Archive | April 2nd, 2013

लोक निर्माण मंत्री ने 1200 करोड़ की योजनाओ का शिलान्यास किया, हरैया बस्ती मे आयोजित मनवर महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ

Posted on 02 April 2013 by admin

दिनांकः 01 अप्रैल, 2013
प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि टांडा पुल का निर्माण 30 जून से पहले पूरा कर लिया जायेगा। बस्ती जिले के लिए मांगी गयी सड़कों, पुलो का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जायेगा। मखौड़ा के विकास के लिए प्रयास होगे। जनपद की सभी अधूरी परियोजनाओं को पूर्ण कराया जायेगा।
श्री यादव ने आज हरैया बस्ती मे आयोजित मनवर महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मंे बोल रहे थे। उन्होने कहा कि बस्ती जनपद विद्वानों की धरती है। समाजवादी विचारक डा0 राम मनोहर लोहिया इसी जनपद के पड़ोस में पैदा हुये थे। स्व0 बृजभूषण तिवारी जी ने समाजवादी आंदोलन को नई दिशा दी। वे भी बस्ती के ही रहने वाले थे। समाजवादी आंदोलन में बस्ती के लोगो ने पूरे मन से सहयोग किया है। हमारी सरकार सभी पिछड़े क्षेत्रों के विकास के लिए कृत संकल्पित है। हम बस्ती के लिए जो कुछ बन पडे़गा, वह करेंगे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने चुनाव के दौरान किये गये वादों को पूरा करने के काम में लग गयी है। चाहे नौजवानों के चेहरे पर खुशी लाने का कार्य हो या बेटियों को आगे पढ़ाई के लिए अवसर प्रदान करने की बात हो। एक एक कर हम अपने सभी वादो को पूरा कर रहे है।
श्री यादव ने कहा कि संस्कृतिया हमें आपस मे मेल जोल का अवसर प्रदान करती है। समाजवादी सरकार संस्कृति के संरक्षण के प्रति सजग है। मनवर नदी का जिक्र करते हुये उन्होने कहा कि यह नदी हमारी प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है। बताया गया है कि राजा दशरथ ने इसी नदी के किनारे मखौड़ा धाम में पुत्रयेष्टि यज्ञ किया था। जनभावनाये इस नदी से जुड़ी हुयी है। प्रदेश सरकार मनवर नदी की सफाई कराने तथ संस्कृति की संरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम भी करेगी। उन्होने लोगों से अपील की कि प्रदेश सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में सहयोग करे तथा कार्यक्रमों का लाभ पात्रतम व्यक्तियों तक पहुॅचाया जाय।
लोक निर्माण मंत्री ने  इस अवसर पर 1200 करोड़ रू0 से बनने वाली 91 परियोजनाओं का  शिलान्यास किया। उन्होने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि सभी कार्य नियत समयवधि में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरे किये जाय। श्री यादव ने परशुरामपुर विकास में एक निरीक्षण भवन बनवाने की भी घोषणा की। उन्होने कहा कि आज जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनकी वे पृथक से समीक्षा करेगे। सभी योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा कराया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि कलवारी-टांडा सेतु, रामजानकी मार्ग, बस्ती महुली मार्ग जैसी कई महत्वपूर्ण सड़के प्रस्तावित की गयी है। सभी जनप्रतिनिधियों से तथा जागरूक लोगों से अपील है कि इन कामों पर खुद नजर रखे। उन्होने कहा कि संघर्ष के दिनों में भी बस्ती आते रहे है। पिछली सरकार के दौरान जब बस्ती के युवाओं पर जुल्म हो रहे थे तो उन्होने इस क्षेत्र का भ्रमण किया था। अब समाजवादी सरकार इन युवाओं केचेहरे पर मुस्कान देखना चाहती है।
इससे पूर्व लोक निर्माण मंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर महोत्सव का शुभारम्भ किया। महोत्सव के संयोजक पशुधन विकास मंत्री श्री राजकिशोर सिंह ने लोक निर्माण मंत्री को महोत्सव का स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में 2015 लाभार्थियों को सोलर लाइट उपकरण भी बांटे गये।
इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगो को दी। कार्यक्रम मे खेलकूद एवं युवा कल्याण, राज्यमंत्री श्री राम करन आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वकीलों की हितैशी समाजवादी सरकार ने खोला तोहफों का पिटारा

Posted on 02 April 2013 by admin

३१ मार्च। अपने वादों को पूरा करने के लिए जानीजाने वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और वादा निभाते हुए वकीलों के लिए सौगातों के पिटारा खोल दिया है। हालही में सूबे के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिवक्ताओं से किए वादों को निभाते हुए वकीलों की कल्याण निधी  के लिए 40 करोड़ रूपयें देने की घोषणा की और युवा अधिवक्ता न्यास के लिए दस करोड़ रूपये की धनराशि का  प्रावधान किया है इस मद में सरकार दो करोड़ रूपये इसी वित्तीय वर्ष में जारी कर देंगी। इस बाबत समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव भाटिया ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि आने वाले समय में भी राज्य की समाजवादी सरकार वकीलों के हितों और कल्याणकारी कार्यो के लिए अपने वादों को निभाने के साथ.साथ कर्तव्यों को भी पूरा करेंगी।
श्री भाटिया ने कहा कि वकीलों से सीधे संवाद और संपर्क की शुरूवात वर्ष 2003 में नेता जी मुलायम सिंह यादव ने की थी। उन्होंने ही सबसे पहले वकीलों के कल्याण  की योजनाओ के लिए बजट का प्रावधान करने की शुरुआत 2004.05 में की थी ;2004.05  में 15  करोड़ए 2005.06  में 30 करोड़ए 2006.07 में 60 करोड़ द्ध । इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए युवा मुख्यमंत्री ने एक  स्वस्थ्य परम्परा का निर्वाहन किया है। गौरतलब है कि सूबे की सरकार ने यूपी बार कौंसिल के लिए नवनिर्मित सभी सुविधाओं से युक्त अधिवक्ता भवन वकीलों को समर्पित कर दिया है और वकीलों के कल्याण के लिए 40 करोड़ की कल्याण निधी की घोषणा के बाद अब ये धनराशि बढ़ कर 143 करोड़ हो गई है। गौरव भाटिया ने बताया कि सूबे के सभी अधिवक्ता मुख्यमंत्री के लिए इस बात के शुक्रगुजार है कि उन्होंने अधिवक्ताओं की बीमा राशि डेढ लाख से बढाकर पांच लाख   करने पर भी विचार किया।
श्री भाटिया ने उम्मीद जताते हुए सरकार को वकीलों की तरफ से भरोसा दिया कि वकील न्याय की रक्षा के लिए आम आदमी की लड़ाई पूरी ईमानदारी से लड़ते रहेंगें और समाजवादी विचारधारा के मर्म को आगे बढाते हुए किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने देंगें। सरकार ने इस बात की भी आश्वासन दिया है कि वकीलों के चैम्बर्स बनाने का काम जारी रहेंगा और आवासीय योजनाओं के तहत सरकार वकीलों को अवास उपलब्ध कराने पर भी विचार करेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुख्यात अपराधी अजय उर्फ विजय सिंह का दाहिना हाथ शार्प शूटर एवं कांटैªक्ट किलर अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी गिरफ्तार ।

Posted on 02 April 2013 by admin

दिनांक 31-03-2013 को एस0टी0एफ0, फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा रु0 12,000/- के पुरस्कार घोषित अपराधी अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी को उसके एक साथी सहित जनपद वाराणसी में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण -
1.    अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी पुत्र केशव प्रसाद गोस्वामी निवासी ग्राम होलीपुर, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर हाल पता मकान नम्बर स-4/137 के-1, दौलतपुर, पाण्डेयपुर, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी।
2.    संजय उपाध्याय पुत्र लालजी उपाध्याय निवासी स-5/36एफ, बजरंगनगर, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगीः
1.    01 अदद पिस्टल 9 डड मय मैग्जीन।
2.    01 अदद कूटरचित ड्राइविंग लाईसेंस राजीव राय के नाम का जिस फोटो अभियुक्त अम्बर गोस्वामी का लगा है।
एस0टी0एफ0 द्वारा पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री दुर्गेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व वाली टीम द्वारा रु0 12,000/- के वांछित पुरस्कार घोषित शार्प शूटर एवं कांटैªक्ट किलर अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी, जो वाराणसी के रूपये पचास हजार पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी अजय उर्फ विजय सिंह का दाहिना हाथ है, के विरुद्ध कार्यवाही हेतु अभिसूचना संकलन किया जा रहा था। अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी के संबंध में सूचना प्राप्त हो रही थी कि वह अपने साथियों के साथ भोजूबीर के आसपास किसी व्यवसायी की हत्या करने के उद्देश्य से दिनाॅक 31-03-2013 को आयेगा। उक्त सूचना पर निरीक्षक श्री शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम पागलखाना मोड़ पर छिपकर लग गई। संकलित अभिसूचना के अनुसार अभियुक्त अम्बर गोस्वामी के आने पर समय लगभग 1700 बजे सायं उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास एक अदद फर्जी ड्राईविंग लाईसेंस बरामद हुआ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी उपरोक्त ने अपने को विजय सिंह गैंग का मुख्य शूटर स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपनी एक 9 डड पिस्टल संजय उपाध्याय पुत्र लालजी उपाध्याय निवासी म0नं0 स-5/36एफ, बजरंगनगर, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी को रखने हेतु दिया है, जो लाजवाब रेस्टोरेण्ट नदेसर का मालिक हैं। अम्बर उर्फ सोनू गोस्वामी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर संजय उपाध्याय के कब्जे से एक अदद 9 डड पिस्टल पिस्टल मय एक मैगजीन बरामद कर ली गयी तथा संजय उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त अम्बर उर्फ सोनू गोस्वामी ने यह भी बताया कि वरूणा पार क्षेत्र के एक व्यवसायी को रंगदारी न देने के कारण उसकी हत्या करने के उद्देश्य से पवन सिंह उर्फ चिन्टू के साथ वाराणसी आया था, परन्तु चिन्टू सिंह से विवाद होने जाने के कारण यह घटना नहीं कर सका।
गिरफ्तार अभियुक्त अम्बर गोस्वामी वर्तमान में निम्नलिखित 03 अभियोगों में वाॅछित चल रहा थाः-
1.    माह जनवरी वर्ष 2013 में अपने साथी आनन्द शुक्ला(वर्तमान में जनपद कारागार वाराणसी में निरुद्ध) एवं पवन सिंह उर्फ चिन्टू निवासी जरखोर, थाना बबुरी, जनपद चन्दौली, हाल पता संजय नगर कालोनी, रमरेपुर, पहडि़या, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी के साथ फर्नीचर व्यवसायी के मुनीम राधेश्याम पटेल से पैसा लूटने के लिए गोली मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में मु0अ0सं0 24/2013 धारा 302/393 भादवि, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी पंजीकृत हुआ।
2.    माह फरवरी वर्ष 2013 में अपने साथी पवन सिंह उर्फ चिन्टू के साथ श्यामधनी यादव, रंगोली रेस्टोरेन्ट मालिक, सारनाथ, वाराणसी को रंगदारी नहीं देने पर अजय उर्फ विजय सिंह के कहने पर रूपये पचास हजार के एवज में गोली मारकर घायल कर दिया। इस संबंध में मु0अ0सं0 43/2013 धारा 307/386 भादवि, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसाी पंजीकृत हुआ। मु0अ0सं0-43/2013 धारा 307/386 भादवि, थाना सारनाथ, जनपद वाराणसी।
3.    वर्ष 2012 में अपने साथी श्याम प्रकाश सोनी के साथ वरिष्ठ चिकित्सक एवं आई0एम0ए0 के पूर्व अध्यक्ष डा0वी0पी0 सिंह को अजय उर्फ विजय द्वारा गुण्डा टैक्स माॅगे जाने एवं न दिये जाने पर इसके द्वारा डा0वी0पी0 सिंह को चलती कार में गोली मारी गयी। इस संबंध में मु0अ0सं0 760/2012 धारा 307/120बी भादवि, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी पंजीकृत हुआ।
उपरोक्त के अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त अम्बर गोस्वामी उर्फ सोनू गोस्वामी के विरुद्ध निम्नलिखित अभियोग भी पंजीकृत होना ज्ञात हुआ हैः- अपराधिक इतिहास निम्नप्रकार है।
1.    मु0अ0सं0 516/2004 धारा 307/308/506 भादवि, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी।
2.    मु0अ0सं0 187/2010 धारा 307/386 भादवि व 7 सी0एल0ए0एक्ट, थाना कोतवाली, जनपद वाराणासी।
3.    मु0अ0सं0 208/2010 धारा गैंगेस्टर एक्ट, थाना कोतवाली, जनपद वाराणसी।

इस संबंध में मु0अ0सं0 303/2013 धारा 419/420/467/468/471 भादवि थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी बनाम अम्बर उर्फ सोनू गोस्वामी एवं मु0अ0सं0 304/2013 धारा 3/7/25 आम्र्स एक्ट, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी में पंजीकृत कराये गये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद आजमगढ़/थाना रौनापार
दिनांक 01-04-13 को थाना रौनापार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम उड़ीडीहा निवासी राम नगीना पटेल उम्र 40 वर्ष पुत्र जगन्नाथ पटेल की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी । इस संबंध में थाना रौनापार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 पुलिस कर्मियों ने की आत्महत्या

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद वाराणसी/थाना कैण्ट
दिनांक 31.03.13 को थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत पुलिस लाइन्स में नियुक्त आरक्षी अखिलेश सिंह यादव, निवासी बसुखारी, थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर व महिला आरक्षी कंचन सिंह, निवासी मैनपुर, थाना करण्डा, जनपद गाजीपुर के शव मोहल्ला पाण्डेयपुर नई बस्ती स्थित मकान से बरामद हुये। मृतक आरक्षी उक्त आवास में किराये पर रहता था।
थाना कैण्ट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनों आरक्षियों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दोनों पुलिस कर्मियों के मध्य मित्रता थी तथा दिनांक 25.03.13 से डियुटी से अनुपस्थित चल रहे थे। मृतक आरक्षी के
कमरे से महिला आरक्षी द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसके द्वारा स्वेच्छा से आत्महत्या करना अंकित किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गोदाम में आग लगने से 02 लोगों की मृत्यु

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद मुजफ्फरनगर/थाना नईमण्डी
दिनांक 31.03.13 को थाना नईमण्डी क्षेत्रान्तर्गत श्री गोरऊ, निवासी गांधी कालोनी, थाना नईमण्डी, जनपद मुजफ्फरनगर के गद्दे का गोदाम गली नं0-14 में है। गोदाम में अचानक आग लग जाने के कारण 02 कर्मचारियों 1.हरेन्द्र उर्फ राजू उम्र 29 वर्ष व 2.रोहित उम्र 22 वर्ष की जलने से मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मार्ग दुर्घटना-04 लोगों की मृत्यु

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद इलाहाबाद/थाना थरवई
दिनांक 31/01.04.13 की रात्रि थाना थरवई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रूदापुर के पास उ0प्र0रोडबेज की बस नं. यूपी-70बीटी-0881 व इण्डिका कार नं. यूपी-70एएम-3800 में आमने-सामने टक्कर हो गयी। जिससे इण्डिका कार में बैठे 04 लोगों 1.राजेन्द्र कुमार मालवीय उम्र 45 वर्ष, निवासी बी-1/18 एडीए कालोनी, नैनी, जनपद इलाहाबाद, 2.श्रीमती मालती देवी उम्र 50 वर्ष पत्नी मातादीन, 3.संदीप कुमार उम्र 24 वर्ष, निवासीगण एचडी-25 अवन्तिका कालोनी, नैनी, जनपद इलाहाबाद व 4.राजेश कुशवाहा उम्र 50 वर्ष, निवासी डीए-1/229 एडीए कालोनी, नैनी, जनपद इलाहाबाद की मृत्यु हो गयी।
इस संबंध में थाना थरवई पर मु0अ0सं0 49/13 धारा 279/304ए भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हत्या के प्रयास का अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद सुल्तानपुर/थाना कोतवाली देहात
दिनांक 31.03.13 को थाना कोतवाली देहात पर श्री देवी प्रसाद दूबे, निवासी घासीपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद सुल्तानपुर ने सूचना दी कि इनके पट्टीदार लाल बहादुर दुबे अपने 02 पुत्रों के साथ जमीनी रंजिश को लेकर इन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया।
इस सूचना पर थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 197/13 धारा 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
दिनांक 01.04.13 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर उपरोक्त अभियोग में नामजद अभियुक्त लाल बहादुर दूबे को ग्राम
घासीपुर से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुआ। शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    लाल बहादुर दूबे, निवासी ग्राम घासीपुर, थाना कोतवाली देहात, जनपद सुल्तानपुर।
बरामदगी
1.    01 तमंचा 315 बोर व जीवित कारतूस

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

02 शराब तस्कर गिरफ्तार-भारी मात्रा में देशी शराब बरामद

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद रामपुर/थाना गंज
दिनांक 31.03.13 को थाना गंज पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर कस्बा गंज से 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुयी।
इस संबंध में थाना गंज पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.    जुबेर, निवासी ग्राम बघी, थाना गंज, जनपद रामपुर।
2.    पाटर, निवासी ग्राम बघी, थाना गंज, जनपद रामपुर।
बरामदगी
1.    1020 लीटर देशी शराब

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दो लुटेरे गिरफ्तार, लूटा गया ट्रक मय माल बरामद

Posted on 02 April 2013 by admin

जनपद हाथरस/थाना सिकन्द्राराऊ
दिनांक 25-03-13 को थाना सिकन्द्राराऊ पर श्री सूरज तिवारी निवासी कस्बा व थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर द्वारा सूचना दी गयी कि वह दिनांक 23-3-13 को नितिन इस्पात प्रा0लि0 से अपने साथ कार्य करने वाले केदार सिंह तोमर तथा ट्रक नं0 यूपी-84टी-1625 से कानपुर से चालक/परिचालक के साथ कानपुर से अलीगढ़ जा रहा था । ट्रक में 25 लाख रूपये का पीतल व एल्मूनियम का सामान लदा था । दिनांक 24/25-03-13 को रात्रि में जनपद हाथरस की सीमा पर कार सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा उक्त ट्रक को रोककर सभी को नीचे उतार कर लूट लिया । इस सूचना पर थाना हाथरस पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
दिनांक 31-03-13 को सूचना के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूटा गया ट्रक मय माल के बरामद कर लिया गया । शेष दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा पुलिस टीम को 5000 रूपये के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-    अजय निवासी शाहआलमपुर थाना बिछवां जनपद मैनपुरी
2-    बबलू उर्फ राजवीर निवासी करीमगंज थाना बिछवां जनपद मैनपुरी
बरामदगी
1-    लूटी गयी ट्रक नं0 यूपी-84टी-1625
2-    25 लाख रूपये कीमती पीतल/एल्मूनियम के सामान

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2013
M T W T F S S
« Mar   May »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in