Archive | December 8th, 2012

पत्रकार महासंघ की बैठक

Posted on 08 December 2012 by admin

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक आवश्यक बैठक धर्मपाल काम्पलेक्स स्थिति कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवान प्रसाद उपाध्याय एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव रमाकांत त्रिपाठी की उपस्थित में आयोजित की गयी ।
बैठक मे जनवरी मे होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम पर चर्चा की गयी और कार्यव्रहृम को कराने की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गयी । अध्यक्ष द्वारा सुलतानपुर मे आयोजित होने वाले कार्यव्रहृम के बारे मे विस्तृत चर्चा एवं संगठन के कार्यो की समीक्षा भी की गई । राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आगामी १८ जनवरी से २० जनवरी तक राष्ट्रीय सम्मेलन की तिथि की घोषणा की गई ।
बैठक में विजय विद्रोही राष्ट्रीय महासचिव, सत्य प्रकाश गुप्ता प्रान्तीय महासचिव, अशोक कुमार मिश्र जिला अध्यक्ष, नरेन्द्र द्विवेदी जिला महामंत्री, राकेश शर्मा, सुरेश मौर्या मीडिया प्रभारी, ओम प्रकाश मिश्र मंत्री, इम्तियाज रिजवी, फरीद अहमद, राजेश सिंह राजू, कृष्ण कुमार मिश्रा, सर्वदेव तिवारी, नमो नरायन चैबे सहित दर्जनो पत्रकार उपस्थित रहे ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

आए दिन एक से बढकर एक कारनामो का खुलासा

Posted on 08 December 2012 by admin

पूर्ति विभाग में आए दिन एक से बढकर एक कारनामो का खुलासा होता रहा है ताजे मामले में नगर क्षेत्र के ४९ कोटेदारो ने खाद्यान्न का वितरण ५ दिसम्बर से प्रारम्भ कर दिया है और सभी ४९ कोटेदारो के यहां एक एक पर्यवेक्षक को नियुक्त किया गया है ।
जिसकी देख रेख में ए.पी.एल. बी.पी.एल. एवं अन्तोदय कार्ड धारको को मानक के अनुसार राशन उपलब्ध करवाना है । परन्तु यहां तो पूर्रि्र्त विभाग ने सारे नियम कानून को धता बताते हुए दो दिन मे ही सारी मलाई उतार लिया यानि  ५ दिसम्बर से खाद्यान्न वितरण हो रहा है और ७ दिसम्बर को लगभग १ बजे पर्यवेक्षक को सूचना दी जा रही है कि आप को नगर के कोटेदारो के यहां खाद्यान्न वितरण के लिए प्रेक्षक बनाया गया है । यानि जितना लाल काला करना था दो दिन मे पूर्रि्त विभाग ने कोटेदारो के माध्यम से करवा लिया ।
बाल विकास सिटी परियोजना से ४ मुख्य सेविकाओं को प्रेक्षक बनाया गया जिनको सूचित ७ दिसम्बर को किया जा रहा है इस मामले मे जिला पूर्रि्त अधिकारी से वार्ता करना चाहा तो उनका मोबाईल बन्द मिला पूर्रि्त निरीक्षक ने फोन पर बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है । मामला पहली बार का नही है मामला विभागीय घोर लापरवाही का है और लापरवाही मे नियमतरू कार्यवाही होनी चाहिए तो ऐसे मे जिम्मेदारो के उपर कौन सी कार्यवाही होगी यह तो भविष्य के गर्भ मे है । परन्तु इस प्रकार की लापरवाही मे कही न कही खाद्यान्न घोटाला हुआ है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिला प्रशासन और मनोरंजनकर विभाग कुंभकर्णाी नीेद सो रहा है

Posted on 08 December 2012 by admin

चैकिये मत हमारे शहर की दीवारो पर जगह जगह लगे अश्लील फिल्मो के पोस्टर चीख चीखकर बयान कर रहे है कि जिला प्रशासन और मनोरंजनकर विभाग कुंभकर्णाी नीेद सो रहा है।
एक समय था जब कही कही ऐसे पोस्टर दिखते थे लेकिन आज पूरे शहर की दीवारे अश्लील फिल्मो के पोस्टरो से सजी हुई है चाहे दहरयापुर तिराहा हो चाहे सब्जी मंडी हो, बस स्टैड हो या फिर दीवानी चैराहा हा जगह अश्लील फिल्मो के पोस्टरो ऐसे चिपके रहते है। मानो इन्ही पोस्टरो से शहर का सुंदरी करण किया गया हो ।
शहर के हृदयस्थल घंटाघर को देखकर और भी तकलीफ होती है । नगर पालिका अध्यक्ष ने इतना धन व्यय किया इसके परिमार्जन पर लेकिन वर्तमान मे पोस्टरो की वजह से इसकी यह हालत हो गई है उसकी तरफ निगाह दौडाने की जरुरत स्वयं पालिका अधिकारियो को भी नही महसूस होती दिख रही है ।
बस स्टैण्ड की अगर बात करे तो मुख्य दीवारो पर और जहॉ लखनउहृ जाने वाली बसें खडी होती है वहॉ की दीवारो पर अश्लील फिल्मो के ऐसे पोस्टर लगे रहते है कि देखने के बाद शर्म सी महसूस होती है इतना तो खैर सभी को पता होगा कि बस स्टेशन और इसके आस पास की जगह ऐसी जगी होती है जहॉ से रोज हजारो यात्री गुजरते है जो दूसरे जिलो के प्रांतो के होते है ।
जरा सोचिए इन अश्लील पोस्टरो की भरमार से दूसरे जिले के लोगो की नजरो मे हमारे शहर की क्या इज्जत बची होगी । उन लोगो के मन मे हमारे शहर की क्या तस्वीर बन रही होगी । आप खुद इसका अंदाजा लगा सकते है ।
अगर दूसरो की बात को छोड भी दे सिर्फ हम अपनी बात करे तब भी सोचिए कि हमे रोज ऐसे अश्लील दृश्यो का सामना इन पोस्टरो के जरिए करना पडता है कि एक इज्जतदार इंसान इसे गवारा नही कर सकता । अपने परिवार मे साथ जाता हुआ व्यक्ति ऐसे पोस्टरो को देखकर मन ही मन ऐसे शर्मिदा हो जाता है।
जैसे खुद उसने कोई गलती कर डाली हो । हमारे घर के बच्चो की, महिलाओ की सबकी नजर इन अश्लील पोस्टरो पर पडती है कितनी शर्म महसूस होती होगी उन्हे वही बता सकती है । बच्चो की मानसिकता पर कितना बुरा प्रभाव पड रहा है हम अंदाजा लगा सकेत है ।
वही दीवानी चैराहे पर हद ही हो गई इस चैराहे के निकट लड़कियों के एक नही दो दृदो विद्यालय पडते है जहॉ लडकियो को रोज इन अश्लील पोस्टरो का सामना न चाहते हुए करना पडता है कितने शर्म की बात है कि हमारी जो बहन बेटियां शादी विवाह की बात तक से संकोच करती है हमारे सामने वही ऐसे अश्लील फिल्मो के पोस्टर रोज देखने को मजबूर है ।
और हम कुछ नही कर सकते या करना नही चाहते सारे शहर का माहौल दूषित हो रहा है इनकी वजह से । क्या टी.बी. चैनल कम थे अभी अश्लीलता फैलाने मे जो हमारे शहर के सिनेमाघर मालिको ने इसका बीडा उठा लिया है ।
इन पोस्टरो के कारण पूरे शहर की सूरत बदल गई है । अगर चहेरे पर कोई दाग पड जाय बार बार आदमी की नजर उस पर जाती है और आदमी हर संभव   इलाज उसका करता है । उसी तरह ये अश्लील पोस्टरो सुलतानपुर शहर पर बदनुमा दाग है।
लेकिन तकलीफ की बात ये है कि इस दाग से जिला प्रशासन, मनोरंजनकर विभाग और स्थानीय निकाय बेखबर से बने हुए है । सुलतानपुर जिले के माननीय जिलाधिकारी महोदय, मनोरंजनकर विभाग के अधिकारियो एवं नगर पालिका अध्यक्ष से सुलतानपुर का एक एक निवासी अब इस दिशा मे ठोस सकारात्मक कदम उठाये जाने की अपेक्षा रखता है ।
जनपद वासियो को शासन का भरोसा स्वयं इस तरफ सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे समाज मे बढ रही अश्लीलता पर लगाम लगाई जा सके ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2012
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in