महिला कल्याण एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी ने विभागीय प्रमुख सचिव को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के जिन जिलों में विधवा पेंशन अभी तक वितरित नहीं हुयी है, वहाॅ अविलम्ब पेंशन का वितरण सुनिश्चित करायें। उन्होंने यह भी कहा कि पेंशन वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का संकल्प है कि प्रदेश की कोई भी विधवा लाभार्थी सरकारी लाभ से वंचित न रहे।
श्रीमती अरूणा कुमारी कोरी आज यहाॅ गोमती नगर स्थित समाज कल्याण निर्माण निगम के सभाकक्ष में प्रदेश में विधवा पेंशन वितरण की समीक्षा कर रही थीं। उन्होंने प्रमुख सचिव से कहा कि प्रदेश के सभी जिलों के लाभार्थियों की सूची उन्हें आवश्यक रूप से उपलब्ध करवायी जायें। उन्होंने कहा कि इस सूची के अनुसार किसी भी जिले के किसी भी गाॅव में अचानक निरीक्षण किया जायेगा और यदि विधवा लाभार्थियों ने किसी भी प्रकार की शिकायत की तो उस जिले के जिला प्रोवेशन अधिकारी को तत्काल निलम्बित करके उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन वितरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी। वर्तमान सरकार प्रदेश के सभी लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ पहुॅचाने के लिये कटिबद्ध है। आगामी 15 अक्टूबर तक प्रदेश की जितनी भी चयनित विधवाएं हैं उनको प्रत्येक दशा में विधवा पेंशन का वितरण करा दिया जाये। श्रीमती कोरी ने कहा कि जितने नये लाभार्थी हैं उनकी सूची शासन को तत्काल उपलब्ध करा दें, जिससे कि उनकी विधवा पेंशन की धनराशि को जिले में भेजने की कार्रवाई की जायें। श्रीमती कोरी ने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि दहेज से पीडि़त किसी भी महिला लाभार्थी को अविलम्ब सरकारी सुविधा का लाभ पहॅुचे और उसकी रिपोर्ट एक महीने के अंदर निदेशालय पहुॅच जानी चाहिये।
बैठक में प्रमुख सचिव श्री सदाकान्त ने जिला प्रोवेशन अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधवा पेंशन के लाभार्थियों के आवेदन पत्रों को ई-गर्वनेंस और लोकवाणी के माध्यम से भी लिया जाये और इसकी सूचना kalyan@gmail.com पर भी भेजें। उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं उनके सभी भुगतान तत्काल सुनिश्चित किये जायें। प्रमुख सचिव ने यह भी निर्देश दिये कि विभाग के जिन कर्मचारियों को सुनिश्चित स्तरोन्नयन (ए0सी0पी0) का लाभ नहीं मिला है उसकी सूची भेजकर उन्हें तत्काल इसका लाभ दिलाएं।
बैठक में विशेष सचिव श्री मिश्री लाल पासवान, निदेशक, संयुक्त निदेशक और सभी जिला प्रोवेशन अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com