जिस प्रकार से हम सभी लोग त्योहारों मनाते है ठीक उसी प्रकार हम सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाने के लिए पूर्ण मनोयोग से कार्य करना होगा।
जिलाधिकारी अजय चैहान कलेक्ट्रेट सभागार राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) की तैयारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को मतदाता दिवस रैली/जुलूस का आयोजन किया जायेगा, जो कि कलेक्ट्रेट से सेन्ट जोन्स कालेज जाकर सम्पन्न होगा और मुख्य कार्यक्रम वृहद स्तर पर सेन्ट जोन्स कालेज में सभी के सहयोग से सम्पन्न कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि उस दिन विशेष कर नये मतदाताओं जिनका फोटो युक्त पहचान पत्र पहली बार बना है ऐसे नवयुवकों के अनुभव उपस्थित जन सामान्य के समक्ष सुनाये जायेगें और ऐसे नये मतदाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि यदि अब भी मतदाता नही बन पाये है ऐसे व्यक्ति 25 जनवरी को भी फार्म 6 भरकर प्रस्तुत कर सकते है ।
जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को अवकाश होने के कारण समस्त सरकारी कार्यालयों तथा स्कूल व कालेजों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हेतु 24 जनवरी को ही संकल्प/शपथ ग्रहण अनिवार्य रूप से करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस राष्ट्रीय पर्व में सबसे अधिक भागेदारी शिक्षा विभाग की है जिसके अन्र्तगत नवयुवकों (18 वर्ष) के नाम बढ़ाने हेतु फोटोयुक्त पहचान पत्र बनावाने में समस्त स्कूल/कालेजों के प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी होगी और 25 जनवरी को रैली में विभिन्न स्कूलों के बच्चें जो कि स्कूल की ड्रेस में सम्मिलित होगें।
जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि इस दिवस को सभी मिलकर सहयोग करें और जो भी पात्र व्यक्ति हो उसका फोटो युक्त पहचान पत्र बनवाने में पूर्ण सहयोग करे। उन्होंने बताया कि 25 जनवरी को सभी बूथों पर बनायें गये पहचान पत्रों का वितरण भी कराया जायेगा। तहसील स्तर पर भी एक संकल्प रैली का आयोजन कराया जायेगा। नवयुवक/महिला जो पहली बार मतदाता बने है उनकों बैज लगाकर सम्मानित भी किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बैठक अनुपस्थित अधिकारियांे को गम्भीरता से लेते हुऐ एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अरूण प्रकाश, उप जिलाधिकारी किरावली एम0पी0सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राजेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित जनपद के विभिन्न कोलेजो के प्रधानाचार्य भी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com