जनपद की नगर कोतवाली और इसके कोतवाल को लगातार अपराधियों से चुनौती मिल रही है मगर न तो इनकी सेहत पर फर्क पड रहा है न ही इनकी कुर्सी पर चूंकि एस.पी. को इनसे विशेष लगाव है इनकी सारी लापरवाही क्षम्य है जनता, साभ्रान्त जन व सरकार के मुखिया अखिलेश यादव की सरकार की आम जनता मे चाहे जितनी बदनामी हो डी०जी०पी० के कानून व्यवस्था सुधरने के दावे चाहे जितने तार तार हो मगर पुलिस विभाग नगर कोतवाल पर इस कदर न्यौछावर है कि आंख मूंदे है वहीं सपा प्रतिनिधि जनता के सुख दुख के रहनुमा अनूप संडा भी जनता की सुधि छोड कोतवाल को शाबासी देते जान पडते है या ये भी बेचारे हो चले है ।
नगर के सार्वजनिक स्थानो, जिला अस्पताल, तहसील, प्रधान डाक घर दिवानी चैराहा समेत कई स्थानो से दर्जनो दो पहिया वाहन बीते पखवारे भर में वाहन चोरो द्वारा गायब कर दिये गये मगर प्रथम सूचना दर्ज करने के अलावा आज तक एक भी वाहन या एक भी वाहन चोर इनकी गिरफ्त में अब तक नही आया बीते २७ मई को निर्वाचन कभी की हीरो सुपर स्पेलंडर यू०पी० ४४ एम. ११५७ कोतवाली के सामने स्थित तहसील परिसर से चोर उठा ले गये मगर आज तक सिवाय प्रथम सूचना के कुुछ भी हासिल नही हुआ ।
कारण भी साफ है कि नगर की चैकियां और उनके दरोगा व सिपाही पूर्व तथा नक्कारा साबित हो रहे है ये केवल वाहन वसूली और राजमार्गो के चैराहो पर ही दिखाई पडते है वैसे भी शाम ५ बजे के बाद न तो ट्रैफिक सिपाही दिखेगें न ही चैकियों के दरोगा व सिपाही अपने अपने बीट पर। न रात्रि में गस्त करते है न ही दिन दोपहर में कुछ चैकियां तो ऐसी है जहां ताला तक नही खुलता जिसमें निराला नगर, लक्ष्मणपुर, शास्त्री नगर पर शिकायत सुनने वाला होमगार्ड तक नही है ।
हमारे जनपद के न तो सी०ओ० न ही एडीशनल न ही पुलिस अधीक्षक द्वारा कभी इन चैकियों की सुधि ली जाती है न ही सिपाही दरोगा की लोकेसन । जब क्षेत्र मे पुलिस नही दिखेगी तो अपराधी व चोर तो दिखेगें ही और अपराध बढेंगें ही यह ऐसा अभागा जनपद है जहां पांच पांच सपा विधायक होते एक भी जनता की समस्याएं घटने के बजाय बढती ही जा रही है जनता तो मात्र वोट देने का साधन मात्र बन चुकी है । जनता ने मुख्यमंत्री से सुलतानपुर का संज्ञान लेने की मांग की है ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com