जनपद मे फरियादियों की शत्रु और अपराधियों से दोस्ती का प्रमाण पत्र है पुलिस कार्यालय की घटना मुख्य मंत्री स्वयं बताये जनता किससे करे फरियाद ।
हैरत और क्षोभ है कि समाजवादी सरकार मे जिले मे कप्तान के रुप मे जनरल डायर का एक बार फिर जनता मीडिया ने साक्षात २०१३ दिन सोमवार को लगभग ११ बजे पुलिस कप्तान के आफिस मे दर्शन किया वैसे तो जिले भर मे ताबड तोड अपराध हो रहे है और हो भी क्यो न जब वर्षो से इसी जनपद मे जमे अपराधियों के मित्र सिपाही और दरोगा समाजवादी स्थानान्तरण नीति का फायदा उठा यहां फिर से मनचाही तैनाती पा चुके है जो अपराधियों को पकडने का टास्क पाकर उन्हे पैसा लेकर बचाते जा रहे है ।
बीती घटनाओं पर नगर डाले तो साफ दिखता है कि सरेआम गोली चलाने वाले अपराधी खुलेआम घूम रहे है अहसन हत्या कांड के आरोपी दरोगा और कोतवाली के सिपाहियों संग गुलछर्रा उडा रहे है । भू माफिया कोतवाली के सिपाही व दरोगा को पार्टनर बना कर कब्जा कर रहे है मगर वे बाइक चोरी, व्यापारी लूट, स्मैक बिव्रहृी, चोरी, दबंगो का हमला पूर्व मे यहां तैनात दरोगा और सिपाही के सहयोग से खुलेआम हो रहा है । या यूं कहा जाये कि सिपाही और दरोगा मिल कर जिला चला रहे है तो सोचा जा सकता है कि २०१४ मे मुलायम सिंह के सपनो को यहां की पुलिस पीडित जनता और पत्रकार अवश्य पूरा करेगें इसमे कोई दो राय नही ।
अगर अपराध पीडित जनता को पूरा पुलिस प्रशासन एक राय हो लाठी गोली से सरेआम आहत करेगा और मीडिया के कैमरों अखबार की खबरो को अपराधी मित्र इसी तरह रोकते रहे तो वो दिन दूर नही कि आम जनता एक बार फिर सडको पर उतर कर इन काले अग्रेजो को जिले से बाहर करने की जंग छेड देग्ी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com