आज तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसदों एवं निवासियों का एक सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद से मिलकर चीन द्वारा तिब्बत पर किये गये कब्जे के विरोध में 95 तिब्बतियों द्वारा आत्महत्या किये जाने से अवगत कराया।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सै0 जीशान हैदर ने बताया कि इस प्रतिनिधि मंडल के सदस्यांे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को चीनी कब्जे के बाद तिब्बत के हालात के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होनंे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि चीन सरकार की दमनकारी नीति के कारण तिब्बत की सदियों पुरानी संस्कृति समाप्ति की कगार पर है। चीन तिब्बत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्वशाली राष्ट्र न मानकर अपना मनमाना रवैया अपना रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने चीन के दमनकारी रैवेये के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि चीन सरकार ने किसी भी प्रकार के शुभ कार्यक्रम आयोजित करने, कृषि कार्य करने, तिब्बती भाषा के प्रोत्साहन आदि को प्रतिबंधित कर रखा है। जिससे स्वतन्त्र एवं लोकतन्त्र में आस्था रखने वाले तिब्बतियों की भावनाएं आहत हो रही हैं।
श्री हैदर ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने तिब्बती प्रतिनिधि मंडल की मनोभावनाओं को यू0पी0ए0 चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी तक पहुंचाने तथा केन्द्र सरकार की ओर से पूरी मदद करने के निवेदन करने का आश्वासन दिया।
इस प्रतिनिधि मंडल में तिब्बत की निर्वासित सरकार के सांसद गग डोलमा, तेम्पा, यीशी तथा दावा के अतिरिक्त सर्वश्री सोनल, तमदिन तथा टी. धोनप शामिल थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com