समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव ने आज यहां कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे मिशन 2014 की सफलता के लिए अभी से अपने गृह जनपदों में जनता के बीच जाकर रहें और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दें। उन्होने कहा कार्यकर्ता लखनऊ दौड़ लगाने के बजाए जिले के अधिकारियों से सम्पर्क करें। उनके जो काम करने योग्य होगें, वे अवश्य होगें।
श्री यादव आज पार्टी मुख्यालय में एकत्र हजारों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी, प्रदेश सचिव श्री एस0आर0एस0 यादव तथा समाजवादी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरव भाटिया भी मौजूद थे।
श्री मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सारे देश में समाजवादी पार्टी की राजनीैतिक क्षेत्र में बहुत इज्जत बढ़ी है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार पहली बार बनी है। इसके पीछे कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता का विश्वास रहा है। अन्य बड़े प्रदेशों में मिली जुली सरकारें चल रही हैं जबकि उत्तर प्रदेश में हमारी अकेले बहुमत की सरकार बनी है।
श्री यादव ने सलाह दी कि जन समस्याओं को लेकर जिले के पदाधिकारी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलें। समाजवादी पार्टी की सरकार है तो उनकी बात अवश्य सुनी जाएगी। उन्होने कहा जो काम होने लायक होगें, वे अवश्य हो जाएगें। अधिकारियों से संक्षेप में वार्ता करें और यह आग्रह कर लें कि जो करने लायक हों वे काम करने में देर न हो।
श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार समाजवादी पार्टी के चुनाव घेाषणा पत्र में किए गए वायदों को पूरा करेगी। सरकार ने कन्या विद्याधन, बेरोजगारी भत्ता, छात्र संघ बहाली, आदि की दिशा में काम प्रारम्भ कर दिया है। किसानों को तमाम सुविधाएं दी जा रही है। जनता के सभी वर्गो के लिए कल्याणकारी योजनाएं पूरी की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की बहुमत की सरकार और मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के सफल नेतृत्व के लिए बधाई देते हुए यादव समाज छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश यदु और छत्तीसगढ़ समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष श्री रफत उल्ला खाॅ ने श्री मुलायम सिंह यादव को पारम्परिक ताज और अभिनन्दन पत्र भेंट किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com