कल देर शाम विधान भवन में अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ़ मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में दरगाहों के संरक्षण एवं विकास के लिए एक अधिनियम बनाये जाने, प्रदेश में स्थित सभी दरगाहों के विकस हेतु स्पेशल पैकेज आवंटित किये जाने और वक़्फ सम्पत्तियों की सुरक्षा के लिए अलग कानून बनाये जाने जैसे मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। श्री खाँ ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को इन सभी विषयों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चूॅंकि ये विषय प्रदेश की वर्तमान सरकार के चुनावी घोषणा-पत्र में किये गये वायदों में शामिल है, इसलिए ज़रूरी है कि इन वायदों को शीघ्र पूरा करने के लिए सभी संबंधित विभाग गम्भीरता से प्रयास करें।
बैठक में सचिव अल्पसंख्यक कल्याण व वक़्फ श्रीमती लीना जौहरी, निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, श्री अबरार अहमद के अलावा न्याय विभाग व वक़्फ के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com