लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह जनपद इटावा आपराधिक घटनाओं के मामले में अव्वल साबित हो रहा है। प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि इटावा में अपराधी और अराजक तत्वों के हौसले बुलंद है। सत्ता के कई केन्द्र होने के कारण पुलिस के आलाधिकारी मूकदर्शक की भूमिका मे है।
पार्टी के राज्य मुख्ययालय पर बुधवार को संवादाताओं से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि सपा सरकार में ताकतवर हुए लोगों के संरक्षण में राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हुए है। मुख्यमंत्री के गृह जनपद में बढते अपराध राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था की नजीर बनकर जनता के सामने आ रहे है। स्थितियां यह है कि अभी 22/23 फरवरी को इटावा नाव दुर्घटना के दौरान पुलिस अधीक्षक दौरे पर थे, उन्होंने पुलिस कर्मियो को रिश्वत लेते पकड़ा उन पर कार्यवाही भी की। किन्तु मात्र 12 घण्टे के भीतर उन्हे अपनी की गयी कार्यवाही वापस लेनी पड़ी। बडपुरा रोड पर आये दिन रोड होल्डप की घटनाएं हो रही है। अपराधी बेखौफ है। इटावा बस स्टैण्ड के पास छेड़छाड़ की घटना होती है, शिकायत होती है नतीजा सिफर। चैबुर्जी के पास जहां कोचिंग सेन्टरो का हब है आये दिन छेड़छाड़ की घटनाएं जन्म ले रही है। राजकीय महिला विद्यालय पर आये दिन शोहदो का आतंक रहता है। पुलिस मूकदर्शक की भूमिका मे है।
श्री पाठक ने कहा मुख्यमंत्री का गृह जनपद तथा उससे सटे हुए जिले राज्य में होने वाले आपराधिक घटनाओं के केन्द्र के रूप में उभर कर सामने आया है। इन जिलो में अपहरण लूट हत्या व बलात्कार की घटनाएं सामान्य होती जा रही है। अति विशिष्ठ क्षेत्र होने के कारण स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी इन आपराधिक घटनाओं को रोक पाने खुद को असहाय महसूस कर रहे है। आज अलिगढ़ जनपद में गोपी चीनी पर अपने बकाये के भुगतान के लिए जब किसान जाते है तो वहां सुरक्षा कर्मियों द्वारा गोलीबारी की जाती है। मुजफ्फरनगर में बुर्जुग दम्पति के साथ रेलवे स्टेशन पर दुर्वाव्यवहार होता है, उस घटनाक्रम में महिला को जान पड़ती है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा बेहतर होता कि मुख्यमंत्री और सरकार के जिम्मेदार आला-अफसर दिन प्रतिदिन केवल बयानबाजी न करते बल्कि कानून-व्यवस्था को ठीक करने के लिए कोई ठोस योजना बनाते।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com