जनपद का पुलिस प्रशासन लोक तंत्र की धज्जिया उडाते हुए नगर के तिकोनिया पार्क में प्रशासन की अनुमति पर प्रदर्शन कर रहे नागरिको को जबरन गिरफ्तार कर हवालात मे डाल दिया । प्रर्दशन कर रही महिलाएं तथा कुछ पुरुषो को पुलिस ने कहां गायब कर दिया है इसकी जानकारी किसी को नही है गायब ग्रामीणो के परिजन उनके खोज मे दिनभर यहां वहां भटकते रहे ।
पुलिस का तानाशाही रुप जनपद वासियों को देखने को मिला जब प्रशासन से अनुमति लेकर नगर के तिकोनिया पार्क मे विकास क्षेत्र कूरेभार के सरैया मझौवा के वासिन्दो ने गांव मे व्याप्त अनियमिताओं पर उदासीन बने अधिकारियो को चेताने के लिए २३ फरवरी से २८ फरवरी तक शांतिपूर्वक अनशन पर बैठे ग्रामीणो को सीओ सिटी के नेतृत्व मे पुलिस ने जबरन गाडी मे भरकर जेल मे डाल दिया तथा महिलाओं को कही अन्यत्र गायब कर दिया ।
गायब लोगो के परिवारी जन उनकी तलाश में दिन भर जनपद के विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाते रहे । गायब लोगो की सूची में रामफेर, महराजदीन, बरखू, कुलदीप, अयोध्या, भावना, केवला, राजकुमारी, कैलाशा सहित लगभग दर्जन भर पुरुष व आधा दर्जन महिलाओं सहित तीन बच्चे है । उक्त घटना के समक्ष उचित कार्यवाही के लिए गांव के शिव प्रसाद पाठक ने जिला अधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्य पाल को ज्ञापन सौपा ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com