पेपर लैस बैठको के लिए नवीन तकनीकों को व्यवहार में लाये
मण्डलायुक्त मनजीत सिंह ने निर्देश दिये है कि समीक्षा बैठकों में प्रगति आख्याए एवं कार्ययोजनाये बुक लेट के प्रारूप में तैयार करने के स्थान पर भविष्य में पावर पाइन्ट प्रिजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि बैठको के लिए हर बार बुकलेट तैयार करने मे समय भी लगता है और कागज भी लगता है और हर बार नयी बुकलेट तैयार करनी होती है। अतः भविष्य में सभी विभाग स्लाइड प्रस्तुतिकरण हेतु अपने विभाग की संचालित योजनाओं का विवरण और प्रस्तावित कार्यो का विवरण अंकित करते हुए पावर पाइन्ट प्रस्तुतिकरण तैयार करा ले । उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण हेतु कार्यवाही का भी उल्लेख करे। उन्होंने कहा कि नई तकनीकों के उपयोग को व्यवहार में लाये। उन्होंने कहा कि फील्ड स्थित के आधार वस्तु स्थित से अवगत कराने के साथ महत्वपूर्ण सुझावों का भी समावेश करे।
मण्डलायुक्त कमिश्नरी सभागार में विभिन्न विभागों की कार्य योजना और प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने आगरा नगर क्षेत्र में सफाई कार्य ड्रेनेज ,सीवर , विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबन्धन, विकास कार्य, वर्षा जल संचयन, सड़क सुधार, वृक्षारोपण आदि कार्यो की समीक्षा की । उन्होंने गत 5 वर्षो में नगर में वाहनों की संख्या की स्थित जानने हेतु चार पहिया वाहनों तथा टैंम्पों की पंजीकरण की वर्ष वार स्थित पर संक्षिप्त टिप्पणी तैयार करने के निर्देश दियेै।
उन्होंने कहा कि जन समस्याओं और जन शिकायतों का तत्परता से निस्तारण प्राथमिकता पर कराना सुनिश्चित करे। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0सी0बाजपेयी, अपर आयुक्त सतीश कुमार, अपर जिलाधिकारी(प्रो0)राधा कृष्ण, मुख्य अभियन्ता लो0नि0वि0 राकेश भाटिया, सचिव आ0वि0प्रा0 रवीन्द्र कुमार सहित परिवहन, ऊर्जा, वन , जल संस्थान , जल निगम, आदि विभागों अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com