Archive | September 21st, 2012

विकलांगजनों की शिक्षा में गुणवत्ता लायें रोजगार एवं आरक्षण में महिलाओं का विशेष ध्यान रखें -मुख्य आयुक्त, विकलांगजन

Posted on 21 September 2012 by admin

उत्तर प्रदेश में विकलांग और निःशक्तजनों की शिक्षा में गुणवत्ता लायें, रोजगार उपलब्ध कराने, नियुक्तियों एवं आरक्षण में उनका पूरा ध्यान रखा जाये। इसके साथ ही विकलांगों हेतु संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जाये। विकलांगों हेतु संचालित सभी योजनाओं के उत्तम क्रियान्वयन के लिये माॅनीटरिंग सेल गठित किया जाये। जिलों में समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण एवं भ्रमण कर विकलांगजन से संबंधित योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये। विभिन्न विभागों में निःशक्तजनों के आरक्षण के लिये पद चिन्हित किये जायें और यथाशीघ्र भरे जायें।
यह बात भारत सरकार के मुख्य आयुक्त विकलांगजन श्री प्रसन्ना कुमार पिन्चा ने आज यहाॅ बापू भवन स्थित सभागार में कही। उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकलांगजन का अलग विभाग होने, बेरोजगारी भत्ता देने आदि पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने विभाग द्वारा पूरे वर्ष के कार्यों का समयबद्ध, प्रदेश, जिला एवं ब्लाॅक स्तर पर फार्मेट तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रशिक्षकों को अनुभवी ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण देने पर जोर दिया।
श्री पिन्चा ने निःशक्तजनों के आरक्षित पदों को लम्बे समय से नहीं भरने पर असंतोष व्यक्ति किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 में निःशक्तजनों हेतु आरक्षण का प्राविधान किया गया था लेकिन 1999 में समूह-ग में पद चिन्हित हुये। इसके बाद 2011 में अन्य सभी समूहों में पद चिन्हित हुये। उन्होंने कहा कि 11 वर्षों तक पद चिन्हित नहीं होने के लिये कौन जिम्मेदार है? उन्होंने कहा कि सभी विभागों का दायित्व है कि निःशक्तजनों के हितार्थ रैम्प का निर्माण कर, आरक्षित कोटा सभी समूहों में पूरा करें।
बैठक में सभी संबंधित प्रमुख विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जिन जिलों में विधवा पेंशन अभी तक वितरित नहीं हुयी है, वहाॅ अविलम्ब पेंशन का वितरण सुनिश्चित करायें

Posted on 21 September 2012 by admin

महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी ने विभागीय प्रमुख सचिव को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के जिन जिलों में विधवा पेंशन अभी तक वितरित नहीं हुयी है, वहाॅ अविलम्ब पेंशन का वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश की कोई भी विधवा लाभार्थी सरकारी लाभ से वंचित न रहे।
श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी आज यहाॅ गोमती नगर स्थित समाज कल्याण निर्माण निगम के सभाकक्ष में प्रदेश में विधवा पेंशन वितरण की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने प्रमुख सचिव से कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के लाभार्थियों की सूची उन्हें आवश्यक रूप से उपलब्ध करवायी जायें। उन्होंने कहा कि इस सूची के अनुसार किसी भी जिले के किसी भी गाॅव में अचानक निरीक्षण किया जायेगा और यदि विधवा लाभार्थियों ने किसी भी प्रकार की शिकायत की तो उस जिले के जिला प्रोवेशन अधिकारी को तत्काल निलम्बित करके उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई  की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ पहुॅचाने के लिये कटिबद्ध है। आगामी 15 अक्टूबर तक प्रदेश की जितनी भी चयनित विधवाएं हैं उनको प्रत्येक दशा में विधवा पेंशन का वितरण करा दिया जाये। श्रीमती कोरी ने कहा कि जितने नये लाभार्थी हैं उनकी सूची शासन को तत्काल उपलब्ध करा दें, जिससे कि उनकी विधवा पेंशन की धनराशि को जिले में भेजने की कार्रवाई की जायें। श्रीमती कोरी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि दहेज से पीडि़त किसी भी महिला लाभार्थी को अविलम्ब सरकारी सुविधा का लाभ पहॅुचे और उसकी रिपोर्ट एक महीने के अंदर निदेशालय पहुॅच जानी चाहिये।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री सदाकान्त ने जिला प्रोवेशन अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधवा पेंशन के लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को ई-गर्वनेंस और  लोकवाणी के माध्यम से भी लिया जाये और इसकी सूचना  kalyan@gmail.com पर भी भेजें। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनके सभी भुगतान तत्काल सुनिश्चित किये जायें। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि विभाग के जिन कर्मचारियों को सुनिश्चित स्तरोन्नयन (ए0सी0पी0) का लाभ नहीं मिला है उसकी सूची भेजकर उन्हें तत्काल इसका लाभ दिलाएं।
बैठक में विशेष सचिव श्री मिश्री लाल पासवान, निदेशक, संयुक्त निदेशक और सभी जिला प्रोवेशन अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

तीन दिन के अंदर राज्य हज समिति कार्यालय लखनऊ में जमा कर दें

Posted on 21 September 2012 by admin

प्रतीक्षा सूची संख्या-9026 से 9147 तक के चयनित जिन हज यात्रियों ने अभी तक अपना पासपोर्ट जमा नहीं किया है, वे एक फोटो और कुल धनराशि (केवल अज़ीजि़या कैटेगरी हेतु) हज कमेटी आॅफ इण्डिया के खाते में किसी भी स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा में जमा कर पे-इन-स्लिप राज्य हज समिति कार्यालय, लखनऊ में तीन दिन के अंदर जमा कर सकते हैं।
उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रतीक्षा सूची संख्या-9148 से 11360 तक के हज यात्री अपने चयन संबंधी सूचना पत्र, एस0एम0एस0/इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट www.hajcommittee.com एवं www.uphajcommittee.com से प्राप्त कर अपना पासपोर्ट (जिन्होंने जमा नहीं किया है), एक फोटो और अण्डरटेकिंग भरकर तीन दिन के अंदर राज्य हज समिति कार्यालय लखनऊ में जमा कर दें। चयनित होने पर उन्हें पूरी धनराशि तीन दिन के अंदर किसी भी स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा में जमा कर, पे-इन-स्लिप राज्य हज समिति कार्यालय, लखनऊ में या फैक्स के माध्यम से हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई को फैक्स संख्या-022-22620920 पर भेजनी होगी। निरस्तीकरण के सापेक्ष सीट उपलब्ध होने पर ही उनका चयन हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

September 2012
M T W T F S S
« Aug   Oct »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
-->









 Type in