्टाचार की कैरियर

Posted on 09 July 2013 by admin

जनपद की बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मे तैनात मुख्य सेविकाएं योजना की बर्बादी की सूत्रधार है या यूं कहियें कि इस महत्वाकांक्षी योजना के भ्रष्टाचार की कैरियर बन चुकी है ।
गौरतलब हो कि केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी परियोजना जो कि समाज के सबसे निचले तबके तक को इस परियोजना से लाभाविन्त कर बच्चो गर्भवती महिलाओं, किशोरियों को विश्व की सबसे बडी चिन्ता कुपोषण से निजात दिलाने की पहल करने वाला एक मात्र विभाग व योजना है जिसके नियमित केन्द्र और प्रदेश सरकार के आर्थिक सहयोग से ग्राम सभा स्तर तक आंगनवाडी सेन्टर संचालित है जिसमें अल्प मानदेय पर क्षेत्रीय पढी लिखी महिलाएं आंगनवाडी व सहायिका तैनात है जिनके सेन्टरो को संचालित करने के लिए सरकार करोडो रुपये प्रतिवर्ष व्यय कर रही है । इनके कुशल संचालन का पर्यावेक्षण करने के लिए वाकायदा राज्य कर्मी के रुप में मुख्य सेविका और परियोजनाधिकारी भी प्रत्येक ब्लाको पर तैनात है फिर भी १९७५ से अब तक इस परियोजना का वास्तविक लाभ लाभार्थियों को नही पहुंच रहा है । ना ही मातृ शिशु मृत्युदर कुपोषण के चलते कम हो पा रही है उसका कारण बेहद करीबी और जमीनी है । परियोजना की हाथ पैर आंगन वाडी है और सहायिका है मगर वही इस परियोजना की सबसे बडी त्रासदी सरकार द्वारा नियमित कर्मी मुख्य सेविका है जो इस योजना और इसके धन की ऐसी तैसी कर रही है ।
जिले मे आंगन वाडियों के सीधे सम्पर्क मे रहने के चलते ये सरकारी मैडमें प्रत्येक स्तर पर धन उगाही करने के लिए ही तैनाम है । एक एक मुख्य सेविका के चार्ज में ३० से ४० सेन्टर है जिनसे ये प्रतिमाह हजारो की अवैध वसूली निरिक्षण के नाम पर करती है मसलन पुष्टाहार मे ५००रु० से ७०० सौ रुपये हाटकुण्ड में २००० हजार रुपये फलैक्सीमनी का एक हजार, स्टेशनरी, मेंटीनेंस मे सीधे विभाग मे फर्जी बाउचरो के माध्यम से हजारो की वसूली आडिट के नाम पर और तो और गर्मी की छुटटी मातृत्व लाभ अवकाश के नाम पर ५०रु० प्रति दिन की वसूली वर्दी की खरीद के नाम पर सैकडो की वसूली पूरा चर्चित मामला है ।
मगर इन कमाउहृ पूतो पर न तो विभाग कोई कार्यवाही करता है न ही शासन प्रशासन पूरे जनपद मे सबसे कुख्यात परियोजना दूबेपुर मानी जाती है । जहां राज्य कर्मचारी सेवा नियमावली ही शून्य है यहां तैनात कर्मी नियुक्ति से आज तक तैनाम है और खाश बात यह है कि ये सरकारी कर्मी यही के मुल निवासी है यही इनका प्रमोशन हुआ प्रमोशन से पूर्व कई कई बार बर्खास्तगी हुई मगर पैसे के दम पर पूरे निदेशालय तक को खरीदने की माद्वा रखने वाली कर्रि्मयों से योजना की सफलता की अपेक्षा जनता की आंख मे धूल झोकना है ।
इन कर्रि्मयों की दबंगई और धन बल से पूरे क्षेत्र की लाभाथी और जनता त्राहि माह कर रही है आंगन वाडियो तो मजबूर मजलूम और शोषित है उनकी आवाज कोई न शासन सुन रहा है न प्रशासन न अखिलेश यादव लाभर्थियो व मानदेय कर्मियों ने दबेपुर परियोजना कर्मियों की कार्यशैली की जांच किसी दूसरे विभाग व शासन स्तरीय अधिकारी से कराने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कोतवाल को अपराधियों से चुनौती

Posted on 09 July 2013 by admin

जनपद की नगर कोतवाली और इसके कोतवाल को लगातार अपराधियों से चुनौती मिल रही है मगर न तो इनकी सेहत पर फर्क पड रहा है न ही इनकी कुर्सी पर चूंकि एस.पी. को इनसे विशेष लगाव है इनकी सारी लापरवाही क्षम्य है जनता, साभ्रान्त जन व सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की सरकार की आम जनता मे चाहे जितनी बदनामी हो डी०जी०पी० के कानून व्यवस्था सुधरने के दावे चाहे जितने तार तार हो मगर पुलिस विभाग नगर कोतवाल पर इस कदर न्यौछावर है कि आंख मूंदे है वहीं सपा प्रतिनिधि जनता के सुख दुख के रहनुमा अनूप संडा भी जनता की सुधि छोड कोतवाल को शाबासी देते जान पडते है या ये भी बेचारे हो चले है ।
नगर के सार्वजनिक स्थानो, जिला अस्पताल, तहसील, प्रधान डाक घर दिवानी चैराहा समेत कई स्थानो से दर्जनो दो पहिया वाहन बीते पखवारे भर में वाहन चोरो द्वारा गायब कर दिये गये मगर प्रथम सूचना दर्ज करने के अलावा आज तक एक भी वाहन या एक भी वाहन चोर इनकी गिरफ्त में अब तक नही आया बीते २७ मई को निर्वाचन कभी की हीरो सुपर स्पेलंडर यू०पी० ४४ एम. ११५७ कोतवाली के सामने स्थित तहसील परिसर से चोर उठा ले गये मगर आज तक सिवाय प्रथम सूचना के कुुछ भी हासिल नही हुआ ।
कारण भी साफ है कि नगर की चैकियां और उनके दरोगा व सिपाही पूर्व तथा नक्कारा साबित हो रहे है ये केवल वाहन वसूली और राजमार्गो के चैराहो पर ही दिखाई पडते है वैसे भी शाम ५ बजे के बाद न तो ट्रैफिक सिपाही दिखेगें न ही चैकियों के दरोगा व सिपाही अपने अपने बीट पर।  न रात्रि में गस्त करते है न ही दिन दोपहर में कुछ चैकियां तो ऐसी है जहां ताला तक नही खुलता जिसमें निराला नगर, लक्ष्मणपुर, शास्त्री नगर पर शिकायत सुनने वाला होमगार्ड तक नही है ।
हमारे जनपद के न तो सी०ओ० न ही एडीशनल न ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कभी इन चैकियों की सुधि ली जाती है न ही सिपाही दरोगा की लोकेसन । जब क्षेत्र मे पुलिस नही दिखेगी तो अपराधी व चोर तो दिखेगें ही और अपराध बढेंगें ही यह ऐसा अभागा जनपद है जहां पांच पांच सपा विधायक होते एक भी जनता की समस्याएं घटने के बजाय बढती ही जा रही है जनता तो मात्र वोट देने का साधन मात्र बन चुकी है । जनता ने मुख्यमंत्री से सुलतानपुर का संज्ञान लेने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

घायल की मौत

Posted on 09 July 2013 by admin

शनिवार को चोटहिल अवस्था मे घायल वृद्ध को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हालत गम्भीर होने पर लखनउहृ रिफर कर दिया रास्ते मे ही उनकी मौत हो गई ।
प्राप्त सूचना के अनुसार कुडवार थाना क्षेत्र अन्तर्गत पूरे गजाधर रवनिया पूरब गांव निवासी कन्हैया लाल यादव ६० वर्ष पुत्र रामबोध यादव शनिवार दोपहर गम्भीर रुप से घायल हो गया परिजनो ने गम्भीर आवस्था मे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गयां जहां पर रविवार को हालत गम्भीर होने पर चिकित्सको ने ट्रामा सेंन्टर लखनउहृ रिफर कर दिया जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची कोतवाली नगर की पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व प्रधानमंत्री श्री चन्द्रशेखर की छठी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

Posted on 09 July 2013 by admin

edited-8-07-aसमाजवादी पार्टी की ओर से आज प्रदेशभर में प्रखर समाजवादी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री  श्री चन्द्रशेखर की छठी पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प दिलाया। उन्होने यह भी कहा कि श्री चन्द्रशेखर को सच्ची श्रद्धांजलि श्री मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री पद पर प्रतिष्ठित करने पर होगी।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में श्री चन्द्रशेखर के चित्र पर माल्यार्पण के बाद अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि श्री चन्द्रशेखर निर्भीक और बेबाक तरीके से अपनी बात रखते थे। बलिया के एक सुदूर गांव इब्राहिमपट्टी से चलकर देश के सर्वोच्च पद प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुॅच कर भी उन्होने कभी मित्रों को नहीं भुलाया। वे अकेले रहे कोई बड़ी पार्टी उनके पास नहीं रही तो भी संसद में उनकी बात गम्भीरता से और शांति से सुनी जाती थी। उनमें मानवीय मूल्यों के प्रति गहरी संवेदना थी।
श्री यादव ने कहा कि राजनीति में पद से चिपकने वाला और धारा के अनुकूल बहनेवाला कभी नहीं जीतता है। इच्छाशक्ति, साहस और संकल्प से लक्ष्य हासिल होता है। उन्होने कहा कि विचारधारा अमर रहती है। हम सबको आज यह संकल्प लेकर जाना है कि समाजवादी विचारधारा को मजबूती देनी है।
श्री मुलायम सिंह यादव ने श्री चन्द्रशेखर के साथ अपने लम्बे संबंधों का जिक्र करते हुए कई संस्मरण भी सुनाए। कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाचक्र में अपनी और उनकी भूमिकाओं पर भी उन्होने प्रकाश डाला। edited-8-07-d1
श्री चन्द्रशेखर के राजनैतिक जीवन के विविध पहलुओं पर सर्वश्री अहमद हसन, भगवती सिंह, डा0 मधु गुप्ता, डा0 अशोक बाजपेयी, धर्मानन्द तिवारी, श्रीमती जरीना उस्मानी, श्रीपति सिंह शारदा प्रताप शुक्ला, विजय यादव, निर्मल सिंह, राजेश दीक्षित, इंद्रधर द्विवेदी, बुक्कल नवाब, डा0 आलम सरहदी, डा0 आशालता सिंह, मकतूल अख्तर ने भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सर्वश्री माता प्रसाद पाण्डेय, राज किषोर मिश्र, एस0आर0एस0यादव, हीरा ठाकुर, मो0 षाहिद, मुजीबुर्रहमान बबलू, ताराचन्द्र यादव, राहुल सक्सेना, शाहीन फातिमा, सत्येन्द्र उपाध्याय, सत्येन्द्र सैनी, अजय सिंह यादव, देवेन्द्र सिंह, मो0 मोहनुद्दीन, अजय बाजपेयी, अशोक देव, नईमा बानो, संदीप यादव, गुलाब चन्द्र चैहान, मो0 अब्दुल हक, योगेश, मालती सिंह, राजेन्द्र सिंह राजा, शगुफ्ता खातून, किरन यादव, चंद्रिका पाल, अंजनी श्रीवास्तव, कृष्ण यादव, मो0 रिजवाना खान आदि की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।

edited-8-07-c1

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2013
M T W T F S S
« Jun   Aug »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
-->









 Type in