Archive | August 26th, 2012

नागरिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न

Posted on 26 August 2012 by admin

नागरिक सुरक्षा संगठन को और शसक्त बनाने का प्रयास किया जायेगा -दुर्गा प्रसाद यादव
प्रदेश के 15 सुभेद्य नगरों में नागरिक सुरक्षा संगठन की 17 इकाइयां स्थापित हैं जन सेवा की दृृष्टि से यह प्रदेश का महत्वपूर्ण विभाग है इसके के पदाधिकारी बिना किसी लालच/मानदेय या प्रोत्साहन राशि के, किसी भी दैवी आपदा में जन सेवा को तैयार रहते हैं, और जनता की निःस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं।
यह बात कल बापू भवन स्थित सभागर में नागरिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए स्टाम्प, पंजीयन, न्यायालय शुल्क एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री श्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कही। उन्होंने कहा कि 17 नागरिक सुरक्षा इकाइयों के कुशल संचालन का दायित्व जिलाधिकारी को सौपाॅं गया है। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा की गति विधियों को संचालित करने हेतु 99734 स्वयं सेवक कार्यरत है। प्रत्येक नागरिक सुरक्षा नगर में दो लाख की आबादी पर एक नागरिक सुरक्षा प्रखण्ड, 20 हजार की जनसंख्या पर एक वार्डन पोस्ट तथा प्रत्येक 4000 की आबादी पर एक सेक्टर स्थातिप हंै। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़े अवैतनिक पदाधिकारी कर्मठ एवं सभ्रांत नागरिक होते हैं जो आपत काल के समय निष्काम भाव से लोगों की सहायता करते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी औद्योगिक क्षेत्रों में उत्पादन को बनाये रखने, आपदा के समय जनता का मनोबल बनाये रखने तथा उससे बचाव एवं राहत के कार्य, सफाई अभियान, पल्सपोलियोे एवं प्रदूषण मुक्त अभियान, आगजनी में सहायता, रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लेने तथा गम्भीर घटनाओं, दुर्घटनाओं में सहायता आदि के कार्य करते हैं।
श्री यादव ने कहा कि विभाग को और सुदृढ़, मजबूत तथा अन्य नगरों में इसके विस्तार हेतु भारत सरकार से अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के विस्तार हेतु भारत सरकार से धनावंटन हेतु किसी अधिकारी को नामित कर दिया जाये। इस हेतु शीघ्र एक प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार को भेजा जाये। उन्होंने कहा कि संगठन में आपदा के समय उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को प्रोत्साहन धनराशि/पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किये जाने पर भी विचार किया जा रहा। उन्होंने कम संसाधन में पदाधिकारियों द्वारा निःस्वार्थ भाव से अच्छे कार्य करने की सराहना की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद लचीला रवैया अपनाने का आरोप

Posted on 26 August 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सपा सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ बेहद लचीला रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यशैली प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही करने की इच्छा शक्ति नही है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने कल लोकायुक्त द्वारा पूर्ववर्ती बसपा सरकार मे मुख्य मंत्री के बाद सबसे प्रभावी माने जाने वाले मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ सी0बी0आई या प्रर्वतन निदेशालय से जांच के लिए प्रदेश सरकार को की गई संस्तुति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही सरकार की इच्छा शक्ति पर र्निभर करती है। श्री तिवारी ने कहा कि सरकार बने 5 माह से अधिक हो गया परन्तु सरकार द्वारा एक भी कदम ऐसा नही उठाया गया जिससे भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक कार्यवाही को बल मिलता। नसीमुद्दीन सिद्दकी व अन्य मंत्रियों के खिलाफ पूर्ववर्ती सरकार के दौरान लोकायुक्त द्वारा भेजी गई रिर्पोट जिसे मायावती सरकार ने ठण्डे बस्ते मे डाल दिया था यदि वर्तमान सरकार चाहती तो उसी रिर्पोट पर कार्यवाही सुनिश्चित करती।
श्री तिवारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने केवल चुनाव प्रचार के दौरान भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़े जाने की कोरी घोषणा केवल प्रदेश की जनता को भ्रमित करने के लिए की थी यदि इसमे ईमानदारी होती तो सरकार बनने के बाद उच्चन्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता मे एक अधिकार सम्पन्न कमेटी बनाकर भ्रष्टाचार से जुड़े सभी मामलो की जांच कराकर समयबद्ध ढ़ग से कार्यवाही सुनिश्चित करती व जनता का पैसा सरकारी कोष से लूटने वालों की सजा सुनिश्चित करती। लेकिन  मायावती की ही तरह अखिलेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर लीपापोती करने की कार्यशैली अपना रखी है।
श्री तिवारी ने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दकी के खिलाफ लोकायुक्त के यहां ही 2 लाख करोड़ से अधिक का आबकारी घोटाला की लिखित शिकायत भी हुई थी। जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के घोटाले तो आए दिन जनता के सामने आ रहे है चाहे वह लैकफेड में हुए अरबों के घोटाले हो, पंचायती राज विभाग या बीज निगम का घोटाला हो, जनता के धन की सरकारी खजाने से हुई लूट की अभी तक पूरी सच्चाई ही सामने नही आ सकी है।
राजेन्द्र तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने वालो को जनता कभी माफ नही करेगी। प्रदेश की जनता के भाग्य व भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के साथ सरकार की नूराकुश्ती के खेल को भी जनता अच्छी तरह से समझती है व इसका परिणाम भी सपा सरकार के सामने 2014 के लोकसभा चुनावों मे आने वाला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

जे एन एन,यू आर एम रू शार्ट टर्म यातायात सुधार योजना

Posted on 26 August 2012 by admin

तैयार किये जाने हेतु रु. 9.56 लाख स्वीकृत

उत्तर  प्रदेश  शासन  ने  वित्तीय वर्ष 2012.13 में जे.एन.एन.यू.आर.एम. कार्यक्रम के यू.आई.जी. कार्यांश की नगरीय परिवहन परियोजना के तहत परामर्शी संस्था अर्बन मास ट्रांजिट कंपनी लिमिटेड द्वारा लखनऊ व कानपुर शहरों की अल्पकालिक यातायात सुधार योजना तैयार किये जाने के लिए 9.56 लाख रूपये की अवशेष धनराशि स्वीकृत कर दी है।
इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग के विशेष सचिव श्रीप्रकाश सिंह द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि यह धनराशि निदेशक, स्थानीय निकाय आहरित कर परामर्शी संस्था को उपलब्ध करायेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मिशन 2014 की सफलता के लिए अभी से अपने गृह जनपदों में जनता के बीच जाकर रहें

Posted on 26 August 2012 by admin

25-08-aसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे मिशन 2014 की सफलता के लिए अभी से अपने गृह जनपदों में जनता के बीच जाकर रहें और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दें। उन्होने कहा कार्यकर्ता लखनऊ दौड़ लगाने के बजाए जिले के अधिकारियों से सम्पर्क करें। उनके जो काम करने योग्य होगें, वे अवश्य होगें।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय में एकत्र हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव तथा समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव भाटिया भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सारे देश में समाजवादी पार्टी की राजनीैतिक क्षेत्र में बहुत इज्जत बढ़ी है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार पहली बार बनी है। इसके पीछे कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का विश्वास रहा है। अन्य बड़े प्रदेशों में मिली जुली सरकारें चल रही हैं जबकि उत्तर प्रदेश में हमारी अकेले बहुमत की सरकार बनी है।
श्री यादव ने सलाह दी कि जन समस्याओं को लेकर जिले के पदाधिकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलें। समाजवादी पार्टी की सरकार है तो उनकी बात अवश्य सुनी जाएगी। उन्होने कहा जो काम होने लायक होगें, वे अवश्य हो जाएगें। अधिकारियों से संक्षेप में वार्ता करें और यह आग्रह कर लें कि जो करने लायक हों वे काम करने में देर न हो।
25-08-cश्री यादव ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार समाजवादी पार्टी के चुनाव घेाषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करेगी। सरकार ने कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, छात्र संघ बहाली, आदि की दिशा में काम प्रारम्भ कर दिया है। किसानों को तमाम सुविधाएं दी जा रही है। जनता के सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाएं पूरी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सफल नेतृत्व के लिए बधाई देते हुए यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु और छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री रफत उल्ला खाॅ ने श्री मुलायम सिंह यादव को पारम्परिक ताज और अभिनन्दन पत्र भेंट किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅवों में बन रहे षौचालयों में घोटाले का आरोप

Posted on 26 August 2012 by admin

धनपतगंज । ग्रामीण क्षेत्रों में बने षौचलयों में धाॅधली करने एवं सरकारी धन को हड़पने का आरोप गा्रमीणों ने ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के उपर लगाया है। मामला विकास क्षेत्र धनपतगंज का है जहाॅ पर  अम्बेडकर गांवो व सामान्य ग्राम सभाओ में विगत पंचवर्षीय में बनायें गये शौचालयो में धांधली की गयी है परन्तु कागजी कोरम को दुरुस्त रखते हुए तत्कालीन खण्ड विकास अधिकारी व कर्मचारियो ने ग्राम प्रधानो से मिलकर अच्छी कमाई किया । विकास खण्ड धनपतगंज में गत पंचवर्षीय योजनाओं में शौचालय योजनाओं में ग्राम प्रधानो और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने मिलकर धांधली कर सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए भारी घोटाला किया है । विकास खण्ड के अम्बेडकर गावों में मुख्यतया ऐंजर, नन्दरई, भरसडा तथा सामान्य गांवो मे चन्दौर, सतहरी, बिनगी, पीरो सरैया, पीपरगांव, हन्ना हरौरा में फर्जी शौचालय बनवा कर रुपया लिया गया है जबकि वास्तव वे शौचालय बने ही नही है और जो शौचालय बने भी है उनमें ५० प्रतिशत आधे शौचालयो में शीट के नीचे गढढे ही नही है सिर्फ शौचालय का ढांचा ही बनवाया गया है ।
ऐसा नही है कि शौचालयो का सत्यापन नही करवाया गया है । मैनेजमेन्ट टीमो ने मैनेज प्रक्रिया अपना कर भौतिक सत्यापन भी करवाया है परन्तु कागजो पर ही । यदि जनपदीय प्रशासन सक्रिय होकर गत पंचवर्षीय काल में निर्मित शौचालयो की जांच करवाये तो विकास खण्ड में लगभग ५० प्रतिशत फर्जी शौचालय मिलेगें और खुल सकता है शौचालय घोटाला । क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं ने तथा जनता ने  क्षेत्र मे बने शौचालयों के जाच करवाये जाने की मांग की है ।
रआडिट के नाम पर हो रही  है उगाही

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

प्रत्येक आॅगनबाड़ी केन्द्र से हुई उगाही जुलाई माह में रू0 200 व अगस्त में रू 300

Posted on 26 August 2012 by admin

बाल विकास परियोजना  गरीब बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार के माध्यम से उत्तर प्रदेष के सभी जनपद कें सभी व्लाकों के प्रत्येक गाॅव में केन्द्र खोले हैं। जिसमें आये दिन लूट-खसोट का नया-नया तरीका अपनाया जा रहा है।  नगर क्षेत्र में केन्द्र चलाने वाली आॅगनबाड़ी की कार्यकत्री ने नाम न प्रकाषित करने की षर्त पर बताया कि वर्तमान समय में आडिट के नाम पर सी0डी0पी0ओं को विकास भवन स्थित कार्यालय से फरमान जारी किया गया है कि इलाहाबाद स्थित  ए0 जी0 आफिस से अडिट करने वाले  आ रहे हैं उन्हें खुष करने के लिए मुख्यालय से एक मोटी रकम देनी है और कागजों में हुए हेर-फेर को सही साबित करने के प्रतिफल में दी जा रही रकम को देने के लिए नगर ही नही जिले के 14 ब्लाकों के आॅगन बाड़ी केन्द्रों से 300 रू0 वसूला जा रहा है और यदि कोई आॅगन बाड़ी कार्यकत्र्री ने देने मंे असमर्थता जताती है तो उसको रजिस्टर सहित ब्लाक मुख्यालय पर पहुॅचने का फरमान सुना दिया जाता है। गौर तलब है कि यह सभी जानते हैं कि आॅगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चे न के बराबर आते हैं इसी के एवज में प्रतिमाह आॅगनबाड़ी कार्यत्र्रियों से पाॅच सौ से लेकर आठ सौ रू0 तक वसूलने की परम्परा बनी हुई है।  अब आडिट के बहाने  उगाही का प्रयास जारी है। माह जुलाई में विभागीय आडिट के नाम पर जिले भर से रू0 200 वसूला गया था। अब इस महीने इलाहाबाद स्थित ए0 जी आफिस के द्वारा आडिट के नाम पर रू 300 वसूला जा रहा है। जिससे आॅगन बाड़ी कार्यकर्तयों में काफी रोस व्यपत है। उक्त सम्बन्ध में जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप षुक्ला से जानकारी चाही गई तो बार-बार फोन लगाने पर उनका मोबाइल फोन नही उठा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

गाॅजे का अवैध कारोबारी केन्द्र बनता जा रहा जयसिहंपुर तहसील क्षेत्र

Posted on 26 August 2012 by admin

जयसिंहपुर।  आज कल युवाओं में तथा कम उम्र के बच्चों में नषे की लत लगने की होड़ सी लग गई हे।जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र व कोतवाली कस्बा बगिया चैराहा, बरौसा, विरसिंहपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो में गांजे का धन्धा बहुत ही तेजी से फल फूल रहा है । गांजे से जुडे कारोबारियों व खरीददारो में पुलिस का भय खत्म हो गया है यही वजह है कि कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में गांजे के लती चिन्हित स्थानो पर एकत्रित होते है व अपने धन्धे को चलाने के लिए गांजे के व्यापारी व गजेड़ी अक्सर कोडवर्ड से खरीद फरोख्त करते है ।
गांजा पीने वाले कभी- कभी इतने नशे में होते है कि लोग उनको उनके घर तक पहुंचाते है ऐसा नही है कि इस नशे के अवैध कारोबार से पुलिस अनजान है आखिर क्या कारण है कि सब कुछ जानते हुए भी इन गजेडियों को न तो कभी रोकने की कोशिश की न टोकने की तभी तो ये गांजा पीने वाले पुलिस की आंख में धूल झोककर मौके का फायदा उठाने में लगे हुए है ।
सूत्रो के अनुसार कस्बा में कुछ सार्वजनिक स्थानो के साथ ही सरकारी अस्पताल के पीछे व इनके अलावा कई जगहो पर गांजे के विक्रेताओं व खरीददारो का जमावडा लगता है इस नशे मे शामिल जहां कुछ लोगो को मौज मिल रही है वही इस नशे में शामिल अधिकांश लोग अपनी पूंजी गंवा कर बर्बाद हो रहे हे ।इस गांजे के धंधे के साथ ही कोतवाली क्षेत्र में अवैध गांजे की दुकानो पर हजारो का वारान्यारा हो रहा है वही पुलिसिया कार्यवाही भी महज औपचारिकता निभाते नजर आ रहे है ।
कस्बा समेत ग्रामीण स्तर के नुमाए, करसा, दौलतपुर, फजीलपुर समेत दर्जनो गांवो में दुकाने सजी हुई है । स्थानीय पुलिस की निष्क्रियता का लाभ जुआरी खुल कर उठा रहे है शायद यही कारण है कि इन जुए की फडों पर व स्मैक, चरस, गांजा अवैध कच्ची शराब के कारोबार में नाबालिक बच्चे व महिलाऐं शामिल है ।
यदि समय रहते इन अवैध धन्धो पर अकुंश न लगाया तो आने वाले समय में स्थित और भयावह हो सकती है इस अवैध कारोबार से जहां राजस्व विभाग को लाखो का चूना लग रहा है वही सरकार जिन युवाओ की देश का भविष्य बताती है वही युवा इस दल दल में फंसते जा रहे है वर्तमान समय में इन कारोबार से जुडे व्यापारियों व खरीददारो पर नकेल कसना अति आवश्यक है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नगर विकासमंत्री का आदेष बेअसर

Posted on 26 August 2012 by admin

ऽ    दिन में भी सड़कों पर जल रही हैं स्ट्रªीट लाईटे
din-me-jalati-lightऽ    नगर पालिका के अधिकारी नहीं देते हैं ध्यान
प्रदेष के सपा सरकार में वरिष्ठ मंत्री आजम खाॅ का बिजली की फिजूल खर्ची पर  रोक लगाने के अद्देष्य को ध्यान में रखते हुए दिए गये निर्देष कि यदि दिन में लाईटे जलती मिली तो सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर विभागीय मंत्री के आदेष का कोई असर नजर नहीं आता। नगर की सड़कों के किनारे खत्भों पर स्ट्रीट लाईटे दिन में भी जलती नगजर आ रही हैं नागरिकों ने सम्बन्धित अधिकारि/कर्मचारी से ध्यान देने की मांग की है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बरेली में दंगे के दोषी आज भी खुले आम घुम रहे है

Posted on 26 August 2012 by admin

बरेली दंगो की जांच के लिये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र के नेतृत्व में पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रधान को नोएडा से बरेली जाते समय आज मुरादाबाद मे पुलिस प्रशासन द्वारा प्रातः 10ः30 पर गिरफ्तार कर पाकवड़ा ले जाया गया जहां से उन्हे सायं 4 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
बरेली मे एक माह से प्रशासन अपनी अक्षमता के कारण दंगे के नाम पर लगातार स्थानीय नागरिकों तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ किये जा रहे उत्पीड़न तथा बेकसूर लोगों के साथ हो रहे अन्याय का जायजा लेने के लिए श्री मिश्र तथा अशोक प्रधान को बरेली जाते समय लोधीपुर, मुरादाबाद में गिरफ्तार कर लिया गया। प्रशासन के इस मनमाने आचरण पर श्री मिश्र ने पत्रकारों से कहा कि बरेली में दंगे के दोषी आज भी खुले आम घुम रहे है। र्निपराध लोगों तथा बेकसूर कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे मे फसाया गया और जेल भेजा गया।
श्री मिश्र ने सरकार पर तुष्टीकरण की नीति पर चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सही समय पर जिला प्रशासन सर्तकता बरतता तो बरेली में हिंसा न होती। उन्होंने बरेली मे हुई हिंसा को प्रशासन की अक्षमता का परिणाम बताते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है। बरेली जिला प्रशासन की नाकामी की कलई न खुले  तथा हम जन सामान्य से रूबरू ने हो सके इसीलिए हमें बरेली जाने से रोका गया। ताकि घटना की सच्चाई का पर्दाफाश न हो सकंे।
श्री मिश्र ने कहा की भाजपा इसकी मूक दर्शक नही रहेगी और प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था के खिलाफ हम आवाज बुलंद करेंगे। उन्होंने कहा कि आज यही हालात केन्द्र सरकार के है जिसके खिलाफ पार्टी मजबूती से आवाज उठा रही है। श्री मिश्र तथा अशोक प्रधान की गिरफ्तारी की खबर सुन कर स्थानीय नेता मौके पर पहंुचे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अवध क्षेत्र की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई

Posted on 26 August 2012 by admin

सदस्यता अभियान तथा संगठनात्मक चुनाव के संदर्भ में आहूत क्षेत्रीय बैठकों के क्रम में आज कानपुर क्षेत्र की बैठक कानपुर मे तथा अवध क्षेत्र की बैठक प्रदेश कार्यालय में सम्पन्न हुई। दोनो ही बैठकों को प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई, प्रदेश महामंत्री संगठन राकेश जैन, प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान तथा प्रदेश चुनाव अधिकारी स्वतंत्र देव सिंह का मार्ग दर्शन प्राप्त हुआ। दोनों ही क्षेत्रों की बैठकों मे सदस्यता अभियान की उत्साहजनक सफलता पर प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेई ने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि सदस्यता अभियान मे मिली उत्साहवर्धक सफलता इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि पार्टी के सभी वरिष्ठ/कनिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे मनोयोग के साथ सदस्यता अभियान को सफल बनाया।
डा0 बाजपेई ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव में जो ऊर्जा मिली वह सदस्यता अभियान में दिख रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे कहा कि शीघ्र ही संगठन का चुनाव सम्पन्न कराकर पार्टी प्रदेश मे ध्वस्त कानून व्यवस्था, अपराध तथा बिजली-खाद-पानी आदि समस्याओं को लेकर सड़को पर उतरेंगे और बड़े आन्दोलन करेंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा हिन्दू संगठनों के द्वारा तकनीकी तन्त्रों के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाने की निन्दा की तथा असम की घटनाओं के लिए पाकिस्तान व बांग्लादेश द्वारा तकनीकी तन्त्रों का दुरपयोग किये जाने का आरोप लगाया तथा केन्द्र्र सरकार द्वारा  उन पर लगाम न लगाना देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। वोटो के सौदागर बांग्लादेशी घुसपैंठियों के राशनकार्ड बनावाकर फिर परिचय पत्र बनावाकर भारत के नागरिक बना रहे है। यह देश के लिए घातक है। इसको रोकने का प्रयास होना चाहिए। श्री बाजपेई ने कहा कि संगठन के चुनाव आपसी सहमति से यदि न हुए तो मतदान से कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि मिशन 2014 लोकसभा के प्रत्याशी आप लोगो की सहमति से होगा।
प्रदेश संगठन महामंत्री राकेश जैन ने कहा कि देश इस समय विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। सभी दलों में मुस्लिम तुष्टीकरण की होड़ लगी हुई है। केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही असम व मुम्बई की घटनाएंे हुई। सीमावर्ती प्रदेशो में बांग्लादेशी घुसपैठिए केन्द्र सरकार के प्रश्रय में शरण पा रहे है। उन्होंने कहा कि असम घटना के विरोध मे जनजागरण के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में व्यापक स्तर पर ”असम बचाओ, देश बचाओ” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
प्रदेश सदस्यता प्रमुख देवेन्द्र सिंह चैहान व प्रदेश उपाध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता , संगठन व मण्डलों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलो से आये हुए प्रभारियों से सदस्यता की धनराशी एकत्र की। कानपुर बैठक मे प्रमुख रूप से प्रेमलता कटियार, कृष्णा पासवान, निरंजन ज्योति , जितेन्द्र सिंह, हनुमान मिश्रा, सुशीला शाक्य, सत्यदेव पचैरी, डा0 मनोज मिश्र, राजेन्द्र सिंह चैहान, बाबूराम निषाद, बी0डी0 राय, सुरेन्द्र मैथानी, सुबोध गुरबोले, राधेश्याम गुप्ता, कमलावती सिंह, सुरेश अवस्थी, बाबूराम शुक्ला, प्रेमशंकर दीक्षित, सुनील बजाज, रघुराज सरन गुप्त, मोहित पाण्डेय आदि नेता उपस्थित रहे तथा लखनऊ की बैठक मे प्रदेश उपाध्यक्ष शिवप्रताप शुक्ल, रमापति शास्त्री, पुरूषोत्तम मौर्या, प्रदेश महामंत्री विन्ध्यवासिनी कुमार, क्षेत्रीय संयोजक शेषनारायण मिश्र , वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यदेव सिंह, हृदयनारायण दीक्षित, हरद्वार दूबे, प्रदेश मंत्री संतोष सिंह, अनुपमा जयासवाल, अशुतोष टण्डन, क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजेन्द्र सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष सुभाष त्रिपाठी, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री दिवाकर सेठ, क्षेत्रीय सहसंयोजक भिखारी सिंह, राजेश कटियार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

August 2012
M T W T F S S
« Jul   Sep »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in