खसरा प्रतिरोधक टीका अभियान पूरे जनपद में 01 फरवरी से वृहद स्तर पर चलाया जायेगा जिसके अन्र्तगत 09 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाये जायेगें। जिलाधिकारी अजय चैहान कलेक्टेªट सभागार में खसरा प्रतिरोधक अभियान हेतु आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान से पूर्व 17,18,19 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक प्रशिक्षण कराया जायेगा उस प्रशिक्षण में खण्ड विकास अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षाधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सम्बन्धित प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण सम्पन्न करायेगें और प्रशिक्षण की रिर्पोट सयुक्त हस्ताक्षरों से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी ।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस अभियान मे सबसे पहले सरकारी विद्यालयों, वित्त विहीन विद्यालयों सहित प्राइवेट स्कूलों में 9 माह से 10 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगवायें जायेगें इसी प्रकार आंगनवाड़ी केन्द्रो पर भी बच्चों को टीका लगाया जायेगा। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि इस अभियान में ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधानों का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि माईक्रो प्लान अच्छे तरीके से कराये जिससे कि टीका लगने से कोई बच्चा छूट न जायें। गलत रिर्पोटिंग बर्दास्त नही की जायेगी। चाहे वास्तविक कम हो लेकिन अच्छा होना चाहिए। उन्होंने माईक्रोप्लान 18 जनवरी तक तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये।
जिला प्रतिरक्षा अधिकारी डा0 अनुपम भाष्कर ने बताया कि खसरा प्रतिरोधक अभियान 01 फरवरी से तीन सप्ताह तक चलाया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा के सहयोग से कोशिश रहेगी कि 09 माह से 10 वर्ष तक बच्चों को खसरा प्रतिरोधक टीका अनिवार्य रूप से लग जाना चाहिए।
बैठक मे अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 बी0आर0गौतम, डा0 चित्रा सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित यूनीसेफ के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com