जिला प्रशासन और मनोरंजनकर विभाग कुंभकर्णाी नीेद सो रहा है

Posted on 08 December 2012 by admin

चैकिये मत हमारे शहर की दीवारो पर जगह जगह लगे अश्लील फिल्मो के पोस्टर चीख चीखकर बयान कर रहे है कि जिला प्रशासन और मनोरंजनकर विभाग कुंभकर्णाी नीेद सो रहा है।
एक समय था जब कही कही ऐसे पोस्टर दिखते थे लेकिन आज पूरे शहर की दीवारे अश्लील फिल्मो के पोस्टरो से सजी हुई है चाहे दहरयापुर तिराहा हो चाहे सब्जी मंडी हो, बस स्टैड हो या फिर दीवानी चैराहा हा जगह अश्लील फिल्मो के पोस्टरो ऐसे चिपके रहते है। मानो इन्ही पोस्टरो से शहर का सुंदरी करण किया गया हो ।
शहर के हृदयस्थल घंटाघर को देखकर और भी तकलीफ होती है । नगर पालिका अध्यक्ष ने इतना धन व्यय किया इसके परिमार्जन पर लेकिन वर्तमान मे पोस्टरो की वजह से इसकी यह हालत हो गई है उसकी तरफ निगाह दौडाने की जरुरत स्वयं पालिका अधिकारियो को भी नही महसूस होती दिख रही है ।
बस स्टैण्ड की अगर बात करे तो मुख्य दीवारो पर और जहॉ लखनउहृ जाने वाली बसें खडी होती है वहॉ की दीवारो पर अश्लील फिल्मो के ऐसे पोस्टर लगे रहते है कि देखने के बाद शर्म सी महसूस होती है इतना तो खैर सभी को पता होगा कि बस स्टेशन और इसके आस पास की जगह ऐसी जगी होती है जहॉ से रोज हजारो यात्री गुजरते है जो दूसरे जिलो के प्रांतो के होते है ।
जरा सोचिए इन अश्लील पोस्टरो की भरमार से दूसरे जिले के लोगो की नजरो मे हमारे शहर की क्या इज्जत बची होगी । उन लोगो के मन मे हमारे शहर की क्या तस्वीर बन रही होगी । आप खुद इसका अंदाजा लगा सकते है ।
अगर दूसरो की बात को छोड भी दे सिर्फ हम अपनी बात करे तब भी सोचिए कि हमे रोज ऐसे अश्लील दृश्यो का सामना इन पोस्टरो के जरिए करना पडता है कि एक इज्जतदार इंसान इसे गवारा नही कर सकता । अपने परिवार मे साथ जाता हुआ व्यक्ति ऐसे पोस्टरो को देखकर मन ही मन ऐसे शर्मिदा हो जाता है।
जैसे खुद उसने कोई गलती कर डाली हो । हमारे घर के बच्चो की, महिलाओ की सबकी नजर इन अश्लील पोस्टरो पर पडती है कितनी शर्म महसूस होती होगी उन्हे वही बता सकती है । बच्चो की मानसिकता पर कितना बुरा प्रभाव पड रहा है हम अंदाजा लगा सकेत है ।
वही दीवानी चैराहे पर हद ही हो गई इस चैराहे के निकट लड़कियों के एक नही दो दृदो विद्यालय पडते है जहॉ लडकियो को रोज इन अश्लील पोस्टरो का सामना न चाहते हुए करना पडता है कितने शर्म की बात है कि हमारी जो बहन बेटियां शादी विवाह की बात तक से संकोच करती है हमारे सामने वही ऐसे अश्लील फिल्मो के पोस्टर रोज देखने को मजबूर है ।
और हम कुछ नही कर सकते या करना नही चाहते सारे शहर का माहौल दूषित हो रहा है इनकी वजह से । क्या टी.बी. चैनल कम थे अभी अश्लीलता फैलाने मे जो हमारे शहर के सिनेमाघर मालिको ने इसका बीडा उठा लिया है ।
इन पोस्टरो के कारण पूरे शहर की सूरत बदल गई है । अगर चहेरे पर कोई दाग पड जाय बार बार आदमी की नजर उस पर जाती है और आदमी हर संभव   इलाज उसका करता है । उसी तरह ये अश्लील पोस्टरो सुलतानपुर शहर पर बदनुमा दाग है।
लेकिन तकलीफ की बात ये है कि इस दाग से जिला प्रशासन, मनोरंजनकर विभाग और स्थानीय निकाय बेखबर से बने हुए है । सुलतानपुर जिले के माननीय जिलाधिकारी महोदय, मनोरंजनकर विभाग के अधिकारियो एवं नगर पालिका अध्यक्ष से सुलतानपुर का एक एक निवासी अब इस दिशा मे ठोस सकारात्मक कदम उठाये जाने की अपेक्षा रखता है ।
जनपद वासियो को शासन का भरोसा स्वयं इस तरफ सकारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे समाज मे बढ रही अश्लीलता पर लगाम लगाई जा सके ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2025
M T W T F S S
« Sep    
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  
-->









 Type in