Archive | January 17th, 2013

In one of the biggest hockey extravaganza that the city has witnessed

Posted on 17 January 2013 by admin

uttar-pradesh-wizardsBollywood sensation Katrina Kaif, Nargis Fakhri and Shaimak Davar troupe to perform in a grand opening ceremony of Uttar Pradesh Wizards first match at its home ground
Sahara India Pariwar invites all the ticket bearers of 19th January’s match between Uttar Pradesh Wizards and Delhi Wave Riders to witness the Grand, Bollywood Star studded Opening Ceremony of the home ground of Uttar Pradesh Wizards
Opening ceremony to start sharp at 10:00 a.m. at Dhyan Chand Stadium, Kursi Road

In one of the biggest hockey extravaganza that the city has witnessed, Sahara India Pariwar, the prime promoter & patron of sports in India, invites all the ticket bearers of the Hero Hockey India League’s match between Uttar Pradesh Wizards’s and Delhi Wave Riders to come and witness an exemplary opening ceremony on 19th January, 2013 at Dhyan Chand Stadium, Kursi Road. The opening ceremony will be a mélange of hockey and entertainment excellence with high voltage performance by Bollywood sensation Ms. Katrina Kaif, Ms. Nargis Fakhri and Shaimak Davar’s Troupe. The ceremony shall have a fanfare by the grand performances of bollywood celebrities. The spectators shall also be mesmerised by a series of special performance by Bollywood artists. The splendid ceremony will start sharp at 10:00 a.m.

The tickets of the much-awaited one-of-its-kind marvelous ceremony are available at Sahara Ganj, Dhyan Chand Stadium and across all the branches of HCBL Co-Operative Bank Ltd. The sporting and entertainment enthusiasts can also buy their tickets online by logging at www.bookmyshow.com. The tickets are priced between Rs. 50/- to Rs. 500/-
About Uttar Pradesh Wizards
Uttar Pradesh Wizards is one of the franchise team in the Hero Hockey India League. The franchise is owned by Sahara Adventure Sports Limited, a group company of Sahara India Pariwar, one of India’s premiere business conglomerates. The coach of the team is Mr. Roelant Oltmans. The Asst. Coach is Mr. Leendert Johannes Jacobus Streeder and the Technical Director is Mr. Dhanraj Pillai.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम्

Posted on 17 January 2013 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी दिनांक 21 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे। अटल शंखनाद रैली को सम्बोधित करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री गड़करी अपराहन 3ः30 बजे मुख्यालय भी आयेंगे। पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
——————————————-
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ0प्र0 राजनाथ सिंह दिनांक 18 से 21 जनवरी तक चार दिवासीय प्रदेश प्रवास पर रहेंगे।      श्री सिंह 21जनवरी को अटल शंखनाद रैली को सम्बोधित करेंगे।
———————————————-
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोक लेखा समिति के अध्यक्ष डा0 मुरली मनोहर जोशी दिनांक 20 व 21 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे।      डा0 जोशी 21 जनवरी को अटल शंखनाद रैली को सम्बोधित करेंगे।
———————————————-
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी कल       17 जनवरी को हरदोई में आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करेंगे।
———————————————-
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ला कल 17 जनवरी को गोरखपुर में पत्रकारवार्ता तथा अटल शंखनाद रैली के संदर्भ में कुशीनगर में रैली की तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे।
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

राष्ट्रीय मतदाता दिवस को त्योहार की भांति मनायें-जिलाधिकारी

Posted on 17 January 2013 by admin

जिस प्रकार से हम सभी लोग त्योहारों मनाते है ठीक उसी प्रकार हम सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करना होगा।
जिलाधिकारी अजय चैहान कलेक्ट्रेट सभागार राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) की तैयारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस रैली/जुलूस का आयोजन किया जायेगा, जो कि कलेक्ट्रेट से सेन्ट जोन्स कालेज जाकर सम्पन्न होगा और मुख्य कार्यक्रम वृहद स्तर पर सेन्ट जोन्स कालेज में सभी के सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उस दिन विशेष कर नये मतदाताओं जिनका फोटो युक्त पहचान पत्र पहली बार बना है ऐसे नवयुवकों के अनुभव उपस्थित जन सामान्य के समक्ष सुनाये जायेगें और ऐसे नये मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि अब भी मतदाता नही बन पाये है ऐसे व्यक्ति 25 जनवरी को भी फार्म 6 भरकर प्रस्तुत कर सकते है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को अवकाश होने के कारण समस्त सरकारी कार्यालयों तथा स्कूल व कालेजों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु 24 जनवरी को ही संकल्प/शपथ ग्रहण अनिवार्य रूप से करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व में सबसे अधिक भागेदारी शिक्षा विभाग की है जिसके अन्र्तगत नवयुवकों (18 वर्ष) के नाम बढ़ाने हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र बनावाने में समस्त स्कूल/कालेजों के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी और 25 जनवरी को रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चें जो कि स्कूल की ड्रेस में सम्मिलित होगें।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि इस दिवस को सभी मिलकर सहयोग करें और जो भी पात्र व्यक्ति हो उसका फोटो युक्त पहचान पत्र बनवाने में पूर्ण सहयोग करे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सभी बूथों पर बनायें गये पहचान पत्रों का वितरण भी कराया जायेगा। तहसील स्तर पर भी एक संकल्प रैली का आयोजन कराया जायेगा। नवयुवक/महिला जो पहली बार मतदाता बने है उनकों बैज लगाकर सम्मानित भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक अनुपस्थित अधिकारियांे को गम्भीरता से लेते हुऐ एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, उप जिलाधिकारी किरावली एम0पी0सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न कोलेजो के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खसरा प्रतिरोधक टीका अभियान 01 फरवरी से चलेगा-जिलाधिकारी

Posted on 17 January 2013 by admin

खसरा प्रतिरोधक टीका अभियान पूरे जनपद में 01 फरवरी से वृहद स्तर पर चलाया जायेगा जिसके अन्र्तगत 09 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाये जायेगें। जिलाधिकारी अजय चैहान कलेक्टेªट सभागार में खसरा प्रतिरोधक अभियान हेतु आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान से पूर्व 17,18,19 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक प्रशिक्षण कराया जायेगा उस प्रशिक्षण में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण सम्पन्न करायेगें और प्रशिक्षण की रिर्पोट सयुक्त हस्ताक्षरों से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस  कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी ।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान मे सबसे पहले सरकारी विद्यालयों, वित्त विहीन विद्यालयों सहित प्राइवेट स्कूलों में 9 माह से  10 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगवायें जायेगें इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी बच्चों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि इस अभियान में ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधानों का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि माईक्रो प्लान अच्छे तरीके से कराये जिससे कि टीका लगने से कोई बच्चा छूट न जायें। गलत रिर्पोटिंग बर्दास्त नही की जायेगी। चाहे वास्तविक कम हो लेकिन अच्छा होना चाहिए। उन्होंने माईक्रोप्लान 18 जनवरी तक तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डा0 अनुपम भाष्कर ने बताया कि खसरा प्रतिरोधक अभियान 01 फरवरी से तीन सप्ताह तक चलाया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा के सहयोग से कोशिश रहेगी कि 09 माह से 10 वर्ष तक बच्चों को खसरा प्रतिरोधक टीका अनिवार्य रूप से लग जाना चाहिए।
बैठक मे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0आर0गौतम, डा0 चित्रा सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित यूनीसेफ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in