Archive | April 18th, 2013

रैली 17 को

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों की विशाल रैली का आयोजन कल दिनांक 17 अप्रैल को प्रातः 09 बजे से स्वर्णजयन्ती चैराहा(डीएमचैराहा) से किया जायेगा। रैली का षुभारम्भ जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आग लगने से हजारों का नुकसान

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई सण्डीला क्षे़ में गांव मल्हेरा में एचटी लाइन टूटकर गिर गई जिससे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं अतरौती थाना क्षेत्र के ग्राम बडेरा मजरा हर्रैया के खेतों मंे दोपहर में आग लगने से 20 बीघा गन्ने की फसल व गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग से अभिमन्यु का 7 बीघा गन्ना, रामचन्द्र का 4 बीघा तथा सनेही का तीन बीघा गेहूं जल गया। आग लगने की जानकार नही हो सकी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उधर कछौना निवासी मोहम्मद अनीस की टेलर की दुकान में आग लग जाने से कपडे, नकदी व हजारों का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला अस्पताल में हो रही अवैध वसूली

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई जिला अस्पताल में मरीजों का शोषण वदस्तूर जा रही है। षासन की  ओर से दिए गए आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में खुलेआम भर्ती फीस वसूली जा रही है। जिला मुख्यालय की यह हालत पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही है। गौरतलब है कि आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में गंभीर रोगी भर्ती कराए जाते हैं। पूर्व में भर्ती फीस जमा कराई जाती थी, लेकिन अब शासन स्तर से आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में मरीज की भर्ती निःशुल्क किए जाने तथा जांच षुल्क भी माफ कर देने का आदेष जारी किया गया था, लेकिन अस्पताल में मनमानी हो रही है। मरीज की हालत कितनी भी गंभीर क्यों न हो बिना 40 रुपये लिए उसे भर्ती नहीं होती है और यह चोरी छिपे नहीं खुलेआम हो रहा है। जिला अस्पताल की हकीकत विभाग के दावों की पोल खोल रही है। जब इस सम्बन्ध में सीएमएस से बात की गई तो उन्होने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

धर्मशाला का छज्जा गिरा, तीन की मौत

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई माधौगंज कस्बे में निर्माणाधीन धर्मशाला का दीवार गिराते समय छज्जा ढह जाने से उसके मलबे मे दबकर मजदूर, पिता-पुत्र समेत की दर्दनाक मौत हो गयी। सबुह हुई इस सनसनी खेज घटना से कस्बे मे हडकंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके  पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मौत की खबर मृतक के गांव मे मिली तो पूरे गांव मे शोक की लहर दौड़ गयी। कोतवाली के अन्तर्गत       फिरोजपुर गांव निवासी चन्द्रपाल (40) पुत्र भगवान दयाल अपने 17 वर्षीय इकलौते पुत्र सुल्तान व गांव के प्रभुदयाल (19) पुत्र जंगबहादुर को साथ लेकर परिवार के जीविकोपार्जन के लिए मजदूरी करने घर से माधौगंज कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर में सुबह 10 बजे दीवार गिरा रहा था उसी समय धर्मशाला का छज्जा ढह गया। जिसके मलबे मे तीनो मजदूर दब गये । छज्जा गिरने की जानकारी से हडकप मच गया। जब तक लोगो ने दबे लोगो को निकाला तब  तक सुल्तान और प्रभुदयाल की मौत हो चुकी थी। घायल चन्द्र प्रकाश को उपचार के लिए     जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां उसने भी दम तोड़ दिया। मौत की खबर जैसे ही मृतकों के गांव मे  शोक की लहर दौड़ गयी। सूचना पाकर पहुंचे प्रशासनिक अमले ने पीडित परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम कराया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्लैक कैट कमाडों से लैस हुई हरदोई पुलिस

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी मंे जुटे पुलिस      अधीक्षक गोविन्द अग्रवाल ने जिले की पुलिस को क्राइम ब्रंाच का अलग कार्यालय देने के बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश की तर्ज पर जिले में स्वैट (एस.डब्ल्यू.ए.टी) का गठन किया है। स्वैट के बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह दस्ता स्पेशल विशेष हथियार व विशेष युक्तियों से लैस दस्ता है। जो ईनामी बदमाशों और गम्भीर अपराधों को रोकने में काम करेगा। यह दस्ता कहीं भी कभी भी किसी समय जा सकता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में क्राइम ब्रांच का विस्तार व संसाधन बढ़ाए जा रहे है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तहसील दिवस में हुआ शिकायतों का निस्तारण

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई। तहसील दिवसों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाये और कोई भी जन शिकायत लंबित न रखी जाये। यह बात शाहाबाद में आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी आनन्द कुमार द्विवेदी ने सभी अधिकारियों से कही। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी जन शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहें और तहसील दिवस, लोकवाणी की शिकायतों तथा प्रमाण पत्र वितरण के माामले लंबित न रखे जायें। सभी अधिकारी कार्यालय दिवस में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जरूर बैठे और जन शिकायतों का निस्तारण करायें। डीएम ने कहा कि गेहूं खरीद के लिये ग्राम स्तर पर तैनात कर्मियों को लगाकर किसानों को क्रय केन्द्रों पर लाया जाये और सभी किसानों का गेहूं बिना किसी कठिनायी के क्रय कराया जाये। उन्होने तहसील दिवस में उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा कि जिला योजना के लिये जनप्रतिनिधियों सेे परिव्यय के अनुसार प्रस्ताव ले लिया जाये। तहसील दिवस में विभिन्न विभागों की 153 शिकायतें प्राप्त हुयीं जिनमें से 08 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही करा दिया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कोर्ट ने हत्या एवं अपहरण मामलों में सुनाई सजा

Posted on 18 April 2013 by admin

हरदोई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बच्चू सिंह की कोर्ट मंे एक मुकदमे की सुनवाई करते हुए दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति को 10 साल कैद व 5 हजार रूपये जुर्माना जबकि अपर जिला जज डीके शर्मा ने अपहरण के मामले में एक को दोषी पाते हुए 10 हजार रूपये जुर्माना भरने की सजा सुनाई। अब आपको बताते चलें कि सरोज कुमार ने अपनी पुत्री बिट्टी देवी की शादी घटना से साढ़े सात वर्ष पहले टडि़यावां क्षेत्र के सुहासा निवासी कुरेन्द्र सिंह के साथ की थी। कुरेन्द्र अपनी पत्नी को मारता व पीटता तथा घर से रूपये व दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करता था। जब दहेज की मांग पूरी न हो सकी तो बिट्टू को जला दिया गया था। कोर्ट ने मामले में तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आरोप को दोषी मानते हुए उसे 10 साल कैद व 5 हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई। वहीं दूसरे मामले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के नन्दाखेड़ा निवासी गया प्रसाद ने आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई राकेश 18 दिसम्बर 2009 को कासिमपुर थाना क्षेत्र के गौरी सैय्यद तालिब निवासी छतरू के घर गया था तथा उसके बाद वह रिश्तेदारी में गया। उसके बाद से राकेश का कोई पता नहीं चला। इसी मामले में कुछ दिन बाद सई नदी में एक कंकाल भी मिला। जिसे लोगांें ने राकेश का कंकाल बताया था। कोर्ट के समक्ष चले मुकदमें में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला शासकी अधिवक्ता ज्योति प्रकाश बाजपेई ने की। कोर्ट ने अभियुक्त छतरू को अपहरण के मामले में सजा सुनाई।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निर्माता खालिद किदवई का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद!

Posted on 18 April 2013 by admin

edited-khalid-kidwai-zakirअप्रैल, 2013: फिल्म ’’रामभजन जिंदाबाद’’ के निर्माता खालिद किदवई ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार ने फिल्म उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से वर्ष 2001 में बनी फिल्म नीति में संशोधन का निर्णय लेकर सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश सरकार के कलाकारों, तकनीकी पक्ष के लोगों को व पर्यटन उद्योग को बढावा देने की कोशिश की है, जो कि सराहनीय है, इस फिल्म नीति के कारण हिन्दी भाषा के साथ ही अवधी, ब्रज, बुन्देली, और भोजपुरी जैसे क्षेत्रीय भाषा की उन्नति होगी।
कुछ दिनों पहले हिंदी फिल्म ’’रामभजन जिंदाबाद’’ की पूरी शूटिंग बाराबंकी के आस पास ही लगभग 45 दिनों में हुई भी, जिसमें उत्तर प्रदेश के सरकारी महकमें से भरपूर सहयोग मिला। इस फिल्म में ओम पुरी, कुलभूषण खरबंदा, जगदीप, नवोदित कलाकार अभय जोशी, श्वेता भारद्वाज, सीमा आजमी (चक दे इंडिया फेम), जाकिर हुसैन व राम सेठी जैसे अभिनेता हैं।
खालिद जी ने कहा कि भविष्य में भी अखिलेश जी के सहयोग से फिल्म जगत को बढावा मिलता रहेगा जिसके कारण प्रदेश के कलाकारों व तकनीकी विशेषज्ञ लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही साथ पर्यटन उद्योग भी विकसित होगा। निर्माता ने अखिलेश जी को तहे दिल से धन्यवाद दिया।

edited-jagdeep-kulbhushan-kharbanda

edited-om-puri

edited-kulbhushan-kharbanda-abhay-joshi-jagdeep

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में अवैध खनन से लाखों-करोड़ो के राजस्व को हानी हो रही है - भारतीय जनता पार्टी का आरोप

Posted on 18 April 2013 by admin

17 अप्रैल 2013 भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अवैध खनन से लाखों-करोड़ो के राजस्व को हानी हो रही है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि अखिलेश सरकार अपनी पूर्ववर्ती बसपा सरकार के कार्यकाल में शुरू हुए अवैध खनन के कारोबार को संरक्षण देने में लगी है। सरकारी संरक्षण में अवैध खनन माफिया पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बदसलूकी पर उतारू है। अवैध खनन माफिया के आतंक से पुलिस व खनन विभाग के अधिकारी भी दहशत में है।
श्री पाठक ने कहा कि बुन्देलखण्ड से लेकर सोनभद्र तक खनन माफिया सक्रिय है। राज्य सरकार के संरक्षण के कारण इनके हौसले बढ़े हुए है। चाहे खनन विभाग के अधिकारी हो अथवा पुलिस इनके विरूद्ध कोई  कार्रवाई भी नही कर पा रही है। जहां कही खनन माफियाओं की इच्छाओं के विरोध में कार्य हो रहा है, वहां या तो वह अधिकारी हटा दिया जा रहा है नही तो उसे माफियाओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ रहा है। हाल यह है कि चाहे थाना हो या अधिकारी का दफ्तर खनन माफिया हर जगह बदसलूकी पर उतारू है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि बुन्देलखण्ड में सक्रिय खनन माफियाओं ने कल ककरबई थाने में जो उत्पात मचाया उससे साबित होता है कि प्रदेश में कानून का राज न होकर सत्तारूढ़ दल से जुड़े दबंगों का राज है। सत्ता से जुडे़ दबंग थानाध्यक्ष और उनके हमराहियों पर हमला करते है। पुलिस के पकड़ में आये वाहनों को बगैर किसी कानूनी प्रक्रिया को अपनाये थाने से छुड़ा ले जाते है। आखिर प्रदेश मे कानून का राज है कि जंगलराज। ये घटनाएं अखिलेश सरकार के इकबाल पर सवाल खड़े करती है।
उन्होंने कहा कि खनन माफियाओं ने इसके पहले भी मउरानीपुर के क्षेत्राधिकारी से अभद्रता की उस समय भी हो हल्ला मचा पर कार्यवाही नही हुई। अवैध खनन को लेकर जब शिकायते हुई तो जांच टीम बनाई गई। जांच टीम पर भी हमला हुआ, जांचकर्ता को थाने में जाकर अपनी जान बचानी पड़ी। श्री पाठक ने मुख्यमंत्री से मांग की कि अवैध खनन माफियाओं के बढ़ रहे हौसलों पर लगाम लगाये। बेखौफ हो चुके खनन माफियाओं से पुलिस को बचाये ताकि प्रदेश में नजर आये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

निम्नलिखित युवा प्रकोष्ठो की प्रदेश कार्यकारिणी उनके निवर्तमान प्रदेश अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से बहाल

Posted on 18 April 2013 by admin

17.04.2013
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के निम्नलिखित युवा प्रकोष्ठो की प्रदेश कार्यकारिणी उनके निवर्तमान प्रदेश अध्यक्षों सहित तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिया है।
1.    श्री नफीस अहमद, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा
2.    डा0 राजपाल कश्यप, प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी छात्रसभा,
3.    श्री निर्भय सिंह पटेल, प्रदेश अध्यक्ष, लोहिया वाहिनी
4.    श्री नईमुल हसन, प्रदेश अध्यक्ष, मुलायम सिंह यादव यूथ बिग्रेड
श्री अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी के चारों युवा प्रकोष्ठो (युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, छात्रसभा तथा यूथ बिग्रेड) के निवर्तमान जिला/महानगर अध्यक्ष उनकी जिला/महानगर कार्यकारिणी सहित तत्काल प्रभाव से बहाल कर दी गई।
इसके अतिरिक्त यदि कोई निवर्तमान राज्य कार्यकारिणी तथा जिला/महानगर में कोई पदाधिकारी अथवा सदस्य अनुशासनहीन आचरण के कारण निष्कासित किया गया है तो उसे पूर्ववत निष्कासित माना जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in