Archive | December 28th, 2012

ग्रामीणों व बदमाशों के मध्य फायरिंग में एक बदमाश की मृत्यु

Posted on 28 December 2012 by admin

थाना बरसाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम आजनोख में 5-6 बदमाश चोरी करने की नीयत से आये थे ग्रामीणों को जानकारी हो जाने पर ग्रामीणों ने ललकारा तो बदमाशों द्वारा फायरिंग की गयी । ग्रामीणों द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में एक बदमाश की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं शेष बदमाश मौके से भागने में सफल रहे । मृतक बदमाश की शिनाख्त जुम्मा पुत्र सालती निवासी बगीची थाना कामा जनपद भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई । मृतक बदमाश के पास से एक तमंचा 12 बोर मय दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस बरामद हुए ।
घटना के संबंध में थाना बरसाना पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

कोहरे में सड़क दुघर्टनाओं को रोकने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये पुलिस महानिदेशक,

Posted on 28 December 2012 by admin

अम्बरीष चन्द्र शर्मा, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रभारी जनपद, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों एवं जोनल पुलिस महानिरीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं कि कोहरे में कई ऐसी गम्भीर सड़क दुघर्टनाएं हो जाती हैं जिन्हें पुलिस द्वारा थोड़ा सा प्रयास किये जाने से रोका जा सकता है। ऐसी गम्भीर सड़क दुघर्टनाएं प्रायः सड़कों के किनारे अथवा सड़क पर चल रहे वाहन ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी, हारवेस्टर, जुगाड़ आदि से होते हैं जिन पर आगे पीछे व साइड में निर्धारित रंग के रिफ्लेक्टर व टेप नहीं लगे होते ऐसी गम्भीर सड़क दुघर्टनाओं में काफी संख्या में निर्दोष नागरिक गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई लोगों की दुखद मृत्यु हो जाती है ।
आगामी 14 जनवरी 2013 से प्रारम्भ हो रहे कुम्भ के दौरान विभिन्न जनपदों से तथा देश के विभिन्न प्रान्तों से काफी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न वाहनों से भी इलाहाबाद आयेंगे और वहाॅ से वापस जायेंगे । इस अवसर पर नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश पुलिस द्वारा तत्काल प्रभाव दिनांक 10-01-2013 तक समस्त वाहनों ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी, हारवेस्टर आदि में उपयुक्त स्थलों पर निर्धारित रंग के रिफ्लेक्टर व टेप लगवाये जाने हेतु अभियान चलाया जाये ।
पुलिस कर्मी किसी भी वाहन स्वामी से दुव्यर्वहार और किसी भी प्रकार की अनुचित अपेक्षा न करें, रिफलेक्टर/टेप लगाते समय नागरिकों को इसका उद्देश्य बताते हुए जागरूक किया जाये तथा वाहनों में सामने, पीछे तथा साइड में क्रमशः सफेद, लाल और पीले रंग के रिफलेक्टर/टेप लगवाये जायें। बड़े वाहनों में उपयुक्त स्थलों पर निर्धारित रिफलेक्टर/टेप न लगे होने पर मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत उनके वाहन चालान करते हुए निर्धारित शमन शुल्क भी वसूल किया जाय और ऐसे वाहनों पर निर्धारित रिफलेक्टर/टेप भी तत्काल लगवाना सुनिश्चित कराया जाये। ट्रैक्टर-ट्राली, बैलगाड़ी, सरकारी वाहनों में निर्धारित रिफलेक्टर/टेप निःशुल्क भी लगाये जा सकते हैं । कोल्डस्टोरेज, पेट्रोल पम्प, चीनी मिलों व इण्टरस्टेट बैरियर के आसपास विशेष ध्यान देकर यह अभियान चलाया जाये। अभियान के दौरान परिवहन विभाग, नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, समाज के विभिन्न समूहों और मीडिया का भी सहयोग प्राप्त किया जाय ।
पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आगामी कुम्भ को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद, मिर्जापुर, चित्रकूटधाम, वाराणसी, आजमगढ़, फैजाबाद, झाॅसी और आगरा परिक्षेत्र के जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाये । जनपदों में उक्त अभियान की समीक्षा कर परिक्षेत्र व जोन के माध्यम से यातायात निदेशालय को दिनांक 15-01-2013 तक अवश्य भेज दिया जाये।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बैंक आफ बड़ौदा लूट की घना का अनावरण, दो अभियुक्त गिरफ्तार,

Posted on 28 December 2012 by admin

किदवईनगर स्थित बैंक आॅफ बडोैदा की निरालानगर शाखा में हुई 23 लाख रूपये लूट की घटना के संबंध में थाना किदवईनगर पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे थे ।
श्री यशस्वी यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, कानपुर नगर के निर्देशन में घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक, पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बाबूपुरवा, कलक्टरगंज पुलिस टीम का गठन किया गया । दिनांक 27-12-12 को पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों 1- जितेन्द्र सिंह राजपूत पुत्र वीरेन्द्र सिंह राजपूत नि0 13/03 विष्णुपुरी कालोनी थाना नवाबगंज जनपद कानपुर नगर व 2- अभ्युदय सिंह उर्फ अंशुल पुत्र शैलेन्द्र प्रताप सिंह नि0 23/3 न्यू लेवर कालोनी थाना बाबूपुरवा जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर अपने को बीटेक, आईटी एवं कम्प्यूटर साइंस का छात्र बताया । अभियुक्तों ने बताया कि घटना के पूर्व इनके द्वारा 23 अक्टूबर को थाना काकादेव के अन्तर्गत रेव मोती की पार्किंग के स्टैण्ड से लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल चोरी की इसमें भी इनके द्वारा सुविचारित योजना के अन्तर्गत अपनी मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन स्टैण्ड में दाखिल कर पर्ची प्राप्त की तथा पर्ची को लेकर स्केन कर मोटर साइकिल अपाचे का नम्बर लिखकर स्टैण्ड से लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल स्टैण्ड के चैकीदार को स्केन की हुई पर्ची देकर चोरी की । घटना के उपरांत इसी अपाचे मोटर साइकिल से अपने गोपनीय स्थान पर पहंुचकर धन को गिन कर रखा तथा योजना अनुसार एक साइकिल रूपये सात हजार की क्रय कर पुलिस से पकड़े जाने के भय से धन को सुरक्षित स्थान पर पहंुचाने के लिये इसी साइकिल का प्रयोग किया गया । घटना के उपरंात प्रयोग किये गये सभी सिम व मोबाइल अभियुक्तगण द्वारा नष्ट कर दिये गये तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े, हेलमेट, चश्मा, जूता आदि को भी छिपाने के उद्देश्य से फेंक दिया तथा घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल का नम्बर प्लेट पेन्ट कर मोटर साइकिल पर पेन्ट डालकर जला दिया गया । लूटे गये धन में से अभियुक्त जितेन्द्र सिंह राजपूत ने अपने कालेज की फीस के लिये 25 हजार व अभ्युदय सिंह उर्फ अंशुल ने अपने कालेज में फीस 10 हजार रूपये जमा किये तथा अपने लिये मोबाइल तथा कुछ कपड़े जेड स्कावयर से क्रय किये गये । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।
अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर दो तमंचे 315 बोर, एक दर्जन कारतूस, उक्त लूट के 18,59,400 रूपये नकद, लूट के पैसे खरीदा गया एक मोबाइल फोन समसंग एस-2 व एक साईकिल बरामद हुई । विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

होमगार्ड की हत्या

Posted on 28 December 2012 by admin

होमगार्ड श्री ओम नरायन मिश्रा उम्र 35 वर्ष निवासी फेथफुलगंज थाना रेल बाजार जनपद कानपुरनगर का उन्नाव के थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत मो0 लोकनगर में मकान बन रहा था । जो अपनी पत्नी व बेटे के साथ मोहल्ला जवाहर नगर में अपनी बुआ श्रीमती सुमन के मकान में रहता था । दिनांक 26/27-12-12 केा रात्रि में ड्यिूटी से वापस आते समय अज्ञात लोगों द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शाहगंज में कमला भवन के पास ईंट पत्थरों से चोट पहंुचाकर हत्या कर दी गयी। इस संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in