उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने घोषणा पत्र में किये गये प्रत्येक वायदे को एक वर्ष के अल्प समय में ही पूरा कर दिखाया है। प्रदेश के गरीब परिवारों की छात्राओं को ‘कन्या विद्या धन’, ‘पढ़ें बेटियां बढ़ें बेटियां’,
‘हमारी बेटी-उसका कल’ योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश सरकार ने किसानों को मुफ्त पानी उपलब्ध कराया है। जिससे किसानों को कृषि में सहायता मिलेगी। अब प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि किसानों को गेहंू की फसल का वाजिब मूल्य मिले, जिसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हंै। उन्हांेने कहा कि किसान का गेहूं न खरीदने वालों को दण्ड मिलेगा। प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया है और कानून से खिलवाड़ करने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की गई है।
मुख्यमंत्री ने आज किशनी (मैनपुरी) में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए ये विचार व्यक्त किए। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखकर योजनाएं संचालित की हैं, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने नौजवानों को बेराजगारी भत्ता प्रदान किया है। जल्द ही बड़े पैमाने पर पुलिस, शिक्षा व अन्य विभागों में नौकरियां देकर उन्हें रोजगार भी उपलब्ध कराया जायेगा।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के किसानों को पिछली सरकार में उसकी उपज का वाजिब मूल्य नहीं मिला, न ही समर्थन मूल्य पर गेहूं क्रय की व्यवस्था की गई और खरीद हेतु बोरे भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। जिस कारण किसानों को मजबूरन गेहूं बाजार में बेचना पड़ा। वर्तमान सरकार ने पर्याप्त मात्रा में पहले ही बोरों की व्यवस्था की है। किसान अपना गेहूं क्रय केन्द्रों पर लाएं और तत्काल समर्थन मूल्य पाएं। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि किसानों का शोषण करने वाले नहीं बचेंगे। उन्हांेने किसानों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी कहा कि यदि कहीं किसानों को परेशान किया जाए या किसी के द्वारा कोई गड़बड़ी की जाए तो संज्ञान में लायें। गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद के विकास में कोई कसर नहीं रहेगी। जहां भी आवश्यकता होगी सड़क, पुल बनेंगे। जनपद को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक इंजीनियरिंग कालेज मिला है। अबाध विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मैनपुरी, किशनी मार्ग का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि नेता जी का लोक सभा क्षेत्र विकास की दौड़ में सबसे आगे रहेगा। बिजली, पानी, सड़क, पुल आदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होगी।
श्री यादव ने जनसभा से पूर्व 85 हेक्टेअर में फैले किशनी वन ब्लाक में विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अपने कर कमलों से नीम का वृक्ष रोपित किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को दूर करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। बरसात के मौसम में पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण कराया जायेगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश की पिछली सरकार ने प्रति वर्ष करोड़ों वृक्ष लगवाए परन्तु वे कहीं भी दिखाई नहीं देते। हमने पेड़ लगाने के साथ-साथ संरक्षण के भी निर्देश दिये हंै। वन विभाग कड़ी मेहनत कर उनकी देखभाल करेगा।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन श्री वी0एन0गर्ग ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने, वन्य जीवों के संरक्षण, किसानों की आय में वृद्धि एवं भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में 25 हजार वृक्ष लगेंगे। जिसमें 11 हजार वृक्ष नीम के 8377 वृक्ष कंजी के, 3985 वृक्ष अर्जुन के एवं शेष अन्य प्रजातियों के होंगेे।
इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा राज्य मंत्री श्री आलोक कुमार शाक्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com