Archive | February 28th, 2013

इटावा में अपराधी और अराजक तत्वों के हौसले बुलंद

Posted on 28 February 2013 by admin

लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जनपद इटावा आपराधिक घटनाओं के मामले में अव्वल साबित हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इटावा में अपराधी और अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है। सत्ता के कई केन्द्र होने के कारण पुलिस के आलाधिकारी मूकदर्शक की भूमिका मे है।
पार्टी के राज्य मुख्ययालय पर बुधवार को संवादाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा सरकार में ताकतवर हुए लोगों के संरक्षण में राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हुए है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में बढते अपराध राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था की नजीर बनकर जनता के सामने आ रहे है। स्थितियां यह है कि अभी 22/23 फरवरी को इटावा नाव दुर्घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक दौरे पर थे, उन्होंने पुलिस कर्मियो को रिश्वत लेते पकड़ा उन पर कार्यवाही भी की। किन्तु मात्र 12 घण्टे के भीतर उन्हे अपनी की गयी कार्यवाही वापस लेनी पड़ी। बडपुरा रोड पर आये दिन रोड होल्डप की घटनाएं हो रही है। अपराधी बेखौफ है। इटावा बस स्टैण्ड के पास छेड़छाड़ की घटना होती है, शिकायत होती है नतीजा सिफर। चैबुर्जी के पास जहां कोचिंग सेन्टरो का हब है आये दिन छेड़छाड़ की घटनाएं जन्म ले रही है। राजकीय महिला विद्यालय पर आये दिन शोहदो का आतंक रहता है। पुलिस मूकदर्शक की भूमिका मे है।
श्री पाठक ने कहा मुख्यमंत्री का गृह  जनपद तथा उससे सटे हुए जिले राज्य में होने वाले आपराधिक घटनाओं के केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आया है। इन जिलो में अपहरण लूट हत्या व बलात्कार की घटनाएं सामान्य होती जा रही है। अति विशिष्ठ क्षेत्र होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इन आपराधिक घटनाओं को रोक पाने खुद को असहाय महसूस कर रहे है। आज अलिगढ़ जनपद में गोपी चीनी पर अपने बकाये के भुगतान के लिए जब किसान जाते है तो वहां सुरक्षा कर्मियों द्वारा गोलीबारी की जाती है। मुजफ्फरनगर में बुर्जुग दम्पति के साथ रेलवे स्टेशन पर दुर्वाव्यवहार होता है, उस घटनाक्रम में महिला को जान पड़ती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा बेहतर होता कि मुख्यमंत्री और सरकार के जिम्मेदार आला-अफसर दिन प्रतिदिन केवल बयानबाजी न करते बल्कि कानून-व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई ठोस योजना बनाते।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

लखनऊ में जैव विविधता केन्द्र विकसित करने हेतु कार्य प्रारम्भ

Posted on 28 February 2013 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सांस्कृतिक विरासत, जैव विविधता एवं प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है। पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण का अपनी विरासत को बचाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान है। समाजवादी पार्टी की सरकार ने पर्यावरण संतुलन और प्राकृतिक सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया है और वार्षिक बजट में इसके लिए पर्याप्त प्राविधान भी किए हैं, इससे प्रदेश के विकास की गति तेज होगी और पिछड़ेपन से मुक्ति मिलेगी।
समाजवादी पार्टी की सरकार ने लखनऊ में जैव विविधता केन्द्र विकसित करने हेतु कार्य प्रारम्भ हुआ है। वन्य जीवों के प्रति जागरूकता एवं प्रेम की भावना विकसित करने के लिए कानपुर तथा लखनऊ चिडि़याघर का आधुनिकीकरण, सारनाथ, वाराणसी स्थित मिनी जू जीर्णोद्धार करने का भी निर्णय लिया गया है। इटावा में लायन सफारी का निर्माण कराया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर जनपद में हरित पट्टी स्थापित करने का निर्णय लिया है जिसके लिए वर्ष 2013-14 में 11 करोड़ रूपए की बजट व्यवस्था की जानी है इसमें सघन रूप से वन तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए पौधशाला प्रबंध परियोजना में 8 से 12 फुुट ऊॅचाई के पौधों को तैयार किए जाने हेतु 10 करोड़ रूपए के बजट की व्यवस्था होगी।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश में नीम, महुआ, साल, पीपल, बरगद,बड़, बीजासाल, आम (देसी/कलमी, तुकमी) दुर्लभ वृक्ष प्रजातियों को बचाने के लिए निजी स्वामित्व वाले वृक्षो को नकारने की अवधि 31 दिसम्बर,2020 तक बढ़ाई गई है।
प्रदेश में पर्यावरण नीति बनाने का काम भी चल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लघु उद्योगों को दी जाने वाली अनुमति एक वर्ष के बजाय तीन वर्ष के लिए जारी करने का निर्णय पहली बार लिया गया है ताकि लघु उद्यमियों को अनावश्यक दौड़-भाग न करनी पड़े। इसी तरह नए और पुराने कारखानों  में प्रदूषण नियंत्रण हेतु शुद्धिकरण संयंत्र (ईटीपी) लगाए जाने की अनिवार्यता सुनिश्चित की गई है।
उद्योगों को पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इंडस्ट्री स्पेसिफिक डाक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। फ्लाई ऐष यूटलाइजेशन संबंधी डाक्यूमेंट आई0आई0टी0 कानपुर के माध्यम से तैयार कराया जा रहा है।
राज्य की प्रमुख नदियों जैसे गंगा, यमुना, राम गंगा, गोमती, सई, घाघरा, राप्ती, वरूणा, काली (पूर्वी) हिंडन, सरयू, बेतवा, गोविन्द सागर, रिहंद जलाशय, रामगढ़ लेक, समरपुर लेक, माहिल पांड, लक्ष्मी पाण्ड एवं शुक्रताल के 53 चिन्हित स्थलों पर प्रत्येक माह में एक बार नमूने एकत्र कर जल गुणता के अनुश्रवण का कार्य नेशनल वाटर क्वालिटी मानीटरिंग प्रोग्राम के अंतर्गत किया जा रहा है, ताकि नदियों के जल की गुणवत्ता में सभी स्थलों पर सुधार आए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय इतिहास अभिलेख समिति के 60 वें अधिवेशन का उद्घाटन

Posted on 28 February 2013 by admin

इतिहास तभी दोहराया जाता है जब मनुष्य अपनी गल्तियों से सीख नहीं लेता है। यही इतिहास के अध्ययन का महत्व है कि पूर्व में जो गल्तियां हुई है उनसे सबक लिया जाय। यह विचार उत्तर प्रदेश विधान के अध्यक्ष की माता प्रसाद पाण्डेय ने आज भारतीय इतिहास अभिलेख समिति के 60 वें अधिवेशन का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने प्राचीन ग्रंथों की सामग्री को पूरी तरह से विचार केे बाद अभिलेखागार का अंग बनाने आवश्यकता पर बल दिया।

श्री पाण्डेय ने कहा कि अभिलेख ज्ञान के वृक्ष और इतिहास की परणिति होते है। इस संदर्भ में अभिलेखागार की भूमिका का महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने इस दिशा में निरन्तर खोज करने की बात कही ताकि अभिलेखागार की सामग्री भावी पीढि़यों के लिए उपयोगी सिद्ध हो सके।
इस अवसर पर संस्कृति एवं महिला कल्याण की राज्यमंत्री श्रीमती अरूण कुमार कोरी ने परामर्शी निकाय के रूप में भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति की महत्ता पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अभिलेख जगत के समक्ष उत्पन्न नयी चुनौतियों दस्तावेजों की बढ़ती संख्या, जनता तक अभिलेखों की पहुॅंच सुनिश्चित कराना आवश्यक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह सत्र अपने उद्देश्य की पूर्ति में सफल होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पाण्डेय ने उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार द्वारा प्रकाशित ‘स्मारिका’ का विमोचन भी किया गया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सुश्री रूबीना बेग, निदेशक उ0प्र0 राजकीय अभिलेखागार ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में दक्षिण अमेरिका के सूरीनाम गणराज्य के अभिलेखागार की निदेशक डा0 रीता तेजन फ़ोह एवं अभिलेख प्रबन्ध अधिकारी श्रीमती आशा अमेरसिंह, राष्ट्रीय अभिलेखागार, नई दिल्ली के महानिदेशक प्रो0 मुशीरूल हसन, डा0 ओ0 पी0 अग्रवाल, महानिदेशक इन्टेक संरक्षण संस्थान, लखनऊ, डा0 पी0 के घोष, पूर्व विभागाध्यक्ष, एम0 आई0 एच0 लखनऊ विश्वविद्यालय, श्री राम अडवानी, देश के विभिन्न भागों से आये प्रबुद्ध जन तथा भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के सदस्य अभिलेखागारों, विश्विद्यालयों एवं प्रतिष्ठित संस्थाओं के मनोनीत सदस्य भी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल मे डाल दिया

Posted on 28 February 2013 by admin

आम आदमी पाट्री की सुलतानपुर इकाई के तत्वाधान मे सुलतानपुर जनपद मे लगातार बढती जा रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ एस०पी० आफिस मे ज्ञापन देने गये लोगो पर स्थानीय पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किया गया एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल मे डाल दिया । इस घटना की रिपोर्टिंग के लिए मीडिया कर्मियों को भी पुलिस द्वारा पीटा गया और उनके कैमरे भी तोड दिये गये । इस घटना की पूरी रिपोर्ट जिले के कई दर्जन अखबारो मे लगातार लग रही है ।
पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथाम में असफलता से सुलतानपुर की जनता मे बहुत आव्रहृोश है और शांति पूर्ण नागरिको का जीना लगातार मुश्किल होता जा रहा है । इन समस्याओं पर ध्यान देने और पुलिस द्वारा अपनी कार्यप्रणाली मे बदलाव लाने की जगह नागरिको को ही सताया जा रहा है । पुलिस की लाठी चार्ज की यह कार्यवाई लोकतंत्र के विरुद्ध है । आम आदमी पार्टी के अवध जोन की कमेटी की ओर से पुलिस की ज्यादती का घोर विरोध किया गया तथा दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाई की मांग करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिको के खिलाफ लगाये झूठे आरोप वापस लिये जाने की मांग की है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कुछ पुरुषो को पुलिस ने कहां गायब कर दिया है इसकी जानकारी किसी को नही है

Posted on 28 February 2013 by admin

जनपद का पुलिस प्रशासन लोक तंत्र की धज्जिया उडाते हुए नगर के तिकोनिया पार्क में प्रशासन की अनुमति पर प्रदर्शन कर रहे नागरिको को जबरन गिरफ्तार कर हवालात मे डाल दिया । प्रर्दशन कर रही महिलाएं तथा कुछ पुरुषो को पुलिस ने कहां गायब कर दिया है इसकी जानकारी किसी को नही है गायब ग्रामीणो के परिजन उनके खोज मे दिनभर यहां वहां भटकते रहे ।
पुलिस का तानाशाही रुप जनपद वासियों को देखने को मिला जब प्रशासन से अनुमति लेकर नगर के तिकोनिया पार्क मे विकास क्षेत्र कूरेभार के सरैया मझौवा के वासिन्दो ने गांव मे व्याप्त अनियमिताओं पर उदासीन बने अधिकारियो को चेताने के लिए २३ फरवरी से २८ फरवरी तक शांतिपूर्वक अनशन पर बैठे ग्रामीणो को सीओ सिटी के नेतृत्व मे पुलिस ने जबरन गाडी मे भरकर जेल मे डाल दिया तथा महिलाओं को कही अन्यत्र गायब कर दिया ।
गायब लोगो के परिवारी जन उनकी तलाश में दिन भर जनपद के विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाते रहे । गायब लोगो की सूची में रामफेर, महराजदीन, बरखू, कुलदीप, अयोध्या, भावना, केवला, राजकुमारी, कैलाशा सहित लगभग दर्जन भर पुरुष व आधा दर्जन महिलाओं सहित तीन बच्चे है । उक्त घटना के समक्ष उचित कार्यवाही के लिए गांव के शिव प्रसाद पाठक ने जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्य पाल को ज्ञापन सौपा ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिले भर मे ताबड तोड अपराध हो रहे है

Posted on 28 February 2013 by admin

जनपद मे फरियादियों की शत्रु और अपराधियों से दोस्ती का प्रमाण पत्र है पुलिस कार्यालय की घटना मुख्य मंत्री स्वयं बताये जनता किससे करे फरियाद ।
हैरत और क्षोभ है कि समाजवादी सरकार मे जिले मे कप्तान के रुप मे जनरल डायर का एक बार फिर जनता मीडिया ने साक्षात २०१३ दिन सोमवार को लगभग ११ बजे पुलिस कप्तान के आफिस मे दर्शन किया वैसे तो जिले भर मे ताबड तोड अपराध हो रहे है और हो भी क्यो न जब वर्षो से इसी जनपद मे जमे अपराधियों के मित्र सिपाही और दरोगा समाजवादी स्थानान्तरण नीति का फायदा उठा यहां फिर से मनचाही तैनाती पा चुके  है जो अपराधियों को पकडने का टास्क पाकर उन्हे पैसा लेकर बचाते जा रहे है ।
बीती घटनाओं पर नगर डाले तो साफ दिखता है कि सरेआम गोली चलाने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे है अहसन हत्या कांड के आरोपी दरोगा और कोतवाली के सिपाहियों संग गुलछर्रा उडा रहे है । भू माफिया कोतवाली के सिपाही व दरोगा को पार्टनर बना कर कब्जा कर रहे है मगर वे बाइक चोरी, व्यापारी लूट, स्मैक बिव्रहृी, चोरी, दबंगो का हमला पूर्व मे यहां तैनात दरोगा और सिपाही के सहयोग से खुलेआम हो रहा है । या यूं कहा जाये कि सिपाही और दरोगा मिल कर जिला चला रहे है तो सोचा जा सकता है कि २०१४ मे मुलायम सिंह के सपनो को यहां की पुलिस पीडित जनता और पत्रकार अवश्य पूरा करेगें इसमे कोई दो राय नही ।
अगर अपराध पीडित जनता को पूरा पुलिस प्रशासन एक राय हो लाठी गोली से सरेआम आहत करेगा और मीडिया के कैमरों अखबार की खबरो को अपराधी मित्र इसी तरह रोकते रहे तो वो दिन दूर नही कि आम जनता एक बार फिर सडको पर उतर कर इन काले अग्रेजो को जिले से बाहर करने की जंग छेड देग्ी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं

Posted on 28 February 2013 by admin

विधान सभा में आज एक तारांकित प्रश्न के उत्तर स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी ने बताया कि पूरे प्रदेश के पी0 एच0 सी0 एवं सी0 एच0 सी0 पर डाक्टर बैठ रहे हैं तथा दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। यदि किसी अस्पताल/ सेंटर पर डाक्टर नहीं बैठते हैं और दवाई नहीं मिल रही हैं या बाहर से लिखी जा रही हैं तो शिकायत मिलने पर संबंधित डाक्टर के खिलाफ त्वरित कार्यवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा

Posted on 28 February 2013 by admin

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के अवसर पर प्रदेश की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।
परिषद के निदेशक डा0 एम0 के0 जे0 सिद्दीकी ने यह सूचना देते हुए बताया कि नबी उल्लाह रोड स्थित संस्था के सर सी0 वी0 रमन प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री प्रो0 अभिषेक मिश्र मुख्य अतिथि होंगे।
विज्ञान के प्रति जनमानस में जागरूकता एवं रूचि पैदा करने के उद्देश्य से जुड़े इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागीय प्रमुख सचिव डा0 हरशरण दास करेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वक़्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाये जाने जैसे मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ

Posted on 28 February 2013 by admin

कल देर शाम विधान भवन में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ़ मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दरगाहों के संरक्षण एवं विकास के लिए एक अधिनियम बनाये जाने, प्रदेश में स्थित सभी दरगाहों के विकस हेतु स्पेशल पैकेज आवंटित किये जाने और वक़्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाये जाने जैसे मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। श्री खाँ ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को इन सभी विषयों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चूॅंकि ये विषय प्रदेश की वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा-पत्र में किये गये वायदों में शामिल है, इसलिए ज़रूरी है कि इन वायदों को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभाग गम्भीरता से प्रयास करें।

बैठक में सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व वक़्फ श्रीमती लीना जौहरी, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, श्री अबरार अहमद के अलावा न्याय विभाग व वक़्फ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 28 February 2013 by admin

lokdalआज उत्तर प्रदेश के मुस्लिम नेताओं तथा अन्य प्रतिष्ठित नेताओं ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह जी के आवास पर उनसे मिलकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी से जुड़ने वाले नेताओं में प्रमुख रूप से नोएडा (उत्तर प्रदेश) के शाही इमाम जनाब कारी सी.एम. मुस्तफा (देल्हवी), पूर्व विधायक श्री प्रदीप बालियान तथा धनगर चेतना एवं उत्थान समिति, मध्य उत्तर प्रदेश की संयोजक श्रीमती शामल पाटिल धनगर आदि थे।

इस मौके पर सांसद श्री जयन्त चैधरी ने कहा कि इससे संगठन मजबूत होगा। उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों की हालत बहुत खराब है और हमें इसे सुधारने पर जोर देना होगा। सूबे में सपा की सरकार आने के बाद कई जगह साम्प्रदायिक दंगे भी हुए हैं। इसके अलवा उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में कई मुख्यमंत्री हैं तथा अधिकारियों के स्थानांतरण धड़ल्ले से हो रहे हैं जिससे काननू व्यवस्था तथा विकास गड़बड़ा गया है।

इस मौके पर रालोद अध्यक्ष एवं केन्द्रीय उड्डयन मंत्री चैधरी अजित सिंह जी, रालोद राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद श्री जयन्त चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्री सतवीर त्यागी, उत्तर प्रदेश रालोद अध्यक्ष श्री मुन्ना सिंह चैहान, राष्ट्रीय सचिव श्री गिरीश चैधरी, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री श्री कोकब हमीद, राष्ट्रीय सचिव श्री अरुण सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के युवा रालोद अध्यक्ष श्री अशरफ अली खान, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव श्री देवेन्द्र गुर्जर तथा पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं के अलावा पार्टी में शामिल होने वाले नेताओं के सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

February 2013
M T W T F S S
« Jan   Mar »
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728  
-->









 Type in