दिनांकः 01 अप्रैल, 2013
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि टांडा पुल का निर्माण 30 जून से पहले पूरा कर लिया जायेगा। बस्ती जिले के लिए मांगी गयी सड़कों, पुलो का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा। मखौड़ा के विकास के लिए प्रयास होगे। जनपद की सभी अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण कराया जायेगा।
श्री यादव ने आज हरैया बस्ती मे आयोजित मनवर महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मंे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि बस्ती जनपद विद्वानों की धरती है। समाजवादी विचारक डा0 राम मनोहर लोहिया इसी जनपद के पड़ोस में पैदा हुये थे। स्व0 बृजभूषण तिवारी जी ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी। वे भी बस्ती के ही रहने वाले थे। समाजवादी आंदोलन में बस्ती के लोगो ने पूरे मन से सहयोग किया है। हमारी सरकार सभी पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हम बस्ती के लिए जो कुछ बन पडे़गा, वह करेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के काम में लग गयी है। चाहे नौजवानों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य हो या बेटियों को आगे पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान करने की बात हो। एक एक कर हम अपने सभी वादो को पूरा कर रहे है।
श्री यादव ने कहा कि संस्कृतिया हमें आपस मे मेल जोल का अवसर प्रदान करती है। समाजवादी सरकार संस्कृति के संरक्षण के प्रति सजग है। मनवर नदी का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि यह नदी हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। बताया गया है कि राजा दशरथ ने इसी नदी के किनारे मखौड़ा धाम में पुत्रयेष्टि यज्ञ किया था। जनभावनाये इस नदी से जुड़ी हुयी है। प्रदेश सरकार मनवर नदी की सफाई कराने तथ संस्कृति की संरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम भी करेगी। उन्होने लोगों से अपील की कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग करे तथा कार्यक्रमों का लाभ पात्रतम व्यक्तियों तक पहुॅचाया जाय।
लोक निर्माण मंत्री ने इस अवसर पर 1200 करोड़ रू0 से बनने वाली 91 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी कार्य नियत समयवधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरे किये जाय। श्री यादव ने परशुरामपुर विकास में एक निरीक्षण भवन बनवाने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनकी वे पृथक से समीक्षा करेगे। सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कलवारी-टांडा सेतु, रामजानकी मार्ग, बस्ती महुली मार्ग जैसी कई महत्वपूर्ण सड़के प्रस्तावित की गयी है। सभी जनप्रतिनिधियों से तथा जागरूक लोगों से अपील है कि इन कामों पर खुद नजर रखे। उन्होने कहा कि संघर्ष के दिनों में भी बस्ती आते रहे है। पिछली सरकार के दौरान जब बस्ती के युवाओं पर जुल्म हो रहे थे तो उन्होने इस क्षेत्र का भ्रमण किया था। अब समाजवादी सरकार इन युवाओं केचेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है।
इससे पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। महोत्सव के संयोजक पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने लोक निर्माण मंत्री को महोत्सव का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में 2015 लाभार्थियों को सोलर लाइट उपकरण भी बांटे गये।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगो को दी। कार्यक्रम मे खेलकूद एवं युवा कल्याण, राज्यमंत्री श्री राम करन आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com