Archive | January 13th, 2013

तिब्बत के हालात के बारे में विस्तार से अवगत कराया

Posted on 13 January 2013 by admin

zeeshan-2आज तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसदों एवं निवासियों का एक सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद से मिलकर चीन द्वारा तिब्बत पर किये गये कब्जे के विरोध में 95 तिब्बतियों द्वारा आत्महत्या किये जाने से अवगत कराया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सै0 जीशान हैदर ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यांे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को चीनी कब्जे के बाद तिब्बत के हालात के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होनंे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि चीन सरकार की दमनकारी नीति के कारण तिब्बत की सदियों पुरानी संस्कृति समाप्ति की कगार पर है। चीन तिब्बत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वशाली राष्ट्र न मानकर अपना मनमाना रवैया अपना रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने चीन के दमनकारी रैवेये के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चीन सरकार ने किसी भी प्रकार के शुभ कार्यक्रम आयोजित करने, कृषि कार्य करने, तिब्बती भाषा के प्रोत्साहन आदि को प्रतिबंधित कर रखा है। जिससे स्वतन्त्र एवं लोकतन्त्र में आस्था रखने वाले तिब्बतियों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
श्री हैदर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की मनोभावनाओं को यू0पी0ए0 चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी तक पहुंचाने तथा केन्द्र सरकार की ओर से पूरी मदद करने के निवेदन करने का आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधि मंडल में तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद गग डोलमा, तेम्पा, यीशी तथा दावा के अतिरिक्त सर्वश्री सोनल, तमदिन तथा टी. धोनप शामिल थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक

Posted on 13 January 2013 by admin

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम समीक्षा ईकाई तथा स्ट्राइव फार इमेनेन्स एण्ड इम्पाॅवरमेन्ट के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 13जनवरी, 2013 को डालीबाग स्थित गन्ना संस्थान में पूर्वाह्न 10.30 बजे से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया है, जिसमें ‘12वीं पंचवर्षीय योजना और अल्पसंख्यक’ शीर्षक पर चर्चा की जायेगी।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सै0 जीशान हैदर ने बताया कि उपरोक्त गोष्ठी में अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद करेंगे, मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय श्री श्रीप्रकाश जायसवाल जी होंगे तथा गोष्ठी में मुख्य वक्ता के तौर पर प्लानिंग कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी (ए.एम.ए.) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहीम मुजादीदी होंगे।
सै0 जीशान ने बताया कि प्लानिंग कमीशन की स्टीयरिंग कमेटी (ए.एम.ए.) के सदस्य मौलाना फजलुर्रहीम मुजादीदी केन्द्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यक कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जायेगी तथा इस कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस की अल्पसंख्यक कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा ईकाई के प्रदेश चेयरमैन श्री अरशद आज़मी द्वारा किया जायेगा।
सै0 जीशान ने अपील की कि अल्पसंख्यक समुदाय के धर्मगुरूओं, सामाजिक संस्थाओं, गैर सरकारी संगठन (एन.जी.ओ.) एवं प्रदेश एवं लखनऊ शहर के गणमान्य व्यक्ति इस कार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हो जानकारी प्राप्त करें और इसका लाभ प्रदेश के जन-जन तक पहुंचायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वामी विवेकानंद के 125 वंें जन्म दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी

Posted on 13 January 2013 by admin

राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी के विकास नगर निवास पर स्वामी विवेकानंद के 125 वंें जन्म दिवस पर एक गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि स्वामी विवेकानंद बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उनके महान व्यक्तित्व के हर पहलू से नौजवानों को प्रेेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने अपने जीवन काल में देश के नौजवानों को बहुमुखी विकास के लिए रास्ता दिखाया।
प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुये कहा कि स्व0 चैधरी चरण सिंह अपने कक्ष में हमेशा स्वामी विवेकानंद की फोटो लगाने के साथ उनके कृत्यों से व उनकी जीवनी से प्रेरणा लेते हुये राष्ट्र के सर्वाेच्च शिखर पर प्रधानमंत्री के पद पर पहंुचकर राष्ट्र की सेवा की तथा दलिता,ें वंचितों, पिछड़ो, अति पिछड़ो, अकलियतों को राजनीति की मुख्यधारा से जोड़कर सभी को राजनीति में आकर जनसेवा करने का मौका दिया।
गोष्ठी के माध्यम से सभी वक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि विद्यालयों महाविद्यालयों एवं विश्वद्यिालयों मे अनिवार्य रूप से स्वामी विवेकानंद की जीवनी को पाठ्यक्रम में अनिवार्य रूप से लागू की जाये जिससे नौजवानों छात्र छात्राओं को उनकी जीवनी से नई दिशा मिल सके।
गोष्ठी को मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल मध्य उ0प्र0 के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, प्रा0 शि0 सं0 के पूर्व मंहामंत्री सतीश कुमार मिश्र, मनोज कुमार वर्मा, श्रीपद वर्मा, नंदकिशोर मिश्र, आशीष कुमार श्रीवास्तव, रामबाबू सुदर्शन, मनोराम मिश्र, निरंकार सिंह, रूपनारायन वैश्ववार आदि ने सम्बोधित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सार्ध शती समारोह का शुभारम्भ

Posted on 13 January 2013 by admin

स्वामी विवेकानन्द की १५०वीं जयन्ती पर वर्ष भर चलने वाले सार्ध शती समारोह का शुभारम्भ आज नगर में विशाल शोभायात्रा निकालने के साथ ही भव्यतम ढंग से हुआ । जिसमे नगर के सामाजिक संगठनो एवं सरस्वती शिशु मन्दिर व विद्या मन्दिरो से हजारो छात्र छात्राओं के साथ झांकिया निकल कर शहर के खुर्शीद क्लब मैदान मे एकत्रित हुई और फिर प्रबुद्धजनो की अगुवाई में सामूहिक रुप से नगर भ्रमण पर निकली । शोभायात्रा मे अनेको झांकियों मे स्वामी विवेकानन्द स्वरुपी बच्चो ने लोगो को न सिफ आकर्षित किया बल्कि उन्हे स्वामी जी की जयन्ती की याद दिलाई ।
स्वामी विवेकानन्द सार्धशती समारोह आयोजन समिति के आह्वान पर नगर के सरस्वती शिशु मन्दिर सिरवारा मार्ग, विवेकनगर, विवेकानन्दनगर, शाहगंज, गभडि़या व नारायणपुर, रामराजह सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कालेज, शाहगंज व सरस्वती विद्या मन्दिर विवेकानन्दनगर से छात्र छात्राओं के साथ स्वामी विवेकानन्द की झांकी शोभायात्रा के रुप मे निकाल कर अपने निर्धारित रास्तो से होकर खुर्शीद क्लब मैदान पहुंची ।
यहां से प्रबुद्धजनो के नेतृत्व में छात्र छात्राओं की घोष मण्डली तथा शोभायात्रा खुर्शीद क्लब से निकल कर बस स्टेशन, सब्जी मण्डी, चैक, शाहगंज चैराहा, इलाहाबाद रोड से डाकखाना चैराहा, कलेक्ट्रेट होकर खुर्शीद क्लब मैदान मे खत्म हो गयी । छात्र छात्राओं ने स्वामी जी के गगनभेदी उदघोष से गुजायमान कर दिया । शोभायात्रा के दौरान पोस्टआफिस चैराहे पर सोना संदेश परिवार की ओर से डा० बी.सी.मिश्र आदि ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया । आयोजन समिति की ओर से महेश सिंह, पवनेश मिश्र, माता प्रसाद, रज्जन सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, संतोष सिंह आदि ने व्यवस्थाएं देखी ।
शोभायात्रा मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से समित श्रीवास्तव, प्रशान्त सिंह, दीपांकर शर्मा आर्ट आफ लिविंग से पल्लवी वर्मा, लालजी वर्मा, करना वर्मा, वतन्जली योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट से राजेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्र कान्ती तिवारी, कोकिला तिवारी, गायत्री परिवार से पवित्र सक्सेना, सूरज कुमार, श्री अरविन्द सोसायटी से अजय सिंह, संजीव सिंह, एस.पी.सिंह, वी.वी.सिंह, उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ से उदयपाल सिंह, अरविन्द सिंह, आर.पी.सिंह, भारतीय जनता पाटी से जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, रवीन्द्र जी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, पूर्व मंत्री ओम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह, हनुमान सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धनंजय, जिला कार्यवाह नवीन, नवनीत पाण्डेय, डा. रमाशंकर मिश्र, विहिप से शुभ नारायण सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, नागेन्द्र सिंह, मुकेश, विद्या भारती से शिव नारायण, सुनील कुमार श्रीवास्तव, इन्द्रजीत त्रिपाठी, सूर्यलाल, अभय दतद पाठक, राधेश्याम, नरसिंह नारायण, शेषमणि मिश्र, कुसुम सिंह, सुमन सिंह, डा० विनोद सिंह, एकल विद्यालय के गोपाल, अशोक कसौधन आदि मौजूद रहे । इसके अलावा कूरेभार, लम्भुआ, जयसिंहपुर, दूबेपुर, भदैया सहित समस्त ब्लाको पर शोभायात्रा निकाली गयी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पौष मेला आज

Posted on 13 January 2013 by admin

राजधानी में आयोजित होने वाला शीत महोत्सव पौष मेला रविवार को चारबाग स्थित बाल संग्रहालय मैदान में आयोजित होगा। इस मेले में बाउल तथा लोक गायकों द्वारा मंचीय प्रस्तुति दी जायेगी। कविगुरू रवीन्द्रनाथ ठाकुर द्वारा प्रारम्भ किया गया पौष मेंला प्रतिवर्ष शान्ति निकेतन में आयोजित होता है। उक्त मेंले की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में एक मात्र लखनऊ में इस सांस्कृतिक शीत मेला का आयोजन गत 17 वर्षों से होता आ रहा है। पौष मेला में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अलावा शीत कालीन विशेष पकवानों की बिक्री भी मेले में हाती है। यह जानकारी बांग्ला भाषा शिक्षा एवं संस्कृति प्रसार समिति ने दी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

January 2013
M T W T F S S
« Dec   Feb »
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  
-->









 Type in