Archive | November 25th, 2012

यूरेका इण्टरनेशनल-2012

Posted on 25 November 2012 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ में प्रतिभाग हेतु देश-विदेश के प्रख्यात विद्यालयों की छात्र टीमों के आने का सिलसिला लगातार जारी है। यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव कल दिनाँक 25 नवम्बर से
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क
अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. छात्रों व शिक्षकों ने आज ईरान, नेपाल, श्रीलंका व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों का लखनऊ पधारने पर भव्य स्वागत किया गया। लखनऊ पहुँचने पर यह प्रतिभागी छात्र काफी प्रसन्नचित्त व उत्साहित दिख रहे थे एवं भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से यह काफी प्रभावित दिखे। आज लखनऊ पधारने वाली इन छात्र टीमों में शाहिद माहडवी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल, ईरान, चिल्ड्रेन्स आर्ट सर्किल, श्रीलंका, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल एवं सुवर्णभूमि विद्यालय, नेपाल की छात्र टीमें प्रमुख हैं। श्री शर्मा ने बताया कि आज देर शाम व कल प्रातः तक देश-विदेश की कई अन्य छात्र टीमों के लखनऊ पहुँचने की संभावना है।
श्री शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति के अनुसार हुए अपने स्वागत से गद्गद् इन छात्रों ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हम यहाँ प्रतिस्पर्धा के लिए तो आये ही हैं साथ ही विश्व स्तर पर एक-दूसरे की संस्कृति, सभ्यता व विचारों का आदान-प्रदान भी सम्भव हो सकेगा। यहाँ से लौटने पर हम इस देश की संस्कृति, सभ्यता व विश्व बन्धुत्व की भावना का सन्देश पूरे विश्व में फैलाना चाहेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि आज देश के विभिन्न प्रान्तों की अनेक छात्र टीमों का भी आगमन हुआ जिनका लखनऊ पधारने पर भारतीय परम्परा के अनुसार भव्य स्वागत हुआ।
श्री शर्मा ने बताया कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय साँस्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ का आयोजन 25 से 28 नवम्बर 2012 तक
सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें श्रीलंका, ईरान, नेपाल व भारत के विभिन्न प्रान्तों से लगभग 500 छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। श्री शर्मा ने बताया कि कल 25 नवम्बर को सायं 5.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा। इस अवसर पर श्री पी.वी. जगन मोहन, आई.ए.एस., हाउसिंग कमिश्नर मुख्य अतिथि होंगे तथापि देश-विदेश से पधारे बाल वैज्ञानिकों के सम्मान में विद्यालय के छात्र रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2012’ के अन्तर्गत देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र फ्रेम्ड, रेटोरिक बार्ड, पाॅप आर्ट, रेन्डेजुअस विज-ए-विज, फुटलूज, टच माई शैडो, मैरी क्वैरीज, ए जीरो कार्बन सिटी कैम्पेन, रेडियो प्लेराइटिंग आदि रोचक प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन करेंगे। यह सभी प्रतियोगिताएं प्राइमरी व जूनियर वर्गो में आयोजित की जायेंगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गन्ना अनुसंधान संस्थान में आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृभको की सेवायें प्रशंसनीय

Posted on 25 November 2012 by admin

krabhkoभारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान प्रांगण में दिनांकः 23-24 नवम्बर, 12 को दो दिवसीय ‘‘किसान विज्ञान संगम-2012’’ के अवसर पर आयोजित कृषि प्रदर्शनी में कृभको स्टाल का उद्घाटन माननीय कुलपति कृषि विश्वविद्यालय, नैनी (एस0एच0आई0ए0टी0एस0), डाॅ0 आर0बी0 लाल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर निदेशक गन्ना अनुसंधान संस्थान डाॅ0 एस0 सोलोमन के साथ डाॅ0 जे0के0 जेना, निदेशक मत्स्य (एन0बी0आर0आई0) और निदेशक मैन्गो रिसर्च इन्स्टीट्यूट डाॅ0 रविशंकर ने कृभको स्टाल का निरीक्षण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कृभको, उ0प्र0 के उपमहाप्रबन्धक डाॅ0 सुरेन्द्र सिंह एवं प्रबन्धक विपणन डाॅ0 अशोक परिहार ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। कृभको के अधिकारियों ने मुख्य अतिथि को कृभको के उ0प्र0 में होने वाले विभन्न क्रियाकलापों और कृषक हितार्थ सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि उर्वरक वितरण के साथ-साथ कृभको के अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिक किस प्रकार गाँव-गाँव किसानों के बीच जाकर उनके खेतों पर फसल प्रदर्शन, प्रक्षेत्र दिवस, सामूहिक परिचर्चा, प्रशिक्षण, फसल विचार गोष्ठी, किसान सभायें, निःशुल्क मृदापरीक्षण, पेयजल/सिंचाई व्यवस्था, सहकारिता सम्मेलन, डीलर्स गोष्ठी, कम्पोस्ट एवं जैव उर्वरक प्रोत्साहनात्मक कार्यक्रम, किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनियां और कृषक भारतीय सेवा केन्द्रों इत्यादि के माध्यम से नवीनतम आधुनिक कृषि वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी किसानों को सीधे उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे उनकी पैदावार बढ़ने के साथ-साथ उनका जीवन स्तर भी ऊँचा हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कृभको देश और प्रदेश दोनों में ही उर्वरक वितरण के क्षेत्र में दूसरे स्थान पर है। उन्होंने आगे बताया कि रसायनिक उर्वरकों और लगभग सभी प्रमुख फसलों के बीजों के साथ-साथ अब कृभको जैव उर्वरक, तरल जैव उर्वरक, कृभको कम्पोस्ट और विभिन्न फसलों के संकर तथा संशोधित बीज किसानों को लगातार उपलब्ध करा रही है।
मुख्य अतिथिगण एवं समस्त कृषि वैज्ञानिक एवं आगुन्तकों ने कृभको की कृषि सेवाओं की प्रशंसा की। इस प्रदर्शनी में भारी संख्या में आये सभी किसानों को कृभको स्टाल से सभी फसलों के कृषि साहित्य निःशुल्क उपलब्ध कराये गये और तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी, जिसकी सभी ने सराहना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

किसानो की समस्या पर भाकियू एवं काग्रेस द्वारा कलेक्ट्रेट मे हुन्कार

Posted on 25 November 2012 by admin

भारतीय किसान यूनियन बैनर के तले एवं काग्रेस पार्टी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना प्रदर्शन करके जोरदार प्रदर्शन किया गया। दोनो पार्टियो ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन को सिटी मजिस्ट्रेट एवं नायव तहसील सदर को ज्ञापन दिया एवं बताया जिले का किसान धान औने पौने दामो मे बेच रहा है, किसान को गन्ने की लागत का सही मूल्य नही मिल रहा। भाकियू के जिलाध्यक्ष राजकरन सिंह ने कहा कि निजी क्रय दुकानो को तुरन्त बन्द कराया जाये, किसान अपना धान 800 से 900 रू0 बेचने को मजबूर हो गया है। किसान को 20 घण्टे बिजली दी जाये, काग्रेस जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश से लखनऊ के नेताओ ने गन्ना मूल्य बढ़ाये जाने, कीटनाशक दवाओं खाद बीज उपलब्ध करावाना एवं सम्पूर्ण कर्ज माफी करने की शासन से मांग की इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय सिंह के साथ तमाम काग्रेस जन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बिजली चोरी रोकने के लिये स्टील आम्र्ड वायर का प्रयोग

Posted on 25 November 2012 by admin

जनपद में बिजली चोरी को रोकने के लिये एरियर बेन्च कन्डेक्टर के साथ स्टील आम्र्ड भी लगाया जायेगा। विभाग के वायरो से छेड़खानी करने वालो के लिये यह थेप्ट प्लान शामिल किया गया है। शायद जनपद मे बिजली चोरी को जो काफी हानि हो रही है, बचाया जा सकें। इसी लिये बिजली ट्रान्सफारमरो मे जो शहर मे लगभग 310 है, उनमे सिमकार्ड लगाकर बिजली की खपत कर निगरानी भी रखी जा रही है। जो कम्प्यूटर की एक क्लिक पर ट्रेस करके बिजली चोरी पर नजर रखी जा सकें। इसके लिये सघन चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। विभाग द्वारा गली मोहल्ले मे 180 किमी0 एरियर बेन्च कन्डेक्टर डाले जायेगे ताकि कटिया मे लगाम लग सकें। और उपभोक्ता छेड़खानी न कर पायें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई के डीएम ने महोबा के डीएम को पत्र भेजकर पत्रावली भेजने की मांग की

Posted on 25 November 2012 by admin

हरदोई के डीएम ने एक पत्र भेजकर महोबा के डीएम से कहा कि वहाॅ पर गये बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दकी जो कुछ दिन पूर्व हरदोई से स्थानान्तिरित होकर महोबा गये है, उनको तलब करके वो पत्रावली भेजने का अनुरोध किया गया जो वो अपने साथ ले गये है। जिसमें सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के उपर लगाये गये आरोप एवं उसकी जाॅच रिपोर्ट न्यायालय मे प्रस्तुत की जा सकें। जिसमे सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रतिनियुक्ति पर तैनात लेखाधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के आरोपो पर पूर्व बीएसए ने पत्रावली तैयार करवाई एवं साक्ष्य रिर्पोट डीसी एवं वार्डेन के बयान दर्ज है। डीएम की संस्तुति पर परियोजना निदेशक ने वित्त एवं लेखाधिकारी को मूल विभाग में भेजने की संस्तुति की थी। परियोजना निदेशक ने उन्हे मूल विभाग मे भेज दिया परन्तु लेखाधिकारी ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया,  अब परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी से जाॅच आख्या मांगी गई तब पता चला कि उसे पूर्व बीएसए उसे अपने साथ ले गये है, इसलिये जाॅच आख्या महोबा के डीएम को पत्र भेजकर मंगवाई गई ताकि उसे उच्च न्यायालय मे पेश की जा सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हरदोई के 280 विघालयों में नही पकाया जा रहा भोजन

Posted on 25 November 2012 by admin

सरकार की मिडडेमील योजना के तहत जिले के 280 विघालयो मे विघार्थियो को भोजन ने मिलने से भूखे पेट घर वापसी हो रही है। जिले के 3625 विघालय के विघार्थियों को पका पकाया भोनज मिल रहा जिसमे 2544 प्राथमिक, 999 जूनियर हाईस्कूल, 44 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, 24 बालश्रम विघालय, 14 समाज कल्याण विभाग के कुल प्राथमिक विघालय के 4,24,427 जूनियर हाई स्कूल मे 1,45,938 विघार्थियों को भोजन मिलने का निर्देश है। आकड़ो की बात मानी जाये तो सभी को भोजन मिल रहा है, परन्तु विभागीय जाॅच के निरीक्षण मे जब 755 विघालयों का निरीक्षण किया गया तो 111 विघालयो मे भोजन बनते नही देखा गया, प्राधिकरण की जाॅच मे ये संख्या 280 है। जिला समन्वयक मन्जू यादव का कहना है विघालय मे भोजन बन रहा जनपद के कई शिक्षिक जो गैर जनपद चले गये उनके स्थान पर आयें शिक्षिको के मोबाइल नम्बर नही मिल पाये वो खण्ड शिक्षा अधिकारी से मागे गये है ताकि सही सूचना दी जा सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2012
M T W T F S S
« Oct   Dec »
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
2627282930  
-->









 Type in