Posted on 04 December 2012 by admin
प्रदेश के सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने विनोद कुमार अधिशासी अभियंता मध्य गंगा नहर निर्माण मण्डल-8 बुलन्दशहर को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।
श्री विनोद कुमार के द्वारा समानान्तर उपरी गंगा नहर, बुलन्दशहर के निर्माण हेतु विभाग एवं ठेकेदार के बीच विवादों के निस्तारण हेतु गठित विधायकों के पैनल द्वारा 17,99,38,461 रुपये के घोषित एवार्ड दिनांक 03 नवम्बर, 2003 के विरुद्ध विभाग की ओर से दायर प्रकीर्णवाद संख्या-85/2006 में पारित निर्णय दिनांक 04 दिसम्बर, 2008 के विरुद्ध उच्च न्यायालय इलाहाबाद में खण्ड के अधीनस्थ कर्मियों द्वारा कूट रचना कर रिट याचिका संख्या-8325/2009 दाखिल करने सम्बन्धित प्रस्तुत किये गये फर्जी अभिलेखों तथा उक्त रिट याचिका में शीघ्र सुनवाई हेतु प्रार्थना पत्र दाखिल करने सम्बन्धी प्रस्तुत किये गये फर्जी अभिलेखों आदि का संज्ञान न लेने, उक्त अभिलेखों को समय से प्रस्तुत न किये जाने का संज्ञान न लेने, दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध समय से कार्यवाही न करने, अपने अधीनस्थ कर्मयारियों पर शिथिल नियंत्रण होने तथा कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन न करते हुए प्रथम दृष्ट्या उत्तरदायी पाये जाने के चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। निलम्बन अवधि में उन्हें प्रभाव अभियंता अभियंता सिंचाई विभाग उ0प्र0 के कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 December 2012 by admin
आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 के निर्देशानुसार लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं जनपयोगी बनाने के लिए, ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के बी0पी0एल0, अन्त्योद्य एवं ए0पी0एल0 श्रेणी के कार्ड धारको को उचित दर विक्रेतावार गेहंू, चावल, चीनी, एवं मिट्टी के तेल के उठान की सूचना एस0एम0एस0 द्वारा निःशुल्क उपलब्ध करायी जानी है, जिसके लिए प्रत्येक कार्ड धारक के मोबाइल नम्बर, आधार कार्ड नम्बर( यदि कोई हो) एवं चुनाव पहचान पत्र संख्या (EPIC) नम्बर की आवश्यता होगी।
जिलापूर्ति अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव जनपद आगरा केसभी राशन कार्ड धारकों (ए0पी0एल0,बी0पी0एल0,अन्त्योदय) को यह सूचित किया जाता है कि माह दिसम्बर 2012 मेे जब भी अपना राशन लेने जाये तो वह अपना मोबाइल नं0 आधार कार्ड नं0(यदि कोई हो) एवं चुनाव पहचान पत्र संख्या( EPIC) नम्बर अपने से सम्बन्धित उचित दर विक्रेता को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 December 2012 by admin
उ0प्र0 राज्य हज समिति लखनऊ के द्वारा वर्ष 2013 के इच्छुक आवेदन कर्ताओं को निर्देश जारी किये है कि इच्छुक आवेदन कर्ता अपना अपना इण्टरनेशनल पासपोर्ट बनवाना सुनिश्चित करें । जिन लोगों के पास इण्टरनेशनल पासपोर्ट बना हुआ है। वह यह सुनिश्चित करे कि उसकी वैद्यता 31-3-2014 तक र्वध हो यदि इससे पूर्व समाप्त हो रहे है तो ऐसे इच्छुक हज यात्री अपने अन्र्तराष्ट्रीय पासपोर्ट का नवीनीकरण हज की घोषणा से पूर्व अवश्य करा ले।
यदि इन्छुक हज आवेदक का खाता किसी ऐसे बैंक मे है जहां आई0एफ0एस0 कोड नही है तो ऐसे व्यक्ति अपना खाता ऐसे बैंक मे खुलवाले जहा आई0एफ0एस0 कोड उपलब्ध हो।
इन्छुक हज आवेदको को निरस्त चैक की प्रति, आई0एफ0एस0 कोड सहित हज आवेदन फार्म के साथ लगाना आवश्यक होगा जिससे कि धनराशि वापस करने कार्य में सुविधा रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 December 2012 by admin
पेपर लैस बैठको के लिए नवीन तकनीकों को व्यवहार में लाये
मण्डलायुक्त मनजीत सिंह ने निर्देश दिये है कि समीक्षा बैठकों में प्रगति आख्याए एवं कार्ययोजनाये बुक लेट के प्रारूप में तैयार करने के स्थान पर भविष्य में पावर पाइन्ट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बैठको के लिए हर बार बुकलेट तैयार करने मे समय भी लगता है और कागज भी लगता है और हर बार नयी बुकलेट तैयार करनी होती है। अतः भविष्य में सभी विभाग स्लाइड प्रस्तुतिकरण हेतु अपने विभाग की संचालित योजनाओं का विवरण और प्रस्तावित कार्यो का विवरण अंकित करते हुए पावर पाइन्ट प्रस्तुतिकरण तैयार करा ले । उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण हेतु कार्यवाही का भी उल्लेख करे। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों के उपयोग को व्यवहार में लाये। उन्होंने कहा कि फील्ड स्थित के आधार वस्तु स्थित से अवगत कराने के साथ महत्वपूर्ण सुझावों का भी समावेश करे।
मण्डलायुक्त कमिश्नरी सभागार में विभिन्न विभागों की कार्य योजना और प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आगरा नगर क्षेत्र में सफाई कार्य ड्रेनेज ,सीवर , विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबन्धन, विकास कार्य, वर्षा जल संचयन, सड़क सुधार, वृक्षारोपण आदि कार्यो की समीक्षा की । उन्होंने गत 5 वर्षो में नगर में वाहनों की संख्या की स्थित जानने हेतु चार पहिया वाहनों तथा टैंम्पों की पंजीकरण की वर्ष वार स्थित पर संक्षिप्त टिप्पणी तैयार करने के निर्देश दियेै।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं और जन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0सी0बाजपेयी, अपर आयुक्त सतीश कुमार, अपर जिलाधिकारी(प्रो0)राधा कृष्ण, मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 राकेश भाटिया, सचिव आ0वि0प्रा0 रवीन्द्र कुमार सहित परिवहन, ऊर्जा, वन , जल संस्थान , जल निगम, आदि विभागों अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 04 December 2012 by admin
‘‘लखनऊ महोत्सव कृषि महाकुंभ-2012’’ में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृभको स्टाल का उद्घाटन कृषि मंत्री, उ0प्र0 सरकार श्री आनन्द ंिसंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर लखनऊ के आयुक्त, जिलाधिकारी, मुख्यविकास अधिकारी, कृषि निदेशक, उ0प्र0 एवं अन्य शीर्ष अधिकारियों ने कृभको स्टाल का निरीक्षण किया। कृभको की ओर से कृषि मंत्री का स्वागत कृभको, उ0प्र0 के उपमहाप्रबन्धक डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह एवं प्रबन्धक विपणन, कृषि सेवाएं उ0प्र0 डाॅ0 अशोक परिहार ने पुष्पगुच्छ भेंट करके किया। डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह ने कृषि मंत्री को उ0प्र0 में कृभको के विभिन्न क्रियाकलापों और कृषक हितार्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि कृभको देश और प्रदेश दोनों में ही उर्वरक वितरण के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है और रसायनिक उर्वरकों के साथ-साथ अब कृभको जैव उर्वरक, तरल जैव उर्वरक, कृभको कम्पोस्ट और विभिन्न फसलों के संकर तथा संशोधित बीज किसानों को लगातार उपलब्ध करा रही है। डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह ने आगे बताया कि किसानों के हित में कृभकों और पी0सी0एफ0 के बीच आगामी पांच वर्षो तक किसानों को लगभग सभी फसलों के बीज उपलब्ध कराने के लिए अनुबन्ध हुआ है, जिससे प्रदेश के किसान लाभांवित होंगे। डाॅ0 अशोक परिहार ने कृषि मंत्री को कृभको की किसानांे के हित में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के साथ-साथ कृभको के यूरिया संयत्रों-हजीरा (सूरत), के0एस0एफ0एल0 शाहजहाँपुर व ओमान संयत्र के बारे में बताते हुए उत्तर प्रदेश में स्थित कृभको की सात बीज इकाइयों एवं 36 कृषक भारती सेवा केन्द्रों और वाराणसी में स्थित जैव उर्वरक संयत्र के बारे में विस्तार में जानकारी दी। कृषि मंत्री ने कृभको के किसानों के हित में किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उन्होंने कहा कि यदि सभी संस्थाएं इसी भावना के साथ काम करें तो निश्चय ही देश का विकास होगा। इस प्रदर्शनी में प्रतिदिन भारी संख्या में आस-पास के जनपदों से कृषक आ रहे हैं और कृभको स्टाल से सभी आगुन्तकों और किसानों को नवीनतम आधुनिक कृषि वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी के साथ सभी फसलों के कृषि साहित्य निःशुल्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com