हरदोई के डीएम ने एक पत्र भेजकर महोबा के डीएम से कहा कि वहाॅ पर गये बीएसए मसीहुज्जमा सिद्दकी जो कुछ दिन पूर्व हरदोई से स्थानान्तिरित होकर महोबा गये है, उनको तलब करके वो पत्रावली भेजने का अनुरोध किया गया जो वो अपने साथ ले गये है। जिसमें सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी के उपर लगाये गये आरोप एवं उसकी जाॅच रिपोर्ट न्यायालय मे प्रस्तुत की जा सकें। जिसमे सर्वशिक्षा अभियान के तहत प्रतिनियुक्ति पर तैनात लेखाधिकारी पर वित्तीय अनियमितता के आरोपो पर पूर्व बीएसए ने पत्रावली तैयार करवाई एवं साक्ष्य रिर्पोट डीसी एवं वार्डेन के बयान दर्ज है। डीएम की संस्तुति पर परियोजना निदेशक ने वित्त एवं लेखाधिकारी को मूल विभाग में भेजने की संस्तुति की थी। परियोजना निदेशक ने उन्हे मूल विभाग मे भेज दिया परन्तु लेखाधिकारी ने उच्च न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया, अब परियोजना निदेशक एवं जिलाधिकारी से जाॅच आख्या मांगी गई तब पता चला कि उसे पूर्व बीएसए उसे अपने साथ ले गये है, इसलिये जाॅच आख्या महोबा के डीएम को पत्र भेजकर मंगवाई गई ताकि उसे उच्च न्यायालय मे पेश की जा सकें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com