Archive | May 21st, 2013

महामंत्री एवं नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हिन्दु हृदय संम्राट अमित शाह को हार्दिक बधाई

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने राष्ट्रीय महामंत्री एवं नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हिन्दु हृदय संम्राट अमित शाह को हार्दिक बधाई दी है। महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. राजनाथ सिंह द्वारा अमित शाह को उत्तर प्रदेश का प्रभारी नियुक्त करने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केन्द्र नेतृत्व ने अनुभवी युवाओं को उत्तर प्रदेश का प्रभार देकर युवाआंे में जोश भरने का कार्य किया है। पार्टी आगामी चुनाव मे इनके दिशा निर्देशों पर चलकर सफलता प्राप्त करेंगे।

नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी अमित शाह, सहप्रभारी त्रिवेन्द्र सिंह रावत, रामेश्वर चैरसिया एवं सत्येन्द्र कुशवाहा की नियुक्त पर नगर महामंत्री अनुराग मिश्रा अन्नू, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष त्रिलोक अधिकारी, मनीष शुक्ला, सुनील मिश्रा, नरेश सोनकर, गिरीश सिंह, रागिनी रस्तोगी, आनन्द द्विवेदी, विपिन अवस्थी, मीडिया प्रभारी अवधेश गुप्ता छोटू, सह मीडिया प्रभारी श्यामजीत सिंह ने हार्दिक बधाई दी है।

महानगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा0 रमापतिराम त्रिपाठी को झारखण्ड का प्रभारी नियुक्त करने पर हार्दिक बधाई दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

व्यापारियों की समस्याओं के लिए सरकार गम्भीर -सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई। आॅल इण्डिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए सरकार गम्भीर है और हर स्तर पर व्यापारियों की समस्यायें हल हाल में निस्तारित की जायेंगी। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी हित के लिए संघर्ष करने में उनका संगठन हमेशा आगे रहा है और भविष्य में भी प्रयास किये जायेंगे।

संगठन के नगर अध्यक्ष सोहेल खान के संयोजकत्व में सोमवार को राजधानी के रायउमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को एक जुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है और मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि सोहेल खान के नेतृत्व में लखनऊ के व्यापारी एक जुट होकर संगठन को मजबूत बनायेंगे। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार व्यापारी हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और आने वाले समय में व्यापारियों के हित के लिए कई और फैसले भी लिये जायेंगे। उन्होंने खास कर राजधानी के व्यापारियों से आवाहन किया कि नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सोहेल खान के नेतृत्व में व्यापारी समाज वाद स्तर पर संगठित होकर अपनी समस्यायें बताये ताकि निस्तारण के लिए पहल की जाय। इसके पूर्व नगर अध्यक्ष सोहेल खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल का मल्र्यापण कर स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह, शाल पहनाकर स्वागत किया गया।

इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप   शुक्ला ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये कहा कि सदस्यता अभियान चालाकर पूरे प्रदेश में लाखों व्यापारियों को जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी हितों के लिए संगठन सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने में पीछे नहीं हटेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष सोहेल खान ने आये हुये सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन अनीता सहगल जबकि इमरान अहमद खान, मीसम मेंहदी, प्रिन्स खान, अजहर अहमद खान, मीसम जैदी, अमन जाफरी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस 22 मई को जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डा0 एस0 पी0 यादव राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई 2013

अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर उ0प्र0 राज्य जैव विविधता बोर्ड  द्वारा ‘‘जल एवं जैव विविधता’’ पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय राज्यमंत्री जन्तु उद्यान, उ0प्र0 डा0 एस0 पी0 यादव द्वारा दिनांक 22-5-2013 को प्रातः 10ः00 बजे डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, एल0 डी0 ए0 कालोनी, कानपुर रोड, लखनऊ में किया जायेगा। राष्ट्रीय संगोष्ठी में जल पुरूष श्री राजेन्द्र सिंह का उद्बोधन, डाॅ अशोक कुमार जैन, डाॅ रघुवंश सक्सेना, डाॅ रवि चेलम, डाॅ संदीप बेहरा एवं श्री रोमित सेन द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि डाॅ गुरदिप सिंह, कुलपति डा0 राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, प्रमुख वन संरक्षक, उ0 प्र0 एवं विभागाध्यक्ष श्री जे0 एस0 अस्थाना, सचिव वन उ0प्र0, शासन श्री पवन कुमार, विभिन्न संगठनों से आये वैज्ञानिक, स्वैच्छिक संस्थानों के प्रतिनिधियों, वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं सम्पूर्ण प्रदेश के वनाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

निजी बी0 टी0 सी0 कालेजों की सम्बद्धता हेतु बैठक

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई 2013

उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा एवं बाल विकास पुष्टाहार मंत्री श्री राम गोविन्द चैधरी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से भ्रष्टाचार लगभग समाप्त करने के लिए बी0 टी0 सी0 कालेजों की एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया है। इसके साथ प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष सैकड़ों निजी बी0 टी0 सी0 कालेजों को सम्बद्धता प्रदान करने पर कालेज एसोसिएशन ने आभार व्यक्त किया है।

यह जानकारी देते हुए श्री राम गोविन्द चैधरी ने निर्देश दिये है कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निजी बी0 टी0 सी0 कालेज एवं डायट के शिक्षक पारस्परिक सहयोग के साथ काम करेे। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी/कर्मचारी एवं शिक्षक मिलकर सहयोग से कार्य करें और शिक्षा विभाग में पारदर्शिता बनाये रखें।

श्री चैधरी आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में निजी बी0 टी0 सी0 कालेज के प्रबन्धकों व स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य मांगे थी कि बी0 टी0 सी0 सत्र जो कि पिछले कुछ वर्षों से लगभग एक वर्ष पीछे चल रहा है को नियमित किया जाये। बी0 टी0 सी0 पाठ्यक्रम हेतु शुल्क में भेदभाव समाप्त किया जाये। साथ ही बी0 टी0 सी0 प्रशिक्षणार्थियों की परीक्षाएं समय से कराने हेतु कार्यक्रम पहले से निर्धारित किया जाये। बी0 टी0 सी0 प्रशिक्षण हेतु प्रत्येक वर्ष नया एकेडेमिक कैलेन्डर जारी किया जाये। निजी बी0 टी0 सी0 कालेजों के शिक्षकों हेतु एस0 सी0 ई0 आर0 टी0 द्वारा प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु विचार विमर्श

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई 2013

उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री विजय बहादुर पाल की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु गठित समिति की बैठक आज बापू भवन में हुई जिसमें उनकी समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श हुआ। बैठक में वित्त एवं शिक्षा विभाग से संबंधित मुख्य बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत एवं सुस्पष्ट रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ताकि उन पर यथाशीघ्र निर्णय लिया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानों की हितैषी बनने वाली प्रदेष सरकार का असली चेहरा

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेष अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि “किसानों की हितैषी बनने वाली प्रदेष सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है”।

श्री चैहान ने कहा कि एक तरफ मा0 उच्चतम् न्यायालय द्वारा समाज में बढ़ रही नषा की प्रवृत्ति पर अंकुष लगाने हेतु गुटका व अन्य तम्बाकू के उत्पाद पर रोक लगायी जा रही है दूसरी तरफ उ0प्र0 की सरकार सिगरेट व पान मसाला आदि पर वैट घटाकर उसे प्रोत्साहन देने में लगी है। किसानों के हितैषी होने का ढ़ोंग करने वाली प्रदेष सरकार यूरिया खाद पर वैट बढ़ा दिया है फलस्वरूप उ0प्र0 में यूरिया अन्य पड़ोसी राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेष) से लगभग 41 रूपये मंहगी बिक रही है। इन राज्यों में डीजल पर भी वैट कम होने के कारण उ0प्र0 में डीजल मंहगा है। उ0प्र0 में प्रदेष सरकार ने गेहूँ के न्यूनतम् समर्थन मूल्य पर बोनस भी नहीं दिया जबकि पड़ोसी राज्य सरकारें गेहूँ पर बोनस भी दे रही है।

श्री चैहान ने कहा कि सरकार ने कृषि विकास दर 5.5 प्रतिषत रखा है जो कि दिवास्वप्न बनकर रह जायेगा। उ0प्र0 में किसानों को प्रयोग में लाने वाली यूरिया तथा डीजल पर वैट बढ़ाया जा रहा है जबकि सिगरेट व पान मसाला पर घटाया जा रहा है जिससे प्रतीत हो रहा है कि प्रदेष सरकार कृषि उत्पाद घटाना चाहती है और प्रदेषवासियों को प्रोत्साहित करके नषेड़ी बनाना चाहती है जिससे नौजवान नषे का आदी हो जाये और इनके कुकृत्यों पर उनका ध्यान न जाये।

श्री चैहान ने प्रदेष सरकार को आगाह करते हुये कहा कि यदि कृषि उत्पाद कम हुआ तो प्रदेष में अराजकता और मंहगाई और बढ़ेगी जिसका विपरीत असर बद से बदतर होती जा रही कानून व्यवस्था पर भी पड़ेगा और प्रदेष में जंगलराज कायम हो जायेगा।

यह जानकारी राष्ट्रीय लोकदल  के प्रदेष प्रवक्ता हाजी वसीम हैदर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रस्तावित 25 रेल उपरिगामी सेतुओं में से 22 के प्रस्ताव डेडीकेटेड फ्रण्ट काॅरीडोर परियोजना के अन्तर्गत रेलवे वक्र्स कार्यक्रम में सम्मिलित

Posted on 21 May 2013 by admin

20 मई, 2013

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित 25 रेल उपरिगामी सेतुओं में से 22 के प्रस्ताव डेडीकेटेड फ्रण्ट काॅरीडोर परियोजना के अन्तर्गत रेलवे वक्र्स कार्यक्रम में सम्मिलित कर लिए गए हैं। अवशेष रेल उपरिगामी सेतुओं के संबंध मंे विभागीय कार्यवाही यथाशीघ्र की जाएगी। मोहम्मदगंज, यमुना रीवर क्रासिंग एरिया पर स्थित 420 के0वी0 ओबरा पनकी लाइन की शिफ्टिंग/माडीफिकेशन कार्य हेतु आवश्यक धनराशि जमा होने के उपरान्त कार्यवाही मंे तेजी लाई जाए। पुनर्वास एवं पुनसर््थापन संबंधी देयकों के वितरण की कार्यवाही में संबंधित जिलाधिकारी तेजी लाकर प्रगति से अवगत कराएं। लम्बित वादों को मध्यस्थतावाद में प्राथमिकता के आधार पर पैरवी सुनिश्चित कराकर अवशेष लम्बित वादों का निस्तारण किया जाए।

प्रदेश के मुख्य सचिव श्री आलोक रंजन शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डेडीकेटेड फ्रण्ट काॅरीडोर परियोजना की माॅनीटरिंग बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसानों के अवशेष देयकों का भुगतान कैम्प लगाकर तीव्रता से कराया जाए।

बैठक मंे बताया गया कि जनपद गजियाबाद में 5.13 करोड़ रुपये, बुलन्दशहर में 42.05 करोड़ रुपये, इलाहाबाद में 62.24 करोड़ रुपये, कौशाम्बी में 18.30 करोड़ रुपये, फतेहपुर में

24.38 करोड़ रुपये, कानपुर देहात 0.68 करोड़ रुपये, कानपुर नगर में 100.25 करोड़ रुपये तथा इटावा में 46.46 करोड़ रुपये सहित अन्य जनपदों में किसानों को प्रतिकर का भुगतान कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि डेडीकेटेड फ्रण्ट काॅरीडोर परियोजना से संबंधित प्रकरणों पर विभागों एवं जनपदांे से सकारात्मक कार्यवाही की जा चुकी है।

बैठक में प्रमुख सचिव लोक निर्माण डाॅ0 रजनीश दुबे, मण्डलायुक्त आगरा श्री प्रदीप भटनागर सहित मण्डलायुक्त सहारनपुर, कानपुर एवं मिर्जापुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Press Note

Posted on 21 May 2013 by admin

edited-skmbt_c55013051907120

edited-dsc_0003

edited-dsc_0013

edited-dsc_0014

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2013
M T W T F S S
« Apr   Jun »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in