सरकार की मिडडेमील योजना के तहत जिले के 280 विघालयो मे विघार्थियो को भोजन ने मिलने से भूखे पेट घर वापसी हो रही है। जिले के 3625 विघालय के विघार्थियों को पका पकाया भोनज मिल रहा जिसमे 2544 प्राथमिक, 999 जूनियर हाईस्कूल, 44 अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, 24 बालश्रम विघालय, 14 समाज कल्याण विभाग के कुल प्राथमिक विघालय के 4,24,427 जूनियर हाई स्कूल मे 1,45,938 विघार्थियों को भोजन मिलने का निर्देश है। आकड़ो की बात मानी जाये तो सभी को भोजन मिल रहा है, परन्तु विभागीय जाॅच के निरीक्षण मे जब 755 विघालयों का निरीक्षण किया गया तो 111 विघालयो मे भोजन बनते नही देखा गया, प्राधिकरण की जाॅच मे ये संख्या 280 है। जिला समन्वयक मन्जू यादव का कहना है विघालय मे भोजन बन रहा जनपद के कई शिक्षिक जो गैर जनपद चले गये उनके स्थान पर आयें शिक्षिको के मोबाइल नम्बर नही मिल पाये वो खण्ड शिक्षा अधिकारी से मागे गये है ताकि सही सूचना दी जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com