Archive | December 19th, 2012

राज्यमार्गाें के किनारे भूमि का नियोजित विकास करने हेतु एक कार्ययोजना बना ली जाए

Posted on 19 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि राज्यमार्गाें के किनारे भूमि का नियोजित विकास करने हेतु एक कार्ययोजना बना ली जाए, ताकि आगामी वर्षाें में सुनियोजित विकास के साथ-साथ आवागमन हेतु सड़कों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की आगामी पांच वर्षाें में समस्त जिला मुख्यालयों को प्रदेश मुख्यालय से चार लेन से जोड़ने की महायोजना है, लगभग 24 हजार करोड़ रूपये व्यय कर लगभग 2500 किलोमीटर से अधिक सड़कें बनाई जायेंगी। उन्होंने कहा कि हाईवे पर आवागमन नियंत्रण करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए किनारे पर रिक्त भूमि का उपयोग कर सड़कें बनाने हेतु कार्ययोजना आगामी एक माह में प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाने हेतु उपाध्यक्ष गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, मुख्य नगर एवं ग्राम्य नियोजक, निदेशक भूमि अध्याप्ति तथा यमुना एक्सप्रेस-वे के अधिकारियों की एक समिति गठित की जाए, जो अन्य प्रदेशों का अध्ययन कर कार्ययोजना में अपना सुझाव सम्मिलित करें।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्यमार्गाें के किनारे भूमि का नियोजित विकास सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे की भूमि को नियोजित रूप से विकसित किया जाए, ताकि रिक्त जमीन का अधिग्रहण आसानी से हो सके, परन्तु किसी भी किसान का किसी भी तरह का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि यह योजना आगामी वर्षाें के लिए बहुत ही हितकर होगी। उन्होंने कहा कि विकास क्षेत्रों के बीच में पड़ने वाले गांवों की आबादी क्षेत्रों की भूमि भी बंदोबस्त रूप से शेटल की जाए, ताकि किसी भी भूस्वामी को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी उपीडा श्री मुकुल सिंघल, सचिव वित्त श्री एम0 देवराज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

थानों पर साप्ताहिक ड्यूटी व्यवस्था एवं बीट प्रणाली का पुर्नगठन कर 01 जनवरी, 2013 से लागू किया जाये

Posted on 19 December 2012 by admin

पुलिस महानिदेशक, अम्बरीष शर्मा, के र्निदेश पर अरूण कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश के समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षक, परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रभारी जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये गये है कि थानों पर साप्ताहिक ड्यूटी व्यवस्था एवं बीट प्रणाली का पुर्नगठन कर 01 जनवरी, 2013 से लागू किया जाये।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देश दिये गये हैं कि साप्ताहिक ड्यूटी सिस्टम के अन्तर्गत सभी थानों में उपलब्ध सभी कर्मचारियों का ड्यूटी चार्ट थाना स्टाफ द्वारा रविवार को थानाध्यक्ष के निकट पर्यवेक्षण में बनाया जाएगा। उक्त ड्यूटी चार्ट सप्ताह में आने वाले दिनों, यथा-सोमवार से रविवार, तक प्रभावी होगा। यानी पूरे सप्ताह एक कर्मचारी एक ही ड्यूटी करेगा। यदि दो कर्मचारियों को किसी एक चैराहा विशेष पर पिकेट ड्यूटी पर लगाया गया है तो वे पूरे सप्ताह उसी चैराहे पर पिकेट ड्यूटी करंेगें। उपरोक्त ड्यूटियों का अंकन थाने की जनरल डायरी में रविवार को किया जाएगा। ड्यूटियों को ड्यूटी रजिस्टर में लिखा जाएगा। जिससे कर्मचारी ड्यूटी रजिस्टर से अपनी ड्यूटी ज्ञात कर सके, इसलिए ड्यूटी चार्ट की एक प्रति थाने के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया जाएगा। सप्ताह के दिनों में जो भी थोडी बहुत ड्यूटियों में, अवकाश आदि के कारण, परिवर्तन हो, उसका तस्करा संशोधन जनरल डायरी व ड्यूटी चार्ट में अंकित किया जाएगा। सभी कर्मचारियों के लिए ड्यूटी में दो शिफ्ट(पाली) बनायी जाएगी। प्रथम पाली प्रातः 9 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा दूसरी पाली रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक होगी। कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि यदि उनकी ड्यूटी बीच पाली में खत्म हो जाती है तो वे पाली की समाप्ति तक थाने के बैरक में रूकेंगें और आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रहेंगे।
यह सम्भव है कि देहात के थाने में 9 बजे से 9 बजे के पाली की व्यवस्था कुछ ड्यूटियों के लिए बहुत सुविधाजनक न हो। ऐसी परिस्थिति में थानाध्यक्ष अपने विवेक से उन ड्यूटियों के लिए समय में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। प्रयास यह होना चाहिए कि प्रत्येक कर्मचारी से 12 घण्टे से अधिक ड्यूटी न लिया जाये और शेष 12 घण्टे के लिए उन्हें पूर्णतः विश्राम दे दिया जाये।  यदि कोई कर्मचारी खाली समय में किसी कार्य से अपनी बीट में जाना चाहता है तो थाने के कार्यालय में इसकी सूचना नोट करवायेगा जिसके दौरान उसे अपना मोबाईल चालू रखना होगा। प्रत्येक ड्यूटी प्वाईंट पर चाहे गश्त हो, पिकेट हो, हमराह हो, बैंक ड्यूटी हो, कर्मचारियों की ड्यूटी रोटेट की जाएगी। एक कर्मचारी एक ही ड्यूटी प्वाईंट पर लगातार एक सप्ताह से ज्यादा कार्य नहीं करेगा। उपरोक्त व्यवस्था को और सटीक करने हेतु थानाध्यक्षों को सायॅकाल में पाली बदलने के समय, यानी रात्रि के 9 बजे कर्मचारियों की गणना कराकर उनसे वार्तालाप करना चाहिए, जिससे किसी ड्यूटी विशेष में यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका निदान किया जा सके। थानाध्यक्ष की अनुपस्थिति में उपलब्ध सीनियर उप-निरीक्षक द्वारा रोलकाल लिया जायेगा। शहरी क्षेत्र में लगने वाली पिकेट इत्यादि कुछ ड्यूटियाॅ ऐसी होंगी, जहाॅ से 9 बजे कर्मचारियों को गणना हेतु थाने पर बुलाना कदाचित सम्भव नहीं है, ऐसी ड्यूटियों पर लगने वाले कर्मचारियों को थानाध्यक्ष अपने विवेक से रोलकाल से मुक्त रख सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि साप्ताहिक ड्यूटी सिस्टम से दो ड्यूटियाॅ को मुक्त रखा जाय। संतरी ड्यूटी- जिसके लिए सप्ताह को 3 व 4 दिन में तोड़ा जाय। मोटरसाईकिल मोबाईल ड्यूटी- यह ड्यूटी मोटरसाईकिलों के रखरखाव को दृष्टिगत रखते हुए दो सप्ताह के लिए निर्धारित की जाय। शर्त यह है कि प्रथम सप्ताह में जो कर्मचारी दिन में ड्यूटी करेंगें वही कर्मचारी दूसरे सप्ताह में रात्रि की पाली में ड्यूटी उन्हीं मोटरसाईकिलों से करेंगें। इसी प्रकार प्रथम सप्ताह में रात्रि ड्यूटी करने वाले कर्मचारी द्वितीय सप्ताह में उन्हीं मोटरसाईकिलों से दिवस ड्यूटी करेंगें।
अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा कहा गया है कि बीट कार्य एवं थाना रिजर्व हेतु पुलिस बल की व्यवस्था प्रत्येक थाने में प्रत्येक सप्ताह, कुल थाने में जितने हल्का/चैकी हैं, उसके कम से कम दो गुना और यदि सम्भव हो तो 3 गुना आरक्षियों को ड्यूटी चार्ट में रिज़र्व के काॅलम में अंकित किया जायेगा। इन समस्त कर्मचारियों की ड्यूटी सभी हल्के/चैकियों से समानुपातिक रूप से लगाई जायेगी। उपरोक्त रिज़र्व में से प्रत्येक हल्के के लिए एक-एक कर्मचारी को प्रतिदिन बीट कार्य के लिए आवंटित कर दिया जायेगा।
बीट व्यवस्था को लागू करने के लिए यह आवश्यक होगा कि थाने में नियुक्त सभी कर्मचारियों की परिस्थितियों के अनुसार हल्का आवंटित कर दिया जाये। एक हल्के को भी बीट में विभक्त कर प्रत्येक सिपाही को बीट आवंटित कर दिया जाए सभी बीट हेतु बीट बुक भी होना अपेक्षित है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बीट के कान्सटेबिल से इस विषय में पूछताछ करने पर यह प्रक्रिया सुदृढ़ हो पाएगी। यह ध्यान रखा जाये कि प्रत्येक हल्के में कम से कम 4 कर्मचारी रखे जायें ताकि प्रत्येक कर्मचारी को एक सप्ताह, प्रत्येक माह में रिज़र्व हेतु डिटेल किया जा सके। शेष कर्मचारियों को 2ः1 के अनुपात में दिवस रिज़र्व एवं रात्रि रिज़र्व के रूप में बाॅट दिया जायेगा। एक-एक सीनियर कर्मी को दिन व रात में इंचार्ज बनाया जा सकता है। थानाध्यक्ष के लिए हमराह, जो सामान्यतः 4 पुलिस कर्मचारी डिटेल किये जाते हैं, उनकी ड्यूटी को समाप्त करके हमराह कर्मचारियों को रिज़र्व में से लिया जाएगा। रात्रि में हमराह ड्यूटी के बाद बचने वाले रिज़र्व कर्मचारियों को आवश्यकतानुसार दबिश, चेकिंग, अतिरिक्त गश्त/पिकेट हेतु भी इस्तेमाल किया जाय। इसके अतिरिक्त बैंक ड्यूटी में लगे कर्मचारी, जिनकी बैंक ड्यूटी सामान्यतः 3-4 बजे के बाद समाप्त हो जाती है, इनको सुबह थाने से प्रस्थान करने के समय उस क्षेत्र से सम्बंधित प्रार्थना-पत्रों की जाॅच इत्यादि का कार्य दिया जाए ताकि पाली समाप्ति तक यानी रात्रि 9 बजे तक इनसे बीट वर्क लिया जा सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक ग्राम चैकीदार की तैनाती का निर्णय

Posted on 19 December 2012 by admin

चैकीदारों के संबंध में जरुरी सूचनाओं हेतु 15 जनवरी से एक माह का विशेष अभियान

शासन द्वारा ग्राम चैकीदार व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त व सुदृढ़ बनाये जाने हेेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे है। प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक ग्राम चैकीदार की तैनाती की जायेगी, ताकि अपराध नियंत्रण में ग्राम चैकीदारों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। आगामी 15 जनवरी से एक माह का विशेष अभियान चलाकर ग्राम चैकीदारों संबंधी जरुरी सूचनाएं संकलित कर उनका सत्यापन किया जायेगा।
यह जानकारी प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कमाण्ड सेंटर, एनेक्सी में सम्पन्न उच्चस्तरीय बैठक में दी गयी। बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि ग्राम चैकीदारों के दायित्वों का नये सिरे से निर्धारण किया जाये। चैकीदारों की हाजिरी थाने पर 15 दिन के बजाय अब हर हफ्ते होगी और उसका निर्धारण थानाध्यक्ष द्वारा रोस्टर के माध्यम से किया जायेगा। जन्म-मृत्यु से संबंधित सूचना ग्राम चैकीदार द्वारा थाने पर उपलब्ध करायी जायेगी जिसे खण्ड विकास अधिकारी को भिजवाने की व्यवस्था थानाध्यक्ष द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।
श्री आर0एम0 श्रीवास्तव ने बैठक में यह भी निर्देश दिया कि ग्राम चैकीदारों के संबंध में एकत्र किये गये आधारभूत विवरण को सी0सी0टी0एन0एस0 योजना के माध्यम से कम्प्यूटरीकृत किया जाय। आगामी वर्ष 15 जनवरी से चलने वाले एक माह के विशेष अभियान के दौरान ग्राम चैकीदार की उम्र, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक स्वस्थता, मोबाइल नम्बर, बैंक खाता आदि का विवरण संकलित कर उसके सत्यापन के निर्देश दिये गये है। यह भी निर्णय लिया गया है कि ग्राम चैकीदारों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किये जाने की व्यवस्था थानेस्तर पर ही सुनिश्चित की जाय। प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि शासन द्वारा ग्राम चैकीदारों के लिए साइकिल व टार्च की व्यवस्था भी की जा रही है। ग्राम चैकीदारों के लिए परिचय पत्र उपलब्ध कराये जाने पर भी विचार किया गया।
बैठक में गृह सचिव श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद श्री सूर्य कुमार शुक्ला, पुलिस महानिरीक्षक कानून-व्यवस्था श्री बद्री प्रसाद सिंह व शासन के अधिकारियों आदि ने भाग लिया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार द्वारा समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है

Posted on 19 December 2012 by admin

पदोन्नति मे आरक्षण बिल प्रस्तुत करने के विरोध में सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस, भाजपा एवं सहयोगी दल तथा आरक्षण बिल का पुतला फूंका । समिति ने चेतावनी दी कि केन्द्र सरकार द्वारा समाज को तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ।
कर्मचारी नेता चन्द्र प्रकाश यादव और भानु प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि धृतराष्ट्र बनी कांग्रेस और भाजपा व अन्य सहयोगी दलो को समाज के ८३ प्रतिशत वर्ग के हित को भी ध्यान मे रखना चाहिए । कलेक्ट्रेट से आये कर्मचारी नेता पीर बक्श तथा विजय श्रीवास्तव ने कहा कि ६० वर्ष संविधान मे मात्र १० वर्ष के लिए समाज के दबे कुचले वर्ग को समाज की मुख्य धारा मे जोडने के लिए मात्र नौकरी में आरक्षण की व्यवस्था दी गयी थी न कि पदोन्नति में ऐसा डा० भीमराव अम्बेडकर का भी मानना था परन्तु नौकरी मे आरक्षण की यह व्यवस्था संविधान संशोधन करते हुए अब वोट की राजनीति के लिए जारी रखी गयी ।
सभा में आमोद त्रिपाठी, विजय प्रकाश, राकेश कुमार, प्रमोद पाण्डेय, अशोक सिंह, केशव प्रताप सिंह, कौशलेन्द्र शुक्ला, अहमद जमा, बाबू लाल, श्रीकृष्ण, बिलाल अहमद, शकील अहमद, विजय शंकर दूबे, संजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, राजकुमार उपाध्याय, अमरनाथ सिंह, इरफान, शिवकुमार तथा सीमा देवी ने विरोध कर कार्य से विरत रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in