20 मई। आॅल इण्डिया उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री मा0 सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के लिए सरकार गम्भीर है और हर स्तर पर व्यापारियों की समस्यायें हल हाल में निस्तारित की जायेंगी। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी हित के लिए संघर्ष करने में उनका संगठन हमेशा आगे रहा है और भविष्य में भी प्रयास किये जायेंगे।
संगठन के नगर अध्यक्ष सोहेल खान के संयोजकत्व में सोमवार को राजधानी के रायउमानाथ बली प्रेक्षागृह में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्री अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों को एक जुट होकर एक मंच पर आने की आवश्यकता है और मुझे आशा ही नहीं वरन पूर्ण विश्वास है कि सोहेल खान के नेतृत्व में लखनऊ के व्यापारी एक जुट होकर संगठन को मजबूत बनायेंगे। प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये व्यापारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार व्यापारी हितों की रक्षा के लिए तत्पर है और आने वाले समय में व्यापारियों के हित के लिए कई और फैसले भी लिये जायेंगे। उन्होंने खास कर राजधानी के व्यापारियों से आवाहन किया कि नवनियुक्त नगर अध्यक्ष सोहेल खान के नेतृत्व में व्यापारी समाज वाद स्तर पर संगठित होकर अपनी समस्यायें बताये ताकि निस्तारण के लिए पहल की जाय। इसके पूर्व नगर अध्यक्ष सोहेल खान के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 सुरेन्द्र मोहन अग्रवाल का मल्र्यापण कर स्वागत किया गया और स्मृति चिन्ह, शाल पहनाकर स्वागत किया गया।
इसके पूर्व विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुये कहा कि सदस्यता अभियान चालाकर पूरे प्रदेश में लाखों व्यापारियों को जोड़ने का काम किया जायेगा। उन्होंने दावा किया कि व्यापारी हितों के लिए संगठन सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करने में पीछे नहीं हटेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये नगर अध्यक्ष सोहेल खान ने आये हुये सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन अनीता सहगल जबकि इमरान अहमद खान, मीसम मेंहदी, प्रिन्स खान, अजहर अहमद खान, मीसम जैदी, अमन जाफरी सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com