प्रतीक्षा सूची संख्या-9026 से 9147 तक के चयनित जिन हज यात्रियों ने अभी तक अपना पासपोर्ट जमा नहीं किया है, वे एक फोटो और कुल धनराशि (केवल अज़ीजि़या कैटेगरी हेतु) हज कमेटी आॅफ इण्डिया के खाते में किसी भी स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा में जमा कर पे-इन-स्लिप राज्य हज समिति कार्यालय, लखनऊ में तीन दिन के अंदर जमा कर सकते हैं।
उ0प्र0 राज्य हज समिति के सचिव श्री अबरार अहमद ने यह जानकारी देते हुये बताया कि प्रतीक्षा सूची संख्या-9148 से 11360 तक के हज यात्री अपने चयन संबंधी सूचना पत्र, एस0एम0एस0/इंटरनेट के माध्यम से वेबसाइट www.hajcommittee.com एवं www.uphajcommittee.com से प्राप्त कर अपना पासपोर्ट (जिन्होंने जमा नहीं किया है), एक फोटो और अण्डरटेकिंग भरकर तीन दिन के अंदर राज्य हज समिति कार्यालय लखनऊ में जमा कर दें। चयनित होने पर उन्हें पूरी धनराशि तीन दिन के अंदर किसी भी स्टेट बैंक आॅफ इण्डिया की शाखा में जमा कर, पे-इन-स्लिप राज्य हज समिति कार्यालय, लखनऊ में या फैक्स के माध्यम से हज कमेटी आॅफ इण्डिया मुम्बई को फैक्स संख्या-022-22620920 पर भेजनी होगी। निरस्तीकरण के सापेक्ष सीट उपलब्ध होने पर ही उनका चयन हज कमेटी आॅफ इण्डिया द्वारा किया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com